Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम ने 15 स्थानों पर स्थित अनुपयोगी ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन कटवाए : सालाना 25 लाख की बचत

गर निगम ने  15 स्थानों पर स्थित अनुपयोगी ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन कटवाए : सालाना 25 लाख की बचत


तीनबत्ती न्यूज: 16 दिसंबर, 2025

सागर :  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बढ़ते हुए विद्युत बिल को कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्थित ट्यूबवेल का निरीक्षण करवाया और पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण 15 स्थान पर स्थित ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद कराने के निर्देश दिए ।  नगर निगम को इन 15 ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों के बिल में लगभग 25 लाख रुपए प्रतिवर्ष वहन करना पड़ रहा था अब नगर निगम के विद्युत व्यय के भार में प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख रुपए की बचत होगी।

इन स्थानों के ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद किया गया

-बाघराज मंदिर परिसर , बाहुबली कॉलोनी, डॉक्टर नाचन दास के पीछे, विजय टॉकीज चौराहा, राजीव नगर वार्ड कैथवारी देवी मंदिर, झूलेलाल मंदिर संतकंवरराम वार्ड , पुराने आरटीओ कार्यालय के पास, मलैया मैरिज गार्डन गेट के सामने तिली वार्ड, दयानंद वार्ड, नमक मंडी , जवाहर गंज वार्ड, झूला तिराहा शुक्रवारी वार्ड ,मोतीनगर थाना के पास, बामन खेड़ी, अमावनी, पार्षद विनोद तिवारी के निवास के पास भगतसिंह वार्ड के कुल 15 ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद किया गया है। प्रकाश प्रभारी आशिमा तिर्की ने बताया कि जिन स्थानों से ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद किया गया है उन स्थानों पर पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है । इन विद्युत कनेक्शनों का प्रतिमाह निगम को विद्युत बिल भरना पड़ रहा था। निगमायुक्त ने जलप्रदाय शाखा एवं प्रकाश विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के अन्य विद्युत कनेक्शन की भी जांच की जावे और अनुपयोगी पाए जाने पर तत्काल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जावे जिससे विद्युत व्यय के भार में कमी हो सके ।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सीएम डॉ यादव से विधायक शैलेंद्र जैन ने की मुलाकात: सागर में श्रम न्यायाधिकरण स्थापना की मांग, 4-लेन सड़क व न्यूरो सर्जरी पदों की स्वीकृति पर जताया आभार

सीएम डॉ यादव से विधायक शैलेंद्र जैन ने की मुलाकात:  सागर में श्रम न्यायाधिकरण स्थापना की मांग, 4-लेन सड़क व न्यूरो सर्जरी पदों की स्वीकृति पर जताया आभार


तीनबत्ती न्यूज: 16 दिसंबर ,2025

सागर।  विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर सागर में श्रम न्यायाधिकरण स्थापित किए जाने की मांग रखी। विधायक जैन ने बताया कि नई श्रम संहिता लागू होने के बाद श्रम न्यायालयों के बंद होने से श्रमिकों एवं वादकारियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

लेबर बार एसोसिएशन सागर  द्वारा श्रम न्यायाधिकरण के गठन की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सागर जैसे संभागीय मुख्यालय पर श्रम न्यायाधिकरण की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। इससे सागर सहित आसपास के छह जिलों के श्रमिकों को सरल, सुलभ एवं शीघ्र न्याय प्राप्त हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: सीएम डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन

सड़कों की मंजूरी पर आभार 

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सागर–दमोह मार्ग के उन्नयन हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) के अंतर्गत 4-लेन मय पेव्हड शोल्डर सहित इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य के लिए ₹2059.85 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय सागर एवं दमोह क्षेत्र के विकास, सुगम यातायात, औद्योगिक प्रगति और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई गति देगा।

यह भी पढ़ेंफिल्मी दुनिया में सागर से अनेक कलाकार जुड़े लेकिन फिल्म की सागर में शूटिंग होना नईं शुरुआत : रघु ठाकुर ▪️आचरण मिलन स्टेशन की फिल्म " मायरा " का मुहूर्त हुआ

विधायक जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में न्यूरो सर्जरी विभाग के लिए तीन नए पदों की स्वीकृति प्रदान करने पर भी मुख्यमंत्री का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शुरुआत होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं एवं गंभीर न्यूरो रोगों के मरीजों को ‘गोल्डन आवर’ में ही उपचार मिल सकेगा और अनेक जीवन बचाए जा सकेंगे। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने इन सभी जनहितकारी निर्णयों के लिए  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सीएम डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन

सीएम डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 16 दिसम्बर, 2025

भोपाल/सागर। आगामी 1 फरवरी,2026 को सागर के रुद्राक्षधाम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन मुख्यमंत्री डा. श्री मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।

यह भी पढ़ेंपॉवर सेक्टर से जैविक खेती तक: अजय धगट की प्रेरक यात्रा ▪️देश-विदेश की कंपनियों में सफलता हासिल करने वाले इंजीनिय कृषि व गौ संरक्षण को समर्पित

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि भोपाल में मुख्यमंत्री डा.श्री मोहन यादव से भेंट कर उनसे 1 फरवरी, 2026 को दक्षिणमुखी भगवान श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के मुख्य आतिथ्य का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

प्राण प्रतिष्ठा और रामकथा होगी

उल्लेखनीय है कि रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री रामकथा का सात दिवसीय आयोजन आगामी 31 जनवरी,2026 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजन है। सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक पं प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से सभी को श्रीरामकथा के श्रवण का अवसर मिलेगा। इस सात दिवसीय आयोजन के द्वितीय दिवस 1 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव  होंगे। आयोजन की व्यापक तैयारियां अभी से आरंभ हो चुकी हैं।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

पॉवर सेक्टर से जैविक खेती तक: अजय धगट की प्रेरक यात्रा ▪️देश-विदेश की कंपनियों में सफलता हासिल करने वाले इंजीनिय कृषि व गौ संरक्षण को समर्पित

पॉवर सेक्टर से जैविक खेती तक: अजय धगट की प्रेरक यात्रा

▪️देश-विदेश की कंपनियों में सफलता हासिल करने वाले  इंजीनिय कृषि व गौ संरक्षण को समर्पित 


तीनबत्ती न्यूज: 16 दिसंबर, 2025

सागर/जबलपुर/दमोह : देश-विदेश के पॉवर सेक्टर में अपनी तकनीकी और प्रबंधन दक्षता से पहचान बनाने वाले 80 वर्षीय वरिष्ठ इंजीनियर अजय धगट अब अपने जीवन का शेष समय जैविक खेती और गौ संरक्षण को समर्पित कर रहे हैं। उनकी यह यात्रा तकनीकी उत्कृष्टता और भारतीय जीवन मूल्यों का अनुपम समन्वय प्रस्तुत करती है।


दमोह में जन्मे अजय धगट

16 अप्रैल 1945 को दमोह तहसील में जन्मे अजय धगट, स्व. नारायण शंकर धगट और स्व. इंदिरा धगट की ग्यारहवें संतान हैं। प्रारंभिक शिक्षा दमोह में प्राप्त करने के बाद उन्होंने सागर विश्वविद्यालय से प्रारंभिक उच्च  शिक्षा हासिल की और 1966 में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से वैद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। 1967 में पॉवर सेक्टर की  एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय धगट ने 3 साल फ्रांस में काम किया और यू.के. से प्रबंधन की योग्यता हासिल कर कंपनी के मेनेजिंग डायरेक्टर तक का पद प्राप्त किया। वर्तमान में वे देश-विदेश की कई कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।



अजय धगट बताते हैं कि बाल्यकाल के संस्कार जीवन भर गहरा प्रभाव डालते हैं। उनकी माता, स्व. इंदिरा धगट, गांधी जीवन दर्शन से प्रेरित अध्ययनशील महिला थीं, जिन्होंने स्वदेशी आंदोलन और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। इन्हीं संस्कारों ने अजय धगट को मूल्य आधारित जीवन और स्वस्थ जीवनशैली की नींव दी।

रासायनिक खाद खतरा जीवन को

चेन्नई में अपने करियर के दौरान उन्होंने देखा कि कैंसर और अन्य जीवन शैली रोगों में वृद्धि हो रही है। डॉक्टरों ने बताया कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग इन बीमारियों का एक मुख्य कारण है। यही प्रेरणा बन गई अजय धगट के लिए जैविक खेती अपनाने की ।

उन्होंने जबलपुर-मंडला बाइपास रोड के पास कलगोड़ी गांव में ‘गोदावरी जैविक कृषि फार्म’ की स्थापना की। फार्म में जैविक खाद, जैविक कीटनाशक, गोबर गैस और दुग्ध उत्पादन जैसी गतिविधियां संचालित हैं। उनकी बहन के नाम पर ‘शीला गिर गौशाला’ भी है। फार्म में फलों, दलहनों, रुद्राक्ष और  सिन्दूर जैसे  दुर्लभ वृक्षों का संवर्धन किया जा रहा है।


अजय धगट और उनकी सहधर्मिणी अंशु माला धगट का मानना है कि इंटीग्रेटेड ऑर्गेनिक फार्मिंग देश के कृषि भविष्य की कुंजी है। इसे लागत, उत्पादन, मानव श्रम और बाजार मांग के अनुसार व्यवहारिक और लाभकारी बनाने पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा

मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर। शनिवार को सागर के माता मढिया क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ की गई मारपीट और कटरबाजी की घटना के बाद सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों एवं स्थानीय लोगों से चर्चा की तथा घटना में घायल हुए नागरिकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।

__________

सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए विधायक जैन ने कहा कि नशीली मादक पदार्थों (दवाइयों) के सेवन के कारण आसामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं और सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंSAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

विधायक जैन ने कहा कि सागर हमेशा से शांति और सौहार्द का शहर रहा है और आगे भी रहेगा। आपराधिक मानसिकता रखने वाले ऐसे आसामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शहर के अमन-चैन को भंग करने वालों को नेस्तनाबूत कर सागर की शांति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री नरेश यादव, श्री नरेश धानक, रामपुरा वार्ड पार्षद श्री पराग बजाज, जिला मीडिया प्रभारी श्री श्रीकांत जैन, श्री पप्पू फुसकेले, श्री प्रभात जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive