प्रो. सोनल सिंह बेस्ट एलआईएस शिक्षक अवॉर्ड 2025 से सम्मानित हुए डॉ. महेंद्र कुमार
तीनबत्ती न्यूज: 09 सितंबर ,2025
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. महेंद्र कुमार को सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन आगरा के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में बेस्ट एलआईएस टीचर अवॉर्ड 2025 प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । वर्ष 2025 से प्रारंभ हुआ यह पहला सम्मान डॉ. महेंद्र कुमार को प्राप्त हुआ । यह अवॉर्ड प्रो. सोनल सिंह पूर्व संकायाध्यक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के नाम से प्रारंभ किया गया है ।
इस अवॉर्ड कार्यक्रम में सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट सुमोधा सिंह, डॉ. रजनीश शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, प्रो. एम. मधुसूदन दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. पी. के. शर्मा, मेरठ, प्रो. मंगला हीरबड़े, नागपुर, विश्वविद्यालय एवं लाइब्रेरी साइंस के अनेक अध्यापक एवं शोधार्थी इस अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। डॉ. महेंद्र कुमार की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, एवं छात्र छात्राओं ने बधाई दी ।
_______________








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें