Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

सीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख 


      (आरोपी शिक्षक कैलाश कुमार खरे)

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितंबर,2025

सागर: रिश्वत संबंधी मामलों पर लोकायुक्त पुलिस का शिंकजा कसता जा रहा है। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। आज लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने एक लाख की रिश्वत संबंधी ट्रैप की कार्यवाही की है। 

यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान


निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थी 05 लाख 

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  सहायक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय बेला तहसील पलेरा अनिल कुमार खरे पिता श्यामा चरण खरे उम्र  60 वर्ष , निवासी ग्राम ग्राम आलमपुर तहः पलेरा जिला टीकमगढ़ ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की । जिसके अनुसारआवेदक के स्थानान्तरण के बाद नवीन शाला में प्रभार नहीं लेने के आरोप में जनवरी 2023 में निलंबित किया गया था एवं जुलाई 2023 को बहाल किया गया था ।

यह भी पढ़ेMP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड ▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल

आवेदक के निलंबन अवधि के शेष वेतन का भुगतान उसके खाते में करवाने के एवज में अनावेदक गण द्वारा 05 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी ।आवेदक द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त सागर में शिकायत करने के पश्चात आवेदक के आवेदन पत्र के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर द्वारा निरीक्षक रंजीत सिंह को आदेशित किया गया।


        ( आरोपी चपरासी शंकर कटारे)

शिकायत के बाद टीम ने किया ट्रेप

सत्यापन के दौरान आरोपीगण द्वारा  आवेदक से 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई एवं 01 लाख रुपए लेने को सहमत हो गए । जिन्हें आज मंगलवार को आवेदक से सीएम राईज स्कूल पलेरा में सहायक शिक्षक कैलाश कुमार खरे और चपरासी शंकरलाल कटारे को एक लाख रुपए रिश्वत राशि ग्रहण करते रंगे हाथों ट्रेप किया गया। मामले की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ेडॉ गौर विश्वविद्यालय प्रो. वाय. एस. ठाकुर को मिला कुलपति का प्रभार

इसमें ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रंजीत सिंह और ट्रैप टीम में  निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं ट्रैप दल शामिल रहा ।_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive