Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आसानी से मिल सकेगी सोलर लगवाने की सुविधा ▪️अंतर्राष्ट्रीय संस्था यू एन ए सी सी सी और नगर निगम के मध्य हुआ करार

Sagar News: ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आसानी से मिल सकेगी सोलर लगवाने की सुविधा

▪️अंतर्राष्ट्रीय संस्था यू एन ए सी सी सी और नगर निगम के मध्य हुआ करार


तीनबत्ती न्यूज: 26 दिसंबर 2025

सागर : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा सागर वासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए नगर निगम द्वारा अनुकरणीय पहल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संस्था यू एन ए सी सी सी और नगर निगम के मध्य करार किया है । जिससे आम नागरिकों के समग्र विकास के साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आसानी से सोलर पैनल लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी। बुंदेलखंड में पहली बार नगर निगम सागर से इसकी शुरुआत की जा रही है जिससे सागर वासियों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा।


दोनों के बीच हुआ करार

नगर निगम सागर और यूनिटी ऑफ नेशंस एक्शन फॉर क्लाइमेट चेंज काउंसिल के बीच हुए एम.ओ.यू. के अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, संस्था के फाउंडर अध्यक्ष डॉ रजत शर्मा, अध्यक्ष श्री अजय जोशी, संस्था के चेयरमैन  पर्यावरणविद् एवं प्रशासनिक अधिकारी   डॉ. शिशिर पंडित , जनरल सचिव श्री लाकिश दुबे  सागर के कार्यक्रम संचालक नरेश पटेल, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी एवं एम आई सी सदस्य, पार्षदों एवं अधिकारियों, कर्मचारी-अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम  सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई ।

इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि  सागर शहर में सस्टेनेबल डेवलपमेंट इंनीसिऐटिव प्रोजेक्ट के माध्यम से सागर में एक नई पहल करने की शुरुआत होने जा रही है, जिसका उद्देश्य हमारे शहर को पर्यावरण के रूप से अधिक जिम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार बनाना है। यह कार्यक्रम न केवल सागर शहर के लिए बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के सतत् विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस अवसर पर हम सागर को नवकरणीय ऊर्जा, हरित बुनियादी ढांचे और अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं  तथा गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। सागर को एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध शहर बनाने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे इसलिये नगर निगम सागर और  यू एन ए सी सी सी संस्था के मध्य अनुबंध निष्पादित किया जा रहा है।  

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि पर्यावरण एवं सोलर एनर्जी को लेकर आपकी संस्था द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है और सागर का चयन किया गया है उसके लिए हम आश्वस्त करते हैं कि हम आपके साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन एवं नवकरणीय ऊर्जा के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी संस्था सागर के लिए बेहतर कार्य करेगी जिससे सागर शहर को प्रदूषण मुक्त होकर स्वच्छ जलवायु प्राप्त हो सकेगी।

संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने कहा कि यू एन ए सी सी सी शहर के लोगों को लाभान्वित करने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर कार्य करेगी। इसके पूर्व यह संस्था द्वारा इंदौर में भी  सकारात्मक कार्य कर चुकी है  तथा सागर शहर को माडल बनाने के लिए चयन किया गया है। सोलर एनर्जी सागर शहर के लिए उपयोगी साबित होगी। सागर में एक नई शुरुआत होने जा रही है महापौर जी के नेतृत्व में स्वच्छता के साथ ही स्वच्छ वायु व नवकरणीय ऊर्जा में हमारा शहर आदर्श शहर बनेगा ।

स्था के फाउंडर अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि संस्था 157 देशों में काम कर रही है, जिसका  मुख्यालय जिनेवा (स्विट्जरलैंड ) में है। संस्था द्वारा लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य तथा सोलर एनर्जी के माध्यम से खर्च बचाने तथा गरीबी हटाने की दिशा में कार्य किया जा रहा  है, मैं, महापौर जी का धन्यवाद देता हूॅ कि उन्होंने यह अवसर प्रदान किया है जो बुन्देलखण्ड में आज यादगार दिन के रूप में जाना जायेगा । हम सागर शहर से विकास की शुरूआत करेंगे, जो दूसरों के लिये प्रेरणा बनेगा ,आज नगर निगम की टीम ऐसी जिम्मेदारी ले रही है जो संस्था के साथ मिलकर शहर को आगे ले जायेगी जिससे देश में सागर की पहचान बनेगी। यू.एन. ए सी सी सी बुन्देलखण्ड के विकास की ऐसी इबारत लिखेगा जिसका संदेश पूरे देश में जायेगा। संस्था द्वारा समग्र विकास के कार्य भोगौलिक स्थिति अनुसार किये जायेंगे जिसके लिये संस्था ने इंदौर के बाद सागर का चयन किया है इसके लिये संस्था नगर निगम से कोई राशि नहीं लेगी न ही शासन से राशि लेगी केवल जनसहयोग के माध्यम से कार्य करेगी। कार्यशाला का संचालन गौरव राजपूत ने किया और आभार एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

कार्यशाला में पूर्व पार्षद एवं बी.डी.ए.उपाध्यक्ष श्री डालचंद पटैल, एम.आई.सी.सदस्य श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री धर्मेन्द्र खटीक ने भी अपने-अपने विचार रखें तथा जानकारी दी। इस अवसर पर एम.आई. सी.सदस्य श्री राजकुमार पटैल, पार्षद सुश्री याकृति जड़िया, श्रीमति बैदेही पुरोहित, रानी अहिरवार, श्री शैलेष जैन, श्री रामू ठेकेदार, रूबी कृष्ण कुमार पटैल सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  


 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive