Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: प्रशासन ने 500 किलो केक और व्हाइट बर्फी जब्त की : कई कमियां मिली

 SAGAR: प्रशासन ने 500 किलो केक और व्हाइट बर्फी जब्त की : कई कमियां मिली



तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई ,2025

सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी. आर के आदेश के परिपालन एवं मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एस.डी.एम. बंण्डा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापा मार कार्यवाही की।
बण्डा के बरा बस स्टेण्ड पर इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ले जाया जा रहा लगभग 5 क्विंटल मिक्स केक एवं बाइट बर्फी जिसमें लेवल संबंधी अनियमिताओं जैसे उत्पादन दिनांक का आभार बेच नंबर का आभाव आदि पाये गए।
प्रशासन ने  हरे कृष्णा व्हाइट वर्फी 200 किलों ग्राम एवं न्यू राधिका निशा केक के 300 किलो ग्राम मात्रा जो कि 10 किलोग्राम एवं 4 किलोग्राम के पैकेटों में पैक कर 10 बोरियों में ले जायी जा रही थी। पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त इलेक्टिक वाहन को जप्त किया गया।


खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा उक्त दोनों खाद्य पदार्थों के शंका के आधार पर नियमानुसार नमूने लिये गये एवं शेष मात्रा को उक्त कमियों के चलते सीज कर, कोल्ड स्टोरेज में रखा गया एवं जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। त्यौहार के चलते नकली मिलावटी खाद्य पदार्थों की सतत् निगरानी एवं कार्यवाही खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी रहेगीं।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

22 जुलाई को पेपरलेस पंचायत चुनाव में सागर बनाएगा नया रिकॉर्ड - सारिका घारू

22 जुलाई को पेपरलेस पंचायत चुनाव में सागर बनाएगा नया रिकॉर्ड - सारिका घारू



 तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई, 2025

सागर । सागर जिले में पंचायत उपनिर्वाचन के अतर्गत सरपंच पद हेतु मतदान पेपरलेस तरीके से कराए जाएंगे।  जिले में पंचायत चुनाव के इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रहा है, जहां पहली बार पेपरलेस बूथ के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। यह चुनाव प्रदेश में एक अनूठा और ऐतिहासिक प्रयोग साबित होगा। कलेक्टर संदीप जी.आर. की पहल पर यह अभिनव प्रयोग मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। 22 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरपंच पद हेतु मतदान पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संपन्न होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव श्री अभिषेक सिंह द्वारा पेपरलेस बूथ की परिकल्पना को साकार किया गया है। यह प्रयोग न केवल समय की मांग है, बल्कि भविष्य के चुनावों की दिशा भी तय करेगा। इस अवसर पर स्टेट आइकॉन सारिका घारू ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे शत-प्रतिशत मतदान कर इस नवाचार को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा कदम भविष्य में पूरे प्रदेश और देश में पेपरलेस चुनाव प्रणाली की नींव रखेगा।

सारिका घारू ने कहा कि सागर जिले के मतदाताओं का उत्साह और सहयोग ही इस प्रक्रिया को पहचान दिला सकेगा। यह सीमित क्षेत्र में हो रहा प्रयोग भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी सफलता से आने वाले समय में चुनाव प्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तो आइए, उमंग और उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक पल में भाग लें और सागर का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन करें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

भाजपा और कांग्रेस अनारक्षित सीटों पर पिछड़ावर्ग को 116 एवं सवर्णवर्ग को 32 सीटें देना सुनिश्चित करे : फोरम

भाजपा और कांग्रेस अनारक्षित सीटों पर पिछड़ावर्ग को 116 एवं सवर्णवर्ग को 32 सीटें देना सुनिश्चित करे : फोरम

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2025

सागर : गैर राजनैतिक संगठन " पिछड़ावर्ग, अनुसूचितजाति व जनजाति मंच(फोरम) ने प्रस्ताव पारित कर आर्थिक व सामाजिक न्याय की दुहाई देने वाली भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि वे नीतिगत-निर्णय लेकर मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से अनारक्षित 148 सीटों पर सवर्णों के 32 व पिछड़ावर्ग के 116 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें। फोरम के संस्थापक/संयोजक एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने आज मीडिया से चर्चा में कही।

उन्होंने कहा कि अपनी जनसंख्या के मान से संवैधानिक आरक्षण के बलबूते अनुसूचित जातियों को 35 और अनुसूचित जनजातियों को 47 टिकिट देना इन पार्टियों की मजबूरी है मगर पिछड़ावर्ग के साथ धोखा किया जाता है इनकी जनसंख्या के मान से इन्हें ये पार्टियां अपना प्रत्याशी नहीं बनाती हैं।

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि वे पिछड़ावर्ग की सर्वाधिक बड़ी जनसंख्या वाली जातियों यादव,कुर्मी,लोधी व कुशवाहा के 22-22 एवं अति पिछड़ा या कहें पिछड़ावर्ग की छोटी-छोटी जातियों के 28 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें वहीं सम्पन्न सवर्ण तबके के 09 और गरीब सवर्ण वर्ग(EWS)के 23 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें ताकि विधानसभा में पिछड़े व गरीब तबके की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनैतिक पार्टियों की वोट के बलबूते सत्ता पर काबिज सम्पन्न तबके के सांसदों और विधायकों को हम समाज की सेवा करने वाला नहीं बल्कि राजनीति का व्यापारी मानते हैं जब सत्ता पिछडों-गरीबों के हाथ में होगी तभी हमें वास्तविक आर्थिक व सामाजिक-न्याय मिलना सम्भव है। देश का सही मायनों में तभी विकास सम्भव है।*

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि फोरम के ' वर्ग-चेतना अभियान ' पिछडों या कहें ओबीसी,एससी,एसटी, अल्पसंख्यक व सवर्णों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) को राजनैतिक रूप से एक-वोट के रूप में संगठित व जागरूक करने का वैचारिक-आंदोलन गतिशील किये है जिसके लिए विधानसभावार संगठन तैयार किया जा रहा है।संगठन का स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामपंचायत स्तरीय और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर तक बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारे वैचारिक-आंदोलन का मुख्य लक्ष्य पिछडों या कहें इन वर्गों में सक्षम व जीतने वाले नेतृत्व को तैयार करना है ताकि वे सत्ता के सूत्र खुद संभालें और अपने आर्थिक व सामाजिक न्याय के लिए खुद ही नीतियां बनाएं।


उन्होंने कहा कि वर्ग-चेतना अभियान के केंद्रीय कोर-ग्रुप ने ' मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव,2028 ' के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है जिसके अनुसार जहां सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पिछडों को जागरूक और संगठित किया जा रहा है वहीं आने वाले नगरीय-निकायों व पंचायतों के चुनावों में अनारक्षित सीटों पर पिछडों को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा एवं योग्य व सक्षम प्रत्याशियों को वैचारिक-आंदोलन से प्रशिक्षित हुए जागरूक और संगठित वोट का समर्थन दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि भले ही फोरम को पिछडों के द्वारा संचालित किया जाता हो लेकिन  इसके लिए हम सवर्णों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) को भी मुख्यधारा में लाने के लिए वचनबद्ध  हैं और उनको साथ लेकर चलने की हमारी नीति है।  उन्होंने कहा कि केंद्रीय कोर-ग्रुप के निर्णय के अनुसार संगठन ना ही किसी धर्म,आस्था के पक्ष में है और ना ही उसके विपक्ष या विरोध में बात करेगा लेकिन सामाजिक-कुरीतियों और आर्थिक-शोषण के खिलाफ जन-जागरण में पुरजोर और अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।

इस मौके पर संतोष प्रजापति, रमाकांत यादव  और हेमंत लारिया ने चर्चा की।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मां नर्मदा आधिभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक संपदा प्रदान करती है : महंत केशव गिरी महराज ▪️तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा में 1400 श्रद्धालुओं के पंजीयन

मां नर्मदा आधिभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक संपदा प्रदान करती है : महंत केशव गिरी महराज

▪️तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा में 1400 श्रद्धालुओं के पंजीयन



तीनबत्ती न्यूज: 20 जुलाई ,2025

सागर:  तुलसी  फाउंडेशन सागर के तत्त्वाधान में सातवें वर्ष में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा की तृतीय बैठक आज सरस्वती मेर्रिज गार्डन मोतीनगर में मां नर्मदा जी के अनन्य उपासक महंत श्री केशव गिरी महाराज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई ।महंत श्री केशव गिरीं जी महाराज ने  कहा कि मां नर्मदा जी की मैंने कृपा प्राप्त की है। मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि नर्मदा जी  मानोवांछित फल प्रदान करती है । भक्त की भक्ति श्राद्ध के स्तर से उसे प्राप्त होता है। मां आधीभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक दुखों से निवृत करके तीनो फलों को प्रदान करती है तुलसी फाउंडेशन की भव्य कावड़ यात्रा में आप सभी शिवभक्त और धर्मप्रेमी बंधु बड़ी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।


कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने कावड़ यात्रा आयोजन की लगभग तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। 1अगस्त से 4 अगस्त तक कावड़ यात्रा के भाव आयोजन में आप सभी धर्म प्रेमी बंधु अपने-अपने स्तर से कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी के अनुरूप कार्य करें। बैठक में तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने तैयारी के संबंध में बताया आज 20 जुलाई तक लगभग 1400 लोगों के कावड़ यात्रा में जाने के लिए पंजीयन हो गए हैं लेकिन बरभान से लेकर सागर तक कई जगह पर ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अतिशीघ्र कावड़ यात्रियों का चयन किया जाएगा उसके पश्चात जाने वाले कावड़ यात्रियों का प्रशिक्षण होगा प्रशिक्षण के पश्चात ही कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में शामिल होंगे ।


बैठक में खुशबू ट्रेवल्स के संचालक अरविंद तिवारी द्वारा कावड़ यात्रियों को सागर से बरमान जाने के लिए खुशबू ट्रैवल्स द्वारा निशुल्क बसो की व्यवस्था करने की घोषणा की । बैठक में  महंत श्री केशव जी की गिरी महाराज का स्वागत डॉक्टर उमेश शराफ एवं योगेश नेमा ने पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया बैठक का संचालन अनिल दुबे एवं आभार डॉक्टर ऋषभ भारद्वाज ने व्यक्त किया।

ये हुए शामिल

बैठक में प्रमुख रूप से सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राम अवतार पांडे ,शैलेश केशरवानी रामेश्वर नामदेव ,प्रदीप दुबे , पुरुषोत्तम उपाध्याय एडवोकेट,  श्री अनिल जैन बृजमोहन पाठक ,जुगल किशोर पचौरी  महेंद्र कौरव योगेश नेमा गिरीश कांत तिवारी प्रदीप तिवारी ,पप्पू  तिवारी , सिंटू कटारे पहलाद रैकवार , अमित मिश्रा डॉक्टर उमेश सराफ मनीष नेमा सुरेंद्र रिछारिया यशोर्वधन चौबे मोहित महेश साहू नरेंद्र तिवारी शंभू खटीक सुदामा खटीक गोपाल प्रजापति पहलाद प्यासी अंकित विश्वकर्मा पंडित रितेश मिश्रा लोकेश चौरसिया संतोष दुबे मनोज ठाकुर पुष्पेंद्र यादव विकास सिंह राजपूत अनिल सैनी नरेंद्र पाराशर गौर कृष्ण व्यास राहुल श्रीवास्तव रमन दुबे दीपेश गोस्वामी शैलेंद्र मिश्रा बटु दुबे श्याम जी दुबे रामनरेश पांडे अजय प्रजापति वीरेंद्र सुहाने राजेन्द्र कारोलिया प्रताप सिंह घोसी सुमंत ठाकुर राकेश सैनी रोहित तिवारी दीपक सोनी अनूप सोनी वीरेंद्र चंदेल जयंत सेन अविनाश नायक अंकित व्यास दीपक शर्मा नीलेश पटेल दिलीप पटेल शायद बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु एवं शिवभक्त बैठक में उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 20 जुलाई, 2025

सागर। सर्व स्वर्णकार समाज संघ द्वारा आयोजित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं,समाज की वशिष्ठ प्रतिभाओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में  कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत , पूर्व कैबिनेट मंत्री  पंडित गोपाल भार्गव,नगर विधायक  शैलेंद्र जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष , वृंदावन अहिरवार सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे,सहित देश एवं प्रदेश के अन्य शहरों भोपाल इंदौर ग्वालियर उज्जैन देवास रीवा सहित अन्य शहरों से समाज के पदाधिकारीगणो ने उपस्थित होकर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, विशिष्ट प्रतिभाओ, समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया।

__________

फेसबुक पर पढ़ने क्लिक करे

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

__________



इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे ने कहा कि आज हमारे द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ, समाज के वरिष्ठजनो एवं समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गौरान्वित हैं। यह हमारे समाज के रत्न है जिनका आज हम सम्मान कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारे मध्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक आदरणीय गोपाल भार्गव ,विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सहित सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं। साथ ही आप अवगत कराना चाहता हूं। पूर्व में सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा भोपाल में एक महापंचायत का आयोजन हुआ था। उसी प्रकार पुनः एक और समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जावेगा।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज के लोग महाजन लोग कहे जाते हैं। और आप लोगों के हाथों में जो कलात्मक है शायद ही वह किसी के पास हो। स्वर्णकारों का इतिहास भी बहुत पुराना रहा है ऋषि मुनि और बड़े-बड़े राज दरबारों के स्वर्ण आभूषणों के निर्माण के लिए स्वर्णकार समाज का योगदान होता था। समाज के वरिष्ठजनों ने जो मांग रखी है निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी आप सभी के साथ है आपका भोपाल में जो भी कार्यक्रम होगा जो भी प्रशासनिक सहयोग रहेगा उसे पूर्ण किया जावेगा।


इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने कहा कि अपने समाज के रत्नों का सम्मान करना हमारे सनातन धर्म की रीति रही है। सोनी समाज का इतिहास पुराना है। सोनी समाज के लोग भगवान श्री राम के वंशज कहलाते हैं। और वैसे भगवान जैसी ही सौम्यता समाज के वरिष्ठ जनों में झलकती है।

इस अवसर पर नगर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों में अपनापन और अपनत्व झलकता है। समाज के रतन का सम्मान करना हमारी परंपरा रही है और स्वर्णकार समाज जिसे बखूबी निभा रहा है। मैं सर्व स्वर्णकार समाज का साधुबाद और धन्यवाद करता हूं। जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने कहा कि सोनी समाज के लोग जो आभूषण के निर्माता होते हैं। उनके जैसी कला किसी में नहीं है मैं समाज के सभी वरिष्ठ जनों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं देता हूं। नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज संघ पिछले वर्षों से समाज के रतन और हमारे वरिष्ठों का सम्मान करती आ रही है हमारे समाज वरिष्ठजन हमारे पूज्य है। अगर हम उनका सम्मान करते हैं तो हमारे बच्चे भी यही सिखाते हैं और आने वाले समय में वह भी उसी अनुशासन से परंपरा को अपनाएंगे। मैं सर्व स्वर्णकार समाज संघ को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

___________

देखने क्लिक करें: बुजुर्ग #मोबाइल देखने में लीन : ट्रेन चलने लगी: दौड़कर चढ़ने की कोशिश में गिरे: बालबाल बचे

___________


इस अवसर पर सर्व स्वर्णकार समाज संघ के अध्यक्ष माखनलाल सोनी बिछुआ वालो ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की एकता इस बात का प्रतीक है कि हम आने वाले अपनी पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे रहे हैं। अगर सर्विस होने का समाज ऐसे ही एकजुट होती है तो हमें कोई भी ताकत हार नहीं सकती मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजी. अभय दरे को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने समाज के लिए इस कार्यक्रम में सहयोग किया साथ हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए मैं समस्त अतिथियों समाज के सभी पदाधिकारी, देश एवं प्रदेश से पधारे समाज के वरिष्ठ जनों एवं समस्त समाज जनों का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम मंच संचालन अश्विन दरे विनीत सोनी नेपाली,श्याम सोनी एवं लकी सराफ ने किया।




ये रहे शामिल

इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य,  जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी एडव्होकेट, श्री कमलेश सोनी सदर वाले, श्री तुलसीराम सोनी राहतगढ़ वाले, श्री विनोद जड़िया श्री द्वारका रीक्षई वाले, श्री राजेन्द्र महोविया, श्री विनीत सोनी (नेपाली), श्री पंकज सोनी गोपालगंज श्री रवि पलोटन श्री कालीचरण सोनी देवरी, श्री केशव खमकुआँ वाले, श्री महेश पीपल वाले, श्री वीरू पहलवान, श्री मुकेश जड़िया राजेश सराफ एडवोकेट, गनेश सोनी राहतगढ़, डॉ. उमाशंकर सोनी राहतगढ़, श्री अरविन्द सराफ टोरी, श्री बंटी सौरई वाले श्री संजीव पलया जी, श्री राजू सोनी बरियाघाट वाले, श्री राजेश सोनी विछुआ वाले, श्री सुधीर जड़िया पलया श्री मोहनलाल सोनी पीलीकोठी वाले, श्री गोकुल वरिया वाले, श्री संतोष सोनी (सरपंच), श्री पीताम्बर सोनी (उस्ताज) श्री सुखजीवन ढाने वाले, श्री कैलाश सोनी सदर वाले, श्री कुलदीप चौधरी, श्री महेश सोनी बीना श्री रमेश जड़िया राहतगढ़, निधि जैन मधु दरे अनिता पाली,श्री सौरभ सोनी गोपालगंज, श्री मनीष सोनी हनुमन्त छांया, श्री राजेश जड़िया पारस ज्वेलर्स, श्री अशोक सोनी (टंच वाले) श्री नंदकिशोर बड़ोन्या, श्री परमानंद सोनी शिक्षक (शाहगढ़), श्री कमलेश सोनी (केसली), श्री जगदीश सोनी एड. देवरी श्री शिशिर सराफ, श्री शैलेन्द्र सोनी ढाने वाले, श्री कन्हैयालाल बागड़ी, श्री मुन्नालाल दाऊ श्री संजय सोनी (कटनी वाले) गढ़ाकोटा, श्री जयकांत सोनी, श्री राजू स्वर्णकार, श्री भरत बाजार वाले श्री एनथोनी सोनी, श्री अशोक सोनी देवरी, श्री अनिल सोनी जैसीनगर, श्री राधेश्याम सोनी शाहगढ़ए श्री गोविन्द सोनी श्री सत्यनारायण सोनी जैसीनगर, श्री राजू जड़िया पंछी, श्री मनीष जड़िया, श्री लकी सराफ, श्री उमेश पीपल वाले श्री रूपेश सोनी झिलमिल ज्वेलर्स, श्री नवीन सोनी नवलखा ज्वेलर्स, श्री देवन्द्र नाराहट वाले, श्री कृष्णपाल सोनी बंडा श्री अशोक पूर्णिमा ज्वेलर्स, श्री हरीश सोनी रामकलश वाले, श्री सूरज सोनी, श्री मुकेश सोनी टड़ा, श्री मनोज दमोह वाले श्री कमल सोनी (नराहट वाले) श्री राजेश सराफ, श्री दुलीचंद सोनी किरवाय वाले, श्री हेमन्त भोतराई वाले श्री गुड्डु सराफ हटा वाले, श्री अशोक सोनी बिछुआ, श्री संजय सोनी नगर निगम, श्री सोमनाथ सोनी गढ़ाकोटा श्री अमित जौलिया, श्री गिरजेश गुंदरई वाले, श्री राजकुमार रेडीमेड, रामजी सोनी, अक्कू सोनी गुंदरई वाले,संगठन मंत्री श्री सोमेश जड़िया, श्री लक्ष्मीनारायण सोनी मकरोनिया, श्री रामेश्वर मानोरा वाले, श्री गजेन्द्र जिझोदिया श्री मुन्नालाल सोनी सदर वाले, श्री ओ.पी. सोनी, श्री भगवानदास सोनी पैरियो वाले, श्री जगदीश सोनी एडव्होकेट श्री गनेश मुखिया, श्री शिवशंकर सोनी,श्री सोनू राहतगढ़, श्री अजय सोनी आर्या ज्वेलर्स, श्री संतोष सोनी वकोली वाले श्री राजेन्द्र सोनी, श्री रमेश सोनी देवरी वाले, श्री गौरी सोनी बीना वाले, श्री अमित सौरई वाले, श्री राधेश्याम सोनी सांचे वाले श्री पप्पू शाहगढ़, श्री महेन्द्र सोनी मनहा मेडीकल, श्री मनीष मढ़ावरा वाले, श्री प्रकाश सोनी किरण रजत श्री संजय टीकमगढ़ वाले, श्री लवेश चौधरी, श्री राजेश सराफ, श्री शीतल सोनी बरिया वाले, श्री विवेक सोनी पुरख्याऊ श्री मुन्नालाल डाई वाले, श्री सचिन वादशाह, श्री अभिषेक सराफ, श्री पुरुषोत्तम सोनी बंडा, श्री माधव सोनी शाहगढ़ श्री संतोष सोनी सानोधा वाले, श्री कृष्णकुमार सोनी मामा ज्वेलर्स, श्री दिनेश सोनी मंजू ज्वेलर्स, श्री विश्वनाथ पीपल वाले श्री गोविन्द सोनी गीतान्जली, श्री मुकेश ढाने वाले, श्री दिनेश ढाना वाले, श्री अनिल सोनी देवरी श्री मुन्ना सोनी राहतगढ़, श्री विनोद सोनी देवरी, श्री राजेश सोनी दाऊके, श्री रूपेश सोनी एडव्होकेट श्री राजू सराफ एडव्होकेट, श्री अशोक गोटेगाँव वाले, श्री अरुण सोनी सहित अन्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive