Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : ट्रक ने कार को मारी टक्कर : पति पत्नी और बहनोई सहित चार की मौत, 5 घायल ▪️जैन परिवार के सदस्य जा रहे थे जबेरा से गोलाकोट

SAGAR : ट्रक ने कार को मारी टक्कर  : पति पत्नी और बहनोई सहित चार की मौत, 5 घायल

▪️जैन परिवार के सदस्य जा रहे थे जबेरा से गोलाकोट


तीनबत्ती न्यूज: 10 सितम्बर, 2025

सागर :   सागर जिले के मालथौन थाना  अंतर्गत बरोदिया कला पुलिस चौकी क्षेत्र मे  खुशालीपुरा के समीप कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमे कार में सवार चार की मौत हो गई जबकि कार मे सवार चार बच्चे और कार चालक घायल हो गया.दमोह जिले में जबेरा के रहने वाले दमोह जिले के जबेरा निवासी जैन परिवार के सदस्य कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 1670 में सवार होकर ललितपुर होते हुए शिवपुरी जिले में स्थित गोलाकोट तीर्थ स्थल जा रहे थे।

 ___________

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

जैन परिवार के #चार सदस्यों की #मौत,05 घायल : ट्रक ने कार को टक्कर मारी, पति पत्नी और बहनोई सहित चार की मौत

____________


यह भी पढ़ेEOW सागर ने स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार, खरीददार और बेचवार पर दर्ज की FIR : 03 लाख से अधिक की स्टाम्प शुल्क चोरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर में दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के जैन परिवार के सदस्य निजी कार से गोलाकोट शिवपुरी की ओर जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 झांसी लखनादौन के बीच सागर ललितपुर मार्ग पर मालथौन थाना क्षेत्र के खुसालीपुरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

यह भी पढ़ेसीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

इनकी हुई मौत,सभी जैन समाज के

सड़क हादसे में  गढ़ाकोटा के सुपेंद्र जैन उम्र 32 वर्ष और जबेरा की ऋतु जैन उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । वही कार में सवार सचिन जैन उम्र 40 वर्ष निवासी जबेरा, अक्ष जैन पिता सुपेंद्र जैन उम्र ढाई वर्ष की सागर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । इसके साथ ही चार बच्चे और चालक घायल हो गए, सुपेंद्र जैन सचिन के बहनोई थे. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान


पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है.मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive