Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनीयों में प्लॉट खरीदकर परेशानियों में न फसें नागरिक : निगमायुक्त ▪️ग्रीन बेल्ट के प्लाट बेचने वालो को नोटिस जारी

नगर निगम क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनीयों में प्लॉट खरीदकर परेशानियों में न फसें नागरिक : निगमायुक्त

▪️ग्रीन बेल्ट के प्लाट बेचने वालो को नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज : 26 मई ,2025

सागर : नगर और  ग्राम निवेश सागर के सागर विकास योजना 2035 अनुसार घोषित शहर के हरित क्षेत्र(ग्रीन बेल्ट) में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं कॉलोनीयों में नागरिक भूखंड प्लॉट आदि न खरीदें। उक्त बात निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने शहर में अवैध रूप से कॉलोनीयों का निर्माण करने वालों को नोटिस जारी करते समय कहीं। क्योंकि अवैध कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के आभाव के साथ ही नियमानुसार प्लॉट का क्रय विक्रय शून्य होने की समस्या का सामना प्लॉट खरीदने वालों को करना पड़ सकता है। नगर पालिक निगम द्वारा संत रविदास वार्ड निवासी अब्दुल लतीफ, अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, अब्दुल रसीद तनय मोहम्मद अली और बाघराज वार्ड निवासी सुनील बद्रीविशल जड़िया, मनीष बद्रीविशाल जड़िया को अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर खण्ड खण्ड प्लॉट बेचने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इन वार्डो में बिके प्लाट

अब्दुल लतीफ, अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, अब्दुल रसीद तनय मोहम्मद अली द्वारा संत रविदास वार्ड 22 के खसरा क्रमांक 70/4, 70/2/2, 11/2, 71, 72/2, 73/2, एवं 74 में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसी प्रकार बघराज वार्ड निवासी सुनील बद्रीविशल जड़िया, मनीष बद्रीविशाल जड़िया द्वारा ग्राम कनेरादेव जिला सागर के हल्का नं 63 में खसरा क्रमांक 214/19/1/2, में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। हरित क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित करने का कृत्य मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292(ग) के उपनियम(1),(2),(3) और (4) के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें उक्त अपराध के लिए 7 वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है। साथ ही मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292(ड) के उपनियम (2) के अंतर्गत उक्त अवैध कॉलोनी में भू-खण्डो का क्रय-विक्रय शून्य किया जा सकता है। 

खरीद फरोख्त रोकने के निर्देश

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने अवैध कॉलोनी निर्माण के उक्त कृत्य करने पर उक्त कॉलोनी निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सभी संबंधित अवैधनिक विकास कार्य और प्लॉटों का क्रय-विक्रय तत्काल रोकने का आदेश दिया है साथ ही 15 दिन के अंदर कारण दर्शित करने का आदेश दिया। 15 दिन में मय दस्तावेज और साक्ष्य के जबाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में उक्त भूमि से समस्त अवैध निर्माण कार्य हटाने के साथ ही नगर पालिक निगम के सुसंगत प्रावधानों के तहत दाण्डिक कार्यवाही के लिए पुलिस एफ आई आर दर्ज की जायेगी।

नगर निगम क्षेत्र में अवैध  निर्मित कॉलोनीयों के विकास में ये पाई गई कमियाँ


उक्त कॉलोनी विकसित करने वालों द्वारा बिना कॉलोनाइजर का लाइसेंस लिए कॉलोनी विकास कार्य, बिना भूमि के व्यपर्तन, बिना ग्राम एवं नगर निवेश की अनुमति के, बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एवं निम्न आय वर्गों के लिए भू-खण्डो/ भवनों का प्रावधान किये, बिना विकास अनुमति, बिना आश्रय शुल्क का भुगतान किये, रोड, नाली, सीवरेज, जलप्रदाय एवं विद्युत लाइन आदि बाह्य विकास कार्यों के बिना सहित भूमि का समतलीकरण, पुलिया निर्माण, प्रस्तावित मार्गों का सीमांकन, पार्क निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था, जलप्रदाय व्यवस्था, आंतरिक सीवर लाइन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, आंतरिक विद्युत वितरण प्रणाली का विकास, ठोस अप्शिष्ट प्रबंधन, ओवर हेड टेंक, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि आंतरिक विकास कार्यों के बिना कृषि भूमि को खण्ड-खण्ड कर प्लॉट के रूप में विक्रय कर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। इससे भविष्य में यहां प्लॉट लेकर मकान बनाने और रहने वाले रहवासियों को विभिन्न मूलभूत सुविधाओं और नागरिक सेवाओं में असुविधा का सामना करना पड़ेगा।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

ऑपरेशन सिन्दूर’ को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️सीएम और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️सीएम और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र




तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2025

सागर :  मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाये। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, सूझबूझ और भारतीय सेना के पराक्रम की शौर्यगाथा है। जिसे शैक्षणिक पाठ्यक्रम में वर्णित करने से युवा पीढ़ी में देश भक्ति का संचार होगा। 

सीएम और शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र





पूर्व गृहमंत्री, विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री   उदय प्रताप सिंह को प्रेषित पत्र में लिखा है कि - भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में भारतीय सेना को सर्वाधिकार सौंपे। जिसके तहत भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ चलाकर पड़ौसी दुश्मन देश के आतंकी ठिकानों को जिस तरह से नष्ट किया है। उसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, सूझबूझ और भारतीय सेना के पराक्रम की शौर्यगाथा को मध्यप्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने हेतु आपसे आग्रह कर रहा हूँ। 


सर्व विदित है कि विगत माह पहलगाम घटना के बाद प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा अपने वक्तव्य में आतंकवादियों को चुन-चुनकर, ढूंढ-ढूंढकर मिट्टी में मिलाने की घोषणा की गई और उस संकल्प में सभी देशवासियों को साथ लेकर सेना के नेतृत्व में पूर्ण तैयारी और विज़न के साथ ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ चलाया। जिससे पाकिस्तान, उसकी सेना, उसके समर्थक आंतकी संगठन घुटनों के बल आ गये। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को रूकवाने के लिए पाकिस्तान गुहार लगाने को विवश हो गया। 


श्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री व विधायक खुरई ने जन आकांक्षाओं अनुरूप आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश की स्कूलों में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की ‘शौर्यगाथा को पाठ्यक्रम ’में शामिल किए जाने से आने वाली पीढ़ी सहित वर्तमान पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम के प्रति और अधिक जागरूक करने के साथ ही उनको भविष्य के लिए सचेत करने में सहायक होगी। भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर जिस तरह पाकिस्तानी आतंकवादियों और वहाँ की धोखेबाज सेना को सबक सिखाया है, यह मान. नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति और राष्ट्र के लिए उनके सर्वस्व समर्पण का ही परिणाम है। ‘पाठ्यक्रम’ में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की शौर्यगाथा से हमारी आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रनीति के साथ ही सैन्य क्षेत्र में परिस्थितिजन्य उत्पन्न होने वाले वैश्विक व आगामी सैन्य आवश्यकताओं का विज़न और प्रयोगात्मक दिशा भी प्राप्त हो सकेगी|


‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता से सेना की बहादुरी के साथ मान. प्रधानमंत्रीजी द्वारा भविष्य की आवश्यकताओं, संभावनाओं और विज़न के साथ की गई सैन्य तैयारियों के कारण विश्व स्तर पर भारत की ताकत का डंका बज चुका है। हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन इस तरह हम अब पूर्व सरकारों की तरह स्वाभिमान व आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे। यह संदेश पड़ोसी देशों सहित विश्व को देने में भी हम सक्षम हुए हैं। भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री व विधायक खुरई ने नए शैक्षणिक सत्र से ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में भारतीय सेना की शौर्यगाथा और मान. प्रधानमंत्रीजी की दूर-दृष्टिता पूर्ण नीति से देश को प्राप्त शौर्य-सम्मान का विषय स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने का अनुरोध किया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

"सेना का अपमान देश की गरिमा पर प्रहार, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें : सुश्री हिना कांवरे, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष

 "सेना का अपमान देश की गरिमा पर प्रहार, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें : सुश्री हिना कांवरे, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष



 तीनबत्ती न्यूज : 25 मई ,2025

सागर :  मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय, अपमानजनक और महिला विरोधी टिप्पणी ने पूरे देश की भावनाओं को गहराई से आहत किया है। कांग्रेस पार्टी उनके इस बयान की घोर निंदा करती है और इसे केवल एक महिला अधिकारी नहीं, पूरे भारतीय सैन्य बल और 140 करोड़ नागरिकों की गरिमा पर हमला मानती है। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा की  उपाध्यक्ष रही हिना कावरे ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा आयोजित इस पत्रकार वार्ता में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, पीसीसी के जिला प्रभारी -पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, महासचिव रेखा चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक विशेष रूप से उपस्थित थे। 

हाईकोर्ट की फटकार

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट की खंडपीठ न्यायमूर्ति श्री धरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला ने मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार को चार घंटे में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्देश के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज करने में जानबूझकर देरी की। जिस पर कोर्ट ने कठोर टिप्पणी करते हुए इसे 'दोषपूर्ण प्रशासनिक रवैया" बताया और राज्य सरकार की नीयत पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के दबाव के बाद पुलिस ने मंत्री विजय शाह पर  IPC 152-देश की संप्रभुता को खतरे में डालना, IPC 196 (1) (b) - धर्म या समुदाय के बीच वैमनस्य फैलाना, IPC 197(1)(c) - आपतिजनक और घृणास्पद भाषण देना जैसी संगीन धाराओं पर केस दर्ज किया है।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणीः

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भी विजय शाह के बयान को 'गटर' स्तर की भाषा बताते हुए कहा, "पूरा देश इस बयान से शर्मिंदा है।"

बल अपमानः उपमुख्यमंत्री व विदेश मंत्री के बयानों से भी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा शर्मसार

 विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान भी बेहद आपत्तिजनक है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जल, थल, वायु सेना मोदी के आगे नतमस्तक है। उनका यह बयान एक व्यक्ति की पूजा में देश की सेनाओं का सार्वजनिक अपमान है तथा संवैधानिक संस्थाओं को व्यक्ति पूजा की बलि चढ़ाने की मानसिकता दर्शाता है।

विदेश मंत्री का आत्मघाती बयान

मोदी सरकार में विदेश मंत्री जयशंकर के  कथन "हमने 7 मई को पाकिस्तान को बता दिया था कि हम केवल आतंकवादियों के अड्डों पर हमला करेंगे, सैन्य ठिकानों पर नहीं।" उनका यह बयान रणनीतिक विफलता और दुश्मन को अग्रिम चेतावनी देकर भारतीय सेना के ऑपरेशन को निष्फल करने का कार्य है। भारत के पड़ोसी देश जैसे नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश भी तटस्थ रहे। रूस जैसा देश जो सदैव भारत के साथ रहा वह भी तठस्थ रहा। यह भारत की कूटनीतिक असफलता का प्रमाण है।


राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा द्वारा महिलाओं को सहानुभूति देने के बजाय किया अपमान

सुश्री हिना कांवरे ने कहा कि बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा भी इस बदजुबानी की प्रतिस्पर्धा में सामने आए हैं। अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं के लिए इस कठिन दौर में उनके द्वारा बोले गए शब्दो ने पीड़ित महिलाओं को सहानुभूति देने की बजाय उनका अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि उक्त पूरे घटनाक्रम में सेना और महिला अधिकारी के स्पष्ट अपमान से पूरे देश का हर नागरिक आहत और शर्मिन्दा है। लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की चुप्पी यह साबित करती है कि उनके इशारों पर ही मंत्री विजय शाह व उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जैसे प्रदेश और देश के कई भाजपा नेता महिलाओं व सेना का अपमान कर रहे है।भाजपा नेताओं की इन शर्मनाक गतिविधियों पर कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को अविलंब मंत्रिपद से बर्खास्त किया जाए व  उपमुख्यमंत्री देवड़ा व विदेश मंत्री जयशंकर, राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगडा से सफाई ली जाए तथा उनके द्वारा इस कृत्य पर सार्वजनिक माफी मांगी जाए।कांग्रेस पार्टी यह भी मांग करती है कि  प्रधानमंत्री स्वयं देश को यह भरोसा दिलाएं कि भारत की सेना का सम्मान किसी दलगत राजनीति से ऊपर है। इसके अलावा इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष हिना कावरे ने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करना चाहती है कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं, बल्कि देश की गरिमा, सेना के सम्मान और राष्ट्र की प्रतिष्ठा की रक्षा की लड़ाई है। हम संसद से सड़क तक यह सवाल उठाएंगे।

 पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे के सागर प्रवास के दौरान जिला शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। 

ये रहे मोजूद

पत्रकार वार्ता का संचालन जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन अवधेश तोमर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेत्री माधवी चौधरी नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव शैलेंद्र तोमर दीनदयाल तिवारी डॉ दिनेश पटेरिया, सुरेंद्र सुहाने पप्पू गुप्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महेश जाटव पार्षद रिचा सिंह एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी प्रदेश महासचिव शाहरुख खान रिंकू पार्षद प्रतिनिधि चमन अंसारी, नितिन पचौरी, रेखा सोनी हीरालाल चौधरी, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम भारतीय सेना की वीरता को नमन करते हुआ संपन्न


सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम भारतीय सेना की वीरता को नमन करते हुआ संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 25 मई ,2025

सागर :  
हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस सेवादल परिवार के मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम को इस मई माह के अंतिम रविवार को माचिस बीड़ी ब्रांच के सामने,सूबेदार वार्ड में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ.दिनेश पटेरिया के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉ पटेरिया ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है जिसने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा,पर सरकार का सीज फायर का निर्णय आश्चर्यजनक था,इससे देशवासियों और सेना का मनोबल कमजोर हुआ। उसपर विजय शाह और जगदीश देवड़ा जैसे भाजपा के बड़े मंत्रियों के घटिया और बेशर्मी भरे  बयान पूरे देशवासियों को लज्जित करने वाले हैं पर भाजपाई को लज्जा नहीं है।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद रामनाथ यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और संचालन द्वारका चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस परिवार से भैय्यन पटेल,राजेश दुबे,श्रीमति किरण मिश्रा और पंकज सिंघई के परिवार में अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त कर आत्मा शांति हेतु मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाराम सरवैया, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, दीनदयाल तिवारी, ओमकार साहू,जगदीश साहू,किरणलता सोनी, रजिया खान,चंद्रप्रभा दुबे,सागर साहू,अरविंद ठाकुर,चमन अंसारी, नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,आनंद हेला,पवन पटेल, मुकेश जैन,बाबू मछंदर,दुर्गा पटेल, अजय राजपूत,सत्यनारायण मिश्रा,अंकुर यादव, लल्ला यादव,परख शुक्ला,जयकुमार जैन, अशोक सोनी,रेखा सोनी,नरेंद्र कोष्टी,आदित्य चौधरी, एंजिल,जान्हिवी, क्षमा, अनुष्का,  राधिका, मोहित,रानी, ऊषा,अन्नू घोषी,लकी पंडा,पंकज सोनी,रवि जैन आदि उपस्थित रहे।
Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :25 मई ,2025


गया समय आता नहीं, करनी को कर आज।मत कर सोच-विचार तू, करले अपने काज । आपका कामकाज अच्छे से चले , आप जो सोच रहे हैं उसको पूर्ण  कर सकें , इसी कार्य में मदद करने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके पास 26 मई से 1 जून 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हूं। मेरा प्रयास रहता है कि आपको राशिफल में 80% से ऊपर सही भविष्यवाणी प्राप्त हो और 20% जो बचा हुआ है वह भी गलत ना हो।

इस सप्ताह सूर्य और बुध वृष राशि में , मंगल कर्क राशि में  , गुरु मिथुन राशि में , शुक्र प्रारंभ में मीन राशि में तथा 31 तारीख के 4:04 मिनट शाम से मेष राशि में,  शनि और बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । 

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

मेष राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है । व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ संघर्ष हो सकता है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट आ सकती है  । कृपया इसका ध्यान रखें  । इस सप्ताह आपके लिए 26 तारीख के दोपहर तक का समय तथा 31 मई और 1 जून कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपके कुंडली के गोचर के लग्न में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बन रहा है । इसके कारण  आपके कई कार्य आसानी से हो सकते हैं । इसी योग के कारण आपके अंदर  जिद की मात्रा बढ़ जाएगी । धन आने का योग है  । भाई बहनों के साथ तनाव संभव है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  । 26 तारीख को कोई कार्य करने में आपको पूर्ण सावधानी रखना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय के कार्यों में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य से कोई बहुत मदद नहीं मिलेगी । कचहरी के कार्यों में अतिरिक्त सावधानी बरतें ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में 29 और 30 तारीख को गज केसरी योग बन रहा है  । यह एक अत्यंत प्रबल राजयोग  है  । इसके कारण 29 और 30 तारीख को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  । 26 , 27 और 28 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  । सप्ताह शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  । धन आने का योग है  । परंतु धन कम मात्रा में आएगा  । कचहरी के कार्यों में अत्यंत सावधान रहें  । आपके जीवनसाथी का ,  माता जी का और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको स्वास्थ्य संबंधी  समस्या हो सकती है । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  । इस सप्ताह आपके लिए 31 मई और 1 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । 28 29 और 30 मई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपको विजय प्राप्त हो सकती है ।  धन आने का मामूली योग है।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए ।दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  । आपके जीवनसाथी तथा आपके पिताजी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव रहेगा  ।  शत्रुओं पर आप प्रयास करने के उपरांत विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई कार्य करने के लिए उपयुक्त हैं  । 31 मई और 1 जून को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का  योग है । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा  ।  विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।   आपके माता जी की और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपका और आपके पिताजी के स्वास्थ्य थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से मदद प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख कार्यों को करने हेतु उत्तम है  ‌। इन्हीं तारीखों में आपकी कुंडली के गोचर में गज केसरी को बन रहा है ।  यह एक प्रबल राजयोग है । इस सप्ताह आपके लिए 26 तारीख की दोपहर तक का समय सचेत रहने का है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके माता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या संभव है । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । प्रयास करने पर आप शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं । परंतु नए शत्रु अवश्य पैदा हो जाएंगे  । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  । भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  । इस सप्ताह आपके लिए 31 मई और 1 जून कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।  26 , 27 और 28 मई को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूर्ण सावधानी बरतना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवन साथी को कुछ मानसिक समस्या हो सकती है  । आपको  संतान से सहयोग प्राप्त होगा  । संतान को प्रतिष्ठा मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद की उम्मीद नहीं करना चाहिए  ।  आपको पूरी उम्मीद अपने परिश्रम पर ही करना चाहिए  ।आपके जीवनसाथी के जिद में वृद्धि हो सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु  फल दायक है   ।  26 और 31 मई तथा 1 जून को आपको कोई कार्य करने के पहले उसके परिणामों पर पूरा विचार कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके जीवनसाथी और पिताजी  के  स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  । थोड़ा बहुत धन आ सकता है । आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह  गजकेसरी योग बन रहा है  । गजकेसरी योग एक प्रबल राजयोग होता है  । इसके कारण आप या आपके जीवनसाथी को  लाभ होगा । इसी योग के कारण 29 और 30 मई को आपके अधिकांश कार्य आसानी से संपन्न हो जाएंगे । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर काम करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका ,  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी को स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपको अपने संतान से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  शत्रुओं से इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए  । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मई और 1 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  29 और 30 मई को आपको  कार्यों के प्रति सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपके पिताजी का स्वास्थ्य इस सप्ताह  ठीक रहेगा  । आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप पराजित कर सकते हैं  । कचहरी के कार्यों में सतर्क प्रयासों से सफलता मिलने की उम्मीद है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  26 , 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक हैं  ।  31 मई तथा 1 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के  लग्न भाव में उच्च के शुक्र विराजमान है  । उच्च के शुक्र के कारण आपको कई कार्यो में सफलता प्राप्त हो सकती है  । भाई बहनों के साथ आपके संबंध कटु और अच्छे दोनों रहेंगे  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  धन आने का मामूली योग है  । इस सप्ताह आपके लिए  28,  29 और 30 मई कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2025

सागर। तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आज एक नया आयाम जोड़ा गया, चार वाटर बाइक के माध्यम से लोगों को अब एक नई सुविधा एडवेंचर के साथ उपलब्ध होगी। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ वाटर बाइक चला कर इसका शुभारंभ किया और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी ।

उल्लेखनीय की सागर तालाब में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार प्रयास हो रहे हैं। जिसमें सबसे पहले  क्रूज लाया गया इसके बाद हाइ स्पीड मोटर बोट, पेडल बोट  के साथ ही कैनोइंग,रोइंग और कयाकिंग सहित अब वाटरबाइक भी उपलब्ध है। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जब वॉटर स्पोर्ट्स की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और लोगों को नई-नई सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं बहुत जल्द हम तालाब में वाटर स्कूटर लाने वाले हैं,इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


तुलसीनगर वार्ड में 35 लाख रुपए की लागत से महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण 


तुलसीनगर वार्ड में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सोना कन्हई पटेल के कर कमलों से संपन्न हुआ।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां कहावत है कि "घूरे के भी दिन फिरते हैं " और आज इस स्थान पर हम जिस सुंदर मंगल भवन का लोकार्पण कर रहे हैं यह उस कहावत को चरितार्थ कर रहा है, हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में 2 से 3 सामुदायिक भवन बन गए,लगभग सारी सड़के बन गई नाली और नाले बन गए आज कोई कह नहीं सकता कि हमारा कोई भी वार्ड विकास की दिशा में पिछड़ा हुआ है।

लेकिन यह पहले क्यों नहीं हुआ,कुछ दल ।भाजपाजिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में हम देख रहे हैं करोड़ों की सड़के,लाखों के भवन, नाली यह सब शैलेंद्र जी के रूप में एक अच्छे जनप्रतिनिधि की को चुनकर किया है विकास ही उनकी पहचान है क्योंकि हमारा यह क्षेत्र आजादी के बाद से विकास से अछूता रहा है।

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने  कहा कि हमारे  विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जी के प्रयासों से आज ऐसे स्थानों पर भी जहां कीचड़ और कचरे का अंबार था आज वहां मंगल भवन खड़ा हो गया है।यह उपलब्धि सिर्फ हमारे तुलसीनगर ने ही नहीं बल्कि शहर के सभी वार्डों में हमे  यह उपलब्धि हासिल हुई है । 

कार्यक्रम का संचालन रामू ठेकेदार ने किया आभार पार्षद सोना कन्हई पटेल ने व्यक्त किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद देवेंद्र अहिरवार, ब्रजेश त्रिवेदी, एल पी रोहित,अंशुल परिहार,अंशुल हर्षे,संजय चौबे,राम अहिरवार, निखिल अहिरवार,शेरा अहिरवार,गणपत अहिरवार,प्रीतम पटेल, जगदीश पटेल,संजय अहिरवार,नरेंद्र अहिरवार,मयंक अहिरवार,प्रभात चतुर्वेदी, गरीबदास जाटव,मनोज बाबू,लेखराज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive