Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिले विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : : जिला अस्पताल के बीएमसी में मर्जर खत्म करने की चर्चा

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिले विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : जिला अस्पताल के बीएमसी में मर्जर खत्म करने की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर : सागर विधायक  शैलेंद्र कुमार जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे।भोपाल प्रवास के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मध्य प्रदेश शासन में उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से भेंट कर विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा  कर "समर्पण दिवस" के अंतर्गत चल रहे आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम की प्रगती की जानकारी प्रदान की साथ ही उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला को सागर प्रवास हेतु आमंत्रित किया! इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठीया  भी उपस्थित रहें!उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय के मर्जर की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए की चर्चा

वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात कर सागर के जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के विषय में चर्चा कर सभी ने मंत्री  को आम जन की भावनाओं से अवगत कराया और जिला चिकित्सालय का अस्तित्व यथावत बनाए रखते हुए उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से संबद्ध करने की बात कही, उन्होंने कहा कि बीएमसी और जिला चिकित्सालय के मर्जर का जो निर्णय कैबिनेट द्वारा किया गया है उस पर पुनर्विचार करने का आग्रह है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     







Share:

पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की 


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी, 2025

सागर : 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को और उनकी शहादत को याद करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अर्पित पांडे द्वारा तिलकगंज में शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं 

पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम आयोजक अर्पित पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि वीर शहीदों की शहादत को हमेशा हर युवा याद रखेगा आज का यह प्रसंग दुखद प्रसंग था जिस दिन को पश्चिम जगत प्रेम के इजहार के रूप में मनाता हैं उस दिन भारतीयों की आँखे अपने शहीदों की याद में नम रहती हैं,शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं होती,हमें शहीदों को सदैव याद करते रहना चाहिए ताकि हम भी अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा बराबर बनाकर रख सके। 



कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिथिल पडेले अभिषेक रजक आर्यन दुबे चंद्रभान लोधी राहुल नामदेव गोलू श्रीवास्तव नीरज चौरसिया कौशल यादव गोलू महरौलिया सौरव यादव आकाश साहू प्रतीक मिश्रा यश कनौजिया सेलू चौबे अंकित विश्वकर्मा  कुलदीप खटीक शुभम सागर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

'बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025' का आयोजन 15 फरवरी को सागर में ,: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे मुख्य अतिथि

'बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025' का आयोजन 15 फरवरी को सागर में ,: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे मुख्य अतिथि 


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर :  मध्यप्रदेश ऑल इंडिया बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025 ( All India Bahujan Intellect Summit - 2025) का आयोजन 15 फरवरी 2025 ,शनिवार  को रवींद्र भवन, सिविल लाइन, गोपालगंज, सागर  में किया जाएगा। संविधान सुरक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह सम्मेलन दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा।सम्मेलन का मुख्य विषय "संविधान विहीन भारत" रहेगा, जिसमें यह चर्चा होगी कि भारतीय संविधान का संरक्षण क्यों आवश्यक है और इसके अभाव में समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।

कार्यक्रमके समन्वयक सुनील बोरेसे, मेजर मनोज राजे, जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार, रमाकांत यादव और प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने आज इस संबंध में मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि एवं वक्ता देश के प्रमुख विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे ।जिनमें प्रमुख रूप से दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, एवं राज्यसभा सांसद ,प्रोफेसर राम पुनियानी प्रसिद्ध लेखक, सामाजिक चिंतक एवं विचारक, डॉ. (मेजर) मनोज राजे लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ताऔर डॉ. चंदन यादव सचिव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी  होंगे।

उन्होंने कहा कि यह समिट संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि बहुजन इंटेलेक्ट समिट एक राष्ट्रीय मंच है, जो वि‌द्वानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं को एकत्रित कर समाज और संविधान से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करता है। इस मंच का उद्देश्य संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक रमाकांत यादव हीरालाल चौधरी एडवोकेट,वीरेंद्र राजे, प्रेम नारायण अहिरवार (दाऊ), महेश जाटव है।सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य अतिथियो में प्रनश्याम सिंह (पूर्व विधायक) मनोज कपूर आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) राजकुमार पचौरी (शहर अध्यक्ष, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,ठाकुर प्रभु सिंह हर्ष यादव , पूर्व विधायक सुनील जैन , तवर सिंह लोधी ,श्री मती रेखा चौधरी (प्रदेश महासचिव),विकास शर्मा, नीरज शर्मा (सुरखी),कमलेश साहू (रेहली) श्री मती ज्योति पटेल (रेहली) त्रिलोकी नाथ कटारे, अमित राम जी दुबे, मुकुल पुरोहित गुरमीत सिंह अहलूवालिया जितेंद्र,चावला,श्री मती माधवी चौधरी, जगदीश यादव,रफीक गनीएवं प्रदेश के अन्य अनेक गणमान्य नागरिक आदि शामिल है। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

विदिशा एवं सागर के 50 गाँवों को स्मार्ट विलेज बनाने की पहल की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने

विदिशा एवं सागर के 50 गाँवों को स्मार्ट विलेज बनाने की पहल की  सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी, 2025

सागर :   ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मध्य प्रदेश के विदिशा एवं सागर जिलों के 25-25 गाँवों को “स्मार्ट विलेज” के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की माँग की गई है। इस प्रस्ताव को क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े द्वारा आगे बढ़ाया गया है, जिनके प्रयासों को व्यापक सराहना मिल रही है।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन जी को माँग पत्र सौंपकर आग्रह किया है कि इन गाँवों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए विशेष पैकेज स्वीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि विदिशा और सागर के कई गाँव आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, डिजिटल कनेक्टिविटी और आधुनिक कृषि तकनीकों जैसी बुनियादी सुविधाओं में काफ़ी पीछे हैं। यदि इन गाँवों को स्मार्ट विलेज योजना के तहत विकसित किया जाता है, तो यह न केवल ग्रामीण जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी गति देगा।

स्मार्ट विलेज योजना के तहत प्रस्तावित सुविधाएँ:

•    सड़क और परिवहन: सभी गाँवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

•    डिजिटल कनेक्टिविटी: हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ऑनलाइन शिक्षा और ई-गवर्नेंस को बल मिलेगा।

•    स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता: हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।

•    स्वास्थ्य सेवाएँ: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा और टेलीमेडिसिन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

•    कृषि एवं ग्रामीण उद्योग: किसानों को नई तकनीकों से जोड़ा जाएगा, भंडारण सुविधाओं में सुधार किया जाएगा और ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

•    शिक्षा और कौशल विकास: युवाओं को डिजिटल शिक्षा और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

•    सौर ऊर्जा और पर्यावरण: प्रत्येक गाँव को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

•    सुरक्षा और प्रशासनिक सुधार: गाँवों में सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट्स और डिजिटल प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े के प्रयासों की सराहना - सांसद डॉ. लता वानखेड़े के इस महत्वपूर्ण प्रयास को क्षेत्र के लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापक सराहना मिल रही है। उनका कहना है कि इस पहल के माध्यम से विदिशा और सागर के ग्रामीण क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को छुएंगे और यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल बनेगी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को लेकर सकारात्मका दिखाई और आश्वस्त किया की इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाये जाएँगे। यह पहल मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 11 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने

बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 11 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज :  14 फरवरी 2025

सागर
: संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी सागर छतरपुर, टीकमगढ़ की अनुशंसा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले सागर जिले के दो प्राचार्यों छतरपुर के पांच टीकमगढ़ के चार प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि आसंचयीरूप से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

संभाग आयुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए गए थे किंतु सागर छतरपुर, टीकमगढ़ जिले के 11 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि असंचई रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

इन प्राचार्यों की रोकी वेतन वृद्धि

उन्होंने बताया कि जिन प्राचार्यों की एक एक वेतन वृद्धि रोकी गई उनमें  सागर जिले के श्री नंद लाल भारती शासकीय हाई स्कूल उर्दू परकोटा का परीक्षा परिणाम शून्य प्रतिशत, श्रीमती प्रणीता पाठक व्याख्यता शासकीय हाई स्कूल विट्ठलनगर परीक्षा परिणाम 22.58 प्रतिशत रहने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई। संभाग कमिश्नर डॉ रावत ने बताया कि इसी प्रकार छतरपुर जिले के श्री अवधेश शुक्ला उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा कला का 17.60 प्रतिशत, श्रीमती सुमन गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कुप्पी का परीक्षा परिणाम 25.71प्रतिशत ,श्री आर एस गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सूरजपुर कला जिला छतरपुर का परीक्षा परिणाम 20.83 प्रतिशत, श्री रामु प्रसाद अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कितपुरा जिला छतरपुर का परीक्षा परिणाम 26.32 प्रतिशत, श्री विनोद कुमार बाजपेई उच्चतर  माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बच्चोंन का परीक्षा परिणाम 19.35 प्रतिशत, आने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले के श्रीमती रोशनी सिंह दांगी प्रभारी प्राचार्य शासकीय सेकेंडरी स्कूल बंधा जतारा, श्री आनंद कुमार अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल लालोंन पलेरा श्री महेश कुमार कुर्मी प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल गोरा पलेरा, श्री कृष्ण पाल सिंह वर्मा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जरूआ पलेरा की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षकों से आवाह्न किया है कि अपने-अपने विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम सत्र 24- 25 का शत प्रतिशत हो इसके लिए रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनके तनाव को दूर करने के लिए एक-एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करें जिससे कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओ को हल करा सके। उन्होंने सभी प्राचार्य को निर्देश दिए की सभी प्राचार्य अपने विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूर्ण करें जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।उन्होंने संभाग के समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें । जिससे आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम परीक्षा परिणाम हासिल हो।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

संत रविदास जयंती के सफल आयोजन पर अहिरवार महापंचायत ने जताया आभार

संत रविदास जयंती के सफल आयोजन पर अहिरवार महापंचायत ने जताया आभार


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर : संत शिरोमणि सद्‌गुरू रविदास जी महाराज की 648 वी जयंती अहिरवार महापंचायत जिला सागर के नेतृत्व में सागर शहर में मनाई गयी । जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था। अहिरवार महापंचायत के प्रवक्ता रामू ठेकेदार ने जानकारी देते हुऐ बताया कि दिनांक 11 फरवरी को विशाल वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गयी एवं 12 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा एवं चल समारोह अम्बेडकर चौराहा भगवानगंज से प्रारम्भ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ पुनः भगवानगंज में मंचीय कार्यक्रम एवं भंडारे के साथ समापन हुआ। जहां कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों चौतरागण, समस्त माते मुखियों जनप्रतिनिधियों, अखाडों, झाकियों, का सम्मान किया गया।

शोभा यात्रा में शहर के सभी वार्डों से संत गुरू रविदास जी के जीवन चरित्र को दर्शाती हुई झाकियां सिम्मलित हुई जिनमें हजारों की संख्या में महिला पुरूष, युवा वर्ग, बच्चें एवं समस्त गुरू प्रेमी बंधु शामिल हुये। कार्यक्रम दिव्य एवं भव्य रूप में मनाया गया एंव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ अहिरवार महापंचायत समस्त अहिरवार समाज, पुलिस प्रशासन, इलेक्ट्रानिक एंव प्रिन्टमीडिया, शोभा यात्रा का स्वागत करने वाले समस्त राजनैतिक दलो एवं सभी समाजिक संगठनों का अहिरवार महापंचायत धन्यवाद एवं अभार व्यक्त करती हैं। एंव सफल आयोजन की समस्त गुरू प्रेमीबधुओं को शुभकामनायें एवं बधाई।

अभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अहिरवार महापंचायत के अध्यक्ष अनिल अहिरवार युवा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, सचिव काशीराम अहिरवार कोषाध्यक्ष दीपचंद ठेकेदार, धर्मेन्द्र चौधरी, इन्दरलाल माते, मुकेश रोहित, अर्पित ठेकेदार, डॉ. कमलेश अहिरवार, इंजी जगन्नाथ रोहित, मुन्नालाल ठेकेदार, धनसिंह एडव्होकेट, महेश अहिरवार, सचिन पहलवान, कमलेश अहिरवार, इत्यादि रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive