Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत रविदास जयंती के सफल आयोजन पर अहिरवार महापंचायत ने जताया आभार

संत रविदास जयंती के सफल आयोजन पर अहिरवार महापंचायत ने जताया आभार


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर : संत शिरोमणि सद्‌गुरू रविदास जी महाराज की 648 वी जयंती अहिरवार महापंचायत जिला सागर के नेतृत्व में सागर शहर में मनाई गयी । जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था। अहिरवार महापंचायत के प्रवक्ता रामू ठेकेदार ने जानकारी देते हुऐ बताया कि दिनांक 11 फरवरी को विशाल वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गयी एवं 12 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा एवं चल समारोह अम्बेडकर चौराहा भगवानगंज से प्रारम्भ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ पुनः भगवानगंज में मंचीय कार्यक्रम एवं भंडारे के साथ समापन हुआ। जहां कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों चौतरागण, समस्त माते मुखियों जनप्रतिनिधियों, अखाडों, झाकियों, का सम्मान किया गया।

शोभा यात्रा में शहर के सभी वार्डों से संत गुरू रविदास जी के जीवन चरित्र को दर्शाती हुई झाकियां सिम्मलित हुई जिनमें हजारों की संख्या में महिला पुरूष, युवा वर्ग, बच्चें एवं समस्त गुरू प्रेमी बंधु शामिल हुये। कार्यक्रम दिव्य एवं भव्य रूप में मनाया गया एंव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ अहिरवार महापंचायत समस्त अहिरवार समाज, पुलिस प्रशासन, इलेक्ट्रानिक एंव प्रिन्टमीडिया, शोभा यात्रा का स्वागत करने वाले समस्त राजनैतिक दलो एवं सभी समाजिक संगठनों का अहिरवार महापंचायत धन्यवाद एवं अभार व्यक्त करती हैं। एंव सफल आयोजन की समस्त गुरू प्रेमीबधुओं को शुभकामनायें एवं बधाई।

अभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अहिरवार महापंचायत के अध्यक्ष अनिल अहिरवार युवा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, सचिव काशीराम अहिरवार कोषाध्यक्ष दीपचंद ठेकेदार, धर्मेन्द्र चौधरी, इन्दरलाल माते, मुकेश रोहित, अर्पित ठेकेदार, डॉ. कमलेश अहिरवार, इंजी जगन्नाथ रोहित, मुन्नालाल ठेकेदार, धनसिंह एडव्होकेट, महेश अहिरवार, सचिन पहलवान, कमलेश अहिरवार, इत्यादि रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

शायर आदर्श दुबे साहित्य "आज तक" के सब से बड़े मंच पर 15 फरवरी को लखनऊ में

शायर आदर्श दुबे साहित्य "आज तक" के सब से बड़े मंच पर 15 फरवरी को लखनऊ में


तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी ,2025

सागर : भारत के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल "आज तक" के सबसे बड़े साहित्यिक महोत्सव साहित्य आज तक में 15 फरवरी  2025 को जो कि आंबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ में होगा शहर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और लेखक आदर्श दुबे को इस बार फिर आमंत्रित किया गया है,जिस में कला, सिनेमा, संगीत, थिएटर, राजनीति और संस्कृति से जुड़े दिग्गज मौजूद रहेंगे इस ख़बर के आते ही सागर शहर के तमाम साहित्यकारों और पत्रकारों ने आदर्श दुबे को बधाई दी है ! इस से पहले भी आदर्श दुबे शहर का नाम न सिर्फ भारत भर में बल्कि संयुक्त अरब अमीरात,दुबई में भी भारत का प्रतिनिधित्त्व करते हुए कर चुके हैं!

चौथी बार आमंत्रित हुए आदर्श

साहित्य आजतक में उन्हें चौथी बार आमंत्रित गया है,भारत भर में होने वाले बड़े बड़े मंचों पर आदर्श की मौजूदगी ही आदर्श की लगातार होती रहती है और साथ आदर्श दुबे की दो किताबें "मैं इक चराग़" हूँ हिंदी में और "ग़ज़ल का आंगन" उर्दू में जिसे मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रकाशित किया जिस पर उन्हें मुंबई में अवार्ड हासिल हुआ काफी लोकप्रिय हुईं थी इसके अलावा भी तमाम टेलीविजन शोज़ और पत्र पत्रिकाओं में आदर्श की रचनाएँ लगातार प्रकाशित होती रहती हैं

Share:

अनुविभागीय अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने का दिया आदेश सागर कमिश्नर ने

अनुविभागीय अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने का दिया आदेश सागर कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज :  13 फरवरी 2025
सागर
: संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने अनुविभागीय अधिकारी श्री निकेत चौरसिया द्वारा अनुशासनहीनता, कदाचार, सेवा कर्तव्यों के उल्लंघन करने के आधार पर एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है।
संभागायुक्त कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार श्री निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) पथरिया जिला दमोह द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रकरणों एवं न्यायालयीन प्रकरणों में शासन निर्देशानुसार कार्यवाही संपादित नहीं किये जाने के कारण श्री निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) पथरिया जिला दमोह को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-16 के अंतर्गत इस कार्यालय के ज्ञापन क्रमांक 34 / तीन / विभा० जॉच / 2025 सागर, दिनांक 10-01-2025 द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर 10 दिवस के अंदर उनका उत्तर चाहा गया था।
श्री निकेत चौरसिया, अनुविभीय अधिकारी (रा०) पथरिया जिला दमोह द्वारा दिनांक 21/01/2025 में कारण बताओ नोटिस का विस्तृत उत्तर अवचार / कदाचारवार सहपत्रों सहित प्रस्तुत किया है। जिसमें
अवचार / कदाचार कं.-1 के स्पष्टीकरण में लेख किया है, कि प्रकरण में संलग्न दस्तावेजों में पुलिस थाने में कायम मर्ग रिपोर्ट, शव परीक्षण रिपोर्ट नहीं थी। मृत्यु के कारण का स्पष्ट लेख नहीं था। तहसीलदार द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन में यह लेख किया गया कि व्यथित परिजन के पति की मृत्यु सर्पदंश से 31 दिन पश्चात् उपचारान्त होने पर हुई है। चिकित्सालय द्वारा मृतक मिहीलाल के मामले में पाँच-छः घंटे से 72 घंटे के मध्य में प्रभावित व्यक्ति की मृत्यु संभावित होती है लेख किया गया, इस मामले में 31 दिन का हवाला दिया गया । इस प्रकरण में आर.बी.सी. में दिये निर्देशानुसार कार्यवाही की गई है। अतः न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रकरण खारिज किया है।
अवचार / कदाचार कं.-2 के उत्तर में लेख किया है, कि बंदोवस्ती रिकार्ड सुधार के प्रकरण बी-121 मद में दर्ज कर राजस्व निरीक्षक से जांच प्रतिवेदन लेते हुए हितबद्ध पक्षकारों की सुनवाई करने के पश्चात् जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रकरण प्रतिवेदित करते हैं। 05 वर्ष से अधिक की अवधि होने पर प्रकरण कलेक्टर की अनुमति हेतु भेजे जाते हैं। पदस्थापना दिनांक 10 / 6/2024 के पश्चात् रिकार्ड दुरूस्ती के 96 प्रकरणों में आदेश पारित किया जाकर निराकरण किया गया है।

श्री निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) पथरिया जिला दमोह द्वारा 168 से अधिक रिकार्ड दुरूस्ती के आवेदन बगैर पंजीबद्ध किये न्यायालय तहसीलदार पथरिया को प्रेषित किये गये हैं, एवं पाँच प्रकरण ऐसे हैं, जो आपके न्यायालय में धारा-115 के वर्तमान में प्रचलित है, जो अपंजीयत पाये गये हैं राजस्व प्रकरण क्रमांक 007 / 128 (9) वर्ष 2024-25 तहसीलदार पथरिया द्वारा मार्गदर्शन हेतु आपके न्यायालय प्रेषित किया गया था, किन्तु आपके द्वारा उक्त प्रकरण में एफ.आई.आर. / पी.एम. रिपोर्ट न होने एवं घटना दिनांक 20/04/2024 मृत्यु दिनांक 21/05/2024 उल्लेखित होने से घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। अतः आर.बी.सी. के अंतर्गत पात्रता नहीं होती है, का लेख किया जाकर दिनांक 02/09/2024 में अंतिम आदेश पारित किया जाकर प्रकरण खारिज कर दिया गया। अतः आर.बी.सी. 6(4) सर्पदंश के प्रकरण के निराकरण में विलम्ब हुआ है। अतः प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नहीं है।

श्री निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) पथरिया जिला दमोह द्वारा प्रस्तुत उत्तर एवं उसमें संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। श्री चौरसिया द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नहीं होने के कारण श्री निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (ज्व) पथरिया जिला दमोह को उनके कृत्य के लिए एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित की गई है।
Share:

Sagar: समर्पण दिवस कार्यक्रम : मंत्री ,महापौर और निगमाध्यक्ष ने सौंपी आजीवन समर्पण निधि

Sagar: समर्पण दिवस कार्यक्रम : मंत्री ,महापौर और निगमाध्यक्ष ने सौंपी आजीवन समर्पण निधि


तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी ,2025

सागर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे है समर्पण दिवस कार्यक्रम के तहत आजीवन समर्पण निधि अभियान चल रहा है। आज खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को आजीवन समर्पण निधि चेक के माध्यम से पार्टी को समर्पित की। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा राष्ट्र को समर्पित पार्टी है जो सिर्फ राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा है जिसमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़  संकल्प तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योजनाओं ने देश तथा प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है ।

इस अवसर पर आजीवन समर्पण निधि के लिए प्रभारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,सह प्रभारी जगन्नाथ गुरैया एवं विधानसभा प्रभारी मनीष चौबे ,वीरेंद्र पाठक, नेमी जैन, रूपेश यादव ,देवेंद्र फुसकेले  विक्रम सोनी ,अंशुल सिंह परिहार, अभिमन्यु सोनी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महापौर एवं निगमाध्यक्ष ने 10-10 हजार रूपये की आजीवन सहयोग निधि की राषि के चैक सौंपे


नगरनिगम सागर में आज जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी का स्वागत और आजीवन समर्पण निधि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि 
पार्षद ध्यान रखें कि जितना उत्तरदायित्व आपका वार्ड की  जनता के प्रति है उतनी ही जिम्मेदारी संगठन के प्रति भी है क्योंकि संगठन के कारण ही आपको यह अवसर प्राप्त हुआ है हमारी सर्वदा प्राथमिकता संगठन होना चाहिए क्योंकि संगठन के कारण हम है समय-समय पर संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है उनमें हमारी हिस्सेदारी बढ़ चढ़ कर होनी चाहिए पार्टी सदैव प्रत्येक व्यक्ती के कार्यों का मूल्यांकन करती है और उसके अनुरूप उसे अवसर प्रदान करती है पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह इसका प्रमाण है जिन्हें पार्टी ने पार्षद से सांसद बनाया! यह हमारी जिम्मेदारी  है की सत्ता और संगठन के बेहतर सामंजस्य के साथ हम जनता की सेवा कर सकें । कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहें! जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त  शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की सहमती से हमने यह निर्णय लिया है कि आगामी नगर निगम के साधारण सम्मेलन के पूर्व भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की जाएंगी!

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संघर्ष के पर्याय हैं लंबे समय समय से पार्टी में संघर्षरत् श्री तिवारी को सम्मान मिला है उनकी नियुक्ति से प्रत्येक कार्यकर्ता के अंतर्मन में उत्साह व्याप्त है जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी पार्षदों से समर्पण राशि समर्पित करने व वार्डों में समर्पण राशि संग्रह करने का आग्रह किया 

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने उपस्थित सभी पार्षदों से अविलंब समर्पण निधि समर्पित करने का आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी गौरवशाली है कि हम ऐसे संगठन के कार्यकर्ता है जहां सभी कार्य पूर्ण परिवार भाव के साथ होते हैं संगठन के संचालन के लिए एकत्र की जाने वाली समर्पण राशि प्रत्येक कार्यकर्ता के अंदर आत्मीय भाव जागृत करती है छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अत्यंत प्रसन्नता के साथ सामर्थ अनुसार विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के संचालन में अपनी भूमिका सुनिश्चित  करता है।



नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि  पार्टी ने ऐसे  व्यक्ती को जिलाध्यक्ष बनाया है जो 1993 से लगातार पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे है। उन्होने कभी भी पार्टी से ऊपर उठकर कार्य नहीं किया जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गये उन्होनें कभी उसपर असंतोष जाहिर नहीं किया और पार्टी की सेवा में हमेषा तत्पर रहें जिसके फल स्वरूप संगठन ने उन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया है। उन्होने कहा कि हम जो कुछ भी है पार्टी के कारण है,पार्टी के प्रति हमारी जिम्मेदारियां है समर्पण दिवस के अंतर्गत आजीवन सहयोग निधि का संग्रह किया जा रहा है जिसमें सभी पार्षद सहयोग प्रदान करे! कार्यक्रम का संचालन भाजपा पार्षददल के सचेतक श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने किया तथा आभार पार्षद सुश्री याकृति जडिया ने किया।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया कि बैठक उपरांत महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी समर्पण निधि कार्यक्रम के सह प्रभारी जगन्नाथ  गुरैया,विधानसभा प्रभारी मनीष चौबे  को समर्पण राशि समर्पित की 

ये रहे मोजूद 
इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, रूपेष यादव, श्रीमती रेखा नरेष यादव, धर्मेन्द खटीक, श्रीमति आषारानी नंदन जैन, श्रीमति कचंन सोमेष जड़िया,संगीता शैलेष जैन, भरत मात, सूरज घोषी, विषाल खटीक, नीरज गोलू कोरी, रीतेष तिवारी,पूजा सोनी, बबलू कमानी, देवेन्द्र अहिरवार, कनई पटैल, जिनेष साहू, रामू ठेकेदार, रीतेश तिवारी पराग बजाजभाजपा नेता श्री जगन्नाथ गुरैया, देवेन्द्र फुसकेल, श्रीकांत जैन, नीरज यादव, नीलम अहिरवार, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, अंषुल परिहार, सुमित यादव, अभिमन्य सोनी, निखिल अहिरवार, पूर्व पार्षद श्री चेतराम अहिरवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने कर्रापुर में किए दर्शन : सागर में मंदिर निर्माण के लिए दिए 50 हजार रुपए

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने कर्रापुर में किए दर्शन : सागर में मंदिर निर्माण के लिए दिए 50 हजार रुपए


तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज  पार्षद रिचा सिंह के निज निवास पर पहुंचे और  सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पार्षद रिचा सिंह ने नगर पालिक निगम सागर में हो रहें भ्रष्टाचार को उजागर करने की बात रखी । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने निगम में हो रहें कार्यो के प्रति समस्त संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि संधारित करके उपलब्ध कराने की बात की और विधान सभा में नगर पालिक निगम सागर में हो रहें भ्रष्टाचार को उजागर करने का आश्वासन दिया एवं आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही। उन्होंने  मनोरमा कॉलोनी में स्थित रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर के निर्माण के लिए 50000 रूपये देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ेसौरभ शर्मा छोटी मछली : 15 फरवरी को बड़ा खुलासा करेंगे परिवहन घोटाले पर मीडिया के सामने : उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर जिले में मंत्रियों की दादागिरी : भ्रष्टाचार और अत्याचार से जुड़े मामले विधानसभा में उठाएंगे मामले

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल " क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

इस मौके पर जिला प्रभारी मुकेश कपूर एवं सह प्रभारी सुनील बोरसे पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री आनंद अहिरवार शहर अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी पार्षद रोशनी वसीम खान सेवादल अध्यक्ष श्री महेश जाटव वरिष्ठ नेता  मुन्ना चौबे शरद पुरोहित युवा कांग्रेश अध्यक्ष राहुल चौबे नेता प्रतिपक्ष श्री बब्बू यादव शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर महेश अहिरवार भगवानदास अहिरवार प्रवीण प्रह्लाद हरीश विक्रम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े : कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का


संत रविदास जयंती पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पहुंचे कर्रापुर धाम

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सागर जिले की नरयावली विधानसभा अन्तर्गत श्री गुरु रविदास आश्रम धाम कर्रापुर पहुंचे जहां नेता प्रतिपक्ष श्री सिंगार ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की पूजा अर्चना की तथा 108 संत श्री पंचम दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने संत रविदास जी महाराज के वचनों ऐसा चाहू राज में,मिले सबई को अन्न, छोटे बड़े सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न,रविदास जी महाराज के इन वचनों को आत्मसात करने का आव्हान कर समाज की एकता और अखण्डता बनाये रखने की बात कही। 

इस दौरान उमंग सिंगर के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री हर्ष यादव,जिला प्रभारी घन श्याम सिंह,बाबा संतोष दास जी,पुष्पेंद्र सिंह, अशरफ खान,मोहन अहिरवार, सरफराज पठान,बृजेंद्र अहिरवार,निकलंक जैन,कदम सिंह,दीपक दुबे हेमंत लारिया, अनूप जैन, इदरीश खान बाबू,सुभाष अहिरवार, देवेन्द्र चौधरी,मोती लाल पटेल,हर प्रसाद पटेल, जीवन लाल आदि मौजूद थे

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

जिला चिकित्सालय जिले की धड़कन , इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी : रघु ठाकुर ▪️जिला चिकित्सालय में पूर्व विधायक सुनील जैन ने 250 चादर प्रदान किए: जिंप अध्यक्ष हीरासिंह ने की 250 कम्बल दान देने की घोषणा

जिला चिकित्सालय जिले की धड़कन , इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी : रघु ठाकुर

▪️जिला चिकित्सालय में पूर्व विधायक सुनील जैन ने 250 चादर प्रदान किए: जिंप अध्यक्ष हीरासिंह ने की 250 कम्बल दान देने की घोषणा


तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी , 2025
सागर
: संत रविदास जयंती के अवसर पर श्रीमती निधि सुनील जैन पूर्व विधायक ने अपनी बेटी के विवाह अवसर पर जिला चिकित्सालय को 250 चादर प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने 250 कम्बल दान देने की घोषणा की।  कार्यक्रम की शुरुआत में संत रविदास के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया । इसके बाद आयोजकों ने अतिथियों का माला शाल श्रीफल के द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यकम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि संत रविदास ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया है। भक्तिकाल का वह ऐसा दौर था जब समाज मे कट्टरता और गैर बराबरी चरम पर थी। लोग जात पात में बटे थे और छुआछूत की भावना जनमानस में चरम पर थी ।तब इसे मिटाने का काम संत रविदास जी ने किया था। 

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल " क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

जिला हॉस्पिटल को बचाए

जिला चिकित्सालय के विषय में उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय जिले की धड़कन है जिसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा कि जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने इसे मर्ज किए जाने का विरोध किया है ।सरकार जनता की और जनप्रतिनिधियों की भावना को अवश्य समझेगी । उन्होंने निधि सुनील जैन को इस अवसर पर इस नेककार्य के लिए बधाई दी ।


जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने जिला चिकित्सालय के उन्नयन पर करोड़ों रूपए की राशि खर्च की है। जिला चिकित्सालय स्वास्थ सेवाओं में बेहतर है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम की परंपरा दूर तक जाएगी और समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी ।उन्होंने अपने भतीजे के बेटे के जन्मदिवस के मौके पर 250 कंबल जिला चिकित्सालय को प्रदान करने की घोषणा की । इस मौके पर  दैनिक आचरण की प्रधान संपादक श्रीमती निधि जैन ने बेटी के विवाह की कविता सुनाकर सभी को भावुक किया। समृद्धि जैन ने कहा कि यह चादर दान नहीं है बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है जिसे समझना होगा। 
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि इस अवसर पर हम सभी आए हुए का लोगों का दिल से स्वागत करते हैं। ढोलक बीड़ी परिवार सदैव से समाज के कार्यों के लिए अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा। आप सबके प्यार और स्नेह से इसी प्रकार मनोबल बढ़ाएं रखें ।उन्होंने रघु ठाकुर जी को इस कार्य के लिए प्रेरणादाई बताया।


स्वास्थ्य संयुक्त संचालक श्रीमती ज्योति चोहान ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं और जिला चिकित्सालय की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला संत रविदास जयंती और माघ पूर्णिमा की लोगों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को श्री सुरेंद्र सुहाने और श्रीमती मधु दरे ने संबोधित किया। संचालन रामकुमार पचौरी ने किया । आभार सिविल सर्जन आर एस जयंत ने माना। 

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जवाहर जैन, श्रीमती सरोज जैन, श्रीमती सुलोचना मलैया, डॉ बद्री प्रसाद, प्रदीप गुप्ता अब्दुल रफीक गनी, देवेंद्र फुसकेले, श्रीमती परिधि अग्रवाल, आनंद जैन , मनोज जैन श्रीमती मीनाक्षी जैन, डी के सिंह , कपिल पचोरी,  हीरालाल चौधरी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर विजय साहू राजा सेन, रोशनी वसीम खान, रिचा सिंह पार्षद ,जितेंद्र रोहन अश्विंन दरे प्रशांत समैया ,अंकित जैन, चंदन सुहाने ,संदर्भ कटल, रेखा सोनी सहित पत्रकार गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के विधि पाठ्यक्रम को मिली बार कॉन्सिल की मान्यता ▪️18 वर्षों से छात्र परेशान, न्यायालय में याचिका दर्ज होने के 3 महीनों के भीतर ही मिली मान्यता

डा गौर विश्वविद्यालय के विधि पाठ्यक्रम को मिली बार कॉन्सिल की मान्यता

▪️18 वर्षों से छात्र परेशान, न्यायालय में याचिका दर्ज होने के 3 महीनों के भीतर ही मिली मान्यता



तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी ,2025

सागर : डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में पिछले 18 वर्षों से विधि पाठ्यक्रम बिना बार काउंसिल की मान्यता के संचालित हो रहा था। इस दौरान छात्रों से शुल्क तो वसूला गया, परंतु उन्हें मात्र एक कागजी डिग्री ही सौंपी गई—जिसकी न तो कोई कानूनी मान्यता थी, न ही किसी व्यावसायिक क्षेत्र में उपयोगिता। न तो वे वकील बन सकते थे, न न्यायिक परीक्षाओं में बैठ सकते थे, और न ही बार काउंसिल में अपना पंजीकरण करा सकते थे। कई छात्रों ने पंजीयन की शुल्क भी जमा करी फिर भी नहीं मिला पंजीयन । इसको लेकर लगातार विश्विद्यालय में छात्रों से द्वारा आंदोलन भी किए जा रहे थे। 

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल

" क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

विश्वविद्यालय: तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय एकीकृत (ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रमों को मिला विस्तार का अनुमोदन

 डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में संचालित तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय एकीकृत (ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रमों को भारतीय विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया) से वर्तमान और अगले सत्र में विस्तार का अनुमोदन मिल चुका है. बार काउंसिल से प्राप्त स्वीकृति पत्र के अनुसार प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीट पर प्रवेश हेतु सत्र 2024-2025 एवं सत्र 2025-26 के लिए विस्तार का अनुमोदन प्रदान किया गया है. इसी के साथ पांच वर्षीय एकीकृत(ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रम को अकादमिक सत्र 2006-07 से 2023-24 तक एवं तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम को अकादमिक सत्र 2012-13 से 2023-24 तक का भी अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. 

विवि के कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय बी.ए. एलएलबी (ऑनर्स) एवं तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम संचालित है जिसकी प्रत्येक नए सत्र में प्रवेश के विस्तार हेतु अनुमोदन का प्रावधान है. इसके लिए बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होता है. विश्वविद्यालय के स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पर बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया की विधि शिक्षा समिति ने यह अनुमोदन प्रदान  किया है.

छात्रों ने लड़ी कानूनी लड़ाई, न्यायालय ने लिया संज्ञान

जब 18 वर्षों की प्रतीक्षा और अनगिनत प्रयास निष्फल रहे, तब अक्टूबर 2023 में छात्रों ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया । अदालत ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए, पहली ही सुनवाई में विश्वविद्यालय और बार काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। इतना ही नहीं, न्यायालय ने विश्वविद्यालय को भी ट्रायल में रखने की बात कही। जिससे यह साफ हो गया कि बिना मान्यता के कानून पाठ्यक्रम चलाना एक गंभीर मुद्दा है।

इसके बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और बार काउंसिल भी। 18 वर्षों तक अनदेखी की जाने वाली इस मान्यता को केवल तीन महीनों में ही प्रदान करना पड़ा। 07 फरवरी 2024 को बार काउंसिल ने आखिरकार विश्वविद्यालय को मान्यता दे दी।

छात्रों को गुमराह किया गया, कोर्ट कार्यवाही से बचने के लिए आदेश जारी

हालांकि, मान्यता मिलने के बावजूद छात्रों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। वे आंदोलनरत रहे, हड़ताल पर बैठे रहे, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहा। मान्यता 07 फ़रवरी 2024 को ही मिल गयी थी और छात्र उसके बाद ही हड़ताल पर बैठे । अंततः, जब मामला 13 फरवरी 2024 को न्यायालय में सूचीबद्ध हुआ, तो इससे ठीक एक दिन पहले, 12 फरवरी 2024 को, विश्वविद्यालय प्रशासन और बार काउंसिल ने आदेश सार्वजनिक किया।

अब आगे क्या?

अधिवक्ता प्रताप राज तिवारी का कहना है कि,“जो कार्य 18 वर्षों में नहीं हुआ, वह मात्र तीन माह में पूरा हुआ। यह हमारी न्यायिक व्यवस्था की शक्ति और प्रभाव को दर्शाता है। किंतु यह भी एक गंभीर प्रश्न है कि छात्रों को अदालत जाने और हड़ताल करने की नौबत ही क्यों आई?”

यह भी गौरतलब है कि मान्यता का आदेश 07 फरवरी 2024 को ही आ गया था, लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे छात्रों से छिपाए रखा, जिससे वे हड़ताल पर बैठे रहे। केवल न्यायालय में मामला सूचीबद्ध होने से एक दिन पहले ही आदेश जारी किया गया, ताकि न्यायिक कार्यवाही से बचा जा सके।

छात्रों के 18 वर्षों के नुकसान की भरपाई कैसे होगी?

हालांकि, इस निर्णय से छात्रों को उनका अधिकार मिला और यह न्याय की जीत मानी जाएगी, लेकिन क्या इससे उनकी वर्षों की मेहनत, समय और अवसरों की क्षति की भरपाई हो सकेगी?

अभी भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे लंबित हैं—एनरोलमेंट फीस से संबंधित समस्याएँ, छात्रों के करियर पर पड़े प्रभाव और अन्य शैक्षिक असमानताएँ। इसके समाधान के लिए अगली सुनवाई में न्यायालय के समक्ष प्रार्थना प्रस्तुत की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive