Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रावण मास : शिवमय हुआ भाजपा कार्यालय : पंडित केशव गिरी गोस्वामी के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक

श्रावण मास : शिवमय हुआ भाजपा कार्यालय : पंडित केशव गिरी गोस्वामी के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक 



तीनबत्ती न्यूज : 27 जुलाई ,2025

सागर: श्रावण मास के मंगल अवसर पर रविवार को धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महाशिवपुराण की लघु कथा का श्रवण कर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया एवं रूद्राभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।अनुष्ठान पंडित केशव गिरी गोस्वामी जी के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। अनुष्ठान में पधारें अतिथियों का जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने तिलक और पटका पहनाकर स्वागत किया।

अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति,सांसद लता वानखेड़े,पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक इंजी. प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र सिंह, महापौर  संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार नगर पालिका अध्यक्ष मिहिलाल अहिरवार, नेहा अलकेश जैन पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,हरिराम सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ,पूर्व विधायक सुधा जैन, हरवंश सिंह राठौर,पारुल साहू, पूर्व महापौर अभय दरे, लीगल राइट्स काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष अनुश्री जैन,भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत एवं पार्षद, पार्टीपदाधिकारी,कार्यकर्ताओं,सहित बड़ी  संख्या में श्रद्धालु जनों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ेसागर की एक स्कूल : बारिश यानि छुट्टी : सरकारी स्कूल भवन जर्जर होने से कक्षाएं लगना बंद ▪️एक साल से खुले आसमान के नीचे बैठ रहे बच्चे : स्कूल में 104 बच्चे और चार शिक्षक



भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना है तो अपने जीवन में कुछ सूत्रों को उतारना पड़ेगा

अनुष्ठान के दौरान पूज्य महाराज जी ने आशीषवचन देते हुए कहा कि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना है तो अपने जीवन में कुछ सूत्रों को उतारना पड़ेगा महाराज जी ने कहा कि प्रत्येक घर प्रतिदिन भोजन के पक्ष में गौ माता को गुड़  रोटी दी जाए, घर में बैठे हुए कन्हैया जी को भोग लगे,इसके साथ में कहा कि हर सनातनी को अपने मस्तक पर चंदन लगाना चाहिए, मुख से शिव नाम का बंधन करना चाहिए, और घर में बैठे हुए माता-पिता का नित्य हो अर्चन होना चाहिए मस्तक पर हो चंदन मुख में हो शिव,राम का वंदन घर में बैठे हुए माता-पिता का अर्चन ।इन सूत्रों को जो अपने जीवन में उतरता है तो भगवान शिव की विशेष कृपा से उसके परिवार को पर होती है ।

अनुष्ठान के दौरान  उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पवित्र श्रावण मास भगवान भोलीनाथ की आराधना का पर्व होता है यह पूरा मास इस मास में जो श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं वो सबसे बड़े पुण्यशाली माने जाते हैं। आज भारतीय जनता पार्टीकार्यालय में असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ हैं जिससे यह स्थान पवित्र हुआ गया है।सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति नहीं करती आज का यह अनुष्ठान इसका प्रमाण है हमारी युवा पीढ़ी सनातन धर्म से जुड़े जिसके लिए समय समय ऐसे धार्मिक आयोजन होने चाहिए।


पूर्वमंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह ने पवित्र श्रावण मास के अवसर पर कार्यालय परिसर में शिवलिंग निर्माण हेतु जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की प्रशंसा की। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों को धार्मिक आयोजन करवाना चाहिए। क्योंकि धर्म से विमुख होना किसी भी कार्य के लिए उचित नहीं है।धर्म से जुडकर अगर हम अपना कार्य करेंगे तो अधिक समर्पण के साथ लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर पाएंगे।


विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान का आयोजन अद्भुत है जो हम सभी को जनकल्याण के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा और आत्म कल्याण का लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। विधायक वीरेंद्र सिंह ने आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं को  शुभकामनाएँ 



महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि श्रावण माह में मिट्टी की शिवलिंग पूजा से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। मिट्टी की शिवलिंग पूजा से आध्यात्मिक विकास होता है और आत्मा की उन्नति होती है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमारे पार्टी कार्यालय में यह आयोजन हुआ।


अनुष्ठान के लिए पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पारम्परिक वेशभूषा धोती कुर्ता पहनकर सेवाएं प्रदान की अनुष्ठानों पश्चात् सभी ने कार्यालय परिसर में भोजन प्रसादी ग्रहण की।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन दी।

______

वीडियो देखने क्लिक करे : सागर: बारिश यानि छुट्टी : एक साल से पेड़ के नीचे #पढ़ते है बच्चे :सरकारी स्कूल भवन है जर्जर

__________


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive