Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने वाले स्कूल के प्राचार्य को संभाग कमिश्नर ने किया सस्पेंड

SAGAR: छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने वाले स्कूल के प्राचार्य को संभाग कमिश्नर ने किया सस्पेंड

           निलंबित प्राचार्य आर के रोहित

तीनबत्ती न्यूज:  12 सितम्बर 2025
सागर
: सागर संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय मगरधा, विकासखंड बंडा, जिला सागर के प्राचार्य एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री आर.के. रोहित को छात्रों की पुस्तकें अनाधिकृत रूप से कबाड़ी को बेचने के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। ग्रामीणों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को की गई कि प्राचार्य, श्री आर.के. रोहित, उच्च माध्यमिक शिक्षक, एवं प्र. प्राचार्य, शास.मा.शाला मगरधा, विकास खण्ड बण्डा-सागर द्वारा संस्था के छात्रों की उपयोगी पुस्तकें अनाधिकृत रूप से कबाडी को बेची जा रही है। उक्त घटना जिले के समाचार पत्रों सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रकाशित वायरल हो गई।



एक पिकअप वाहन भरकर बेच दी किताबें

उक्त घटना को संज्ञान में लिया जाकर जॉच दल गठित कर जॉच कराई गई। जॉच दल द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन अनुसार श्री सुनील जैन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों अभिभावकों, पिकअप चालक, और पंचनामा के आधार पर प्रतीत हुआ कि, पुस्तकों से भरे पिकअप पुस्तकें विक्रय हेतु कार्य की प्राथमिक तैयारी थी। उक्त घटना के कारण से विभाग, प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।


कलेक्टर जिला सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्राचार्य, श्री आर.के. रोहित, उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होते है। उनका उक्त कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत सागर संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने श्री आर.के. रोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive