Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मनोहर लाल खट्टर से मिले विधायक शैलेंद्र जैन सांसद लता वानखेड़े के साथ ▪️खुरई रोड के चौड़ीकरण और ओवर ब्रिज के विस्तार व सागर झील को लेकर रखी मांग

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मनोहर लाल खट्टर से मिले विधायक शैलेंद्र जैन सांसद लता वानखेड़े के साथ

▪️खुरई रोड के चौड़ीकरण और ओवर ब्रिज के विस्तार व सागर झील को लेकर रखी मांग


तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त, 2025

सागर: विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में सागर  सांसद डॉ. लता वानखेड़े के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक जैन ने मंत्री खट्टर को सागर आने का औपचारिक निमंत्रण दिया।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विधायक जैन ने सागर के ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार से विशेष राशि की मांग की थी। उस समय मंत्री खट्टर ने सुझाव दिया था कि यह कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेसागर को मिलेगी 3500 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात : बनेंगे कई फ्लाईओवर ▪️ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी : सांसद डॉ. लता वानखेड़े की पहल : विधायक शैलेंद्र जैन साथ में मिले


विधायक जैन ने मंत्री को झील से संबंधित चल रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर की पहचान उसके प्राचीन तालाब से जुड़ी हुई है और उसके संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण से शहर को पर्यटन एवं पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में लाभ होगा। इस अवसर पर विधायक जैन ने मंत्री खट्टर से सागर के छोटे तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु राशि की मांग की, और उन्हें आग्रहपूर्वक सागर आमंत्रित किया कि वे सागर आकर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन करें।सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि सागर के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका अहम है और मंत्री खट्टर के आगमन से तालाब के संरक्षण कार्य को और गति मिलेगी

खुरई रोड के चौड़ीकरण और राहतगढ़ बस  रेलवे ओवर ब्रिज के 


विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सांसद डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक जैन ने शहर एवं क्षेत्र की सड़क संबंधी प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए मंत्री को मांग पत्र सौंपा। विधायक जैन ने विशेष रूप से सागर के खुरई रोड के चौड़ीकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि सागर नगर अंतर्गत खुरई बस स्टैंड से कृषि उपज मंडी चौराहे तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है जो खुरई बायपास एवं लेहदरा नाका को आपस में जोड़ता है, जहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क चौड़ीकरण होने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी,इसकी चौड़ाई 8 मीटर से बढ़कर 14 मीटर हो जाएगी इसमें बीच में डिवाइडर आएगा।

इसके अलावा विधायक जैन ने राहतगढ़ बस स्टैंड ओवर ब्रिज की एक भुजा को भगवान गंज होते हुए कबूला पुल के पास उतारने का सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि यह ओवर ब्रिज शहर के मध्य में स्थित है और यहां पर घनी आबादी के कारण यातायात का भारी दबाव रहता है। यदि इसकी एक शाखा शनि मंदिर स्थित कबूला पुल पर निकाली जाती है, तो शहर में यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।




सांसद लता वानखेड़े ने भी इन दोनों मांगों का समर्थन किया और मंत्री से शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया,इसके अतिरिक्त उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर चर्चा की । इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद एवं विधायक को आश्वस्त किया कि मंत्रालय स्तर पर जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक निर्णय लेकर आपको सूचित किया जाएगा।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive