Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना

Sagar : अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना


तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी, 2025

सागर :  मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेक परिसर में एकत्रित होकर अधिकारी कर्मचारियों ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जताया कि हमारी मांगे पूरी होने तक अब हम रुकने वाले नहीं है ।मोर्चा के जिला अध्यक्ष चुरामन रैकवार एवं जिला संयोजक आलोक गुप्ता के द्वारा संयुक्त बयान में कहा गया कि पिछले दो चरणों में हम स्थानीय विधायक एवं सांसद को ज्ञापन सौंप कर शासन के पास अपनी आवाज पहुंचा चुके हैं ।परंतु शासन के द्वारा हमारी किसी भी मांग पर हमारी किसी भी आवाज पर अनुकूल प्रत्युत्तर नहीं दिया जाकर एक तरह से कर्मचारी और अधिकारियों के न्यायोचित अधिकारों की अवहेलना की जा रही है जो अब चुप होकर सहन करने योग्य नहीं है ।इसलिए हमने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आज तृतीय चरण में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पुरजोर सफलता के साथ पूर्ण किया है। अब चौथे एवं अंतिम चरण में आगामी 16 फरवरी से भोपाल में प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन अनशन एवं हड़ताल होगी। जो सरकार को हमारी बातें मानने के लिए बाध्य कर देगा।

यह भी पढ़े म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 07 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगा धरना : मांगो को लेकर सरकार का रवैया उदासीन

उन्होंने कहा कि अभी भी समय है शासन को हमारी न्यायोचित मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाकर  कर्मचारी हित में निर्णय लेना ही चाहिए। हमारी प्रमुख मांगों में कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र लागू किया जाना,पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाना,लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान ग्रेड पे दिया जाना,और उनके वेतनमान में सुधार किया जाना,चौथे क्रमोन्नत वेतनमान के तत्काल आदेश जारी किया जाना, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाना,समस्त संवर्गीय कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार किया जाना,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद नाम और वेतनमान में सुधार किया जाना,कोटवार, अंशकालीन कर्मचारी, अस्थाई कर्मचारी, हैंडपंप टेक्नीशियन, संविदा कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी और वन विभाग के कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाना,शासन द्वारा लंबित महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान किया जाना,मकान भाड़ा समेत अन्य सुविधाओं को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाना शामिल है


धरना में ये हुए शामिल

आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयुक्त मोर्चा संरक्षक पंडित माधव कटारे लिपिक संघ से नरेंद्र रैकवार तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष श्रीमती गांधाली कर्दम, मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक ज्योतिषी मोर्चा के प्रवक्ता बेनी प्रसाद प्रजापति छोटू बाबू राज्य राज्य प्रति संघ से beo मनोज तिवारी मनीष शर्मा लघु वेतन संघ से थान सिंह मंडल स्वास्थ्य विभाग संघ से जिला अध्यक्ष पंडित रामकुमार तिवारी पेंशनर्स संघ से हरिओम पांडे बृज बिहारी उपाध्याय यू एस रावत आईटीआई संघ से परमानंद सेन नगर निगम संघ से चंद्र विजय गौर वाहन चालक संघ से शेख बसीर पुरानी पेंशन बहाली संघ से राघवेंद्र सिंह ठाकुर शिवम पचौरी इंजीनियरिंग कॉलेज संघ से नरेश बनोते राजेश धागे अजेक्स संघ गजेंद्र बोहत राकेश द्विवेदी विनोद महंत मोहन साहू संजय सोनी रोहण ठाकुर आनंद तिवारी श्रीमती मीरा सौर पिंटू रैकवार लीला ठाकुर तुलसा बिना ठाकुर मीना जाटव राजकुमारी रैकवार ज्ञानवती प्रकाश यादव बाबू बलराम बाबू केशव बाबू रंजीत संदीप पटेल अभिषेक अर्चना कश्यप सोनू सुनीता गोस्वामी हेमलता तिवारी कीर्ति जैन शुभम रावत सिद्धार्थ जैन कीर्ति रैकवार रवि रैकवार सुधीर शर्मा प्रदीप कोस्टा दिनेश राठौर महेश ओमकार वाहिद खान कृष्ण कुमार धनंजय चौराहा बंटू बाहरी संदीप रावत दिनेश ताम्रकार आदि सैकड़ो की संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

IPU के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (HLAG) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सांसद डॉ लता वानखेड़े

IPU के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (HLAG) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सांसद डॉ लता वानखेड़े 


तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी, 2025

नई दिल्ली: अंतर-संसदीय संघ (IPU) के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (HLAG) में सागर, मध्य प्रदेश की डॉ. लता वानखेड़े को भारत से एकमात्र सदस्य के रूप में चुना गया है। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ वैश्विक संसदीय प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए डॉ. वानखेड़े को इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच का हिस्सा बनने का अवसर मिला है।

इस उपलब्धि के लिए डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से भेंट कर आभार व्यक्त किया और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। HLAG, आतंकवाद विरोधी संसदीय नीतियों को विकसित करने और उन्हें लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जो संसदों को आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से निपटने के लिए कार्ययोजनाएं तैयार करने में मार्गदर्शन देता है।

HLAG के तहत, डॉ. वानखेड़े को दुनिया के विभिन्न देशों में आयोजित कार्यक्रमों में एक सक्रिय सदस्य के रूप में भाग लेना होगा, जहां वे वैश्विक संसदीय सहयोग को मजबूत करने और आतंकवाद विरोधी प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने में योगदान देंगी। इस समूह का उद्देश्य राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संसदीय क्षमता-विकास कार्यक्रमों का संचालन करना, आतंकवाद पीड़ितों की सुरक्षा के लिए कानूनों का निर्माण करना और वैश्विक संसदीय नेटवर्क को बढ़ावा देना है।

इसके अलावा, 2021 में शुरू की गई ‘साहेल की अपील’ (Call of the Sahel) पहल भी HLAG की प्रमुख उपलब्धियों में से एक है। इस पहल के तहत सुरक्षा, पर्यावरण, शिक्षा, समुदाय और विकास जैसे विषयों पर चर्चा की गई, जिसके निष्कर्ष 2023 में आयोजित वैश्विक संसदीय शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए।

डॉ. लता वानखेड़े की इस उपलब्धि ने भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और अधिक सशक्त किया है। उनकी नियुक्ति भारत के लिए गर्व की बात है और यह वैश्विक आतंकवाद विरोधी प्रयासों में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री सहित तीन से वसूली 02 लाख से ज्यादा की राजस्व राशि

मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री सहित तीन से वसूली 02 लाख से ज्यादा की राजस्व वसूली

 तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी 2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में राजस्व वसूली अभियान प्रारंभ किया गया है इसके पहले दिन ही सागर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्रीमती सपना तिवारी, नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय के द्वारा सागर अनुविभाग के अंतर्गत बड़े-बड़े बकायदाओं से संपर्क किया गया और उनकी कार्यालय में जाकर राजस्व वसूली एक दिन में 2 लाख से अधिक की गई। एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर राजस्व वसूली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।




उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा दिए निर्देशानुसार ग्राम राजोआ स्थित मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया एवं डायवर्सन शेष वसूली राशि 63 हजार जमा कराई गई। इसी प्रकार आदि एजुकेशनल सोसायटी पथरिया हाट से 95 हजार 759 और रविंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा 75 हजार 362 रुपए की डायवर्सन वसूली की गई। इस प्रकार कुल राशि दो लाख 34 हजार 121 की राशि बसूल की गई। एसडीएम श्रीमती यादव ने बताया कि सागर की सभी बड़े बकायदाओं सहित अन्य छोटी बकायदाओं से भी राजस्व वसूली की जाएगी इसके लिए लगातार संपर्क कर वसूली की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

निजी हॉस्पिटल में आपरेशन करते मिले जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

निजी हॉस्पिटल में आपरेशन करते मिले जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज :  7 फरवरी 2025
सागर
: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय छतरपुर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. धमनिया को सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

निजी हॉस्पिटल में इलाज करते मिले डॉक्टर

जिला प्रशासन की गठित टीम द्वारा दिनांक 08.01.2025 को औचक निरीक्षण किया गया डॉ. आर.के. धमनिया द्वारा ग्राम इमलिया के निवासी श्री पप्पू अहिरवार पिता श्री चनुआ अहिरवार का हृदेश हॉस्पिटल में फेक्चर का ऑपरेशन जिला अस्पताल के समय में करना पाया गया। डॉ. धमनिया ने इस संबंध में स्वयं उनके द्वारा ऑपरेशन करने का लिखित पत्र प्रस्तुत किया जिसमे उनके द्वारा स्वयं प्राईवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन करना लेख किया गया है।

म.प्र.शासन लोक स्वा. एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार कर्तव्य अवधि में किसी प्राईवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन या निजी प्रेक्टिस, जिसमे परामर्श सेवायें भी सम्मलित है की अनुमति नहीं है। इस व्यवस्था का उल्लंघन म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लंघन है, एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। दिनांक 06.02.2025 को उनके द्वारा जिला अस्पताल छतरपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान भी डॉ. धमनिया ओ.पी.डी. में अनुपस्थित एवं बार-बार नियमों का उल्लघंन करते हुए पाये गये है।

उक्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या डॉ. आर.के. धमनिया दोषी प्रतीत होते है। उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन है। अतएव डॉ. आर.के. धमनिया, को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar: रेलवे के ठेकेदार से प्रशासन ने मजदूरों की 3 लाख रुपये बकाया कराया भुगतान : मजदूरों ने दिया था कलेक्ट्रेट गेट पर धरना

Sagar: रेलवे के ठेकेदार से प्रशासन ने मजदूरों की 3 लाख रुपये बकाया कराया भुगतान : मजदूरों ने दिया था कलेक्ट्रेट गेट पर धरना


तीनबत्ती न्यूज: 06 फरवरी, 2025

सागर : बीना में रेलवे विभाग के एक ठेकेदार के द्वारा काम कराए जाने के बाद मजदूरों को उनकी बकाया राशि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मिल गई है। इन मजदूरों ने कल बुधवार को कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया था। इसके बाद प्रशासन ने ठेकेदार को बुलाकर उनकी मजदूरी दिलाई।

करीब तीन लाख था बकाया
केंद्र सरकार अंतर्गत रेलवे विभाग बीना के अंतर्गत कंपनी मैसर्स माहेश्वरी कंप्यूटर लिमिटेड इंदौर द्वारा केबल बिछाने हेतु नाली निर्माण कार्य में सीधी जिले के लगभग 36 मजदूर पिछले 1 माह से बीना में कार्य कर रहे थे। किये गये कार्य की बकाया मजदूरी ठेकेदार द्वारा नहीं दिये जाने पर समस्त मजदूर परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित हुये। उपस्थित श्रमिकों की शिकायत पर तत्काल  कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया , सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पहले श्रमिकों को रैन बसेरा तिली में रुकने व खाने की व्यवस्था करायी गयी तथा संबंधित कंपनी के ठेकेदार को भोपाल से सागर बुलाया गया।




ठेकेदार के सागर आने पर रात 9030 बजे कलेक्टर कार्यालय में ही बकाया मजदूरी नगद 2 लाख 98 हजार रुपये व साथ में 2 हजार रुपये अतिरिक्त ठेकेदार से किराए हेतु दिलाए गये ताकि श्रमिक सकुशल अपने जिले सीधी जा सकें। मजदूरी की राशि लेकर सभी श्रमिक सीधी के लिये रवाना हुये। श्रम विभाग  से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।  उक्त कार्य में सिटी मजिस्ट्रेट स्टेनो  श्रीमती आभा चौहान, श्रम विभाग से कार्यालय प्रभारी श्रम निरीक्षक श्री पंकज कोरी, लाल सिंह नरवरिया, देवेंद्र मोदी व स्मिता मेहरा के साथ पुलिस विभाग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

Sagar: लोकायुक्त पुलिस ने 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा रोजगार सहायक को

Sagar: लोकायुक्त पुलिस ने 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा रोजगार सहायक सचिव को

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी, 2025

सागर :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के बंडा में ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक को लोकायुक्त की टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त डलवाने और जियो टैग कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।कार्रवाई में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेशिक्षक के घर EOW का छापा : 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली : 52 प्लाट और 21 दुकानें निकले

लोकायुक्त के अनुसार, शकुनबाई निवासी जमुनिया ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में आकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उसे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। आवास निर्माण के लिए दो किस्त मिल चुकी है। तीसरी किस्त आना है, लेकिन डलवाने और मकान की जियो टैगिंग कराने के लिए ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक मुन्नालाल सौर से मिली तो उन्होंने रिश्वत की मांग की। रोजगार सहायक 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ेटीकमगढ़ जिले में पंचायत सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा


शिकायकर्ता शकुनबाई को रिश्वत की राशि दो हजार रुपए लेकर भेजा। रोजगार सहायक मुन्नालाल ने उसे अपने घर पर बुलाया। जैसे ही शकुनबाई ने रिश्वत की राशि रोजगार सहायक को दी, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई कर टीम रोजगार सहायक को बंडा थाने लेकर पहुंची।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक मुन्नालाल सौर को पकड़ा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive