Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 2 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत

SAGAR : 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 2 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत 


साग़र। सागर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज सोोमवर  को   44 नए कोरोना मामले घोषित किये गए हैं। जिनको मिलाकर सागर जिले में अब तक 6427 संक्रमित हो गए हैं। वही 2 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।  उधर दमोह से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीएमसी में मौत हो गई। 

पिछले  दिनों से कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रो में भी रफातर  पकड़ी है।  आज भी ग्रामीण इलाकों से हुई सेमपलिंग में  संक्रमित ज्यादा  है। उधर प्रशासन मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही चालानी कार्यवाई भी कर रहा है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com