Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : बढ़ते अपराध बेलगाम जुआ सट्टा शराब के विरोध में जिला शहर कांग्रेस करेगी आंदोलन: 02 दिसंबर को देंगे सागर आईजी को ज्ञापन

SAGAR : बढ़ते अपराध बेलगाम जुआ सट्टा शराब के विरोध में जिला शहर कांग्रेस करेगी आंदोलन: 02 दिसंबर को देंगे सागर आईजी को ज्ञापन   


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर ,2025

सागर: जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक आहूत की गई जिसमें तय किया गया सागर जिले में बढ़ते अपराध हत्या कट्टर बाजी अवैध शराब जुआ सट्टा के खिलाफ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में सागर पुलिस महा निरीक्षक को ज्ञापन सोपा जाएगा । बैठक में पूर्व विधायक सुनील जैन ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ,मुकुल पुरोहित, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव ,रामकुमार पचौरी ,प्रदीप गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष अध्यक्ष सिन्टू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सागर साहू आदि ने शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था अवैध शराब जुआ सट्टा कट्टर बाजी स्पा सेंटर के द्वारा शहर का जो माहौल बिगाड़ा जा रहा है उसके खिलाफ अपनी बात रखी व 2 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे आई जी पुलिस महानिरीक्षक सागर से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही ।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

जैन मुनि प्रमाण सागर से पूछा EX MLA पारुल साहू ने पूछा कि जो लोग अहिंसा का पालन या धर्म अनुकूल आचरण करते है वह पिछड़ते है...

---------------------

बैठक में तय किया गया जिस तरह से पुलिस थानों के अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही अगर ज्ञापन के बाद शहर का माहौल नहीं सुधारा गया तो जिला कांग्रेस कमेटी आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेगी बैठक में मुख्य रूप से पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, चैतन्य पांडे  ,जितेंद्र चौधरी ,पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव, वसीम खान, वीरेंद्र राजे ,हेमराज रजक ,देवेंद्र वाल्मीकि, सुनील पावा ,अलीम खान तज्जु, दीनदयाल तिवारी ,कुंजीलाल लाडिया, धर्मेंद्र चौधरी ,फहीम खान आदि शामिल रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: सड़क हादसा: बोलेराे तीन ने मारी बाइक को टक्कर , तीन की मौत

SAGAR: सड़क हादसा:  बोलेराे तीन ने मारी बाइक को टक्कर , तीन की मौत


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवम्बर,2025

सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले की ढाना पुलिस चौकी क्षेत्र में रहली रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार तीन मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में गंभीर चोटें आने से तीनों की मौत हो गई। वहीं घटना में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया। रविवार को शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

जानकारी के अनुसार, दीना अहिरवार (45) निवासी हर्रा, किशन अहिरवार (50) वार्ड क्रमांक-5 रहली और मथुरा (56) निवासी पथरिया दमोह सागर के साबूलाल मार्केट इलाके में भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। शनिवार शाम काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रहली रोड पर ढाना के पास सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 15 सीए 8033 ने बाइक को टक्कर मार दी।

----------------

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

-----------------------

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों मजदूर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई।हादसे के दौरान बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो अनियंत्रित हुई और पलट गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार लोग भी घायल हुए हैं। हालांकि बोलेरो सवार घटना के बाद मौके से भाग गए।मामले की सूचना पर ढाना चौकी पुलिस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंची। मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

टीकमगढ़ बना एमपी ट्रांसको का महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर ▪️टीकमगढ़ के इंजीनियर अब दे रहे हैं पूरे प्रदेश के टेस्टिंग इंजीनियरों को उन्नत प्रशिक्षण

टीकमगढ़ बना एमपी ट्रांसको का महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर 

▪️टीकमगढ़ के इंजीनियर अब दे रहे हैं पूरे प्रदेश के टेस्टिंग इंजीनियरों को उन्नत प्रशिक्षण



तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में तकनीकी दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टीकमगढ़ परीक्षण संभाग में दो दिवसीय रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल आधारित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेशभर के विभिन्न एक्स्ट्रा हाई टेंशन  सबस्टेशनों के टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।

----------------

यह भी पढ़ें: सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

----------------------

एमपी ट्रांसको  टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता आर.पी. कान्यकुब्ज ने बताया कि नए तथा अनुभवी टेस्टिंग इंजीनियरों को एडवांस तकनीकों का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से टीकमगढ़ परीक्षण संभाग द्वारा स्वप्रेरणा से एक अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर विकसित किया गया है। यह सेंटर तेजी से प्रदेश का प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बनता जा रहा है।


अब तक यहाँ तीन सत्रों मे इंजीनियरों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिससे प्रदेश के सबस्टेशनों में स्थापित महत्त्वपूर्ण एवं कीमती उपकरणों की टेस्टिंग गुणवत्ता और अधिक मजबूत हुई है।

टीकमगढ़ के इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका

प्रशिक्षण कार्यपालन अभियंता आर.पी. कान्यकुब्ज के निर्देशन में, सहायक अभियंता जी.पी. राय द्वारा प्रदान किया गया। टीकमगढ़ के इन अनुभवी इंजीनियरों ने प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों को उन्नत रिले टेस्टिंग प्रक्रिया में दक्ष बनाया।

---------------

यह भी पढ़ेंHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________

प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से ट्रांसफॉर्मर डिफरेंशियल प्रोटेक्शन रिले, औरलाइन डिस्टेंस प्रोटेक्शन रिले की वायरिंग, कॉन्फ़िगरेशन, सेटिंग तथा टेस्टिंग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से और प्रायोगिक रूप से समझाया गया। यह पहल राज्य में विश्वसनीय और सुरक्षित ट्रांसमिशन व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में   सराहनीय मानी जा रही है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई

▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी

▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR 


तीनबत्ती न्यूज:  30 नवम्बर 2025

सागर: उत्तर प्रदेश के व्यक्ति द्वारा मंडी प्रांगण, सागर में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त करने के प्रयास पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर FIR दर्ज कराई गई।कलेक्टर  संदीप जी. आर. को सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम  अमन मिश्रा द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के निवासी द्वारा भावांतर योजना का गलत तरीके से लाभ लेने के प्रयास पर पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. द्वारा निर्देशित किया गया था कि जिले के सभी किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और पूरी पारदर्शिता के साथ भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का विक्रय हो तथा पात्र किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो। इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी प्रांगण, सागर में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत विक्रय हेतु आने वाले कृषकों की सतत निगरानी की जा रही है एवं पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। 


ललितपुर का व्यापारी पकड़ा गया मंडी गेट पर 

इसी क्रम में दिनांक 29 नवंबर 2025 को संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड, सागर  आर.पी. चक्रवर्ती एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा भारसाधक अधिकारी मंडी, सागर अमन मिश्रा के नेतृत्व में मंडी गेट पर मंडी कर्मचारियों द्वारा की गई जांच के दौरान रानू जैन पुत्र राजकुमार जैन, निवासी मड़ावरा, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) ट्रैक्टर क्रमांक UP94AG8347 से सोयाबीन की 160 बोरियां, जिन्हें योजना अंतर्गत फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त करने हेतु नन्हे सिंह, निवासी रहली, जिला सागर के नाम से दर्ज कराने का प्रयास करते पाया गया। मौके पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर पुलिस थाना मोतीनगर में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज कराई गई।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

जैन मुनि प्रमाण सागर से पूछा EX MLA पारुल साहू ने पूछा कि जो लोग अहिंसा का पालन या धर्म अनुकूल आचरण करते है वह पिछड़ते है...

---------------------

उपज की जब्त : झूठी मिली जानकारी

प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार, कृषि उपज मंडी समिति, सागर में ड्यूटी के दौरान मंडी प्रांगण प्रभारी एवं सहायक उपनिरीक्षक महेश सिंह राजपूत ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत में उल्लेख किया गया कि रानू जैन, पिता राजकुमार जैन, निवासी मड़ावरा, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित सोयाबीन भावांतर योजना में फर्जी तरीके से लाभ लेने का प्रयास किया। जांच में पाया गया कि आरोपी ने स्वयं को मध्य प्रदेश निवासी कृषक बताकर, नाम-पता एवं वाहन नम्बर की गलत/झूठी जानकारी देकर योजना का दुरुपयोग करने का प्रयास किया। आरोपी मंडी परिसर में लगभग 80 क्विंटल सोयाबीन वाहन क्रमांक UP94AG8347 में भरकर विक्रय हेतु लाया था, जिसे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार गौड़ द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त उपज को सुरक्षा की दृष्टि से मंडी परिसर में रखा गया है।

----------------

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

-----------------------

मंडी समिति, सागर ने इस कृत्य को शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने की नीयत से की गई धोखाधड़ी मानते हुए, मामले की सूचना 29 नवम्बर 2025 को थाना मोतीनगर, जिला सागर भेजी एवं BNS धारा 318(4) के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ करने का अनुरोध किया। सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न कर दिए गए हैं। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता एवं पात्र हितग्राहियों के लाभ की रक्षा हेतु कठोर कानूनी कार्रवाई आवश्यक है


सोयाबीन के अवैध भंडारण पर व्यापारियों पर हुई पुलिस कार्यवाही

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देश पर सोयाबीन का अवैध भंडारण करने वाले व्यापारियों पर पुलिस कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। एसडीएम श्री नवीन सिंह ठाकुर ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा कृषि उपज मंडी समिति शाहगढ़ के व्यापारियों की दुकान/गोदामों में भंडारित सोयाबीन उपज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई फर्मों की दुकान/गोदामों पर सोयाबीन का अवैध भंडारण पाया गया, जिससे शासन द्वारा संचालित भावांतर योजना 2025 में दुरुपयोग की संभावना उत्पन्न होती है। उक्त अवैध भंडारण को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित व्यापारियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316, 318 सहित विभिन्न उपबंधों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पढ़ेंHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________

इन व्यापारिक फर्मों पर दर्ज की गई FIR

गुप्ता ब्रदर्स शाहगढ़

राघव ट्रेडर्स शाहगढ़

गुरुकृपा ट्रेडर्स शाहगढ़

गुरुदेव ट्रेडर्स शाहगढ़

नयन ट्रेडर्स शाहगढ़

सुपार्श्वनाथ ट्रेडिंग कंपनी शाहगढ़

____________

यह भी पढ़ेंडॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी

----------------


कलेक्टर संदीप जी. आर. ने समस्त एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी मंडियों की निरंतर जांच की जाए और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और उनका उपार्जन नियमानुसार हो सके, यह भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 30 नवंबर ,2025

परिणाम घोषित होने के  पहले परिणाम जानने की लालसा सभी को रहती है । कुछ बुद्धिमान व्यक्ति इस जानकारी से लाभ भी उठाते हैं जैसे की आगे उनका क्या करना है इसकी वे योजना बना लेते हैं । आपकी व्यक्तिगत योजना आपके भविष्य के कार्यकलाप पर निर्भर होती है और आपके इसी भविष्य को बताने के लिए मैं 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर आया हूं। कहा है :-

जो जान ले समय से पहले,

वो जीत ले दुनिया अकेले।

हवा का रुख जो पहचान ले,

तूफ़ान आने से पहले जान ले।

राह अंधेरी सही मगर,

दीप जला ले,  

कर ले घर में उजियारा ।

अंधेरी राह में यह साप्ताहिक राशिफल  आपकी सफलता के लिए एक दीपक की तरह से कार्य  करेगा ।

इस सप्ताह सूर्य,  मंगल और शुक्र वृश्चिक राशि में , शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेंगे ।  बुद्ध प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा और 6 दिसंबर  को 9:53 रात से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा  । वक्री गुरु प्रारंभ में कर्क राशि में रहेंगे तथा 3 दिसंबर को 11:00 मिथुन राशि में वक्री होकर प्रवेश करेंगे । 

आईए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

मेष राशि :-

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप नया व्यापार भी चालू कर सकते हैं  ।  व्यापार में उन्नति के लिए आपकी योजनाएं सफल होगी । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है  । इस योग के कारण आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा व्यापार में आपको लाभ में वृद्धि होगी । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आप इस सप्ताह बचेंगे  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य  गति से चलेगी  ।  प्रतिष्ठा के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए । 3 दिसंबर के बाद आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन तारीख कार्यों को करने के लिए उत्तम है  ।  1 नवंबर को आपको अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  चार और पांच दिसंबर को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

जैन मुनि प्रमाण सागर से पूछा EX MLA पारुल साहू ने पूछा कि जो लोग अहिंसा का पालन या धर्म अनुकूल आचरण करते है वह पिछड़ते है....

वृष राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत अच्छा रहने वाला है । आपके जीवन साथी को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी  ।   क्रोध की मात्रा में थोड़ी सी वृद्धि हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है  ।  उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  इसी प्रकार जो जातक प्रेम संबंध करना चाहते हैं या प्रेमी हैं उनके लिए भी यह सप्ताह उत्तम है  ।  अगर आप कफ के रोगी हैं तो उसमें आपको इस सप्ताह लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए  ।  अन्यथा   लड़ाई की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपको रक्त संबंधी दोषों के बारे में सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  दो और तीन दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि-

यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है  ।  अगर आप पहले कुछ शत्रुओं से पराजित हो रहे थे तो इस सप्ताह आप उन शत्रुओं को आसानी से हरा सकते हैं  ।  आपको बहुत मामूली प्रयास करने होंगे  ।  छात्रों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  परीक्षाओं में उनको सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । अतः आपको लॉटरी या शेयर में अपना धन इस सप्ताह नहीं लगाना चाहिए  ।   कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है परंतु इसके लिए आपको विशेष सावधानी से कार्य करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर ,  6 दिसंबर और 7 दिसंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  । चार और पांच दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का दर्शन और पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

यह भी पढ़ेंडॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपके द्वारा कोई बड़ी चीज खरीदी जा सकती है  । आपके संतान को लाभ होगा  ।  आपको संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों को सफलता मिलेगी  ।  किसी अन्य रास्ते से धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु इसके लिए आपको पूरी सावधानी के साथ कठिन प्रयास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन दिसंबर कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।    6 और 7 दिसंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि-

आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । अगर आप नया सामान या प्रॉपर्टी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं तो उसमें आप सफल होंगे हैं । भाइयों के साथ प्रेम संबंध रहेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने साथियों से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके साथी  आपसे सहयोग कर सकते हैं  ।  आप और आपके जीवन साथी इनमें से किसी एक के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर सफलता दायक हैं  ।  चार और पांच दिसंबर को आपको हर कार्य में सफलता मिल सकती है  ।  1 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेंहर आंगन में अविराज जैसा सितारा जन्म ले : विधायक बृजबिहारी पटैरिया

कन्याराशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह पूरा महीना अच्छा रहेगा ।  विवाह के नए-नए प्रस्ताव आएंगे  । अगर दशा और अंतर्दशा अच्छी हुई तो विवाह भी होगा ।  आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।  आपका पराक्रम निश्चित रूप से बढ़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध नरम-गरम रहेंगे  ।  शत्रुओं पर आप विजय पाएंगे  । ‌धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक छह और 7 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए फल दायक है  ।  दो और 3 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  गरीब बच्चों को पुस्तकों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है  । आपके थोड़े से  प्रयास से ही आपके पास अच्छा धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह अगर आप चाहे तो लॉटरी आदि में पैसा लगा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे  परंतु परास्त नहीं हो पाएंगे। कार्यालय में आपको सफलता मिल सकती है  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  लाभ में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है । एक , 6 और 7 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि -

इस सप्ताह आपकी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी  । थोड़ा सा क्रोध की मात्रा में वृद्धि हो सकती है  । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा  ।  आपके विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे  । प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  नए प्रेम संबंध बन सकते हैं ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद संभव है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक से चलेगी । आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सपोर्ट मिल सकता है । यह सप्ताह आपके लिए कार्यों को करने के लिए लाभकारी रहेगा  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में कार्यों को करने के लिए  सावधानी रखना चाहिए ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को  रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह  थोड़ा सा प्रयास करने से ही आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । शत्रुओं को भी आप आसानी से पराजित कर सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।  आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो आपके पास धन आ सकता है  ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है  । आपके पेट में तकलीफ हो सकती है  ‌इस सप्ताह आपके लिए एक ,6 और 7 दिसंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का  दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि -

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  परंतु आपको इसके लिए प्रयास करना होगा  । प्रयास की कमी से धन आने की मात्रा में कमी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में साथियों का अच्छा सहयोग मिलेगा  । आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । शत्रुओं को पराजित करने में आप सफल हो सकते हैं । दो और तीन दिसंबर आपके लिए शुभ है । इस दिन आपके कार्य सफल हो सकते हैं  ।  6 और 7 दिसंबर को आपको सतर्कता के साथ कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि -

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सफलता प्राप्त होगी ‌ ।  इस सप्ताह कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी एवं आपकी एक दबंग  छवि बन सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  ।  आपके पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है । दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर अच्छा है । आपको अपने लंबित कार्यों को इस सप्ताह निपटाने का प्रयास करना चाहिए  ।   सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

मीन राशि-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  । धन आने का योग है  । अतः आपको चाहिए कि  अगर आप चाहें तो आप लाटरी या शेयर में   अपनी धनराशि लगा सकते हैं । कचहरी के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई और बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपकी संतान से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं का कोई  योग नहीं है । इस सप्ताह आपके लिए एक , छह और 7 दिसंबर कार्यों को सफल बनाने के लिए उत्तम दिन है  । सप्ताह के बाकी  दिन आपके लिए ठीक-ठाक हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive