शिक्षित बेटियां समाज को संस्कार, संस्कृति और समृद्धि की ओर ले जाएंगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में प्रवेश के पूर्व छात्राओं का पूजन हुआ
तीनबत्ती न्यूज: 27 जुलाई, 2025
सागर। हम सब मिलकर आज राजनीति से हट कर एक और सेवा प्रकल्प शुरू कर रहे हैं। बेटियों की शिक्षा में सहायता करने के लिए महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में 40 छात्राओं को निशुल्क आवासीय सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के इस प्रकल्प में बेटियां अच्छी शिक्षा ले कर समाज को संस्कार, संस्कृति और समृद्धि की ओर ले जाएंगी। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बामोरा में नवनिर्मित महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में छात्राओं के प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा किसी भी धन से श्रेष्ठ है। समाज को आगे बढ़ना है तो बेटियों की शिक्षा को समाज के विकास का पैमाना बनाना होगा। समाज जब तक बेटे और बेटियों को उन्होंने कहा कि यह छात्रावास 40 छात्राओं की निःशुल्क व्यवस्था तक सीमित नहीं रहेगा। इसका प्रथम तल निर्माण कर अगले वर्ष 80 छात्राओं की क्षमता तक बढ़ा देंगे और आवश्यकता के अनुसार परिसर में एक और भवन बना कर इस आवासीय व्यवस्था को 500 छात्राओं की क्षमता योग्य बनाएंगे।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पूरे जिले से आए समाज के गणमान्य सदस्यों और क्षत्राणी नारी शक्ति से आग्रह किया कि आप सभी अपने समाज की इस उपलब्धि महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की व्यवस्थाओं का अवलोकन करके ही प्रस्थान करें आपको आत्मसंतोष होगा। यहां जिस स्तर की सुविधाएं बेटियों को दी जा रही हैं उनको देखिए। यहां के स्वच्छ, धार्मिक और सुरक्षित वातावरण और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं में बेटियां एकाग्रता से अध्ययन कर सकती हैं। छात्रावास के बाजू में विशाल स्टेडियम, रुद्राक्षधाम मंदिर और मुख्य चार मार्गों के निकट आवागमन हेतु सुगमता है। उन्होंने कहा क्षत्रिय समाज के जो भी परिवार अपनी बेटियों को यहां भेजना चाहते हैं उन्हें मैं स्वयं आश्वस्त करता हूं कि आपकी बेटी की देखभाल और चिंता मैं पिता की तरह करूंगा। यहां निशुल्क आवास और भोजन आदि की सुविधा के साथ-साथ शैक्षणिक व बौद्धिक विकास के लिए विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग, विजिटिंग प्रोफेसर्स द्वारा अध्यापन और काउंसलिंग की भी व्यवस्था होगी। यहां रह कर पढ़ने वाली बेटियों का आने वाले समय में जब रिजल्ट आएगा तब इनमें से ही किसी का स्थान टापर विद्यार्थियों की सूची में देखने मिलेगा। उन्होंने कहा कि कन्याओं के पूजन के साथ इस छात्रावास में बेटियों का प्रवेश हुआ है। हम इस कन्या छात्रावास को शिक्षा का मंदिर बनाएंगे। तीन वर्षों में इन बेटियों पर होने वाले व्यय की बचत करके परिजन उस राशि को बेटी की उच्च स्तरीय शिक्षा में लगा सकते हैं। इस पुनीत कार्य में हम सभी की भूमिका गार्जियन की तरह होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों में प्रत्येक को छात्रावास के निर्माण में हुए आय व्यय का पत्रक सौंपा गया। उन्हें बताया गया कि छात्रावास में अभी तक 1.76 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं और 1.36 करोड़ रुपए सभी स्रोतों से एकत्रित हुए हैं। इसमें बामोरा परिवार का योगदान 60 लाख का है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके आग्रह पर क्षत्रिय समाज के साथ अन्य समाजों के लोगों ने भी सहयोग किया है। भवन में 19 अत्याधुनिक कमरे सिर्फ छह महीने में तैयार किए गए हैं। प्रत्येक में दो छात्राओं के शयन हेतु दो पलंग, दो आलमारी, दो रीडिंग टेबल, पंखे, समुचित प्रकाश व्यवस्था, किंचिन मेस, बड़ी वाशिंग मशीन जैसी सभी सुविधाएं हैं। रुद्राक्ष धाम मंदिर के सामने स्थित आधा एकड़ भूमि पर निर्मित महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास के कवर्ड कैंपस में वाडर्न कक्ष, सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड, दो ग्रीन ग्रास लान, सुंदर उद्यान जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। नाश्ते-भोजन आदि की व्यवस्था पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की ओर से निशुल्क रखी गई है। उनकी प्रतिदिन की विशेष निगरानी और परिश्रम के साथ छह महीने में इस छात्रावास को तैयार किया गया है। आप सभी के सहयोग से सारी व्यवस्थाएं जुटतीं चली गईं। यदि उद्देश्य पवित्र हो तब ईश्वरीय शक्तियां सहयोग के लिए आती हैं और सारी व्यवस्थाएं जुटतीं चली जाती हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ संरक्षक चतुर्भुज सिंह राजपूत ने कहा कि 18 जुलाई,1946 को क्षत्रिय समाज के दानवीर डॉ. हरी सिंह गौर ने मकरोनिया की मिलिट्री बैरक में सागर विश्वविद्यालय के रूप में शिक्षा केन्द्र की शुरुआत की थी, यह दूसरा अवसर है जब क्षत्रिय समाज ने यह कन्या छात्रावास आरंभ कर सागर से शिक्षा के लिए एक और पहल की है और संयोग से यह भी जुलाई माह में ही हुई है। उन्होंने बताया कि सन् 1955 में श्री भूपेंद्र सिंह जी के पिता स्व श्री अमोल सिंह ने क्षत्रिय समाज के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि उच्च अध्ययन की व्यवस्था के लिए छात्रावास आदि की सुविधा के लिए क्षत्रिय समाज संकल्प ले तो इसके लिए वे बामोरा में दस एकड़ भूमि उपलब्ध करा देंगे लेकिन तब की परिस्थितियों में दूरी की वजह से उनके प्रस्ताव पर अमल नहीं हो सका। इस संकल्प को उनके पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह ने पूरा करके दिखा दिया। कार्यक्रम को राजकुमार सिंह सुमरेड़ी, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, साहब सिंह सागौनी ने भी संबोधित किया। क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई व आय व्यय पत्रक समाज के सामने रख कर वितरित भी किया। स्वागत भाषण क्षत्रिय महासभा की महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह गौर व आभार प्रदर्शन श्री जगदीश सिंह सोलंकी मासाब पाटई वालों ने किया। कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं का अतिथियों ने चंदन रोरी अक्षत से कन्या पूजन कर चरण स्पर्श किए और उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। सभी उपस्थित अतिथियों, समाजजनों व अभिभावकों ने छात्रावास परिसर व आवासीय व्यवस्था का अवलोकन किया और सुविधाओं की सराहना की।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक एड. चतुर्भुज सिंह राजपूत सागर, सौदान सिंह राठौर रहली, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, अजीत सिंह भैसा, साहब सिंह सागौनी, पूर्व सासंद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला, अनिल सिंह पड़रई, जगत सिंह उदयपुरा, इन्द्राज सिंह खिरिया, एड. जितेन्द्र सिंह ठाकुर गंभीरिया, राजकुमार सिंह सुमरेरी, प्रीतम तेजी सिंह देवरी, इंदर सिंह बीना, राजेन्द्र सिंह दरी, बलवंत सिंह कर्रापुर, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, राजकुमार सिंह ढाना नरयावली,चन्द्र प्रताप सिंह ठाकुर ईसरवारा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, सुधीर सिंह राजपूत केसली, जाहर सिंह बमूरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह केसली, मंगल सिंह दादा बण्डा, बण्डा ब्लॉक अध्यक्ष नत्थू सिह सिमरिया, बण्डा युवा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिह सिंगदोनी, जैसीनगर ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सागौनी पुरैना, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, युवा जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राहुल सिंह राजपूत चौरा शामिल रहे।
क्षत्रिय महासभा की नारी शक्ति में प्रमुख रूप से श्रीमती वर्षा सिंह ठाकुर, श्रीमती श्रद्धा हर्षवर्धन सिंह ठाकुर,श्रीमती रितु राहुल सिंह ठाकुर, श्रीमती नंदनी हरीसिंह राजपूत,श्रीमती सीमा सिंह ठाकुर, श्रीमती सुमन राजपूत, श्रीमती आरती सिंह ठाकुर, श्रीमती अंकिता अखिलेश गौर, श्रीमती निरुपमा गौर, श्रीमती बेबी बन्टी ठाकुर, अनिता चंदेल, रचना सिंह, ज्योति चौहान, अर्चना सिंह, अंशु सिंह, पारूल चौहान, साक्षी सिंह, रेशु सिंह पारूल सिंह, संगीता सिंह, विन्देश सिंह, अनिता चंदेल, विनीता सिंह राजपूत, ऋचा राजपूत, रितुल ठाकुर उपस्थित रहीं।











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें