Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 जून से 15 जून, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 जून से 15 जून, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 08 जून ,2025


मैं सुनहरे पंखों वाले भविष्य की चाह करूं.

कौन क्या सोचे, क्या कहे, मैं क्यों परवाह करूं.।

हम सभी अच्छे भविष्य की कामना करते हैं और आपकी इसी कामना को सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज 9 जून से 15 जून 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हूं ।

इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा  । 15 तारीख को 1:48 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  । इसके अलावा मंगल सिंह राशि में,  बुध और बृहस्पति मिथुन राशि में ,  शुक्र मेष राशि में , शनि मीन राशि में तथा राहु  कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि:-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए ठीक है । विवाह की प्रस्ताव आएंगे  ।  धन आने के मार्ग में बाधा हैं परंतु थोड़ी  मात्रा में धन अवश्य आएगा  । भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा ठीक होंगे  ।  माताजी , पिताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख विभिन्न कार्यों हेतु उपयुक्त है  ।   9,  10 और 11 जून को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवन साथी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । धन आने की उम्मीद  है  ।आपको थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  भाग्य से कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपको संतान से भी सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 9,  10 और 11 जून कार्यों को करने के लिए उचित है   । 12 13 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से ठीक रहेगा । भाग्य से विशेष मदद मिलने की उम्मीद नहीं है ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खट्टे मीठे रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।   कचहरी के मामले में आप बिल्कुल रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को सायंकाल  शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि:-

 इस सप्ताह आपका आप की माता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । मामूली धन आने की उम्मीद है । कचहरी के कार्यों में सफलता के योग कम है  ।  धन आने की मात्रा कम रहेगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून लाभदायक है  ।  12 और 13 जून को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार की सायंकाल दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सम्मुख बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 सिंह राशि:-

 इस सप्ताह आपका और आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी और जीवनसाथी को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।    आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9, 10 और 11 जून प्रतिष्ठा दायक है । 14 और 15 जून को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 कन्या राशि:-

 इस सप्ताह आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में 12 भाव में मंगल विराजमान है ।  जिसके कारण आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आप अपने शत्रुओं को अल्प प्रयास से समाप्त कर सकते हैं  । शुक्र के घर  में बैठे सूर्य के  कारण आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपके कर्म भाव में बुध और गुरु विराजमान है  ।  जिनके कारण कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।    व्यापार में प्रगति होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  9 , 10 और 11 तारीख को आपको अपने भाई बहनों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

 तुला राशि-

 इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है  ।  विवाह के नए-नए प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह भाग्य भी आपका साथ देगा  ।  एकादश भाव में बैठे मंगल के   कारण आप शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं  । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  9 ,10 और 11 तारीख को आपको धन हानि के बारे में सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

 वृश्चिक राशि :-

 इस सप्ताह आपको कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  आपके सहयोगी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 धनु राशि-

 इस सप्ताह भाग्य आपकी मदद करेगा  ।  कार्यालय में आपके साथी  आपका सहयोग करेंगे  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह जनता में आपकी प्रतिष्ठा में  वृद्धि नहीं हो पाएगी  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ‌। छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी  ।  शत्रु आपको तंग करने का प्रयास कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए  12 और 13  तारीख कार्यों को करने के लिए फलदायक हैं । 9 ,10और 11 तारीख को विशेष प्रयास करने पर कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 मकर राशि-

 इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का तथा आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।कार्यालय में आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है ।  दूर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंध पहले जैसे ही रहेंगे । आपको इस सप्ताह संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक है  ।  12 और 13 जून को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  9 , 10 और 11 जून को आपको धन के मामले में सावधान होना चाहिए  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

 कुंभ राशि-

 इस सप्ताह आपके जीवनसाथी  तथा पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपकी माता जी को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  आपको रक्त संबंधी विकार संभव है  ।  सामान्य धन प्राप्त होने की उम्मीद है  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  आपको  अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  आपका व्यापार भी ठीक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 , 10 और 11 तारीख कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है  ।  14 और 15 तारीख को आपको सावधानी से कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन दिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 मीन राशि-

इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । पिताजी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । लग्न में बैठे शनि के कारण आपके या आपके जीवनसाथी के कमर या गरदन में दर्द हो सकता है ।  छठे भाव में बैठे मंगल के कारण आप शत्रुओं को इस सप्ताह आसानी से पराजित कर सकते हैं ।  इस सप्ताह भाग्य से आपको लाभ हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून कार्यों को करने हेतु ठीक है  ।  9 , 10 और 11 जून को आपको   सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

श्री सिद्ध देव गौंड बाबा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस और सेवादल अध्यक्ष

श्री सिद्ध देव गौंड बाबा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस और सेवादल अध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज: 07 जून ,2025

सागर। बड़ा बाजार पारस टाकीज के निकट स्थित श्री सिद्ध देव गौड़ बाबा मंदिर के नवनिर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज शनिवार को  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे सहित अनेक कांग्रेसजन पहुंचे। सभी ने दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी और जड़िया परिवार के सदस्यों पवन जड़िया ,बाबू जड़िया और डा उमेश सराफ ने अध्यक्ष द्वय का शाल श्री फल और माला पहनाकर सम्मान किया। 

इस मौके पर लल्ला यादव, अन्नू घोषी,संतोष सराफ, चंचल तिवारी, प्रशांत सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने कल रविवार को आयोजित भंडारा में प्रसादी वितरण में शामिल होने की अपील की।

Share:

ललोई गांव ने खत्म की “परग“ कुप्रथा, मिल कर बेटी का विवाह समारोह किया ▪️कुप्रथा के चलते गांव में नहीं होती थी बेटियों की शादी: 17 साल बाद हुई गांव में बेटी की शादी ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे

ललोई गांव ने खत्म की “परग“ कुप्रथा, मिल कर बेटी का विवाह समारोह किया

▪️कुप्रथा के चलते गांव में नहीं होती थी बेटियों की शादी: 17 साल बाद हुई गांव में बेटी की शादी

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे


तीनबत्ती न्यूज : 07 जून ,2025

ललोई,मालथौन। यहां के ग्राम ललोई में बेटियों के विवाह नहीं होने की ’परग’ नामक कुप्रथा को तोड़ते हुए ग्रामवासियों ने मिल कर एक गरीब बेटी का विवाह धूमधाम से करके गांव में बेटियों के विवाह की शुरुआत की। बीते 17 वर्ष बाद हुए पहले विवाह समारोह में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने पहुंच कर वर वधु को आशीर्वाद दिया और इस कुरीति की जंजीर को तोड़ कर फेकने के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी।

_______________

देखे : ललोई गांव ने खत्म की “परग“ कुप्रथा, मिल कर बेटी का विवाह समारोह किया


खबर देखने क्लिक करे
https://www.facebook.com/share/v/16iuLf1k3Y/

______________

17 साल से बंद थी बेटियों की शादियां

सागर जिले के मालथौन विकास खंड का ललोई गांव लगभग ढाई सौ घरों की ढाई हजार आबादी वाला बड़ा गांव है। 17 वर्ष पूर्व हुई एक आपराधिक घटना के बाद गांव में ’ परग ’ लगने की प्रथा मानते हुए सिर्फ बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रम करने पर निषेध मान लिया। उल्लेखनीय है कि यह कुप्रथा बेटों के विवाह को नहीं रोकती लेकिन बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रमों पर ही रोक लगा देती है। परिणाम स्वरूप ग्रामवासी अपनी बेटियों के विवाह समारोह दूसरे कस्बों, ग्रामों में करने बाध्य होते थे जिससे उनका खर्च अत्यधिक बढ़ जाता था। इसका दुष्प्रभाव गरीब और अभाव ग्रस्त परिवारों पर बोझ के रूप में सामने आता है।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को अंधविश्वासों व कुरीतियों की जड़ता से समाज को मुक्त करने की जागरूकता के लिए अपने सभी उद्बोधनों में निरंतर प्रेरणा दी है। इसका सकारात्मक प्रभाव ललोई में परग प्रथा के विरोध में गांव वालों द्वारा उठाए गए सामूहिक कदम के रूप में देखने मिला है।


ललोई ग्राम वासियों ने गरीब आदिवासी परिवार की बेटी मानसी गौड़ का विवाह सभी ग्रामवासियों की सहमति व आर्थिक सहयोग से कराया गया। सरपंच बादल सिंह ने बताया कि लगभग तीन लाख रूपए एकत्रित कर  यह विवाह समारोह पूरे हर्ष उल्लास से कराया गया। दमोह जिले के नरसिंहगढ़ से आई बारात के स्वागत सत्कार में गांव के सभी महिला पुरूषों ने हिस्सा लिया। उन्होंने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को भी विवाह समारोह में शामिल होने आमंत्रित किया।


वरवधु को आशीर्वाद देते हुए विवाह समारोह को संबोधन में पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कितनी बड़ी विडंबना है कि हम कन्याओं को देवी स्वरूपा मान कर पूजते हैं लेकिन ऐसी कुरीतियों को सहन कर लेते हैं जो समाज में बेटियों का तिरस्कार करती हैं और उनसे भेदभाव करती हैं। उन्होंने कहा कि समाज को समय के साथ अपनी बुराइयों और कुरीतियों को छोड़ते जाना चाहिए यह स्वस्थ और समृद्ध समाज के लिए आवश्यक है। ग्राम ललोई के सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आगे यहां बेटियों के विवाह समारोह भी इसी एकजुटता और सद्भाव के साथ होंगे और मैं भी उन सभी समारोहों में शामिल होना चाहूंगा।



Share:

Sagar: सिद्ध देव गौंड बाबा मंदिर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, भूपेन्द्र सिंह: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए

Sagar: सिद्ध देव गौंड बाबा मंदिर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए


तीनबत्ती न्यूज : 07 जून ,2025

सागर। बड़ा बाजार पारस टाकीज के निकट स्थित श्री सिद्ध देव गौड़ बाबा मंदिर के नवनिर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक खुरई  भूपेन्द्र सिंह ने श्री सिद्ध देव गौड़ बाबा मंदिर के गर्भगृह पहुंच कर पूजा अर्चना की। धार्मिक परंपराओं के साथ हो रही प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के द्वितीय दिवस महाभिषेक शियादीदास एवं ग्राम परिक्रमा के कार्यक्रम पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुए।






इस अवसर पर आयोजन समिति ने पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को मंदिर निर्माण प्रक्रिया व तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। आयोजन समिति की ओर से पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का शाल श्रीफल, पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने भी योगाचार्य विष्णु आर्य, आयोजन समिति के सदस्यों और जड़िया परिवार व प्राण प्रतिष्ठा हेतु पधारे विप्र जनों का स्वागत सम्मान किया व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में प्राचीन गौड़ बाबा का पूजन अर्चन कर शीष नवाया।




इस मौके पर पवन जड़िया ने बताया कि प्रशासन और सभी पक्षों के बीच हुई बैठक में गौंड  बाबा मंदिर के लिए 711 वर्ग फुट जगह मिली थी । जिसमें मंदिर निर्माण किया जा रहा है। 8 गुना 8 में गर्भ गृह बनाया जा रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक परम्पराओं के साथ होगी। प्रथम दिन गणेश पूजन के साथ जलधिदास अन्नादीधास, धरताधिदास के कार्यक्रम हुए।  ‌द्वितीय दिन महाभिषेक शियादीदास एवं ग्राम परिक्रमा हुई। तृतीय दिन 08 जून को  मंडप पूजन के बाद न्यासा प्रतिष्ठा, कलश प्रतिष्ठा, कुलदेवता पूजन, सिंगार दर्शन, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण एवं शाम 4 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 



ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, योगाचार्य विष्णु आर्य, विहिप जिला अध्यक्ष पं अजय दुबे, बौद्धिक प्रकोष्ठ से पं अनिल तिवारी, हिंदू उत्सव जागरण मंच के संयोजक डा उमेश सर्राफ, गोविंद जड़िया, पवन जड़िया, बाबू जड़िया, रामकुमार खंपरिया, पार्षद याकृति जड़िया, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, पं विशाल गुरु, पं चंद्रशेखर चौबे, मधुसूदन खेमरिया, शरद जड़िया, पं अजय तिवारी देवलचौरी,  महेश साहू, अशोक साहू, लक्ष्मण सिंह , नवीन भट्ट, राजीव सोनी, भरत सोनी , पं प्रदीप दुबे, णनोज शुक्ला, शरद जैन, दिनेश चौबे, प्रतीक चौकसे, सचिन शर्मा, आयुष जैन, देबू सेन सहित अनेक गणमान्य, बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित रहे।



Share:

सागर जिले से चार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा प्रतिष्ठित के एफ रुस्तम जी पुरस्कार

सागर जिले से चार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा प्रतिष्ठित के एफ रुस्तम जी पुरस्कार


तीनबत्ती न्यूज : 06 जून ,2025

सागर : पुलिस विभाग के के. एफ. रूस्तमजी पुरस्कार वर्ष 2020 के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा घोषित पुरस्कार सूची में सागर जिले से चार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु चयनित किया गया है।

___________

देखने क्लिक करे : मोबाइल फोन को हैकिंग से बचाने के बताये मध्यप्रदेश पुलिस ने उपाय

_________

इनको मिला सम्मान

इनमें परम विशिष्ट श्रेणी में सागर जिले  की श्रीमति ज्योति तिवारी, तत्कालीन महिला आरक्षक, (विशेष किशोर इकाई), जिला सागर को एक बारह बोर गन एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।यह अत्यंत गर्व की बात है कि सुश्री तिवारी को यह सम्मान उनकी विशिष्ट सेवाओं हेतु प्राप्त हुआ है।

विशिष्ट श्रेणी में सागर जिले से तीन अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को रु. 50,000/- नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उनमें  प्रदीप यादव, आरक्षक, सायर सेल, सागर , विजय शुक्ला, आरक्षक, सायर सेल, सागर और  अमर तिवारी, आरक्षक, सायर सेल, सागर शामिल है। 


सभी ने दी बधाई

सागर जिले से कुल चार पुलिस कर्मियों को इस वर्ष प्रतिष्ठित के. एफ. रूस्तमजी पुरस्कार प्राप्त हो रहा है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सहकर्मी पुलिस मित्रों एवं परिजनों द्वारा इन सभी सम्मानित अधिकारियों को हृदयपूर्वक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: शिक्षाशास्त्र विभाग की शोध-पत्रिका ‘दीक्षा- ए जर्नल ऑफ एजुकेशन’ को मिला आईएसएसएन

डा गौर विश्वविद्यालय: शिक्षाशास्त्र विभाग की शोध-पत्रिका ‘दीक्षा- ए जर्नल ऑफ एजुकेशन’ को मिला आईएसएसएन

 


तीनबत्ती न्यूज: 06 जून 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के शिक्षाशास्त्र विभाग की शोध-पत्रिका “दीक्षा – ए जर्नल ऑफ एजुकेशन” को औपचारिक मान्यता निस्पर, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में आईएसएसएन क्रमांक 3049 - 3722 के साथ प्राप्त हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति एवं इस शोध पत्रिका की संरक्षिका प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विभागाध्यक्ष एवं शोध-पत्रिका के मुख्य संपादक प्रो. अनिल कुमार जैन, संपादक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सर्राफ एवं सह-संपादक डॉ. अभिषेक कुमार प्रजापति एवं संपादक मंडल के वाह्य सदस्यों सहित सभी विभागीय शिक्षकों को बधाई दी है। निःशुल्क एवं ऑनलाइन प्रकाशित होने वाले इस पत्रिका का प्रथम अंक (जनवरी-जून, 2025) विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.dhsgsu.edu.in/index.php/en/current-issue 

पर देखा जा सकता है। शोध-पत्रिका “दीक्षा – ए जर्नल ऑफ एजुकेशन” के द्वितीय अंक (जुलाई-दिसम्बर, 2025) के प्रकाशन हेतु शोध-पत्रों को आमंत्रित किया गया है जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 निर्धारित है। डबल-ब्लाइंड पीयर रिव्यू प्रक्रिया पर आधारित इस अर्द्धवार्षिक शोध पत्रिका का प्रकाशन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वर्ष में दो बार जून और दिसम्बर माह में ऑनलाइन प्रकाशन किया जाना है। इच्छुक शोधार्थी एवं शिक्षक निर्धारित दिनांक 15 सितम्बर, 2025 तक अपने शोध-पत्र 

education@dhsgsu.edu.in

ई-मेल पर प्रेषित कर सकते हैं। यह शोध-पत्रिका शिक्षाशास्त्र ज्ञानानुशासन के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। इस शोध-पत्रिका में शिक्षा से सम्बन्धित प्राथमिक एवं द्वितीयक आँकड़ों पर आधारित शैक्षिक शोध, शिक्षण-अधिगम अनुभव, विश्लेषण आधारित अनुसंधानों, शैक्षिक चर्चाओं, शैक्षिक विचार सम्बन्धी टिप्पणियों एवं समसामयिक शैक्षिक मुद्दों पर आधारित शोध-लेख प्रकाशित किए जायेंगे। औपचारिक मान्यता प्राप्त होने के बाद यह शोध पत्रिका राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोधार्थियों, शिक्षकों एवं अकादमिक संस्थानों के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। उक्त शोध-पत्रिका के आईएसएसएन हेतु शिक्षाशास्त्र विभाग वर्ष  2022 से निरंतर प्रयासरत रहा।


___________

देखने क्लिक करे : मोबाइल फोन को हैकिंग से बचाने के बताये मध्यप्रदेश पुलिस ने उपाय

_________

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

4.26 करोड़ की लागत से सिंगपुर-बरोदिया बामन- तलापार मार्ग बनेगा : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन किया

4.26 करोड़ की लागत से सिंगपुर-बरोदिया बामन- तलापार मार्ग बनेगा : पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन किया


तीनबत्ती न्यूज :06 जून, 2025

सिंगपुर(खुरई)। पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक खुरई  भूपेन्द्र सिंह ने यहा 4.26 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे सिंगपुर मार्ग से बरोदिया बामन- तलापार तक के 3.5 किमी लंबे सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों पहुंच विहीन गांवों को अच्छे सड़क मार्गों से जोड़ने पर विशेष रूप से काम किया है।

___________

देखने क्लिक करे : मोबाइल फोन को हैकिंग से बचाने के बताये मध्यप्रदेश पुलिस ने उपाय

_________


पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने इस मौके पर जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत 7 लाख की लागत से सिंगपुर में तालाब निर्माण, बरोदिया बामन में 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, 3.75 की लागत से सिंगपुर में सामुदायिक भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत नगदा में 3.75 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं मूलतः किसान हूं। किसानों की जरूरतें और परेशानियों को समझता हूं। किसानों को यदि पानी पर्याप्त मिले तो वे धरती से कई गुना उपज निकालने का हुनर रखते हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत कराई गई बीना नदी परियोजना आज पूर्णता की ओर है और यह खुरई विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा बन कर सामने आएगी। बीना नदी परियोजना को लाने और क्रियान्वयन की स्थिति तक लाने के लिए जो परिश्रम व त्याग लगाया गया है वह बड़ा ही कठिन था।

पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई की आर्थिक स्थिति कृषि केंद्रित है इसलिए कृषि के क्षेत्र में वह सब हमने किया जो संभव है। प्रदेश में एक कृषि महाविद्यालय खोला गया जो खुरई के लिए स्वीकृत कराया गया। सुनैटी ग्राम में 70 एकड़ भूमि स्वीकृत कराई गई जिसमें कृषि महाविद्यालय बन रहा है। वहां के वैज्ञानिक नई खोजों और शोधों से कृषि को उन्नत और लाभकारी बनाएंगे जिसका सबसे पहला फायदा खुरई के किसानों को होगा। बिजली की सप्लाई खुरई में बेहतर हो इसके लिए विद्युत विभाग का डिवीजनल कार्यालय ही खुरई में स्थापित कराया जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है।


उन्होंने कहा कि खुरई में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बहुत विस्तार हुआ है। आज सौ बिस्तरों का अस्पताल बन गया जिसमें सभी आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता है। ईश्वर ने चाहा तो इसे मेडीकल कालेज बनाने का काम भी आगे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का भी रास्ता हैं। सड़कों से शिक्षा और समृद्धि के द्वार खोलती हैं। पिछले सात आठ सालों में क्षेत्र में जहां भी सड़कों की परेशानी बताई वहां सड़कें बनाई जा चुकी हैं। जो रह गईं या पुरानी हो गई उन सभी को बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 55 हजार प्रधानमंत्री आवास बन चुके, हजारों आवासीय पट्टे भी बिल्कुल मुफ्त दिए गए। यह सिलसिला आगे भी चलेगा। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक विकास खुरई में हुआ है यह सभी स्वीकार करते हैं। हम सभी मिलकर इस विकास यात्रा को आगे भी जारी रखेंगे।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार, हेमचंद बजाज, सुनील जैन, अरूण कुमार, प्रमोद कुमार, पं.श्री केशव प्रसाद तिवारी, रघुवीर सिंह ठाकुर, सीताराम सिंह ठाकुर, रघुराज सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, धन्नालाल साहू, काशीराम साहू, थान सिंह राजपूत, अवनीश जैन, पं. श्री रामनारायण रावत, गोविन्द सिंह राजपूत सिंगपुर, मेहरवान सिंह राजपूत, हुकुम सिंह राजपूत, विशाल सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष संगीता उपेन्द्र सिंह राजपूत, उत्तम अहिरवार सरपंच, शिशुपाल सिंह राजपूत, रामपाल सिंह राजपूत, पूर्व जनपद सदस्य बालकिशन चढ़ार, पूर्व जनपद सदस्य रामचंद्र अहिरवार, जितेन्द्र सिंह धनौरा, पूर्व अध्यक्ष सौभाग्य सिंह धनोरा, रामदेवी अहिरवार सरपंच ,महेश लोधी खैरा, ऋषि व्यास सरपंच खैरा, बसंत सत्संगी, राहुल बहारपुर, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, इमरत सिंह असौली, भगत सिंह आसौली, सुरेश सरपंच आसौली, अक्षय जैन असौली, रघुराज सिंह ठाकुर दुगाहा, राजाभाई ठाकुर, संग्राम सिंह राजपूत, अशोक सिंह राजपूत, लव कुमार राजपूत, प्रहलाद राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्राम जन उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम : 05 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम : 05 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी



तीनबत्ती न्यूज : 06 जून 2025
सागर
: संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा 10वीं एवं 12वीं में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करते उनकी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी।

इन पर की गई कार्यवाही  

श्री रामबाबू मिश्रा माध्यमिक शिक्षक शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय बिलहरा जिला सागर, श्रीमती जयश्री जैन उ०मा०शि० शासकीय हाई स्कूल लुर्हरा जिला सागर
श्री जगरूप कुमार जैन माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल गौहर जिला सागर
श्री प्रेमलाल मिंज उ०मा०शि० शासकीय हाई स्कूल खमकुआं, जैसीनगर और श्री महेन्द्र प्रताप आर्य प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पठाराम जिला निवाड़ी है।

___________

देखने क्लिक करे : मोबाइल फोन को हैकिंग से बचाने के बताये मध्यप्रदेश पुलिस ने उपाय

_________


संभाग कमिश्नर कार्यालय से जारी शास्ति आदेश के अनुसार उक्त शिक्षकों को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में उक्त शिक्षकों के विद्यालय का वर्ष 2023-24 का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है। 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम से स्पष्ट है कि उक्त शिक्षकों के विद्यालय का शैक्षिणक कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है, जिससे आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम अत्यंत निराशाजनक है, जिसके लिये उक्त शिक्षक पूर्ण रूप से उत्तरदायी है।

30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम आने के संबंध में उक्त शिक्षकों नोटिस जारी की समक्ष में तलब किया गया जिसके प्रतिउत्तर में उक्त शिक्षकों को समक्ष में सुना गया। समक्ष सुनवाई के दौरान उनसे प्राप्त उत्तर का अवलोकन एवं परिशीलन करने के उपरांत पाया गया है कि प्राचार्य/शिक्षक का सबसे महत्तपूर्ण दायित्व अपने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर ध्यान देना होता है, उक्त शिक्षकों द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरती जाने के फलस्वरूप उक्त शिक्षकों के विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है। समक्ष सुनवाई के दौरान उक्त शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं पाए गए।

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 से प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त शिक्षकों की आगामी एक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव रोकी।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

     

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive