Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जन्माष्टमी पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता : नव जागृति गणेश समिति बनी टीम विजेता : ₹35 हजार नगद पुरस्कार मिला

SAGAR :  जन्माष्टमी पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता : नव जागृति गणेश समिति बनी टीम विजेता : ₹35 हजार नगद पुरस्कार मिला


तीनबत्ती न्यूज: 17 अगस्त ,2025

सागर।विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भव्य मटकी फोड़ दही-हांडी प्रतियोगिता इस वर्ष भी जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती चौराहा पर धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद डॉ. (श्रीमती) लता वानखेड़े, खुरई विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील जी देव, गौरी यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशेष रूप से श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।


प्रतियोगिता का परिणाम

इस प्रतियोगिता में अंबेडकर वार्ड, केशवगंज, काका गंज, विवेकानंद वार्ड, सूबेदार वार्ड, तुलसी नगर एवं संत रविदास वार्ड की टीमों ने भाग लिया। साथ ही खेल परिसर की बालिकाओं की टीम ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बालिकाओं के हौसले को देखते हुए उन्हें सांत्वना विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। कुल 10 टीमों में से पहले ही राउंड में श्री नव जागृति गणेश समिति, केशवगंज वार्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़कर ₹35,000 का नगद इनाम जीता।

सांस्कृतिक महत्व

इस अवसर पर वक्ताओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता को श्रीकृष्ण की लीलाओं से जोड़ते हुए इसके सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का बखान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में साहस, एकता और सहयोग की भावना का प्रतीक है।

उपस्थित जनसमूह

इस आयोजन में पूर्व जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, जिनेश साहू, अमित बैसाखिया, नीरज यादव, मेघा दुबे,श्रीकांत जैन,डब्बू साहू, मद्दू गुप्ता, मनीष चौबे, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, राहुल वैद्य, रामेश्वर यादव, प्रासुख जैन, सतीश जैन, विकास केसरवानी, गोपी पंथी, निखिल अहिरवार, शैलेन्द्र नामदेव, रिंकू नामदेव सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में प्रासुख जैन ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। तीन बत्ती पर उमड़े हजारों लोगों ने इस भव्य आयोजन का आनंद लिया। मातृशक्ति के लिए विशेष मंच तथा पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था के कारण पूरा कार्यक्रम अनुशासन और शांति के साथ सम्पन्न हुआ।

__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive