Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: समर्पण दिवस कार्यक्रम : मंत्री ,महापौर और निगमाध्यक्ष ने सौंपी आजीवन समर्पण निधि

Sagar: समर्पण दिवस कार्यक्रम : मंत्री ,महापौर और निगमाध्यक्ष ने सौंपी आजीवन समर्पण निधि


तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी ,2025

सागर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे है समर्पण दिवस कार्यक्रम के तहत आजीवन समर्पण निधि अभियान चल रहा है। आज खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को आजीवन समर्पण निधि चेक के माध्यम से पार्टी को समर्पित की। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा राष्ट्र को समर्पित पार्टी है जो सिर्फ राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा है जिसमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़  संकल्प तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योजनाओं ने देश तथा प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है ।

इस अवसर पर आजीवन समर्पण निधि के लिए प्रभारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,सह प्रभारी जगन्नाथ गुरैया एवं विधानसभा प्रभारी मनीष चौबे ,वीरेंद्र पाठक, नेमी जैन, रूपेश यादव ,देवेंद्र फुसकेले  विक्रम सोनी ,अंशुल सिंह परिहार, अभिमन्यु सोनी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महापौर एवं निगमाध्यक्ष ने 10-10 हजार रूपये की आजीवन सहयोग निधि की राषि के चैक सौंपे


नगरनिगम सागर में आज जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी का स्वागत और आजीवन समर्पण निधि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि 
पार्षद ध्यान रखें कि जितना उत्तरदायित्व आपका वार्ड की  जनता के प्रति है उतनी ही जिम्मेदारी संगठन के प्रति भी है क्योंकि संगठन के कारण ही आपको यह अवसर प्राप्त हुआ है हमारी सर्वदा प्राथमिकता संगठन होना चाहिए क्योंकि संगठन के कारण हम है समय-समय पर संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है उनमें हमारी हिस्सेदारी बढ़ चढ़ कर होनी चाहिए पार्टी सदैव प्रत्येक व्यक्ती के कार्यों का मूल्यांकन करती है और उसके अनुरूप उसे अवसर प्रदान करती है पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह इसका प्रमाण है जिन्हें पार्टी ने पार्षद से सांसद बनाया! यह हमारी जिम्मेदारी  है की सत्ता और संगठन के बेहतर सामंजस्य के साथ हम जनता की सेवा कर सकें । कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहें! जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त  शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की सहमती से हमने यह निर्णय लिया है कि आगामी नगर निगम के साधारण सम्मेलन के पूर्व भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की जाएंगी!

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संघर्ष के पर्याय हैं लंबे समय समय से पार्टी में संघर्षरत् श्री तिवारी को सम्मान मिला है उनकी नियुक्ति से प्रत्येक कार्यकर्ता के अंतर्मन में उत्साह व्याप्त है जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी पार्षदों से समर्पण राशि समर्पित करने व वार्डों में समर्पण राशि संग्रह करने का आग्रह किया 

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने उपस्थित सभी पार्षदों से अविलंब समर्पण निधि समर्पित करने का आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी गौरवशाली है कि हम ऐसे संगठन के कार्यकर्ता है जहां सभी कार्य पूर्ण परिवार भाव के साथ होते हैं संगठन के संचालन के लिए एकत्र की जाने वाली समर्पण राशि प्रत्येक कार्यकर्ता के अंदर आत्मीय भाव जागृत करती है छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अत्यंत प्रसन्नता के साथ सामर्थ अनुसार विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के संचालन में अपनी भूमिका सुनिश्चित  करता है।



नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि  पार्टी ने ऐसे  व्यक्ती को जिलाध्यक्ष बनाया है जो 1993 से लगातार पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे है। उन्होने कभी भी पार्टी से ऊपर उठकर कार्य नहीं किया जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गये उन्होनें कभी उसपर असंतोष जाहिर नहीं किया और पार्टी की सेवा में हमेषा तत्पर रहें जिसके फल स्वरूप संगठन ने उन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया है। उन्होने कहा कि हम जो कुछ भी है पार्टी के कारण है,पार्टी के प्रति हमारी जिम्मेदारियां है समर्पण दिवस के अंतर्गत आजीवन सहयोग निधि का संग्रह किया जा रहा है जिसमें सभी पार्षद सहयोग प्रदान करे! कार्यक्रम का संचालन भाजपा पार्षददल के सचेतक श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने किया तथा आभार पार्षद सुश्री याकृति जडिया ने किया।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया कि बैठक उपरांत महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी समर्पण निधि कार्यक्रम के सह प्रभारी जगन्नाथ  गुरैया,विधानसभा प्रभारी मनीष चौबे  को समर्पण राशि समर्पित की 

ये रहे मोजूद 
इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, रूपेष यादव, श्रीमती रेखा नरेष यादव, धर्मेन्द खटीक, श्रीमति आषारानी नंदन जैन, श्रीमति कचंन सोमेष जड़िया,संगीता शैलेष जैन, भरत मात, सूरज घोषी, विषाल खटीक, नीरज गोलू कोरी, रीतेष तिवारी,पूजा सोनी, बबलू कमानी, देवेन्द्र अहिरवार, कनई पटैल, जिनेष साहू, रामू ठेकेदार, रीतेश तिवारी पराग बजाजभाजपा नेता श्री जगन्नाथ गुरैया, देवेन्द्र फुसकेल, श्रीकांत जैन, नीरज यादव, नीलम अहिरवार, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, अंषुल परिहार, सुमित यादव, अभिमन्य सोनी, निखिल अहिरवार, पूर्व पार्षद श्री चेतराम अहिरवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com