Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पशु सेवा समिति सदस्यों ने पशु पालन मंत्री से की मुलाकात : लम्पी वायरस की भयावहता को लाया संज्ञान में

पशु सेवा समिति सदस्यों ने पशु पालन मंत्री से की मुलाकात : लम्पी वायरस की भयावहता को लाया संज्ञान में


 तीनबत्ती न्यूज: 13 सितंबर 2025 - 

सागर: सागर  जिले सहित प्रदेश में पशुओं की जानलेवा बीमारी लम्पी वायरस के बढ़ते प्रकोप और स्थानीय पशु पालन विभाग की लापरवाही को लेकर पशु सेवा समिति के पारंग शुक्ला एवं वासु चौबे ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री  लखन पटेल से रहली में मुलाकात की । पारंग शुक्ला ने बताया कि इस समस्या को स्थानीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के संज्ञान में लाने पर उन्होंने यह मुलाकात करवाई।

पशु सेवा समिति के सदस्यों ने विस्तार से मंत्री श्री पटेल को सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए आग्रह किया और निवेदन किया कि लम्पी वायरस से बचाने के लिए पशुओं का टीकाकरण शीघ्र शुरू किया जाए , पशु पालन विभाग के डॉक्टरों की टीम गठित कर पशुओं के उपचार में तेज़ी लाई जाए, साथ ही 1962 एम्बुलेंस में लम्पी वायरस की दवाई भी उपलब्ध कराई जाए। श्री पटेल ने तत्काल विभाग के डायरेक्टर को निर्देशित किया कि इन तीन बिंदुओं पर सम्पूर्ण प्रदेश में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही जिले के पशु पालन विभाग को भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive