पान मंडी व्यापारियों की समस्याओं विधायक शैलेंद्र जैन ने : व्यापारियों से संवाद कर समाधान का दिलाया भरोसा
▪️साबुलाल मार्केट का कार्य मार्च तक होगा पूरा
तीनबत्ती न्यूज.27 दिसंबर, 2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन कटरा क्षेत्र पहुंचकर पान मंडी व्यापारियों के कार्यस्थल पर पहुंचे और वहां उपस्थित व्यापारियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व पान मंडी के व्यापारियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक श्री जैन के निवास पर पहुंचकर आवेदन सौंपा गया था। उसी क्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने स्वयं व्यापारियों के बीच पहुंचकर उनकी बातों को गंभीरता से सुना।
विधायक जैन ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जाएगा तथा शासन एवं प्रशासन स्तर पर आवश्यक पहल कर समाधान सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पान मंडी की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लालचंद चौरसिया, श्री प्रीतम चौरसिया, श्री गोपाल चौरसिया, श्री मनमोहन चौरसिया, श्री मुकेश चौरसिया, श्री नीलेश चौरसिया, श्री राजेंद्र चौरसिया एवं श्री संजय चौरसिया सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
साबुलाल मार्केट का कार्य मार्च अंत तक हर हाल में पूर्ण हो
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कटरा स्थित रामपुरा वार्ड के साबुलाल मार्केट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री भी उनके साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों ने विधायक श्री जैन के निवास पर पहुंचकर साबुलाल मार्केट का कार्य लंबे समय से अधूरा होने एवं अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी समस्याएं रखी थीं, साथ ही शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया था।
निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मार्केट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सबसे पहले अस्थाई अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। उन्होंने दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की। साथ ही ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में मार्च माह के अंत तक मार्केट का समस्त कार्य पूर्ण किया जाए।
विधायक जैन ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि साबुलाल मार्केट को सफल और उपयोगी बनाना है, तो इसके चारों ओर समुचित एप्रोच रोड और आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, जिससे नागरिकों एवं ग्राहकों को मार्केट तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दृष्टि से यहां पुलिस चौकी प्रारंभ करने के संबंध में भी चर्चा करने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद श्री पराग बजाज, श्री श्रीकांत जैन, श्री मनोहर तिवारी, श्री अतुल जैन, उपयंत्री श्री दिनकर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें