Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शहर में किराए के भवनों में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन स्वामियों से लिया जाएगा व्यवसायिक टैक्स ▪️सुरक्षा हेतु फायर एन ओ सी नहीं होगी , उनके विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई-निगमायुक्त

शहर में किराए के भवनों में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन स्वामियों से लिया जाएगा व्यवसायिक टैक्स

▪️सुरक्षा हेतु फायर एन ओ सी नहीं होगी , उनके विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई-निगमायुक्त



तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर,2025

सागर : नगर निगम क्षेत्र  में किराए के भवनों में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन स्वामियों से व्यावसायिक टैक्स लिया जाएगा यह निर्देश नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने मंगलवार को सुबह निरीक्षण के दौरान दिए । उन्होंने राजस्व अधिकारी से कहा कि नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ,डीपीसी एवं बीआरसी को पत्र लिखें और जानकारी प्राप्त होने के तत्काल बाद ही जिन भवनों में जितने समय से प्राइवेट स्कूल संचालित हो रही हैं उस अवधि का संबंधित भवनस्वामी से व्यवसायिक टैक्स लिया जाए ।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________

स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम जरूरी

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने फायर शाखा प्रभारी शईदउद्दीन कुरैशी को निर्देश दिए कि जिन प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है तथा जिनके द्वारा फायर एनओसी नहीं ली गई है उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करें । निगमायुक्त ने फायर शाखा प्रभारी को निर्देश दिए कि  जिन प्राइवेट स्कूलों द्वारा  फायर एन ओ सी ली गई है उनकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रायवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा, अगर फायर एन ओ सी नहीं होगी तो संबंधित स्कूल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

नाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए

नाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव

▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए


तीनबत्ती न्यूज: 10 नवम्बर, 2025

सागर: रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण कर चुके रंगकर्मी व सिने अभिनेता गोविंद नामदेव ने कहा कि बुंदेलखंड के प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें मंच  पर लाने की जरुरत है. सिने अभिनेता गोविंद नामदेव इन दिनों सागर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और संस्कृति संचानालय के सहयोग से रंग थियेटर फोरम के द्वारा आयोजित 35 दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षिणार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होने कहा कि कार्यशाला के समापन पर उनके द्वारा लिखित नाटक बुंदेली धरती का हिंडोला का मंचन सागर के रविंद्र भवन में तीन दिन तक पांच शो में किया जायेगा. जो कि बुंदेलखंड की ही महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है. कल, आज और कल के माध्यम से नाटक का मंचन होगा जिसमें कार्यशाला के कलाकार ही भाग लेंगे. इसके पीछे बुंदेलखंड अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और निखारना है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

 SAGAR: नाट्य कार्यशाला में सिने अभिनेता गोविंद नामदेव दे रहे है प्रशिक्षण : एक महीने चलेंगा, फिर नाटक का मंचन

_____________

इस कार्यशाला में 25 प्रशिक्षिणार्थी भाग ले रहे हैं. उन्होने कहा कि रंगमंच से जुडक़र बच्चे आज आगे बढ़ रहे है. कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के बाजू में स्थित एक बंगले में किया जा रहा है. जिसमें भाग ले रहे बच्चे बुंदेलखंड के अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों से भी शामिल हैं. जिनको रंगमंच की बरीकियों से अवगत कराया जायेगा. साथ ही नाट्य कला के विविध पहलूओं पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान कर उभरते हुए कलाकारों को पेशेवर रंगमंच के लिए तैयार करना है.

1975 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लिया

सागर निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी श्री नामदेव ने 1975 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में प्रवेश लिया था. इसी दौरान बी.बी. कारंत के निर्देशन में वर्णनम वन नाटक का मंचन भी किया था. जिसके पश्चात सागर में भी श्री कारंत के निर्देशन में ही कार्यशाला के समापन पर बेगम का तकिया नाटक का मंचन हुआ था. श्री नामदेव ने सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक नाटक के मंचन के साथ विधिवत शुरुआत की थी.


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

बीकोर कला को मिली 44 लाख की सौगात, उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

बीकोर कला को मिली 44 लाख की सौगात, उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज: 10 नवंबर,2025

बीकोर कला। ग्राम बीकोर कला में श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी गई। उन्होंने नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया, जिसकी लागत राशि 44 लाख रुपये है।

श्रीमती सरोज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामवासियों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी कक्ष, चिकित्सक कक्ष, वार्ड रूम, चिकित्सक एवं स्टाफ के आवास, दवा वितरण और टीकाकरण की सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को आर्थिक सहयोग मिल रहा है तथा बेटियों के लिए साइकिल योजना से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा आई है। साथ ही क्षेत्र में मंदिर निर्माण और धार्मिक आयोजन भी लगातार किए जा रहे हैं। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि “मैं गांव-गांव जाती हूं, लोगों की समस्याएं सुनती हूं और विधायक जी के माध्यम से उनका समाधान कराने का प्रयास करती हूं।”


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती संयोगिता राजपूत ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक जी के नेतृत्व में क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि  बरोदिया नगर परिषद का गठन, सड़क निर्माण, विद्यालयों का उन्नयन, अस्पतालों की व्यवस्था और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनहित में अनेक कार्य किए हैं।


कार्यक्रमों में नीतेश यादव (मंडल अध्यक्ष), तिलक सिंह लोधी, उदयभान सिंह बिसराहा, देवकी संतोष (जनपद सदस्य), आजाद सिंह (सरपंच, रैड़ोन), अरविंद सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष, राजाराम लोधी, महेंद्र तिगरा, महादेव, गोपाल रजऊआ, साम्राट साहू, संतोष विश्वकर्मा, विष्णु बघेल (ठेकेदार), रितेश सक्सेना, श्रीमती मीना देवी (नगर परिषद अध्यक्ष), पंथी आर.सी. दुबे (वरिष्ठ कार्यकर्ता), कोमल यादव, राम सिंह यादव, मनीष पटवा (एल्डरमेन), डॉ. प्रताप, दयाराम चौरसिया, श्रीमती कमलेश कुमारी, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, विक्रता गुप्ता, संतोष राम, रूप किशोर, शिवराम, वृंदावन राय, रागिनी पटेल (प्रभारी उप स्वास्थ्य केंद्र) एवं कुसुम सैनी (सहायक), रावराजा राजपूत, सुरेंद्र सिंह पातीखेड़ा, गोदन सिंह राजपूत लोंगर, गोलू राय, बलबीर सिंह राजपूत जनपद उपाध्यक्ष, राजाभैया लोधी, राजकुमार अहिरवार, भगवान सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह बुन्देला, हर्ष सेन सरपंच, आशीष पटेरिया, बादल सिंह बघेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Share:

बिलहरा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

बिलहरा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन


तीनबत्ती न्यूज:  10 नवंबर 2025 सागर: हमारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र इतना साधन संपन्न सुविधा संपन्न हो कि आज हमारे यहां से एक डिप्टी कलेक्टर बच्चा निकला है आने वाले समय में यहां से कोई बच्चे कलेक्टर, एसपी और बड़े.बड़े पदों पर पहुंचे यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नगर परिषद बिलहरा में आयोजित 25 करोड़ के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कही मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक समय इतना पिछड़ा था कि यहां लोग आने से कतराते थे ना तो पानी था और ना ही शिक्षा के लिए स्कूल थे लेकिन अब आपके आशीर्वाद और मेरे प्रयास से हमारी सुरखी विधानसभा विकास कार्यों में अपना अलग ही स्थान प्राप्त कर चुकी है। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

____________

यशपाल स्वर्णकार को किया सम्मानित

मंत्री श्री राजपूत ने मंच से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए ग्राम खमकुआ निवासी  यशपाल स्वर्णकार का साल श्रीफल से सम्मान करते हुए राहतगढ़ की डीएसपी पद पर चयनित हुए विवेक अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा आपकी मेहनत ने हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है मैं चाहता हूं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में बच्चों और युवाओं के लिए इस तरह की व्यवस्था हो कि हमारे यहां के बच्चे हर चीज में अब्बल हो।

यह भी पढ़ेंSAGAR: नाट्य कार्यशाला में सिने अभिनेता गोविंद नामदेव दे रहे है प्रशिक्षण : एक महीने चलेंगा, फिर नाटक का मंचन

 युवाओं को दी स्टेडियम की सौगात

 बिलहरा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह स्टेडियम हमारी युवाओं के लिए उनके सपने साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा। जहां हमारी बेटा बेटियां खेल कर अपनी प्रतिभा के दम पर देश दुनिया में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड ने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के बल पर विश्व में बुंदेलखंड का नाम रोशन किया इस तरह इस स्टेडियम में खेल कर हमारी बेटियां भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।


लगभग 50 गांव के लोगों को मिलेगी आवागमन में सुविधा

मंत्री श्री राजपूत ने मोकलपुर चैराहे से मड़खेराजागीर मार्ग का लोकार्पण किया इस मार्ग के बनने से ग्राम खेजरा माफी, पनारी, बिलहरा महुआखेड़ा, पिपरिया, कटंगी, बीरपुर, बरखुआखुर्द सहित लगभग 50 गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी इस मार्ग के बनने से लोगों का समय भी बचेगा।

बिजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा

बिलहरा के लिए 33/11 केव्ही उपकेंद्र बिलहरा में 20 लाख की लागत से 3150 के वी क्षमता से वृद्धि कर 5000 के वी की गई है इससे विद्युत कटौती एवं व्यवधान से क्षेत्र वासियों को मुक्ति मिलेगी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि बिजली मुख्य समस्या होती है लेकिन अब यह समस्या हल हो चुकी है बिजली की कोई कमी नहीं होगी और ना ही बार-बार बिजली खराब होने की वोल्टेज कम होने की समस्या आएगी क्योंकि अब 5000 केवी की वृद्धि हुई है।

 बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरण किया

 कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल वितरण करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है सभी बच्चे प्रतिभावान है उनकी शिक्षा में कोई व्यवधान नहीं आएगा उनकी शिक्षा को लेकर हर स्कूल में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो चुकी है और अन्य स्थानों पर जल्द ही यह व्यवस्था की जाएगी ताकि हमारे बच्चे आधुनिक शिक्षा से जुड़कर अच्छा ज्ञान अर्जित करें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो रही आपके क्षेत्र में

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि बिलहरा में सुंदर पार्क एवं सौंदर्य करण के कार्य चल रहे हैं आपके क्षेत्र में शहरों जैसी व्यवस्थाएं आपके लिए की जा रही है जहां घर.घर पानी भी पहुंच रहा है और बच्चों को स्कूलए स्वास्थ्य सुविधाएं सहित अन्य जो आपकी मांगे हैं वह पूरी की जाएंगे ।इसके साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए अस्थि विसर्जन हेतु विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों को इस दुख की घड़ी में अस्थि विसर्जन को लेकर कोई परेशानी ना हो जिसमें हमारा वाहन आपको घर से वरभान तक अस्थि विसर्जन के लिए ले जाएगा तथा घर तक छोड़ेगा।

इसके साथ ही मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम मूडरा 15 करोड़ के मंगल भवन की घोषणा करते हुए बिलहरा में 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जिसमें मुख्य रूप से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, मंगल भवन, स्टेडियम, जीर्णोद्धार सौंदर्यकरण, अमृत धारा 2 योजना सामुदायिक भवन सहित करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। क्षेत्रवासियों को मिली इन सौगातों के लिए पूरे बिलहरा वासियों ने मंत्री श्री राजपूत का भव्य स्वागत एवं तुलादान कर क्षेत्र के विकास के लिए अभिनंदन एवं धन्यवाद प्रेषित किया। 

इस अवसर पर बिलहरा मंडल अध्यक्ष संतोष पटैल, नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमति कमलेश रमेश चढ़ार, जितेंद्र सिंह राजा भैया, साहब सिंह, सरमन ंिसंह, रवि ठाकुर, अशोक मिश्रा, मूरत सिंह राजपूत, पार्षदों में कमलेष रावत, श्रीमति अभिलाषा जगदीष चैबे, श्रीमति भावना वसंत चैबे, रमेश खटीक, राघव कुसुमगढ़, गौरव गर्ग, घनश्याम तंतुवाय, अवधकिशोर सिंह, पप्पू सिंह लोधी सरपंच, राजू सिंह, दिनेश लोधी, भजन, राकेश तिवारी पत्रकार, मनीष गुरू, भूपेंद्र पिपरिया, भोले अहिरवार, अशलम हीरापुर, नवीन सैनी, प्रहलाद सरपंच, रोशन जाट सरपंच, अशोक सिंह सरपंच, बबलू, मोहन विश्वकर्मा, प्रहलाद विश्वकर्मा, अशोक साहू, सोनू सिंघई, ब्रजेंद्र सिंह भटुवा वाले, राकेश अहिरवार, झगड़ू अहिरवार, देवेंद्र परदेशी, गनपत पटैल, लोके पटैल, नेता पटैल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

आपकी महापौर आपके द्वार" एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ 12 नवंबर से डाॅ.हरीसिंह एवं इंद्रानगर वार्ड से होगा : नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुरुआत

"आपकी महापौर आपके द्वार"  एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ 12 नवंबर से डाॅ.हरीसिंह एवं इंद्रानगर वार्ड से होगा : नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुरुआत



तीनबत्ती न्यूज: 10 नवंबर, 2025

सागर : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु " आपकी महापौर आपके द्वार " एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से डाॅ.हरीसिंह गौर एवं इंद्रानगर वार्ड से किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वार्ड में संबंधित वार्ड के पार्षद के साथ भ्रमण किया जायेगा तथा  प्रत्येक दो वार्ड के बीच में शिविर आयोजित किये जायेंगें, जिसके अंतर्गत शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये पात्र नागरिकों को लाभ दिलाने के लिये कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ेंSAGAR: नाट्य कार्यशाला में सिने अभिनेता गोविंद नामदेव दे रहे है प्रशिक्षण : एक महीने चलेंगा, फिर नाटक का मंचन

इसके साथ ही जनचैपाल में प्राप्त आवेदनों को पंजीकृत करते हुये विभागवार उनका निराकरण किया जायेगा। इस दौरान आयोजित किये जा रहे शिविरि में नगर निगम के संपत्तिकर, जलकर आदि को जमा करने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

धैर्य और अभ्यास ही सफलता की कुंजी है: डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित यशपाल स्वर्णकार ने सुनाए अनुभव ▪️ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में किया विद्यार्थियों से संवाद

धैर्य और अभ्यास ही सफलता की कुंजी है: डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित यशपाल स्वर्णकार ने सुनाए अनुभव

▪️ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में किया विद्यार्थियों से संवाद


तीनबत्ती न्यूज:  10 नवंबर 2025 

सागर- ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में आज सोमवार को एमपीपीएससी परीक्षा में तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित यशपाल स्वर्णकार बच्चों से रूबरू हुए। इस संवाद सत्र में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री स्वर्णकार का स्वागत किया। विद्यालय में विद्यार्थियों ने श्री स्वर्णकार के साथ एक प्रेरणादायी संवाद सत्र में भाग लिया।उनसे प्रश्न पूछकर उनकी सफलता की इस यात्रा के अनुभवों को जाना। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव और विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए।_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

____________

पढ़ें सवाल और जवाब

प्रश्न : आपकी यात्रा के दौरान आपको लगातार आगे बढ़ने और तैयारी जारी रखने की प्रेरणा किस बात से मिली? द्वारा: आकर्शी

उत्तर: लगातार सीखते रहना और अपने दिल की सुनना ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थी। धैर्य बनाए रखना और घंटों तक पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करना मेरी दिनचर्या थी। मुझे न यह चिंता रहती थी कि क्या खाना है, न यह कि समय क्या हुआ है — मेरा पूरा ध्यान केवल पढ़ाई पर रहता था। धैर्य और अभ्यास ही सफलता की कुंजी है.

यह भी पढ़ेंSAGAR: गांव की बेटी भारती लोधी का MPPSC 2023 में चयन : ▪️संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती: सुश्री भारती लोधी

प्रश्न – क्या आपको लगता है कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा सिविल सेवकों की नियुक्ति से भ्रष्टाचार की संभावना बढ़ती है?द्वारा:अदिति जैन

उत्तर: इस प्रकार की व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है।  असली परिवर्तन अपने भीतर से शुरू होता हैयुवा पीढ़ी को स्वयं पहल करनी होगी, बदलाव हमें खुद से शुरू करना होगा।

यह भी पढ़ें: SAGAR : पुलिस आरक्षक देवेंद्र कुमार सुमन बने असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित: MPPSC से हुए चयनित

प्रश्न : आपके जीवन में तकनीक की क्या भूमिका रही और परीक्षा की तैयारी के दौरान आपने अपने ध्यान को पढ़ाई से भटकने से बचाने के लिए क्या किया?

उत्तर: लक्ष्य तय करना, रणनीति बनाना, आत्म-अनुशासन रखना और निरंतर पुनरावृत्ति करना। यदि अनुशासन नहीं है तो उपलब्धि भी नहीं हो सकती। सारी शक्ति और प्रेरणा हमारे भीतर से आती है।

यह भी पढ़ेंकिसान का बेटा यशपाल स्वर्णकार बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत ▪️खुली कार से अभिवादन करते हुए पहुंचे अपने गांव : सड़क पर ही पैर पढ़कर लिया परिजनों से आशीर्वाद

प्रश्न – भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंध अस्थिर दिखाई देते हैं। हमारे देश की क्या योजनाएँ हैं और आगे क्या कदम उठाए जा रहे हैं? द्वारा:वेदिका पांडेय

उत्तर: संप्रभुता हर हाल में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.अन्य देशों और पड़ोसी देशों के साथ समन्वय वर्तमान परिस्थितियों और भविष्य की आवश्यकता पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ेंडॉ गौर विवि : राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग के चार विद्यार्थियों का MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन

प्रश्न – क्या आरक्षण ऊँची जातियों के लिए भेदभाव है? इस पर आपके विचार क्या हैं?

द्वारा:शिवा पाठक 

उत्तर: समाज में सच्ची समानता का होना आवश्यक है। भेदभाव को दूर करने के लिए समता का भाव अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ेंSAGAR: नाट्य कार्यशाला में सिने अभिनेता गोविंद नामदेव दे रहे है प्रशिक्षण : एक महीने चलेंगा, फिर नाटक का मंचन


प्रश्न –  नेपाल जैसी परिस्थितियों से बचने के लिए भारत अपने स्वयं के ऐप्स बना रहा है। इस पर आपका क्या दृष्टिकोण है?

द्वारा: अनन्या रोहितास

उत्तर: भारत अब अपने स्वयं के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और क्लाउड स्टोरेज सिस्टम विकसित कर रहा है ताकि देश की जानकारी सुरक्षित रहे और देश विरोधी ताकते इनका दुरुपयोग जेन-जीको गुमराह करने में ना करें .


संवाद सत्र के अंत में श्री स्वर्णकार ने विद्यार्थियों को ईमानदारी से अध्ययन करने, धैर्य रखने और गहराई से सोचने की सलाह दी, आपके विचार भी गहरे होने चाहिए स्वयं पर कार्य करें, धैर्य रखें। सफलता अवश्य मिलेगी।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive