Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में अनियमित्ता व भ्रष्टाचार : कमिश्नर अनिल सुचारी से मिलें पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में  अनियमित्ता व भ्रष्टाचार : कमिश्नर अनिल सुचारी से मिलें पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी


तीनबत्ती न्यूज: 09 सितंबर,2025

सागर: शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में शासन के नियम व निर्देशों के विरुद्ध कार्य कर बरती जा रहीं अनियमित्ताओं व किये जा रहें भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने सम्भाग कमिश्नर अनिल सुचारी से मुलाकात कर समुचें प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने संभाग कमिश्नर को प्रमाण सौंपते हुये कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिलें के प्रभारी मंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्ल के प्रभार के जिलें के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया के प्रभारी अधिकारी एवं प्रशासनिक अमले के द्वारा शासन के नियम निर्देशों को बलायें ताक रखकर कार्य कर अनियमितताएं बरती जाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में वरिष्ठ अधिकारी होने के बावजूद कनिष्ठ अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार दिया गया है जो शासन के नियम में निर्देशों के विपरीत है। 

उन्होंने कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में वर्तमान में 06 डॉक्टर नियमित एवं 11 अनुबंधित रूप से कुल 17 डॉक्टर पदस्थ हैं साथ ही डॉक्टर एवं अधीनस्थ अमले की इमरजेंसी ड्यूटी लगाने में शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक डॉ की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है कुछ डॉ. की ड्यूटी दो या तीन दिन ही लगाई गई है और अनुपस्थित अमलें की उपस्थिति प्रमाणित कर वरिष्ठ कार्यालय भेजकर भुगतान कराया जा रहा है जो शासन के साथ धोखा है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है साथ ही सार्थक ऐप पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।

श्री चौधरी ने माह अप्रैल,मई,जून 2025 में कुछ डॉ रिकॉर्ड में अनुपस्थित रहे हैं और उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति प्रमाणित कर उनका वेतन भुगतान कराया गया साथ ही मनमाने तरीके से ड्यूटी रोस्टर एवं उपस्थिति पत्रक भी बनाए गए हैं इसके साथ ही मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र में सोनो ग्राफी करने के नाम पर मरीजों को परेशान किया जाता है जिससे उन्हें मजबूरन निजी लेब में जाना पड़ रहा है जब कि म.प्र. सरकार के नियमानुसार ओ.पी.डी में सोनो ग्राफी प्रतिदिन सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक की जानी चाहिए परन्तु मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में दो दिन और वह भी सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ही की जाती है जिस कारण मरीजों के परेशान होना पड़ रहा हैं जिस ओर किसी का भी ध्यान नही है।पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने सम्भाग कमिश्नर से कहा कि म.प्र सरकार के नियमानुसार अनुबंधित डॉक्टर की ड्यूटी एक वर्ष से पांच वर्षों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जानी है जिसकी अनदेखी करके मकरोनिया शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में 10 से 15 डॉक्टर पदस्थ कर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा सेवाओं से वंचित किया जा रहा है इसके साथ ही अनाधिकृत अमलें के द्वारा ड्यूटी रोस्टर बनाया जाता है जिसमें मनमानी व भेदभाव,भ्रष्टाचार किया जाता है जिसकी निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही की जावें।जिस पर सम्भाग कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive