Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले सागर के सात सहित 19 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी कमिश्नर

बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले सागर के सात सहित 19 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2025

सागर: संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी सागर छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना की अनुशंसा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 19 प्राचाये की एक-एक वेतन वृद्धि आसंचयीरूप से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ेSAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड ▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड

संभाग आयुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए गए थे किंतु सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिले के 19 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि असंचई रोकने के निर्देश दिए गए हैं।


इनकी रुकी वेतन वृद्धि

उन्होंने बताया कि जिन प्राचार्यों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई उनमें सागर जिले के श्री जीवनलाल सिलावट उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल जैसीनगर ,श्री उमाशंकर सोनी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पीपरा ,डॉक्टर अनीता शर्मा व्याख्याता सासाकी हाई स्कूल सिवारा सेवारी राहतगढ़, श्री रमेश कुमार वर्मा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बरधा जिला सागर, श्री रविकांत असाटी शासकीय पंडित के शर्मा हाई स्कूल खुरई ,श्री हेमराज कोरी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल चौरई ,श्री अमित यादव व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल जगदर बंडा कुल 17 तारीख की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई।

यह भी पढ़ेबोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 11 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने

इसी प्रकार पन्ना जिले के श्री जितेंद्र कुमार त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहारगाय जिला पन्ना, श्री साजन बासौर ,श्री हुकम सिंह यादव व्याख्याता हाई स्कूल कन्या शाह नगर पन्नाउच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल पड़ेरी जिला पन्ना, श्री सुरेंद्र कुमार द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक अमानगंज पन्ना, श्री संतोष कुमार शर्मा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल दमुइया जिला पन्ना, श्री चौतलाल प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक टिकरिया पन्ना, की वेतन वृद्धि रोकी गई है इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले में श्री चंद्रभान कुशवाहा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल नंदवाराखास जतारा, श्री दिनेश कुमार झा प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल महिवाचकरा पलेरा, श्री महेश अहिरवार प्रभारी प्राचार्यशासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल वर्माडाग , श्री संजीव खरे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बिलगई जतारा, श्री मोहनलाल कुशवाहा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चोरटांगा पलेरा, की वेतन वृद्धि रोकी गई है जबकि छतरपुर जिले की एकमात्र  प्राचार्य श्री ए पी उपाध्याय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसारी जिला छतरपुर की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।


संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने  संभाग के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षकों से आवाह्न किया है कि अपने-अपने विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम सत्र 24- 25 का शत प्रतिशत हो इसके लिए रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनके तनाव को दूर करने के लिए एक-एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करें जिससे कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओ को हल करा सके। उन्होंने सभी प्राचार्य को निर्देश दिए की सभी प्राचार्य अपने विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूर्ण करें जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।उन्होंने संभाग के समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें । जिससे आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम परीक्षा परिणाम हासिल हो।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


    

Share:

महाशिवरात्रि : बुंदेलखंड के महाकाल : श्री महाकाल धाम खेजरा दरबार में उमड़ेंगे श्रद्धालु, निकलेगी शाही बारात ▪️सिर्फ पुष्य नक्षत्र में ही हो रहा है निर्माण कार्य ▪️बांदरी से आएगी शाही बारात, आम श्रद्धालुओं के लिये पानी, पार्किंग, प्रसादी की व्यवस्था

महाशिवरात्रि : बुंदेलखंड के महाकाल : श्री महाकाल धाम खेजरा दरबार में उमड़ेंगे श्रद्धालु, निकलेगी शाही बारात ▪️सिर्फ पुष्य नक्षत्र में ही हो रहा है निर्माण कार्य

▪️बांदरी से आएगी शाही बारात, आम श्रद्धालुओं के लिये पानी, पार्किंग, प्रसादी की व्यवस्था




Edited By : Vinod Arya

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी ,2025

सागर। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर की तर्ज पर  मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सागर में बांदरी रोड पर खेजरा धाम में हूबहू मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह सिद्ध क्षेत्र  अब महाकाल धाम खेजरा दरबार (Mahakal Dham Khejra Darbar) के नाम से प्रसिद्ध है। वैदिक दृष्टि से इसका निर्माण चल रहा है। श्रद्धालुओं की खूब भीड़ अब उमड़ती है। महाशिवरात्रि पर यहां 26 फरवरी 2025 से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिनकी तैयारिया चल रही है। भगवान भोले नाथ की शादी के समस्त संस्कार होंगे। भगवान भोलेनाथ की शाही बारात निकलेगी। फोर लाइन स्थित इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है। 

महाशिवरात्रि पर निकलेगी शाही बारात

महाकाल मंदिर समिति खैजरा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मीडिया को बताया कि बताया महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर समिति द्वारा विशेष इंतजाम किये गये हैं। महाशिवरात्रि पर 25 फरवरी की रात 12:00 बजे से मंदिर दिनांक 27 फरवरी 2025 रात्रि 10:00 बजे तक खोला जाएगा |श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार दर्शनों का लाभ ले सकते हैं। सिर्फ 26 फरवरी दिन बुधवार को दिन में 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर सकेंगे। दर्शनों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। श्रद्धालुओं द्वारा बांदरी में बिजली ऑफिस के पास स्थित हनुमान मंदिर से भगवान की शाही बारात भी निकाली जाएगी। जो हनुमान मंदिर बांदरी से शुरू होकर 3 किलोमीटर का पैदल सफर कर खैजरा धाम पहुंचेगी। शाही बारात 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे से निकलेगी। महोत्सव में हर बार की  तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उसको ध्यान में रखते हुए प्रसादी,  पानी, पार्किंग, बेरिकेड्स आदि की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन ने बताया है कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। यहां पर मेला भी लगेगा। 

1904 में हुई धाम की स्थापना, 121 साल पुराने मंदिर को 2013 से मिला भव्य स्वरूप : सिर्फ पुष्प नक्षत्र में होता है निर्माण

खैजरा धाम दरबार की स्थापना सन 1904 में ब्रह्मलीन पंडित श्री हरप्रसाद तिवारी जी द्वारा कराई गई थी। उनके बाद ब्रह्मलीन पंडित श्री शिवराम तिवारी जी द्वारा संचालन किया गया। उनके बाद ब्रह्मलीन पंडित अमृत प्रसाद तिवारी जी द्वारा सन 2010 तक संचालन रहा। वर्तमान में पंडित श्री महेश तिवारी वैद्यजी द्वारा देख रेख की जा रही है। यहां पर काल भैरव एवं महाकाल की स्थापना भी पहले से है। तब मंदिर का स्वरूप बेहद छोटा था। 2013 से मंदिर निर्माण केवल पुष्य नक्षत्र में कराकर उसको विकसित किया गया, उसके बाद वर्तमान स्वरूप सबके सामने है। महाकाल की मूर्ति, प्रवेश स्थल से लेकर काफी कुछ उज्जैन की तरह हूबहू काम जनसहयोग से किया गया है। महाकाल की वैदिक मंत्रों से प्रतिष्ठा की गई है

               पंडित महेश तिवारी

वैद्य परम्परा भी चल रही है

चार पीढ़ियों से यह व्यवस्था चल रही है। हमारे कुल देवता काल भैरव की कृपा से महाकाल मंदिर का भव्य विकास किया गया, जो की 121 वर्ष पुरानी परंपरा से चला आ रहा है। यह मंदिर केंद्र सरकार द्वारा ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड है। 2015 से जय महाकाल समिति द्वारा गैर सरकारी संगठन भी चलाया जा रहा है। जिसमें गोवंश की रक्षा सामाजिक कार्य एवं वैद्य परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। इस मंदिर में किसी प्रकार की वीआईपी व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी प्रकार का शुल्क लगता है। स्वेच्छा से अभिषेक करने पर श्रद्धालुओं को ट्रस्ट की रसीद दी जाती है। विवाह होने पर निशुल्क व्यवस्था की जाती है। पानी, बिजली आदि की व्यवस्था स्वेच्छा से लोग दान कर सकते हैं।

श्री  राम राज सरकार  और श्री कृष्ण दरबार भी




मंदिर परिसर में  भगवान श्री रामराजा सरकार और भगवान श्री राधा कृष्ण का दरबार भी बना है।  बाई तरफ श्री राधा कृष्ण  और दाई ओर राम राजा सरकार की मोहक प्रतिमाएं है। यहा नियमित पूजा आराधना चलती है। इसके साथ ही 36 गुणा 36 लंबाई चौड़ाई की पक्की यज्ञ शाला है।  जिसमे समय समय पर यज्ञों का आयोजन होता है। 


ये रहे मोजूद
पत्रकारवार्ता में खैजरा धाम मंदिर के पुजारी हिमांशु जी व आदित्य तिवारी जी,पंडित श्री मनोज शुक्ला, पंडित श्री मुकुल पुरोहित , पंडित श्री पप्पू तिवारी, एडवोकेट कुंवर बीरेंद्र सिंह राजपूत, एडवोकेट श्री दीपक पौराणिक, विशाल गुरु  पटकुई,अनिल रैकवार, जयसिंह यादव, गुड्डा डायमंड, अभिषेक श्रीवास्तव, किशन राठौड़ ,जय सिंह यादव, गोलू श्रीवास्तव जी, भूपेंद्र विश्वकर्मा 
रिंकू गौर, जय खटीक, पुष्पेन्द्र हजारी, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।


महाकाल धाम ख़ेजरा दरबार पहुँच मार्ग  
महाकाल धाम ख़ेजरा दरबार नेशनल हाइवे 26  पर  सागर ललितपुर  झांसी हाईवे रोड पर  स्थित हैं यह सागर से 30 किलोमीटर दूर गढ़पहरा (श्री हनुमान मंदिर )  से 15 किमी.  आगे ग्राम पंचायत  मेहर से 1 किमी आगे व नगर परिषद बांदरी से 5 किमी.पहले स्थित हैं। इसे गूगल मैप Google Map के माध्यम से भी mahakal dham khejra Darbar डाल कर इस मंदिर तक पहुँच सकते है । 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी तूफान गाड़ी टकराई बस से , 06 की मौत,2 घायल : जबलपुर के पास हुआ हादसा

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी तूफान गाड़ी टकराई बस से , 06 की मौत,2 घायल : जबलपुर के पास हुआ हादसा


तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2025

जबलपुर : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पद से टकराती हुई रांग साइड आकर बस से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 06 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो घायल हो गई। सभी कर्नाटक राज्य के है। हादसे की खबर लगते ही प्रशासन वहां पहुंचा। पिछले दिनों इसी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

सुबह सुबह हुआ भीषण हादसा

हादसा जबलपुर जिले के सिहोरा के खितौला  थाना क्षेत्र के पहरेवा बायपास पर  सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। क्रेन  की मदद क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया। हादसे में घायलों को  इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी लगते  ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे है। पुलिस के मुताबिक तूफान जीप गलत दिशा में घुस आई और एक बस से टकरा गई। बस जबलपुर से कटनी जा रही थी। सिहोरा हॉस्पिटल में सभी 06 मृतकों के शव रखे है।सभी को सूचना दी जा चुकी है। 


इनकी हुई मौत 

सड़क हादसे में वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम,  'कर्नाटक , बासविराज कुरती, निवासी गंगोंक . बालचंद्रा , राजू , सुनील और वीरना की मौत हो गई। इसमें. सदाशिव कुमार (59) निवासी कर्नाटक  गंगक और  मुस्तफा घायल हुए है।

पिछले दिनों इसी सड़क मार्ग पर एक ट्रेवलर  और ट्रक की टक्कर हुई थी।जिसमें आंध्रप्रदेश के हैदराबाद के 7 लोगों की मौत हुई थी। ये सभी प्रयागराज से लौट रहे थे।

Share:

अन्वेषण ने प्रस्तुत किया हास्य नाटक 'जवानी बनाम बुढ़ापा'

अन्वेषण ने प्रस्तुत किया हास्य नाटक 'जवानी बनाम बुढ़ापा'


तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी ,2025

सागर : तुम नेकचलन औरतों की तरह रहना सीखो, तुम्हारी यह ताकझांक और छेड़छाड़ मुझे ज़रा भी पसंद नहीं है। क्या तुम शादी के वक्त किए गए इकरार को नहीं मानतीं ?  ये संवाद हैं 23 फरवरी की शाम रवीन्द्र भवन में अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा मनोज सोनी के निर्देशन में खेले गए मोलिएर  के लिखे नाटक 'जवानी बनाम बुढ़ापा' के। ये संवाद एक बूढ़ा पति अपनी उम्र से बहुत छोटी अपनी पत्नी से कहता है। इस बुड्ढे ने अपनी अमीरी के बूते इस कम उम्र की लड़की से शादी की थी। शादी वाले इक़रार के पालन की दुहाई देने वाले समाज के ऐसे बूढ़ों को यह कौन बताये कि अपनी बेटी की उम्र की लड़की से की गई शादी ही अपने आप में ग़लत है। यही बूढ़ा शौहर एक दृश्य में अपनी सास से कहता है कि जब आप लोग कौड़ियों को मोहताज हो रहे थे उस वक़्त मैंने ही आपको रुपए देकर मदद की थी।


समाज में होने वाले  ऐसे ही बेमेल उम्र के विवाहों और उनके कारण पीड़ित युवा लड़कियों की पीड़ा को यह नाटक उजागर करता है। इस नाटक में बुड्ढे की नवयौवना बीवी को एक युवक से प्रेम हो जाता है। बूढ़ा शौहर अपनी बीवी की इस करनी को अपने सास-ससुर के सामने सबूत सहित उजागर करने की कोशिश करता है और उसकी बीवी इसे छुपाने की।  इसी भागमभाग के विभिन्न घटनाक्रमों को हास्य के माध्यम से इस नाटक में पिरोया गया है। नाटक हास्य के जरिये इस बुराई की परतें खोलने के साथ ही इसके पीछे छिपी पीड़ित युवतियों के दर्द को रेखांकित करने में  भी सफल रहा क्योंकि दर्शकों ने विभिन्न दृश्यों में लगातार अपनी तालियों और ठहाकों से कलाकारों के अभिनय व संवादों का प्रत्योत्तर दिया। 

इनकी रही भूमिकाएं

अन्वेषण के इस नाटक में बूढ़े शौहर मुंशी बर्बाद की भूमिका में सुमीत दुबे, मुंशी की युवा बीवी दिलाराम के रोल में आयुषी चौरसिया, दिलाराम के युवा प्रेमी घरबिगाड़ की भूमिका में कपिल नाहर, दिलाराम के पिता मिस्टर धरपकड़ की भूमिका में सतीश कुमार साहू, दिलाराम की मां के रूप में ज्योति रायकवार, भंडाफोड़ के रोल में संदीप दीक्षित और अमजद ख़ान रहे। दिलाराम की नौकरानी का चरित्र रिया सेन ने निभाया, भकभकानंद के रूप में नाटक के निर्देशक मनोज सोनी ने काम किया और डीवट के चरित्र को देवेन्द्र सूर्यवंशी ने निभाया। सभी कलाकारों ने अच्छा अभिनय कर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। मंच पार्श्व के कार्यों में डॉ.अतुल श्रीवास्तव ने प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम किया। सैट का काम राजीव जाट ने देखा।  लाईट का संचालन संदीप बोहरे द्वारा किया गया। संगीत परिकल्पना और संचालन का काम अभिषेक दुबे की अगुवाई में संजय कोरी, शुभम पटेल और सपना दुबे ने किया। स्टेज मैनेजर की भूमिका देवेंद्र सूर्यवंशी ने निभाई। मेकअप कपिल नाहर और स्वाति जैन ने किया। मंच सामग्री का ज़िम्मा अमजद ख़ान का रहा। प्रचार-प्रसार का दायित्व अन्वेषण के अध्यक्ष रवीन्द्र दुबे कक्का और सतीश साहू ने संभाला। टिकट और ब्रोशर डिजाइन का काम मनीष दुबे (मुंबई) ने किया। रंगसंध्या के प्रारंभ में  डां पंकज तिवारी, संतोष तिवारी सहित अन्वेषण ग्रुप के अध्यक्ष रवीन्द्र दुबे कक्का , नाट्य निर्देशक मनोज सोनी एवं अन्य कलाकारों ने मां सरस्वती का पूजन कर रंगसंध्या की विधिवत् शुरुआत की, तत्पश्चात मोलिएर द्वारा लिखे गए नाटक 'जवानी बनाम बुढ़ापा' का मंचन प्रारंभ हुआ। मंचन के दौरान रविंद्र भवन सभागार में हरगोविंद विश्व, डॉ गजाधर सागर,अश्वनी साहू, प्रेम जाट, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, नीरज सोनी, तारिक भाईजान, आदि सहित नगर के अनेकानेक रंगदर्शक उपस्थित रहे। अन्वेषण के इस दो दिवसीय आयोजन के तहत इसी नाटक का अगला प्रदर्शन 24 फरवरी शाम सात बजे से पुनः रवीन्द्र भवन में किया जाएगा। अन्वेषण ने नगर के सभी दर्शकों से इस हास्य नाटक का आनंद लेने की अपील की है।

Share:

यंग स्टार क्लब मालथौन ने यंग स्टार क्लब बांदरी को फाइनल मैच में हराकर जीत दर्ज की ▪️युवाओं में देश के विकास के लिए जोश एवं जिद होनी चाहिए-अविराज सिंह

यंग स्टार क्लब मालथौन ने यंग स्टार क्लब बांदरी को फाइनल मैच में हराकर जीत दर्ज की

 
▪️युवाओं में देश के विकास के लिए जोश एवं जिद होनी चाहिए-अविराज सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी ,2025

खुरई
। भूपेंद्र भैया क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यंग स्टार क्लब मालथौन ने यंग स्टार क्लब बांदरी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भूपेन्द्र भैया ट्रॉफी के फाइनल मैच में दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं। जब आपका जनप्रतिनिधि आपका सेवक  यहां की जनता को सेवा देगा तो निश्चित रूप से मैं मानता हूॅं कि जनता का विकास होता है। आपके भूपेन्द्र भैया के अथक प्रयासों से खुरई विधानसभा में निरंतर विकास कार्य हो रहे है।
 
युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भूपेन्द्र भैया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी का खुरई नगर में जगह जगह स्वागत किया। उन्होनें कहा कि जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी जी निरंतर 30 वर्षो से पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे है। विद्यार्थी परिषद के समय से लेकर अभी तक पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में वह काम कर रहे है। उनके नेतृत्व में जनकल्याण के अभियान को हम और आगे बढ़ायेगें।



उन्होंने फाइनल में उपस्थित यंग स्टार क्लब मालथौन और यंग स्टार क्रिकेट क्लब बांदरी  को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेती हैं और 6 हजार युवा साथी इस टूर्नामेंट में खेलते है। आज प्रदेश में क्रिकेट के क्षेत्र अपनी विधानसभा का नाम  कोने कोने तक पहुंचा है। पिछले माह आयोजित बुंदेली क्रिकेट टीम जिसमें 60 विधानसभा छेत्रों की टीमें हिस्सा लेती है । जिसमें शामिल हुई भूपेन्द्र भैया इलेविन टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। हमारा यह प्रयास है कि निरंतर अपनी विधानसभा के युवा आगे बढ़े उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिले , यही आपके भूपेन्द्र भैया की सोच है।

खुरई के किला प्रांगण में आयोजित भूपेन्द्र भैया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब बांदरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग में 12 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन बनाये। यंग स्टार मालथौन ने 4 विकेट खोकर फाइनल मैच में जीत दर्ज की। मैन  ऑफ द मैच दीपक यादव ने 3 विकेट पर 21 रन बनाये। मैन ऑफ द सीरीज समीर खान को 21 हजार रुपये नगद प्रदान किये गये। उप विजेता यंग स्टार बांदरी को 51 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता टीम को 1 लाख रुपये नगद और ट्रॉफी मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।

युवा नेता अविराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत के शब्दों में युवाओं को परिभाषित करते हुए कहा कि युवा वह होते है जिनमें दो क्वालिटी ‘‘पहली होती है जिद और दूसरी होती है जोश।‘‘ भारत के सभी युवा जिस दिन यह ठान ले कि भारत को  विश्वगुरु बनाना है उसके लिये यह जिद युवाओं में होनी चहिए। जोश से ऊर्जा बढ़ती है जोश को जनसेवा में, राष्ट्र के कल्याण में, आदर्श भारत के निर्माण में लगाना पड़ेगा तभी भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

ये रहे उपस्थित 
युवा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा, नगर पालिका अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, नगर पालिका उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद, अजीत सिंह चील पहाड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि सोनी, बादंरी मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर,लक्ष्मण सिंह मोजूद रहे।


Share:

सागर ट्रेल रन 2025: शाहबाज़ डिवीजन के 60 गौरवशाली वर्षों का उत्सव

सागर ट्रेल रन 2025: शाहबाज़ डिवीजन के 60 गौरवशाली वर्षों का उत्सव


तीनबत्ती न्यूज :  23 फरवरी 2025 
सागर : शाहबाज़ डिवीजन के तहत शाहबाज़ ईगल्स की कर्नल कामिनी पोखरिया और उनकी टीम ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर सागर ट्रेल रन 2025 का भव्य आयोजन किया, जो डिवीजन की 60 वर्षों की विशिष्ट सेवा के उपलक्ष्य में मनाया गया। “सैनिकों के लिए दौड़ें, सैनिकों के साथ दौड़ें" की थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इस दौड़ में 60 वर्ष से अधिक आयु के धावकों की भागीदारी ने एकता और संकल्प की भावना को और मजबूत किया ।


इस प्रतिष्ठित आयोजन का शुभारंभ मेजर जनरल के. टी. जी. कृष्णन, जीओसी, शाहबाज़ डिवीजन द्वारा किया गया। दौड़ ने प्रतिभागियों को विंध्याचल की सुरम्य और चुनौतीपूर्ण पगडंडियों से गुजरने का रोमांचक अनुभव प्रदान किया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया।


इस कार्यक्रम की विशेषता बनीं दो प्रेरणादायक हस्तियां - मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वतारोही श्रीमती भावना दहरिया, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया है, और मध्य प्रदेश की समर्पित साइक्लिस्ट मिस आशा मालवीय, जो महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के संदेश को फैलाने के लिए देशभर में साइकिल यात्रा कर चुकी हैं। उनकी उपस्थिति और प्रेरणादायक शब्दों ने विशेष रूप से युवा धावकों को प्रोत्साहित किया।
सागर ट्रेल रन 2025 न केवल धीरज की परीक्षा थी, बल्कि दृढ़ संकल्प, भाईचारे और शाहबाज़ डिवीजन की समृद्ध विरासत का उत्सव भी था। इस दौड़ ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक साथ लाकर, फिटनेस और आत्मसंयम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सशक्त किया । विविध प्रतिभागिता ने स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के महत्व को उजागर करते हुए समुदाय और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।


कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। मेजर उत्कर्ष खरे ने शाहबाज़ डिवीजन की ओर से सभी प्रतिभागियों, गणमान्य अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को भव्य सफलता दिलाई।
जैसे ही शाहबाज़ डिवीजन अपनी 60 वर्षों की उत्कृष्टता का जश्न मना रहा है, सागर ट्रेल रन 2025 उसकी अटूट शक्ति, एकता और प्रगति के संकल्प का प्रतीक बनकर उभरा।
Share:

डॉ गौर विवि के वैदिक अध्ययन विभाग के जीतेन्द्र ने पहले प्रयास में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की : पिछले साल हुआ था नया विभाग शुरू

डॉ गौर विवि के वैदिक अध्ययन विभाग के जीतेन्द्र ने पहले प्रयास में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की : पिछले साल हुआ था नया विभाग शुरू 


तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी ,2025

 सागरडॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की दूरदर्शी कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु कुछ नवीन विभागों का प्रारम्भ पिछले अकादमिक सत्र में प्रारम्भ किया था।उन विभागों ने एक ही वर्ष में फल देना प्रारंभ कर दिया। वैदिक अध्ययन विभाग के अन्तर्गत भारतीय ज्ञान परम्परा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चल रहा है, जिसका अभी केवल एक ही सेमेस्टर समाप्त हुआ। प्रथम सेमेस्टर के छात्र जीतेन्द्र सिंह दांगी ने पहले ही प्रयास में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय में अध्यापन हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता प्राप्त कर ली है।  

यह भी पढ़े आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण से ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ▪️डा गौर विवि की योजनाओं की समीक्षा की

विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर शुक्ला ने जीतेन्द्र को बधाई देते हुए बताया कि इस विभाग की स्थापना के बाद से ही विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया इस नवीन विभाग के प्रति आशान्वित थीं। विभाग के शिक्षकों डॉ. आयुष गुप्ता एवं डॉ. शिवानी खरे ने भी जीतेन्द्र को उनकी इस उपलब्धि हेतु बधाइयां दीं।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


जीतेन्द्र ने कहा कि अध्यापकों की लगन और माता पिता के आशीर्वाद से उन्होंने यह सफलता अर्जित की। उन्होंने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा को पढ़ना अपने आप में एक गौरव का विषय है। संस्कृत और भारतीय दर्शन हमारी धरोहर है। अध्यापकों ने वेदों ,प्राचीन शास्त्रों, दर्शन में निहित विज्ञान, अर्थव्यवस्था, गणित  भारतीय ज्ञान प्रणाली को इतने स्पष्ट रूप से समझाया कि यह विश्वास हुआ कि हमारे प्राचीन भारतीय ऋषियों ने इतने अद्भुत ज्ञान का सृजन किया। हम केवल पाश्चात्य अंधानुकरण के कारण अपने ऋषियों के योगदान को देख नहीं सके। भारतीय ज्ञान परम्परा में स्नातकोत्तर करने का निर्णय मेरे जीवन का एक उत्तम निर्णय है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी ,2025
सागर
:  कजली वन मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की स्मृति में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के बीच आज फरवरी माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ।फुटबॉल टूर्नामेंट पिछले 25 वर्षों से आयोजित कराने वाले सुनील तोमर के करकमलों से संपन्न हुआ।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सेवादल के प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा,जिला सेवादल प्रभारी शिव कुमार नीखरा रहे। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक सुनील तोमर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है सेवादल ने देशप्रेम की भावना से भरे ऐसे कार्यक्रम के लिये मुझे चुना।
प्रदेश सेवादल प्रभारी मिश्रा ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की अनुशासनात्मक इकाई है,जो महाकुंभ में भी अपना पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर जनसेवा का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रवक्ता संदीप सबलोक और अवधेश तोमर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात् प्रदेश महामंत्री विजय साहू की अस्वस्थता के चलते उनकी कुशल-क्षेम जानने प्रभारी गण उनके निवास पर गये। पश्चात् प्रदेश सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने राजीव गांधी भवन,जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सेवादल की बैठक ली जिसमें संगठनात्मक सुधार और विस्तार पर चर्चा हुई।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में पप्पू गुप्ता,शैलेन्द्र तोमर दीनदयाल तिवारी, हरिश्चंद्र सोनवार,मनोज पंवार , मुस्तान खान,नितिन पचौरी,अरविंद ठाकुर,कल्लू पटेल,आनंद हेला,प्रीतम यादव, मीना पटेल,अंकित यादव,अंकुर यादव,अजय राजपूत,संतोष जाटव,वीरेंद्र महावते,यूनुस मास्टर,सन्ना भाईजान,दिनेश महावते,पवन पटेल,लल्ला यादव,अन्नू घोषी, ललित वाजपेयी, अर्पित अहिरवार,शुभम् जाटव, आकाश जाटव आदि सम्मिलित हुये।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive