
डा कुमार विश्वास की काव्य धारा में बह गयी खुरई डोहेला की आडिएंस▪️तुम्हारे नेता भूपेंद्र सिंह की मोहब्बत मुझे खुरई तक खींच लाई- डा कुमार विश्वासतीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2025खुरई। सुप्रसिद्ध कवि डा कुमार विश्वास ने खुरई डोहला महोत्सव-2025 के दूसरे दिन अपनी ऊर्जा से ओतप्रोत प्रस्तुति से वातावरण को तरंगित कर दिया। उनका लोगों ने एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन यह प्रतीक्षा सार्थक हो गई। उनकी कविताओं, गजलों और गीतों से किला मैदान का माहौल कभी राष्ट्रप्रेम...