Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने एम आईं सी सदस्यों एवं पार्षदों के साथ गिरधारी पुरम सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

महापौर ने एम आईं सी सदस्यों एवं पार्षदों के साथ गिरधारी पुरम सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया


तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025

सागर :  स्मार्ट सिटी द्वारा तिली चौराहे से अवतार एजेंसी तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी, एम आईं सी सदस्यों एवं तिली वार्ड पार्षद के साथ गिरधारीपुरम में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि यह सड़क यातायात की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि यहां से आरटीओ कार्यालय तक की दूरी बहुत कम हो जाएगी और लोगों को चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा गुणवत्ता का ध्यान रखें क्योंकि इस सड़क के निर्माण से सागर के नागरिकों को एक बहुत अच्छी लिंक रोड मिलने वाली है ।  इस सड़क में रोड, डिवाइडर, ड्रेनेज,पाथवे , स्ट्रीट लाइट, एवं प्लांटेशन का कार्य किया जाएगा ,जिससे आने -जाने वाले व्यक्तियों के लिए आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी ।


उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के द्वारा पूर्व में भी गिरधारीपुरम सड़क निर्माण कार्य हेतु निरीक्षण किया गया था लेकिन तत्कालीन  ठेकेदार लैंडमार्क कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर इसकी शिकायत मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ,कलेक्टर सागर को की गई थी,उसके बाद गिरधारीपुरम सड़क निर्माण हेतु ठेकेदार लैंडमार्क कंपनी पर कार्रवाई की गई तथा अन्य दूसरे ठेकेदार श्री राजेंद्र सिंह लोधी को निविदा उपरांत सड़क निर्माण कार्य का कार्य मिला है। 

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एवं अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है इसलिए बहुत जल्दी ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों को आवागमन के लिए खोल दी जाएगी।

आभार जताया मंत्रियों का

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने सड़क निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ होने पर उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,कलेक्टर संदीप जी आर को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा यह सड़क सागर के विकास पुरुष पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रहते हुए स्वीकृत की थी, उन्होंने दूरदर्शिता के आधार पर यह निर्णय लिया था, यही सड़क आज बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है।


निरीक्षण के दौरान एम आईं सी सदस्य श्री अनूप उर्मिल,

राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया ,पार्षद मनोज चौरसिया,

पूर्व पार्षद कैलाश चौरसिया,  रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, सुशील पांडेय,जगदीश मरोठिया,बाथम जी, कुमार आनंद अग्रवाल,अशोक दुबे रतिराज सिलावट, अशोक मारको,नीरज नामदेव, प्रशांत सोनी, राजीव शर्मा, रत्नेश जाटव, राजा जाटव, छोटू पटेल, मुकद्दम पटेल,सोनू चौरसिया सहित स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गिरधारीपुरम के नागरिक उपस्थित थे ।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

अभिभावक बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें ताकि बच्चे तनाव मुक्त रहे : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री

अभिभावक बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें ताकि बच्चे तनाव मुक्त रहे : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री 



तीनबत्ती न्यूज :  10 फरवरी 2025
सागर
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम देश के समस्त छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित किया गया जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  शामिल हुए। जहां उन्होंने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा देखा तथा प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों तथा अभिभावकों को तनाव मुक्त रहने के सुझाव दिए गए ।


कार्यक्रम के पश्चात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि परीक्षा हमारी मित्र है जो हमारे लिए आत्मविश्वास तथा आगे बढ़ने का काम करती है आज के बच्चे बहुत इंटेलिजेंट है बस जरूरत है उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की तथा उनके अंदर के हुनर को पहचानने की। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले जो बच्चों की परीक्षा के लिए भी चिंतित हैं तथा बच्चों के लिए वह परीक्षा में उत्तीर्ण होने तथा तनाव मुक्त रहने के सुझाव दे रहे हैं।  प्रधानमंत्री छोटी से छोटी समस्या को लेकर भी चिंतित रहते उन्होंने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को तनाव मुक्त रहने के जो टिप्स दिए हैं यह बहुत महत्वपूर्ण हैं सभी बच्चे प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करें और तनाव मुक्त रहकर परीक्षा दें।


श्री राजपूत ने कहा कि यह परीक्षा केवल बच्चों की नहीं बल्कि अभिभावकों की भी होती है इसलिए अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें तनाव मुक्त माहौल प्रदान करें। श्री राजपूत ने बच्चों से कहा कि टाइम को मैनेज करना सीखे तथा टारगेट बड़ा रखें तो परीक्षा छोटी लगने लगेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता सहित सभी शिक्षक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Share:

Sant Ravidas Jayanti 2025 : संत रविदास जयंती 12 फरवरी को : 11 फरवरी को वाहन रैली और 12 फरवरी को शोभायात्रा सहित अनेक आयोजन

Sant Ravidas Jayanti 2025 : संत रविदास जयंती 12 फरवरी को : 11 फरवरी को वाहन रैली और 12 फरवरी को शोभायात्रा सहित अनेक आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025

सागर : आगामी 12 फरवरी को संत शिरोमणि सद्‌गुरु रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती पर  अनेक आयोजन किए जा रहे है।  अहिरवार महापंचायत के जिला अध्यक्ष अनिल अहिरवार ने  मीडिया को बताया कि बताया कि संत रविदास जयंती बड़े धूमधाम के साथ सागर में मनाई जा रही है।  इस वर्ष हम ऐतिहासिक जयंती मनाने जा रहे हैं जिसका दो दिवसीय कार्यक्रम है। 11 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से भगवानगंज चौराहे से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है जो भगवानगंज चौराहे से प्रारंभ होकर राधा तिराहा, गौर मूर्ति, परकोटा, बस स्टैंड, कॉरिडोर से होते हुए बड़ा बाजार, मोती नगर चौराहा, रविदास वार्ड, भाग्योदय हॉस्पिटल, शास्त्री वार्ड, पगारा रोड, भैंसा बाईपास, झांसी बस स्टैंड होते हुए पुनः भगवानगंज में वाहन रैली का समापन होगा।

12 फरवरी को शोभायात्रा : सम्मान कार्यक्रम

दूसरे दिन 12 फरवरी को शहर के समस्त वार्डों से झांकियां भगवानगंज में एकत्रित होकर वहां से एक विशाल चल समारोह प्रारंभ होगा जो भगवानगंज से राधेश्याम भवन राहतगढ़ बसस्टैं ड मोती नगर चौराहा बड़ा बाजार गौर मूर्तिराधा तिराहा होते हुए पुनः भगवानगंज में समापन होगा। वही आमंत्रित अतिथियों, समाज के वरिष्ठ एवं सहयोगीजनों का सम्मान किया जाएगा एवं शाम 6:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी भगवानगंज चौराहे पर किया जाएगा । इस जयंती के कार्यक्रम में अहिरवार समाज के समस्त माते मुखिया वरिष्ठ जन युवा वर्ग महिला शक्ति सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं।  जयंती के माध्यम से अहिरवार महापंचायत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के वचनों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में अहिरवार समाज के साथ सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे जो सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा।

______________


घटना का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे


युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने बताया की इस कार्यक्रम के लिए युवा वर्ग में बहुत ही हर्सोल्लास एवं उमंग है। शहर के सभी वार्डों में वाहन रैली एवं शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है, अहिरवार समाज के सभी सामाजिक संगठन एक मंच पर आकर जयंती मना रहे हैं।नगर अध्यक्ष मुकेश रोहित ने बताया कि इस बार हम सागर नगर में ऐतिहासिक जयंती मनाने जा रहे हैं। उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की वार्ड स्तर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक महापंचायत ने सभी स्वजातीय बंधुओ से इस कार्यक्रम मेंशामिल होने का आवाहन किया है। डॉ कमलेश अहिरवार ने बताया की समाज को एक माला में पिरोने का कार्य अहिरवार महापंचायत ने व्यापक स्तर पर किया है।जिला सचिव काशीराम ठेकेदार ने समाज के माते मुखियों के पास उपस्थिति दर्ज कराते हुए शोभायात्रा में शामिल होने आमंत्रित किया है।जिला कोषाध्यक्ष दीपचंद ठेकेदार ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए हम अथक प्रयास करेंगे और जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाएंगे। अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के सभी अधिकारी कर्मचारी गण गुरु रविदास जयंती के सहभागी एवं सहयोगी बनेंगे सभी हर्सोल्लास के साथ जयंती में शामिल होंगे।

अर्पित ठेकेदार ने सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित समय में अपनी टीम के साथ पूरा करने का संकल्प लिया है। धन सिंह अहिरवार एडवोकेट ने बताया कि हमने समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का बीड़ा उठाया है और सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में पहुंचने की अपील की है। जिला प्रवक्ता रामू ठेकेदार और मुन्ना लाल ठेकेदारने बताया की इस बार जयंती के कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर जयंती मनाएंगे और सभी युवाओं से वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है एवं शोभा यात्रा में सभी वरिष्ठ जन युवा वर्ग महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

भगवान श्री राम के लिए समर्पित देवलचौरी वालों ने अपने रामलीला आयोजन को जिले की सांस्कृतिक धरोहर बनाया - पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️120 साल पुरानी रामलीला के आयोजकों व कलाकारों का पूर्व गृहमंत्री ने किया अभिनंदन

भगवान श्री राम के लिए समर्पित देवलचौरी वालों ने अपने रामलीला आयोजन को जिले की सांस्कृतिक धरोहर बनाया - पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह 

▪️120 साल पुरानी रामलीला के आयोजकों व कलाकारों का पूर्व गृहमंत्री ने किया अभिनंदन 


तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2025

देवलचौरी, जैसीनगर। भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन की परंपरा को 120 वर्षों से निरंतर श्रद्धापूर्वक निर्वाह करते हुए देवलचौरी के ग्राम वासियों और आयोजकों ने इस रामलीला आयोजन को जिले और प्रदेश की समृद्ध परंपरा बना दिया है। 120 वर्ष बड़ा कालखंड है और आज श्री रामलीला का आयोजन मंचन महंगा और कठिन होता है पर देवलचौरी के आयोजनकर्ता बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं। यहां श्री रामलीला कार्यक्रम देखने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह भाव प्रकट किए और व्यक्तिगत रूप से आयोजन समिति को 51 हजार रुपए भेंट किए।



 इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे आने का उद्देश्य ही यह था कि मैं इस रामलीला आयोजन के आयोजकों व कलाकारों का अभिनंदन करना चाहता था। आयोजन समिति के प्रमुख अजय तिवारी देवलचौरी ने बताया कि जिस चबूतरे पर श्री रामलीला का आयोजन हो रहा है उसे सुरखी विधायक रहते हुए भूपेन्द्र भैया ने विधायक निधि से बनवाया था। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में भी यह आयोजन नहीं रुकने दिया, उस दौरान पुलिस आयोजन को रोकने पहुंची तो अजय तिवारी की सूचना पर उन्होंने ही हस्तक्षेप करके अनुमति दिलाई थी ताकि प्राचीन परंपरा की निरंतरता बनी रहे। उन्होंने यह परंपरा अक्षुण्ण रखने के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।



 पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी जीवन में भगवान श्री राम के आदर्शों, मर्यादाओं और धर्म पर चलें तो समाज और जीवन में सुख शांति समृद्धि आती रहती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम यदि 14 वर्ष के वनवासी जीवन में संघर्षों से नहीं गुजरते तो संभवतः वे भगवान के स्थान पर सिर्फ एक राजकुमार ही होते। हमें रामायण से यह सीख मिलती है कि भगवानों को भी जीवन में संघर्ष करना पड़ता है, बिना संघर्ष के जीवन में कुछ नहीं मिलता और यदि मिलता भी है तो उसका कोई मूल्य नहीं रहता। उन्होंने अत्याचार,अनीति, अधर्म के विरुद्ध लड़ते हुए रावण के अत्याचारों को समाप्त किया। इस आयोजन को देखने से जीवन में अच्छाई बुराई का भेद हमेशा स्मरण होता रहता है और यह स्मरण भी मिलता है कि भगवान श्री राम शाश्वत रूप से हमारे जीवन में रहते हैं। उन पर अटूट आस्था रखने वाले को वे कभी निराश नहीं करते और संकट में सहायता के लिए सदैव उपस्थित रहते हैं।


पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रामलीला के सीता स्वयंवर व श्री राम द्वारा शिव जी का धनुष तोड़ने का प्रसंग देखा। उन्होंने मंच पर स्वयंवर हेतु पधारे श्रीराम लक्ष्मण और उनके गुरु ऋषि तथा भगवान शिव जी के धनुष का पुष्प हार से अभिनंदन किया।
______________


घटना का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

अनेक ग्रामों में हुआ पूर्व गृहमंत्री का स्वागत

 आयोजक अजय तिवारी देवलचौरी के परिवार ने पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनदन किया। सागर से देवलचौरी तक के मार्ग में भापेल स्थित जैसीनगर तिगड्डा, सत्ता ढाना,सेमाढाना, सरखड़ी, नयाखेड़ा और सागौनी गुरु में पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सरखड़ी में फलों से तुलादान किया गया।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, मंगल सिंह सागौनी, सोमेश जड़िया, महेश साहू, लक्ष्मण सिंह, अतुल नेमा, उमेश यादव, अभिषेक तिवारी नयाखेड़ा, प्रदीप पप्पू गुप्ता सचिन सिंह सागौनी, सुरेन्द्र तिवारी, संतोष दुबे, राजू तिवारी, शरद जैन, विजय नीखरा, निकेश गुप्ता, प्रतीक चौकसे, आदित्य राजा मैनवारा, अंकित विश्वकर्मा शुभम घोसी, बाटू दुबे, मधुर तिवारी, मनोज शुक्ला, शुभम साहू, अत्तू यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणजनt उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार संभाग के दौरे पर : 11 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आएंगे

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार संभाग के दौरे पर : 11 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आएंगे


तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2025

सागर:  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार सागर संभाग के दौरा कार्यक्रम के तहत मंगलवार 11 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंच रहे हैं।  इस दौरान वे यहां के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जन सामान्य से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं व अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

यह भी पढ़े Video: शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

नेता प्रतिपक्ष कार्यालय द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि श्री उमंग सिंघार मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 09 बजे सड़क मार्ग द्वारा भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर लोकसभा क्षेत्र के कुरवाई विधानसभा पहुंचेंगे। वे यहां से 1.30 बजे बीना, 4 बजे खुरई तथा शाम 06 बजे सागर पहुंचकर जन-सामान्य व पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। श्री उमंग सिंघार रात्रि विश्राम सागर में ही करने के बाद बुधवार 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे बंडा, दोपहर 12.30 बजे बड़ा मलेहरा 2.30 बजे खरगापुर, 5.30 बजे महाराजपुर तथा 6.30 बजे छतरपुर पहुंचकर जनसामान्य व कांग्रेसजनों से मुलाकात करने के बाद यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

दौरे को लेकर तैयारिया शुरू

 नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के उपरोक्त दौरा कार्यक्रम को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार व जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। डॉ संदीप सबलोक ने जानकारी में बताया कि पीसीसी के बीना और सागर जिला शहर प्रभारी मनोज कपूर ने भी बीना पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष इंदर सिंह यादव के साथ विभिन्न स्तरों पर बैठकें लेकर तैयारियों की समीक्षा की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार ने जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसद - विधायक, स्थानीय निकाय व पंचायतों के प्रतिनिधियों, जिला, ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर पदाधिकारियों, सेवालदल युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता से उनका भव्य स्वागत व मुलाकात करने हेतु पहुंचने की अपील की है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


                       

Share:

Video: शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

Video: शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2025
विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा में एक रिसोर्ट में शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते वक एक युवती की मौत हो गई। वह डांस करते समय स्टेज पर गिर पड़ी।उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवती डेढ़ दो मिनिट ही डांस कर पाई और गिर पड़ी। पिछले कुछ समय से इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है। गुना और राघौगढ़ के जैन परिवार का शादी समारोह था।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

______________

देखे : शादी में डांस करते वक्त युवती की मौत

https://www.facebook.com/share/v/1ACtvfCYPo/

__________

डांस करते वक्त परिणीता की मौत

शनिवार को विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. शादी में महिला संगीत कार्यक्रम में 23 साल की परिणीता जैन नाचते नाचते अचानक से गिरी और बेहोश हो गई।पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया। जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे।डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया। सारे वैवाहिक कार्यक्रम साधारण तरीके से हुए। परिणीता का अंतिम संस्कार आज विदिशा में ही किया गया। 

यह भी पढ़ेविवाह बाधा योग : विवाह में क्यों आती है बाधाएं ? जानें विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय ▪️ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय

                  परिणीता जैन

बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन है। यह इंदौर की रहने वाली हैं और विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। आशंका लगाई जा रही है हार्ट अटैक  से मौत हुई है। लोगों ने हार्ट अटैक आने की आशंका जताई है। 

मामा की बेटी की शादी में आई थी परिणीता 

इंदौर के साऊथ तुकोगंज निवासी परिणीता जैन ने एमबीए किया था और वह प्राइवेट जॉब करती थी। उसके पिता सुरेंद्र कुमार जैन भी प्राईवेट नौकरी करते है।  पिता सुरेंद्र जैन वह स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी विजयनगर इंदौर में ब्रांच  हेड है। विदिशा में जैन परिवार के दो चचेरे भाइयों की शादी हो रही थी। एक वधु पक्ष के लोग गुना के आरोन जबकि दूसरे राधौगढ़ से आए थे, परिणीता राघौगढ़ पक्ष की ओर से आई थी। दुल्हन परिणीता के मामा की लड़की है। परिणीता को डांस का शौक था। वह इस शादी के संगीत कार्यक्रम में डांस के लिए एक महीने से तैयारी कर रही थी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive