Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएमसी में HbA1c मशीन का शुभारंभ: डायबिटीज की जाँच अब होगी आसान

बीएमसी में HbA1c मशीन का शुभारंभ: डायबिटीज की जाँच अब होगी आसान


तीनबत्ती न्यूज: 26 दिसंबर, 2025

सागर: बीएमसी में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए आज मधुमेह (Diabetes) की सटीक जाँच के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण HbA1c मशीन का शुभारंभ किया। इस मशीन के आने से अब मरीजों को पिछले दो - तीन महीनों के औसत शुगर लेवल की सटीक जानकारी मिल सकेगी, जो बीमारी के सही प्रबंधन के लिए अनिवार्य है।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को  बायोकेमिस्ट्री विभाग की प्रयोगशाला में मधुमेह (Diabetes) के मरीजों हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण जाँच — HbA1c मशीन का आगाज़ हुआ। इस मशीन का लोकार्पण कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. राजेश जैन, बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. अरोड़ा, डॉ. अमर गंगवानी, डॉ अनेकांत जैन, डॉ उमेश पटेल , डॉ अश्वनी सोनकर ,डॉ रचिश चौपड़ा ,लैब टेक्नीशियन कविता जायसवाल तथा एचएएल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस सुविधा के प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे मरीजों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। 

विभाग अध्यक्ष डॉ आरके अरोरा ने कहा कि HbA1c जाँच मधुमेह रोगियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह रक्त में शुगर के स्तर का मात्र तत्काल नहीं बल्कि पिछले 2–3 महीनों का औसत नियंत्रण दर्शाती है।

मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि यह जांच डॉक्टरों को रोगियों की बीमारी के नियंत्रण का सटीक आकलन करने, उपचार की प्रभावशीलता जानने तथा आगे की उपचार योजना तय करने में बड़ी सहायता प्रदान करती है। इस अवसर पर डीन डॉ पीएस ठाकुर ने कहा कि इस आधुनिक एवं अत्याधुनिक जांच सुविधा के प्रारंभ होने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आने वाले मधुमेह रोगियों को बेहतर, सटीक तथा विश्वसनीय जांच उपलब्ध होगी तथा उनके उपचार प्रबंधन को और अधिक प्रभावी एवं वैज्ञानिक आधार मिलेगा। यह सुविधा मरीजों के लिए एक बड़ी राहत और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में सराहनीय पहल है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  


 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive