तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना कार्यों का लिया जायजा , कलेक्टर ने सीईओ स्मार्ट सिटी के साथ

ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना कार्यों का लिया जायजा , कलेक्टर ने सीईओ स्मार्ट सिटी के साथ


सागर। 2 दिसंबर 2022 ।ट्रांसपोर्टरों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स कॉम्प्लेक्स में मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। ट्रांसपोर्ट नगर में सुव्यवस्थित चौड़ी व बेहतर सड़के रहें, ट्रकों व भारी वाहनों को पार्किंग के लिए उपयुक्त पार्किंग स्थल रहे। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने दिए। वे स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ शुक्रवार को अमावनी में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स के प्रगतिरत कार्यों का जायजा लेने पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि साइड ड्रेन, बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए पीक्यूसी बैड आदि से ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स का आकार अब दिखने लगा है। अमावनी में इस निर्माण के पूर्ण होने के बाद ट्रकों एवं भारी वाहनों के शहर में प्रवेश सीमित होने के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स में भारी वाहनों, उनके चालकों, गाड़ी मालिकों सहित अन्य नागरिकों की आवाजाही भी बढ़ेगी। अतः यहां पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, टॉयलेट्स एवं सीवेज सिस्टम आदि मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम भी महत्वपूर्ण है। इन सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से यहां पूरा कराएं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टर्स व अन्य वाहन मालिकों के साथ बैठक कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी निर्माण करें। इससे यहां आने वाले ट्रांसपोर्टर एवं अन्य नागरिकों को सहूलियत होगी। यहां की आवश्यकता का आंकलन कर पर्याप्त क्षमता के एक ओवरहेड वॉटर टैंक का निर्माण करें, जिससे पेयजल आदि को स्टोर किया जा सके और पर्याप्त सप्लाई देकर पेयजल की पूर्ति की जा सके। सड़क मार्ग पर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित हो, इसे ध्यान में रखते हुए सुनियोजित स्ट्रीट लाइट्स लगाएं। सड़क निर्माण से पहले ही स्ट्रीट लाइट के लिए अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालें। पानी सप्लाई लाइन, क्रॉस पाइप लाइन आदि बिछाने का काम भी पूरा करें। प्लांटेशन सहित व्यवस्थित डिवाइडर निर्माण कर सड़क पर मार्किंग आदि कर सुंदर बनाएं। उन्हें बताया गया कि यहां प्लाट लेने वाले व्यक्तियों को प्लाट के सामने ही वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस उपलब्ध होगा। इसके साथ ही बाहरी वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग दो कॉमन पार्किंग स्थलों का निर्माण कुल लगभग 100 भारी वाहनों की क्षमता के साथ किया जा रहा है। यहां ट्रकों एवं भारी वाहनों आदि की मरम्मत कार्य, धुलाई, सफाई आदि की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक वर्कशॉप एरिया मैकेनिक्स कॉम्प्लेक्स के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें शहर के वाहन सुधारक, मैकेनिक आदि को स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। आमजन के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स जैसी अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का भी प्रावधान किया गया है।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी एवं पीएमसी के इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive