Editor: Vinod Arya | 94244 37885

NSUI का स्थापना दिवस मनाया, छात्र हितों का लिया संकल्प

NSUI  का स्थापना दिवस मनाया, छात्र हितों का लिया संकल्प

सागर ।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस को एन. एस. यू. आई. सागर विस.के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री  सुरेन्द्र चौधरी थे।स्थापना दिवस  कार्यक्रम की शुरुआत देश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्र हितों के लिए सदैव आगे रहने का  संकल्प के साथ कि गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के  स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के द्वारा आज के ही दिन छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन भाराछासं. का गठन किया गया था। एन. एस. यू. आई. के गठन के बाद से ही आज तक छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा हैं। एन. एस. यू. आई. सागर विस. अध्यक्ष सन्दीप चौधरी ने  एनएसयूआई की स्थापना के उद्देश्य और कार्यों की जानकारी देते हुए छात्र हित समाज हित में कार्य जारी रखने की बात कही। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान कहा कि एनएसयूआई संगठन भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि समय-समय पर छात्रों के अधिकारों की मांग की उनकी आवाज बुलंद करता आया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अबरार सौदागर, पवन केशरवानी, रोहित वर्मा, लकी रजक, निशान्त आठया, समीर मकरानी,मोहसिन खान,मोनू श्रीवास्तव,शहंशाह खान, कल्याण सिंह, समीर अली, राजा खटीक, विक्की चौधरी आदि मौजूद थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com