Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इस वर्ष पुनः होगा सागर शहर गुलाबमय, बड़े धूमधाम से होगा श्रीगुलाब बाबा मंदिर सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंम

इस वर्ष पुनः होगा सागर शहर गुलाबमय, बड़े धूमधाम से होगा श्रीगुलाब बाबा मंदिर सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंम



तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2025

सागर :  हिंदु सनातनी धर्म परमपरा के अनुसार, बुंदेलखण्ड के अति भव्य एव सुंदर मंदिरों में से एक एवं देशभर के श्री गुलाब बाबा भक्तों के श्रृद्धा का केन्द्र श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिहगढ़ (दमोह) से हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पेदल पैदल एव वाहनों द्वारा आई "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा" के बहेरिया तिगड्डा, सागर से 3 दिसम्बर 2025 दिन बुधवार सुबह 10:30 बजे विशाल शोभायात्रा के रूप में श्री गुलाब बाबा मंदिर में "श्री गुलाब शक्तिपीठ' पर चरण पादुका स्थापना के साथ होगा।

-----------------

वीडियो देखने क्लिक करे

श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 18 वे वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन की यात्रा

----------------



03 दिसंबर को आएगी सागर पालकी यात्रा

श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन प्रमुख किरण पारासरे एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस वर्ष 18वे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिहगढ़ (दमोह) में विशाल भंखरा एवं 1 दिसम्बर यह को यह चरण पादुका पालिकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था. जो पैदल पैदल सैकड़ों भक्तों के साथ दमोह शहर में भ्रमण करती हुई आकर बांसा तारोखा स्थित श्री गुलाब बाबा मंदिर के 12वें वार्षिक उत्सव में विश्राम करती हुई. 2 दिसम्बर की शाम को सागर में बहेरिया तिगड्डा पर होटल दीपाली के सामने श्री गुलाबबाबा भूमि पर विश्राम कर 3 दिसम्बर को वहां से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ब्रड्वय होती हुई श्री गुलाब बाबा मंदिर में आयेगी।


वास्तु कला से बने है मंदिर 

ज्ञात हो कि लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर के अंदर अति भव्य, अत्यंत सुंदर पारम्परिक पच्चीकारी से युक्त मकराना, वंशी धौलपुर राजस्थान के लाल एवं सफेद पत्थरों से निर्मित एवं अंदर काँच के आकर्षक कारीगरी से 13 देवी देवताओं के मंदिरों में श्री गुलाब बाबा राधा कृष्ण मंदिर (श्री हरीहर मंदिर), त्रि-महाशक्ति मंदिर एवं श्री दुर्गा सप्तशति यंत्र, श्री शिरडी साई नाथ मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी में विशालकाय श्री हनुमानजी, श्री सिद्धी विनायक बड़े गणेशजी मंदिर, श्री रामदरबार मंदिर, श्री शिवपार्वती दरबार, श्री शेगांव गजानन महाराज मंदिर, श्री दत्त मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर, मीराबाई मंदिर एवं अति विशाल काले पत्थर के निर्मित शिवलिंग एवं नंदी अपने आप में चमत्कारिक है। श्री गुलाब बाबा मंदिर को वार्षिक उत्सव हेतु इस वर्ष अत्याधुनिक विद्युत सजावट एवं फूलों मुंबई से बुलाये सजावटकर्ता द्वारा सजाया गया है।




भक्तों की टीम संभाल रही है व्यवस्थाएं

मंदिर के अध्यक्ष डॉ. भरत आनद वाखले ने बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र से करीब 1000 भक्त आ रहे है, आंध्रप्रदेश, यू.पी. दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण बुदेलखाण्ड के भक्त शामिल होगे, जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ लगभग 100 भक्तों की टीम सभी व्यवस्थायें संभाल रही है, साथ ही प्रतिदिन के भंडारे (प्रसादी) के साथ 5 दिसम्बर के विशाल महाप्रसादी के साथ हजारों लोगों के लिए भडारे के निर्माण हेतु करीब 50 रसोइयों एवं उनके सहयोगीओं को महाराष्ट्र के मालेगांव से बुलाया है।



आकर्षण का केंद्र बनेगी झाकियां

मंदिर व्यवस्थापक सहयोगी प्रमेद्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वार्षिक उत्सव हेतु सागर नगर में "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा शोभायात्रा" अपने पारम्परिक मार्ग से निकलेगी जिसमे लड़कियों की लेझम दल, श्री राधाकृष्ण की नृत्यमय चलित झांकी, श्री महाकाल डमरू दल, श्री महाकाल झांकी, ग्रामीण भजन मंडलिया, नृत्यकार आदि के साथ देशभर के भक्तों का काफिला होगा। गौरमूर्ति पर देश में सौहार्द, प्रेम, शांति हेतु इस संपूर्ण यात्रा मंडल द्वारा सामूहिक रूप से खाड़े होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। रात्रि में आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के शिक्षकों, कलाकारों, विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति गुलाब बाबा मंदिर के अंदर बने विशालकाय गुलाब मंच पर होगी।


श्री गुलाब बाबा मंदिर बांसा तारकोड़ा, दमोह के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा जो सुबह 11:32 से रात्रि 8:32 तक चलेगा एवं सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक बुंदेलखाण्ड के बुदेली गायकों एवं मंडलियों द्वारा श्री गुलाब मंच पर "बुंदेली लोकरंग उत्सव" के तहत धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां होगी। पश्चात शाम को श्री राधे राधे संकीर्तन मंडल की प्रस्तुति होगी, पश्चात बुंदेली लोक गायक विजय ठाकुर पडरिया की प्रस्तुति पश्चात अर्द्ध रात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर स्थित श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर में लाया जावेगा जहां आरती पश्चात वार्षिक उत्सव का समापन होगा।



ये संभाल रहे है व्यवस्थाएं

सपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में ट्रस्टी श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेडा, श्री जयंत पारासरे, श्री किरण परासरे (मामाजी) एवं भक्त डॉ. हरीशंकर साहू, बॅ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के. एल नेमा, अलचंद पटेल (लम्बरदार), जसवंत सिंह ठाकुर (जस), डॉ. आर डी नन्होरिया, खें. अजय विश्वकर्मा, डॉ. रामू विश्वकर्मा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. शिवराम आठ्या, श्री बी एन सोनी, डॉ. पंकज तिवारी (यूनिवसिटी), डॉ. तरूण बोन्या, डॉ. श्याम चौबे, डॉ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, रविशंकर खाटीक, नीलेश शर्मा, राजू गंगवानी, दिनेश तंतवाय, लकी सराफ, गुड्डू मोटवानी, मनोज बोन्या, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, सुंदरलाल करेले, संतोष करेले, कैलाश साहू, अखलेश जैन, सुनील सानी, पवन (गोलू) विश्वकर्मा, गणेश शर्मा, मनोज दुबे, चंदु घोषी श्री गुलाब बाबा मंदिर कार्यालय के पं विकास मिश्रा, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटेल, गोपाल कोलते, नीलेश अवस्थी, गोलू आठ्या, बालाजी पाङरे, माधव पाटिल, जसमन मार्टिन (मुंबई), प्रकाश नेमा के साथ दमोह के भक्त श्री महेन्द्र सोनी, अरूण सोनी, संदीप सराफ, मदनगोपाल पाराशर, संजीव सराफ असाटी, धनीराम पटैल, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, हरीकिशन विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा, राजेन्द्र विदोल्या सरपंच नरसिंहगढ़, मनोहर असाटी, गुड्डू सोनकिया (बटियागढ़), विट्टन प्रजापति जबेरा, अतुल सोनी, अनुराग सोनी, दीपेश नामदेव, गुड्डा मेहता, राजेश गुप्ता, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखखले, सविता सोनी, सीमा तिवारी, क्षिप्रा सराफ, रमा पाराशर, निर्मला मराठा, ऊषा सोनकिया, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, हेमलता चौरसिया, अनिता आठ्या, ज्योति शर्मा, रेखा मनीष सोनी, मेधा भोजक आदि व्यवस्था संभाल रहे है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पूर्वमंत्री, गांधीवादी नेता स्व विठ्ठलभाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का निधन

पूर्वमंत्री, गांधीवादी नेता स्व विठ्ठलभाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का निधन


तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर, 2025

सागर: पूर्व  कांग्रेस मंत्री और गांधीवादी नेता ,गीतकार स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का दुखद निधन हो गया। 87 वर्षीय श्रीमती कमला बेन पटेल का आज 01 दिसंबर, 2025 की शाम को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 02 दिसंबर, 2025 को शाम 05 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम में होगा। उनकी अंतिम यात्रा राधेश्याम भवन, भगवानगंज से निकलेगी। श्रीमती कमलाबेन अपने पीछे भरपूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन से शोक की लहर फैल गई।

स्व पटेल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में हुआ था सम्मान : सार्वजनिक कार्यक्रम की आखिरी तस्वीरें






स्व विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिश्ठान इंदौर एवं सागर के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद..." के अवसर पर स्वर्गीय श्री विठ्ठल भाई पटेल की धर्म पत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का अतिथियों ने मंच से उतरकर सामान किया था। सम्मान करते समय मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, ललित अग्रवाल इंदौर, न्यायाधीश श्री गोविल, गायक साईं राम अय्यर आदि मौजूद थे। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने फिर बाजी मारी : 97.89 वेटेज स्कोर के साथ "ए"ग्रेड प्राप्त किया

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने फिर बाजी मारी : 97.89  वेटेज स्कोर के साथ "ए"ग्रेड प्राप्त किया


तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर,2025

सागर:  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने 6 वीं बार 97.89 वेटेज स्कोर के साथ "ए" प्राप्त कर मध्यप्रदेश की 16 नगरीय निकायों में कीर्तिमान स्थापित किया है ।

 उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रतिमाह प्रदेश की 16 नगर निगमों की सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण प्रक्रिया का आंकलन किया जाता है। इस आंकलन में सागर नगर निगम ने माह नवम्बर की शिकायतों के निराकरण में 97.89% अंक प्राप्त कर प्रदेश में  पुनः "ए" ग्रेड प्राप्त किया है। 

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में नगर निगम के इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि प्राप्त हुई है कि छठवी बार एक ग्रेड प्राप्त हुआ है ।

निगमायुक्त द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के कारण यह उपलब्धि प्राप्त हुई

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों  की निराकरण प्रक्रिया की प्रतिमाह नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा संबंधित विभागों में नागरिकों की शिकायतों का समय सीमा में  संतोषजनक समाधान कराया जा रहा है। निगमायुक्त के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि सागर नगर निगम ने  प्रदेश में अपनी पहचान को और अधिक मजबूत करते हुए नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित करते हुए मध्यप्रदेश की नगरीय निकायों में छठवीं बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का उदाहरण पेश किया है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त  श्री संकेत भोंडवे ने निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री को पत्र भेजकर किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए आगामी समय में इसी प्रकार कार्य करने की आशा व्यक्त की है।

नगर निगम आयुक्त ने नगर निगम के सभी अधिकारियों, इंजीनियर्स व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि नागरिकों की समस्याओं का स्थल पर पहुंचकर उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के कारण नगर निगम ने छठवीं बार प्रदेश की 16 नगरीय निकायों में "ए" ग्रेड प्राप्त किया है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

विधायक प्रदीप लारिया ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर छावनी परिषद सागर को नगरीय निकाय में विलय कराने किया अनुरोध

विधायक प्रदीप लारिया ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर छावनी परिषद सागर को नगरीय निकाय में विलय कराने किया अनुरोध


तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर, 2025

सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर छावनी परिषद, सागर को नगरीय निकाय में शामिल कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने पत्र में उल्लेख किया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार छावनी परिषद् सागर (म.प्र.) को नगरीय निकाय में शामिल करने की प्रक्रिया को जिला प्रशासन द्वारा रक्षा मंत्रालय के समक्ष संशोधित प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिस पर रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित विलय समिति ने अपनी आपत्ति दर्ज कराकर इस विलय प्रकिया में एक अतिरिक्त शर्त जोड़ दी कि संपूर्ण क्षेत्र का विलय नगरीय निकाय को किया जायेगा लेकिन भूमि स्वामी रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ही रहेगा। जिस पर राज्य सरकार को आपत्ति है, क्योंकि इस शर्त से केवल राज्य सरकार को प्रस्तावित क्षेत्र की साफ-सफाई, पेयजल एवं कर-संग्रह का ही अधिकार मिलेगा। भूमि पर राज्य सरकार का अधिकार न होने के कारण नागरिकों को किसी भी प्रकार का विकास कार्य एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा। जिससे इस विलय प्रक्रिया का कोई भी अर्थ नहीं निकलेगा।

विलय प्रक्रिया ने अड़चनें

सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार सुरक्षा कारण दर्शाकर कृषि एवं बंगला क्षेत्र को नगरीय निकाय को विलय न करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सुरक्षा कारणों का हवाला देकर विलय प्रकिया में अनावश्यक रूप से बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। पूर्व में जब भी सेना को अपने विस्तार की आवश्यकता पड़ी है, समय-समय पर राज्य सरकार ने उन्हें लगभग दो हजार एकड़ से भी अधिक भूमि सागर जिले में उपलब्ध कराई है जिसमें से भी लगभग 60 प्रतिशत भूमि का वर्तमान में सेना द्वारा कोई भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। 

 विधायक श्री लारिया ने रक्षा मंत्री से निवेदन कर विलय समिति को राज्य शासन एवं जनप्रतिनिधियों की आकांक्षा अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित छावनी परिषद् के क्षेत्र को राज्य सरकार के स्वामित्व अधिकार के साथ केंट क्षेत्रवासियों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकाय में विलय कराने का अनुरोध किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: पौने चार साल के सरवाग्य सिंह ने शतरंज में बनाई पूरी दुनिया में पहचान : मिली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग

SAGAR: पौने चार साल के सरवाग्य सिंह ने शतरंज में बनाई पूरी दुनिया में पहचान : मिली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर ,2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में पद भार ग्रहण करने के बाद चैस शतरंज अभियान शुरू किया गया जिसके माध्यम से विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण आयोजित शुरू कराए गए एवं जन जागरूकता अभियान भी विद्यालयों में शुरू किए गए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा लगातार विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर के प्रयास का असर आज उस समय देखने मिला जब सागर मध्यप्रदेश का तीन वर्षीय चमत्कारी बालक सरवाग्य सिंह कुशवाहा पिता सिद्धार्थ सिंह ने 3 साल की उम्र में ही दुनिया में अपनी पहचान स्थापित की।अब सरवाग्य दुनिया के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं!


अंतरराष्ट्रीय रेटिंग मिली

केवल 3 साल 7 महीने 20 दिन की उम्र में उन्होंने FIDE Rating – 1572 प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने शतरंज की शुरुआत District Chess Association, Sagar में की। जहाँ नियमित अभ्यास, अनुशासन और कठिन मेहनत नेउनकी प्रतिभा को बहुत तेजी से निखारा। सरवाग्य सिंह कुशवाहा की इस सफलता पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


उनकी सफलता के पीछे कोच 

District Chess Association, Sagar के कोच नितिन चौरसिया के प्रशिक्षण ने सरवाग्य को मजबूत नींव और उच्च स्तर की समझ दी। राष्ट्रीय प्रशिक्षक आकाश पायसी जिन्होंने तकनीकी शिक्षा और गहरी समझ से सरवाग्य की क्षमताओं को और बढ़ाया।माता-पिता – सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और नेहा सिंह कुशवाहा जिनके समर्पण, समय और निरंतर मेहनत ने सरवाग्य के सपनों को उड़ान दी। घर का वातावरण, उनका सहयोग और प्रोत्साहन इस सफर में सबसे बड़ा आधार रहा।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर, 2025

सागर नवंबर माह के इस अंतिम रविवार को महाराजा छत्रसाल प्रतिमा पर विजय टाकीज तिराहे पर प्रदेश युवक कांग्रेस पूर्व सचिव चैतन्य कृष्ण पांडे जी के करकमलो से संपन्न हुआ‌।इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैतन्य ने कहा कि वोट चोरो की असलियत भारत की भोली भाली जनता के सामने आ गयी है, एसआईआर चुनाव आयोग का लोकतंत्र तथा विपक्षी पार्टियों को खत्म करने का भयावह तथा सुनियोजित षडयंत्र है जो इस देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। एस आई आर मे आ रही विसंगतियां कम करने चुनाव आयोग को आगे आना चाहिये जिससे बी एल ओ पर बढते दबाव को कम किया जा सके।

उन्होंने सेवादल परिवार को भी ध्वज वंदन का मौका देने पर धन्यवाद दिया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

कार्यक्रम के अंत मे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे पार्षद सुरेखा राकेश राय, समीर खान, योगराज कोरी, प्रभात जैन, भैयन पटेल, दीनदयाल तिवारी, जगदीश दुबे,पकंज सिंघई,मुकेश खटीक,नितिन पचोरी, प्रीतम यादव, कल्लू पटेल,शालू सेंगर, कलीम पठान, उदय जाटव, अंकुर यादव, परख शुक्ला, अमर श्रीवास्तव, ललित वाजपेयी, सुनील पप्पू मिश्रा, अमन चौहान, कासिम राईन, सुयश पांडे, गोपाल ठाकुर, मजहर हाशमी, कुंदन विश्वकर्मा, कुंजी लडिया, शंकर चौरसिया, प्रभात भंडारी, अनिल जैन, राहुल खटीक, नसरूद्दीन सिद्दीकी, मो. इकरार पठान आदि उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive