Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Video: शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

Video: शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2025
विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा में एक रिसोर्ट में शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते वक एक युवती की मौत हो गई। वह डांस करते समय स्टेज पर गिर पड़ी।उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवती डेढ़ दो मिनिट ही डांस कर पाई और गिर पड़ी। पिछले कुछ समय से इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है। गुना और राघौगढ़ के जैन परिवार का शादी समारोह था।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

______________

देखे : शादी में डांस करते वक्त युवती की मौत

https://www.facebook.com/share/v/1ACtvfCYPo/

__________

डांस करते वक्त परिणीता की मौत

शनिवार को विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. शादी में महिला संगीत कार्यक्रम में 23 साल की परिणीता जैन नाचते नाचते अचानक से गिरी और बेहोश हो गई।पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया। जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे।डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया। सारे वैवाहिक कार्यक्रम साधारण तरीके से हुए। परिणीता का अंतिम संस्कार आज विदिशा में ही किया गया। 

यह भी पढ़ेविवाह बाधा योग : विवाह में क्यों आती है बाधाएं ? जानें विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय ▪️ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय

                  परिणीता जैन

बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन है। यह इंदौर की रहने वाली हैं और विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। आशंका लगाई जा रही है हार्ट अटैक  से मौत हुई है। लोगों ने हार्ट अटैक आने की आशंका जताई है। 

मामा की बेटी की शादी में आई थी परिणीता 

इंदौर के साऊथ तुकोगंज निवासी परिणीता जैन ने एमबीए किया था और वह प्राइवेट जॉब करती थी। उसके पिता सुरेंद्र कुमार जैन भी प्राईवेट नौकरी करते है।  पिता सुरेंद्र जैन वह स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी विजयनगर इंदौर में ब्रांच  हेड है। विदिशा में जैन परिवार के दो चचेरे भाइयों की शादी हो रही थी। एक वधु पक्ष के लोग गुना के आरोन जबकि दूसरे राधौगढ़ से आए थे, परिणीता राघौगढ़ पक्ष की ओर से आई थी। दुल्हन परिणीता के मामा की लड़की है। परिणीता को डांस का शौक था। वह इस शादी के संगीत कार्यक्रम में डांस के लिए एक महीने से तैयारी कर रही थी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive