Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: ऑनर किलिंग मामले में अपने दामाद की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

SAGAR: ऑनर किलिंग मामले में अपने दामाद की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास 


तीनबत्ती न्यूज : 21 अगस्त ,2025

सागर । ऑनर किलिंग मामले में अपने दामाद की हत्या करने वाले आरोपी भगवती प्रसाद पटैल को भा.द.वि. की धारा- 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं दोे हजार रूपये अर्थदण्ड एवं आरोपी सुबोध उर्फ मयूर को भादवि की धारा- 323 के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड तथा आरोपी शुभम पटैल को भादवि की धारा- 323 के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की ।

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 8.01.2023 को फरियादी संतोष कुषवाहा ने थाने पर आरोपी भगवती , सुबोध एवं शुभम के विरूद्ध रिपोर्ट लेख कराई कि ग्राम बदौना में मोबाइल की दुकान चलाता हॅू भगवती कुषवाह से पुरानी बुराई चल रही है इसी बुराई पर से आज दिनॉक 08.01.23 को दिन के लगभग सुबह 10ः00 बजे  वह उसके भाई नंदकिषोर कुषवाहा तथा योेगेष अपनी मोबाइल की दुकान पर थे तभी अभियुक्त भगवती प्रसाद अपने दोनों लड़कों सुबोध एवं शुभम के साथ दुकान पर आये तथा मॉ-बहिन की गॉलियॉ देने लगे, भाई नंदकिषोर ने गाली देने से मना किया तो भगवती प्रसाद ने जान से मारने की नियत से लोहे का एंगल नंदकिषोर के सिर पर मारा जिससे कटकर खून निकलने लगा, जमीन पर गिर गया । सुबोध ने पत्थर से , शुभम ने लाठी से मारपीट की , वह और उसका भाई योगेष बीच-बचाव करने पहॅुचे तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिससे मुझे दाहिने हाथ , सिर और हाथ में चोटें आई , मौके पर विनय और प्रमोद ने बीच-बचाव किया, अभियुक्तगण जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते गये। नंदकिषोर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया , मौके पर ड्यूटी डॉक्टर ने नंदकिषोर का प्राथमिक उपचार किया , आहत नंदकिषोर को अग्रिम उपचार के लिये रॉय अस्पताल मकरोनिया ले जाया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मोतीनगर में अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा-307, 294, 323, 506,34 का अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई। आहत नंदकषोर को आगामी उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया जहॉ उपचार के दौरान आहत नंदकिषोर की मृत्यु हो गई। हमीदिया अस्पताल में षवपंचनामा की कार्यवाही की गई एवं मृतक की पी.एम कार्यवाही की गई, प्रकरण में भादवि की धारा-302 का इजाफा किया गया। विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये, पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर द्वारा घटना से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री सीलबंद कर संबंधित आरक्षक को सुपुर्द की गई ,आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई एवं पूछताछ के आधार पर आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त आयुध जप्त किया गया, घटना स्थल से जप्त वस्तुओं को एफएसएल शाखा सागर भेजा गया । थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 302, 307   भा.दं.सं., के अंतर्गत आरोपीगण के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा मामले में  अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं दस्तावेजों को प्रदर्षित एवं विचारण के दौरान जप्तषुदा सामग्री को भी आर्टिकल कराया गया व तर्क प्रस्तुत किये गये । अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                    



Share:

SAGAR: अवैध रूप से देशी कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस रखने वाले 05 आरोपियों को सजा: एक महिला भी शामिल

SAGAR: अवैध रूप से देशी कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस रखने वाले  05 आरोपियों को सजा: एक महिला भी शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 21 अगस्त ,2025

सागर । अवैध  रूप से देषी कट्टा रखने वाले आरोपी ओमप्रकाष गुप्ता, दिनेष गुप्ता, राहुल सेन, श्रीमती नीलू गुप्ता एवं नीतेष उर्फ नित्तू गोस्वामी को आयुध अधिनियम की धारा- 25(1-बी)ए के तहत 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस-दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान प्रीतम बंसल जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।मामले की पैरवी श्रीमती अंजली नायक ए.डी.पी.ओ ने की ।

स्कॉर्पियो कार से जब्त हुए थे कट्टा और कारतूस

घटना संक्षिप्त इस प्रकार है कि 21.07.2016 को थाना मोतीनगर थाना प्रभारी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार से कुछ व्यक्ति जिसमें एक महिला है सागर से राहतगढ़ तरफ मोतीनगर होते हुये जा रहे है जिसमें संदिग्ध व्यक्ति जो बहुत अधिक मात्रा में हथियार एवं कारतूस रखे हुये है जो कहीं अप्रिय घटना घटित कर सकते है उक्त सूचना की जानकारी बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मौके पर रवाना होने के लिये तीन टीमें बनाई गई, मौके पर स्टाफ सहित मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅचे जॉच के दौरान एक स्कार्पियों गाड़ी एच.आर.17 4838 तेजी से मोतीनगर चौराहे से निकली जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे हुये थे उक्त गाडी को लेहदरा नाके पर रोका , गाड़ी को रोकने के पूर्व एक व्यक्ति कूद कर भाग गया गाड़ी के चालक ने अपना नाम दिनेष गुप्ता बताया, बाजू में बैठे व्यक्ति ने अपना ओमप्रकाष , पीछे बैठ व्यक्ति ने अपना नाम राहुल सेन तथा महिला ने अपना नाम नीलू गुप्ता बताया , तलाषी लेने पर चारो व्यक्तियों की सीट के नीचे रखे बैगों में भारी मात्रा में कारतूस तथा एक देषी कट्टा मिला जिसके सबंध में उनके पास लाइसेंस नही होना पाया गया, कारतूस और देषी कट्टे को विधिवत जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया, थाने वापस आकर आरोपीगण के विरूद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये , घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया, स्कार्पियों गाड़ी से कूदकर भागे गये आरोपी नीतेष उर्फ नित्तू गोस्वामी को गिरफ्तार कर उससे कारतूसों की जप्ती की गई । थाना-मोतीनगर द्वारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आरोपीगण के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा मामले में  अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं दस्तावेजों को प्रदर्षित एवं विचारण के दौरान जप्तषुदा सामग्री को भी आर्टिकल कराया गया व तर्क प्रस्तुत किये गये । अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान प्रीतम बंसल जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                    



  

Share:

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मनोहर लाल खट्टर से मिले विधायक शैलेंद्र जैन सांसद लता वानखेड़े के साथ ▪️खुरई रोड के चौड़ीकरण और ओवर ब्रिज के विस्तार व सागर झील को लेकर रखी मांग

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मनोहर लाल खट्टर से मिले विधायक शैलेंद्र जैन सांसद लता वानखेड़े के साथ

▪️खुरई रोड के चौड़ीकरण और ओवर ब्रिज के विस्तार व सागर झील को लेकर रखी मांग


तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त, 2025

सागर: विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में सागर  सांसद डॉ. लता वानखेड़े के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक जैन ने मंत्री खट्टर को सागर आने का औपचारिक निमंत्रण दिया।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विधायक जैन ने सागर के ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार से विशेष राशि की मांग की थी। उस समय मंत्री खट्टर ने सुझाव दिया था कि यह कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेसागर को मिलेगी 3500 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात : बनेंगे कई फ्लाईओवर ▪️ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी : सांसद डॉ. लता वानखेड़े की पहल : विधायक शैलेंद्र जैन साथ में मिले


विधायक जैन ने मंत्री को झील से संबंधित चल रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर की पहचान उसके प्राचीन तालाब से जुड़ी हुई है और उसके संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण से शहर को पर्यटन एवं पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में लाभ होगा। इस अवसर पर विधायक जैन ने मंत्री खट्टर से सागर के छोटे तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु राशि की मांग की, और उन्हें आग्रहपूर्वक सागर आमंत्रित किया कि वे सागर आकर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन करें।सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि सागर के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका अहम है और मंत्री खट्टर के आगमन से तालाब के संरक्षण कार्य को और गति मिलेगी

खुरई रोड के चौड़ीकरण और राहतगढ़ बस  रेलवे ओवर ब्रिज के 


विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सांसद डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक जैन ने शहर एवं क्षेत्र की सड़क संबंधी प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए मंत्री को मांग पत्र सौंपा। विधायक जैन ने विशेष रूप से सागर के खुरई रोड के चौड़ीकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि सागर नगर अंतर्गत खुरई बस स्टैंड से कृषि उपज मंडी चौराहे तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है जो खुरई बायपास एवं लेहदरा नाका को आपस में जोड़ता है, जहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क चौड़ीकरण होने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी,इसकी चौड़ाई 8 मीटर से बढ़कर 14 मीटर हो जाएगी इसमें बीच में डिवाइडर आएगा।

इसके अलावा विधायक जैन ने राहतगढ़ बस स्टैंड ओवर ब्रिज की एक भुजा को भगवान गंज होते हुए कबूला पुल के पास उतारने का सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि यह ओवर ब्रिज शहर के मध्य में स्थित है और यहां पर घनी आबादी के कारण यातायात का भारी दबाव रहता है। यदि इसकी एक शाखा शनि मंदिर स्थित कबूला पुल पर निकाली जाती है, तो शहर में यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।




सांसद लता वानखेड़े ने भी इन दोनों मांगों का समर्थन किया और मंत्री से शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया,इसके अतिरिक्त उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर चर्चा की । इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद एवं विधायक को आश्वस्त किया कि मंत्रालय स्तर पर जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक निर्णय लेकर आपको सूचित किया जाएगा।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 

Share:

मकरोनिया चौराहा के 200 मीटर में होगा नो पार्किंग जोन : यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने विधायक प्रदीप लारिया ने ली बैठक

मकरोनिया चौराहा के 200 मीटर में होगा नो पार्किंग जोन :  यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने विधायक प्रदीप लारिया ने ली बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2025

सागर: नगर पालिका मकरोनिया सभाकक्ष में मकरोनिया की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। विधायक लारिया ने अधिकारियों से यातायात समस्याओं पर चर्चा कर सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या के लिए यातायात नियमों का पालन करने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के उपायों पर विस्तृतत चर्चा की। चर्चा उपरांत यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए गए।



ये हुए निर्णय

मकरोनिया चौराहे के आसपास स्थित मॉल पार्किंग की व्यवस्था माल परिसर में सुनिश्चित कर संचालक स्वंय व्यवस्था बनाएंगे। मकरोनिया चौराहे के 200 मीटर के बाहर चारों रोड पर टैक्सी स्टैंड एवं बस स्टैंड की व्यवस्था की होगी। मकरोनिया चौराहा के 200 मीटर रेंज में नो-पार्किंग जोन होगा। हाथठेला,फ्रूट एवं सब्जी व्यापारी रजाखेड़ी बजरिया में अपने व्यापार का संचालन करेंगे। बंडा रोड पर व्यावसायिक माल एवं दुकान का नक्शा बिना पार्किंग स्थल के पास नहीं किए जाएंगे।

पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए उपाय किए जाएंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा सहित कदम उठाए गये।

ये रहे उपस्थित

बैठक में स्थानीय प्रशासन एवं यातायात विभाग के मयंक सिंह चौहान डीएसपी यातायात, तहसीलदार संदीप तिवारी, मकरोनिया टीआई रावेंद्र सिंह चौहान, सीएमओ पवन कुमार शर्मा,नपा अध्यक्ष मिहिलाल, पार्षदगण एवं माल एवं प्रतिष्ठानों के संचालक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                    



Share:

सागर को मिलेगी 3500 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात : बनेंगे कई फ्लाईओवर ▪️ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी : सांसद डॉ. लता वानखेड़े की पहल : विधायक शैलेंद्र जैन साथ में मिले

सागर को मिलेगी 3500 करोड़ की  ऐतिहासिक सौगात : बनेंगे कई फ्लाईओवर

▪️ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी : सांसद डॉ लता वानखेड़े की पहल : विधायक शैलेंद्र जैन साथ में मिले


तीनबत्ती न्यूज: 20 अगस्त ,2025

नई दिल्ली : सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने आज संसद परिसर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी से भेंट की। साथ में विधायक शैलेंद्र जैन मोजूद रहे। बैठक में सांसद डॉ. वानखेड़े ने सागर शहर की ट्रैफिक समस्या पर विस्तृत प्रेज़ेंटेशन दिया और शहर के प्रमुख मार्गों—मोतीनगर, भगवानगंज, स्टेशन रोड, सिविल लाइन्स, मकरोनिया स्क्वायर से होते हुए ROB-30 (बंसल अस्पताल के पास)—को राष्ट्रीय राजमार्ग 146 भोपाल रोड से जोड़ने की मांग रखी।



DPR बनाने के निर्देश

मंत्री श्री गडकरी ने सांसद की मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकारते हुए अधिकारियों को इस परियोजना का DPR तैयार करने के निर्देश दिए। लगभग 3500 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कई फ्लाईओवर भी बनेंगे, परियोजना के तहत कुछ फ्लाईओवर रेलवे भूमि के समीप बनाए जाएंगे, जिसमें रेलवे भी सहयोग प्रदान करेगा।

यह सागर के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। इसमें रेलवे विभाग भी सहयोग करेगा।सांसद डॉ. वानखेड़े ने कहा कि इस परियोजना से सागर शहर के साथ-साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र को सुगम यातायात की सौगात मिलेगी।


उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  का आभार व्यक्त किया। इस अवसर शहर विधायक शैलेन्द्र जैन  भी मौजूद रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                    


Share:

गुरुवर के सम्मान में: जैन समाज मैदान में: जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संतोष जैन पटना के पुतले पर पोती कालिख ▪️भारी संख्या में महिलाएं और जैन युवा आए विरोध में

गुरुवर के सम्मान में: जैन समाज मैदान में:  जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संतोष जैन पटना के पुतले पर पोती कालिख 

▪️भारी संख्या में महिलाएं और जैन युवा आए विरोध में



तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025

सागर : जैन समाज इन दिनों अपने ही जैन मुनियों और आचार्य के खिलाफ समाज के लोगों द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणियां से नाराज है। हाल ही में अशोकनगर में आयोजित जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम के दौरान समाज के संतोष पटना द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को लेकर कीगईं रिप्पणी से अब तीव्र विरोध सामने आने लगा है। यह टिप्पणी जगत पूज्य निर्यापक सुधासागर महाराज की उपस्थिति में की गई। जिसे समाजजनों ने अत्यंत आपत्तिजनक माना है।

__________________

संतोष पटना के खिलाफ प्रदर्शन का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे : 

Video: जैन समाज उतरी सड़को पर: संतोष जैन पटना के खिलाफ किया प्रदर्शन: पुतले को पोती कालिख

_________________


16 अगस्त का मामला


इसी महीने की  16 अगस्त को सागर के एक व्यवसाई संतोष जैन पटना वालों ने अशोकनगर के धार्मिक मंच से,जन जन के आराध्य संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति अनर्गल एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।  इतना ही नहीं उन्होंने वर्तमान आचार्य 108 श्री समय सागर जी महाराज एवं अन्य 9 निर्यापकाचार्य के प्रति भी घोर निन्दाजनक शब्दों का प्रयोग किया।  उनके साथ खड़े लोगों ने हंसकर एवं तालियां बजाकर उस कृत्य की अनुमोदना की । मंच पर विराजमान महावृति द्वारा भी इनका उत्साहवर्धन किया गया । जैन दर्शन में आम श्रद्धालुओं द्वारा महावृति के विरुद्ध कोई शब्द तक नहीं बोला जाता,परंतु संतोष जैन द्वारा की गई टिप्पणी अस्वीकार्य है। इसके विरोध में जैन समाज द्वारा इसकी निंदा हो रही है। और अनेक जगह प्रदर्शन भी हो रहे है। सागर जिले के बंडा में कल सोमवार की रात में पुतला दहन संतोष पटना का किया गया। 

यह भी पढ़ेSAGAR: रिटायर्ड फौजी को दोहरा आजीवन कारावास : अपने भाई और भतीजे की गोली मारकर की थी हत्या : बेटी हुई थी घायल


सागर में महिलाएं तक उतरी मैदान में

सकल जैन समाज सागर द्वारा आज मंगलवार को  विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरकर संतोष जैन पटना के पुतले पर कालिख पोतकर एवं जूतों की माला पहनाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।सागर की जैन समाज मांग करती है कि संतोष जैन को सभी पदों से बर्खास्त किया जाए एवं इनका सामाजिक बहिष्कार हो,यदि इनके द्वारा अशोकनगर के उसी धार्मिक मंच से माफी मांगी जाये।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                    



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive