सीबीआई ने सागर में तीन सैन्य इंजीनियर सेवा अधिकारियों और एक बिचौलिए को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
तीनबत्ती न्यूज: 12 सितम्बर,2025
सागर:: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सैन्य इंजीनियर सेवा (एमईएस), सागर, मध्य प्रदेश के 3 अधिकारियों और 01 बिचौलिए सहित 04 आरोपियों को शिकायतकर्ता से 80,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एमईएस, सागर (म.प्र.) के आरोपी गैरिसन इंजीनियर (जी.ई.)नितेश कुमार सिंह, सहायक गैरिसन इंजीनियर (ए.जी.ई.) राजेश साहूऔर दीपक कुमार एक बिचौलिए राजेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी लोक सेवकों ने ठेकेदार को दिए गए अनुबंध के तहत मरम्मत और रखरखाव कार्य करने के लिए अनुबंध स्थल उपलब्ध कराने के लिए बिचौलिए के माध्यम से अनुबंध मूल्य का 2% (अर्थात 1,00,000/- रुपये) रिश्वत की मांग की।
सीबीआई के प्रेस नोट के मुताबिक बातचीत के बाद, आरोपी ने शिकायतकर्ता से अनुबंध मूल्य के 1.5% की दर से 80,000/- रुपये की रिश्वत स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की। सीबीआई ने जाल बिछाकर चारों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 80,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में, उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 12.09.2025 को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामले, जबलपुर की अदालत में पेश किया जाएगा।अभियुक्त के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज/सामग्री बरामद हुई। जांच जारी है.
_______________








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें