Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा मकरोनिया कालेज ▪️महाविद्यालय के शिक्षकों के आपसी विवाद से छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा मकरोनिया कालेज

▪️महाविद्यालय के शिक्षकों के आपसी विवाद से छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी 


तीनबत्ती न्यूज: 29 सितंबर, 2025

सागर  : शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में शिक्षकों के उपजे आपसी विवाद के चलते महाविद्यालय के छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने का आरोप  लगाते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विगत दिवस उपजा शिक्षकों का आपसी विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। 

सोमवार को पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मकरोनिया कॉलेज पहुंचा जहां मौजूद पुलिस बल को देख कर श्री चौधरी ने चिंता व्यक्त करते महा विद्यालय के प्राचार्य ए सी जैन से कॉलेज में पुलिस बल मौजूद होने तथा शिक्षकों के बीच उपजे विवाद पर चर्चा की। पूर्व मंत्री श्री चौधरी से चर्चा में प्राचार्य श्री जैन ने बतलाया कि कुछ छात्रों द्वारा सोशल ग्रुप के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कॉलेज में किन्हीं व्यक्तियों द्वारा व्यवधान उत्पन्न कर सकता है इसलिए सुरक्षित अध्यापन को दृष्टिगत रखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने ही पुलिस बुलाई है जिसकी सूचना उच्च स्तर पर भेजी है।शिक्षकों के बीच उपजे विवाद पर श्री चौधरी ने कहा कि घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी मकरोनिया कॉलेज का विवाद सुलझाने का नाम नहीं ले रहा है परिणाम स्वरूप महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है और उसका सीधा प्रभाव छात्र छात्राओं के भविष्य पर पड़  रहा है जो वेहद चिंतनीय है। 

श्री चौधरी ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उक्त विवाद का तत्काल हल निकाला जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। इस दौरान श्री चौधरी के साथ प्रतिनिधिमंडल मेंआर आर पाराशर, राजा बुंदेला,संदीप चौधरी,रोहित वर्मा आदि मौजूद थे।

Share:

विजय पथ के पच्चीसवें संस्करण का लोकार्पण किया योगाचार्य विष्णु आर्य ने

विजय पथ के पच्चीसवें संस्करण का लोकार्पण किया योगाचार्य विष्णु आर्य ने


तीनबत्ती न्यूज : 29 सितंबर, 2025

सागर:  योग निकेतन संस्थान के संचालक स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती योगाचार्य विष्णु आर्य ने डा गौर विवि के पूर्व प्राध्यापक डा ललित मोहन द्वारा लिखित गीत संग्रह " विजय पथ" के पच्चीसवें संस्करण का लोकार्पण किया। देशभक्ति पर आधारित यह संग्रह काफी लोकप्रिय और प्रेरक है। योग निकेतन संस्थान सागर से डा ललित मोहन द्वारा लिखित विजय पथ के पच्चीसवें विशेषांक का लोकार्पण गरिमामय आयोजन में किया। 


योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के सम्मान में  डॉ.ललित मोहन द्वारा रचित ,निःशुल्क वितरित विजय पथ के वीर रस प्रधान गीत  जन जन में देशभक्ति की भावना जगा रहे हैं। हम इनके  समाज सेवी सराहनीय कार्यों को बचपन से देख रहे हैं।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय,आकाशवाणी  और अनेक क्षेत्रों में इन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए हैं ।

सम्मान किया विजय पथ की टीम का

इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग निकेतन परिवार की ओर से  विजय पथ के रेखाचित्र आर्टिस्ट डॉ.अर्चना द्विवेदी, प्रकाशन सहयोगी शिवकुमार भीमसरिया, मुद्रण सहयोगी रूपेश विश्वकर्मा समन्वयक मनोज दुबे और  लेखक डॉ ललित मोहन को सम्मानित किया गया।  

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने की सराहना

उल्लेखनीय है कि डा ललित मोहन द्वारा लिखित विजय पथ के गीतों की सराहना करते हुए  रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह  सहित देश के अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की हैं और इस किताब की देशभक्ति के प्रति समर्पण बताया है। 

Share:

सागर स्मार्ट सिटी में मुख्य वित्तीय अधिकारी की पदस्थापना के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने मिले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से

सागर स्मार्ट सिटी में मुख्य वित्तीय अधिकारी की पदस्थापना के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने मिले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से


तीनबत्ती न्यूज: 29 सितंबर, 2025

सागर।विधायक  शैलेंद्र कुमार जैन ने मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात की और सागर स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय उनके सामने रखा।

उन्होंने बताया कि सागर स्मार्ट सिटी में मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) की पदस्थापना न होने से अनेकों विकास कार्य प्रभावित एवं लंबित हो रहे हैं। वित्तीय स्वीकृतियों एवं भुगतान प्रक्रियाओं में विलंब के कारण परियोजनाओं की गति पर भी असर पड़ा है।

विधायक  जैन ने इस मामले में मुख्य वित्तीय अधिकारी की शीघ्र पदस्थापना करने का आग्रह किया।उनके आग्रह पर उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए ताकि सागर स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों में कोई बाधा न रहे और जनता को समय पर सुविधाएं मिल सकें।इस मुलाकात के दौरान विधायक श्री जैन ने सागर शहर की अन्य वित्तीय व विकासगत योजनाओं पर भी चर्चा की और उप मुख्यमंत्री से उन्हें शीघ्र गति देने का अनुरोध किया।

Share:

जयसिंह नगर का नाम बदलने की घोषणा पर दांगी क्षत्रिय समाज आक्रोशित : रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा ▪️क्षत्रिय महासभा ने घोषणा निरस्त करने की मांग की : 5 अक्तूबर के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी ▪️सीएम डा मोहन यादव ने की थी घोषणा नाम बदलने की

जयसिंह नगर का नाम बदलने की घोषणा पर दांगी क्षत्रिय समाज आक्रोशित : रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा 

▪️क्षत्रिय महासभा ने घोषणा निरस्त करने की मांग की : 5 अक्तूबर के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी 

▪️सीएम डा मोहन यादव ने की थी घोषणा नाम बदलने की


तीनबत्ती न्यूज : 29 सितंबर, 2025

सागर। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के तत्वावधान में जिले भर से आए क्षत्रिय समाज के लोगों ने खेल परिसर से रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर दो ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम था जिसमें विगत 25 सितंबर को जैसीनगर की आमसभा में मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से कराई गई जैसीनगर का नाम बदलने की घोषणा निरस्त करने की मांग की गई , दूसरे ज्ञापन में सागर में स्वीकृत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना डेढ़ माह के भीतर कराने की मांग की गई। 

_______________

खबर का वीडियो देखने क्लिक करे

जैसीनगर का नाम बदलने की घोषणा पर दांगी क्षत्रिय समाज नाराज: निकाली विशाल रेली

_______________

नारे लगाते पहुंचे ज्ञापन देने

खेल परिसर के प्रांगण में दोपहर से ही क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने जिले की सभी तहसीलों से जुटना आरंभ किया था। रैली के रूप में नारे लगाते हुए सभी ने कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंच कर क्षत्रिय एकता जिंदाबाद, महाराणा प्रताप अमर रहें के नारे लगाए। बड़ी देर की नारेबाजी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अमन मिश्रा ज्ञापन लेने आए जिन्हें क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष ने दोनों ज्ञापन पढ़ कर सुनाए।  


जयसिंह नगर का नाम बदलने की घोषणा पर दांगी क्षत्रिय समाज आक्रोशित : रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा 


▪️क्षत्रिय महासभा ने घोषणा निरस्त करने की मांग की : 5 अक्तूबर के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी 


▪️सीएम डा मोहन यादव ने की थी घोषणा नाम बदलने कीपहले ज्ञापन में कहा कि मान मुख्यमंत्री द्वारा जयसिंह नगर का नाम बदलने की घोषणा से दांगी क्षत्रिय समाज को गहरा आघात पहुंचा है क्योंकि इस नगर की स्थापना 1679 में गढ़पहरा के दांगी राजपूत शासक जय सिंह देव ने की थी और स्थापना के समय से ही यह नगर उनके नाम पर ही जयसिंह नगर के रूप में जाना जाता है। ज्ञापन में कहा गया कि सागर जिले का एक परिवार दांगी राजपूत क्षत्रिय समाज के इतिहास को मिटाने के षडयंत्र कर रहा है और  जिला प्रशासन, मध्यप्रदेश शासन यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी गुमराह करके अपने इस षड्यंत्र में शामिल करने की कोशिश कर रहा है। ज्ञापन में प्रामाणिक एतिहासिक साक्ष्यों का हवाला भी दिया गया जिससे यह तथ्य स्थापित हुआ कि जयसिंह नगर का नाम उसके संस्थापक दांगी क्षत्रिय शासक के नाम पर ही है। 



ज्ञापन में कहा कि कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में ही ऐसे अनेक गांव कस्बे हैं जिनके नाम मुगलिया सल्तनत की गुलामी का प्रतीक हैं जिनके नाम बदलने की बजाए भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े नगरों के नाम बदलने की मानसिकता से काम किया जा रहा है। ज्ञापन में सागर राहतगढ़ मार्ग पर स्थित जौहरिया शेख टोल नाके के नाम का उदाहरण भी दिया गया जिसे बदलने की आवश्यकता है। क्षत्रिय महासभा ने ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया है कि 5 अक्तूबर तक मुख्यमंत्री जी द्वारा जयसिंह नगर कानाम बदले जाने की घोषणा शासन स्तर से निरस्त नहीं की गई तो 5 अक्तूबर से जिले के सभी ब्लाकों पर इसके विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गई तो संपूर्ण प्रदेश की दांगी राजपूत क्षत्रिय समाज भोपाल में प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि जयसिंह नगर का नाम बदले जाने की घोषणा से आक्रोशित दांगी क्षत्रिय समाज ने प्रदेश के अन्य जिलों में भी विरोध में ज्ञापन दिया है। 



सागर में महाराणा प्रताप की शीघ्र प्रतिमा स्थापना को लेकर फिर ज्ञापन

क्षत्रय महासभा जिला सागर ने कलेक्टर सागर के नाम दिए एक अन्य ज्ञापन में सागर में स्वीकृत हो चुकी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना में दो साल से हो रहे विलंब को लेकर फिर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा 1 करोड़ रुपए सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने हेतु स्वीकृत किए थे। यह राशि नगर निगम सागर के कोष में है, टेंडर, स्थल चयन, प्रतिमा निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन कतिपय लोगों के विघ्न के कारण प्रतिमा स्थापना का कार्य अभी तक नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही नगरनिगम परिषद की साधारण सभा की बैठक में एकमत से सिटी स्टेडियम का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करते हुए उनकी प्रतिमा को सिटी स्टेडियम के सामने लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रतिमा स्थापना का कार्य डेढ़ माह में पूरा किया जाए। 

ये हुए शामिल

रैली व ज्ञापन देने आए क्षत्रिय महासभा के सदस्यों में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, कुंवर सिंह किर्रावदा बीना, राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी, एड वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, शेरसिंह सिमरघान खुरई, एड जितेंद्र सिंह ठाकुर गंभीरिया, डा पीएस ठाकुर, जगदीश सिंह सोलंकी पाटई, राम सिंह क्षीर, मंगल सिंह दादा बंडा, इंद्राज सिंह खिरिया कर्रापुर, शिवराज सिंह सरगौली, राजकुमार सिंह धनौरा, इंदरसिंह धनौरा बीना, मूरत सिंह पिपरिया खुरई, दिलीप सिंह राजपूत गढ़ौला जागीर, जयंत सिंह बुंदेला, विजय सिंह नयाखेड़ा आबचंद, बुंदेल सिंह जनपद अध्यक्ष मालथौन, मंगल सिंह सागौनी, लखन सिंह कुसमगढ़, नरेश सिंह धनौरा, चित्तर सिंह राजपूत बसाहरी, लोकेंद्र सिंह देहरी, सुरेंद्र सिंह राजपूत राहतगढ़, अशोक भैया बामोरा, धर्मेंद्र सिंह निर्तला, रामकुमार बघेल, भूपेंद्र सिंह सिगदौनी, कल्याण सिंह कर्रापुर, कलेक्टर सिंह केरबना, डा कैलाश सिंह देवरी, नत्थू सिंह सिमरिया, प्रीतम सिंह  देवरी, विक्रम सिंह राजपूत सागौनी पुरैना, गोल्डी सिंह उदयपुरा, राहुल सिंह चौरहा, अभिषेक गौर, शिवराज सिंह, रविन्द्र सिंह जैसी नगर सहित सैकड़ों गणमान्य क्षत्रिय सदस्य शामिल रहे। 

नारीशक्ति हुई शामिल 

क्षत्रिय नारीशक्ति ने भी बड़ी संख्या में रैली व ज्ञापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत, श्रीमती रानी राजा बुंदेला, श्रीमती प्रमिला सिंह राजपूत, श्रीमती रितुल ठाकुर, श्रीमती हर्षवर्धन ठाकुर, श्रीमती रितु राहुल राजपूत, पारुल चौहान, ज्योति चौहान, अर्चना सिंह, राजबाला ठाकुर, बिंदेश ठाकुर, बेबी ठाकुर, लवली सिंह, सुमन सिंह, सीमा ठाकुर, ऐश्वर्या सिंह सहित अनेक क्षत्रिय समाज की महिलाएं  उपस्थित रहीं।

Share:

चुनरी यात्रा: सागर में आस्था का महाकुंभ, माँ हरसिद्धि को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी चुनरी

चुनरी यात्रा:  सागर में आस्था का महाकुंभ, माँ हरसिद्धि को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी चुनरी

तीनबत्ती न्यूज: 28 सितम्बर, 2025

सागर। ममतामयी जगत जननी मां 'हरसिद्धि मंदिर बाघराज' में नवरात्र की सप्तमी पर मातारानी को 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई। हजारों लोग शहर में निकली भव्य चुनरी यात्रा में शामिल हुए। ढोल-ताशे, डीजे, बैंडबाजों के साथ लोग हाथों से ​माता की दिव्य चुनरी को थामे निकले। चुनरी यात्रा जहां से भी निकली, फूलों की बरसात की गई। यात्रा का जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने भक्ति-भाव से स्वागत किया। 


माता रानी की चुनरी यात्रा के आयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद प्रजापति ने चुनरी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र के पावन पर्व पर मातारानी की भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है। यह छठवां वर्ष है। सोमवार को सुबह 11 बजे से मां हरसिद्धि माता मंदिर, राजीव नगर वार्ड, भोपाल रोड से सिद्धपीठ मां हरसिद्धि माता मंदिर बाघराज मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली गई है। नवरात्रि के अवसर पर सागर शहर केवल एक धार्मिक अनुष्ठान का ही नहीं, बल्कि एक विशाल सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बन गया। यह आयोजन मात्र एक यात्रा न रहकर पूरे शहर की सामूहिक भक्ति और एकता की मिसाल बन गया।


जगह जगह स्वागत, झाकियां अखाड़े

चुनरी यात्रा में शहर सहित ग्रामीण इलाकों से आए करीब 10 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। चुनरी लेकर यात्रा दोपहर करीब 3 बजे बाघराज मंदिर दरबार पहुंची, जहां विशेष पूजन-अर्चन कर मातारानी को 1100 मीटर की चुनरी समर्पित की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे मौजूद थे। यात्रा में श्री राम दरबार, श्री राधा-कृष्ण और भगवान लवकुश की जीवंत झांकियां, अखाड़े का मलखम्ब शामिल थे। आयोजकों में प्रमुख रूप से विनोद प्रजापति सहित राजकुमार प्रजापति, बिट्टू प्रजापति, सचिन प्रजापति, राजू पटेल, शिवम सोनी, कैलाश प्रजापति, सूरज प्रजापति, गोपाल प्रजापति, मोहन कुशवाहा सहित पार्षद अशोक साहू, याकृति जड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

पूर्वगृहमंत्री, सांसद, पूर्व विधायक शामिल हुए




मातारानी की चुनरी यात्रा में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व​ विधायक भूपेंद्र सिंह, सांसद लता वानखेड़े, पूर्व विधायक सुनील जैन, पार्षद जित्तू खटीक, महेश साहू दालमिल, संतोष साहू बालाजी ,सिंटू कटारे सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजवेवी शामिल हुए। 

जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों ने किया स्वागत

भोपाल मार्ग पर स्थित मां हरसिद्धि मंदिर से प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा का मोतीनगर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। इसी प्रकार चमेली चौक, रामबाग तिराहा, साहू समाज मंदिर, बड़ा बाजार, सराफा बाजार, इतवारा बाजार, विवेकानंद वार्ड, केशवगंज, काकागंज, पिपरिया से लेकर मंदिर द्वार तक सैकड़ों जगह लोगों ने स्वागत कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

Share:

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह 4 अक्टूबर को : समाज ने महाराणा प्रताप स्टेडियम प्रस्ताव का स्वागत किया ▪️ जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह 4 अक्टूबर को : समाज ने महाराणा प्रताप स्टेडियम प्रस्ताव का स्वागत किया

▪️ जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी


तीनबत्ती न्यूज :  28 सितंबर 2025

सागर : रविवार को आयोजित क्षत्रिय समाज जिला सागर की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 3 बजे होटल रायल पैलेस, किला कोठी, सागर में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें क्षत्रिय कुल शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए सागर नगर निगम स्टेडियम के सामने स्थान चयन का प्रस्ताव एवं सागर नगर निगम द्वारा स्टेडियम का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेडियम करने के निर्णय का समाज ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। 

जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी

इसके अतिरिक्त, बैठक में जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह प्रस्ताव हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर प्रवास के दौरान सामने आया था, जिसे मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दी थी। हालांकि, समाज ने इस मुद्दे पर व्यापक सहमति की आवश्यकता पर बल देते हुए निर्णय लिया कि जब तक सर्वसम्मति नहीं बन जाती, तब तक इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर नहीं भेजा जाएगा। इस संबंध में जैसीनगर में एक अन्य बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी पक्षों से चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस आशय का निवेदन सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए आवश्यक आश्वासन दिया।  समाज ने इस अवसर पर एकजुटता और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया। दशहरा मिलन समारोह में समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ-साथ आपसी भाईचारे को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

ये हुए शामिल

बैठक में क्षत्रिय समाज सागर के संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जैसीनगर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह नयाखेड़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह औरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह सागोनी, संतोष सिंह, नीरज सिंह नयाखेड़ा, सनल सिंह, विक्रम सिंह, देशराज अन्नू, संदीप भापेल, रवि सिंह सहित समाज के कई अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Share:

SAGAR : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना

SAGAR :  कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर  पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर 2/025

सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  

इन पर लगाया जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी जुर्माना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंडा के सतीश तिवार, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत बिहारीपुरा जनपद सागर, जितेंद्र राजपूत, सचिव, ग्राम पंचायत सरखडी  जैसीनगर, संतोष तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायतचकेरी जैसीनगर, रामकुमार चौबे पंचायत साजी बंडा, जमना दुबे,  ग्राम पंचायत कलराहो बंडा, रामकुमार चौबे, ग्राम पंचायत पिडरूआ बंडा,  रणवीर सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत चकेरी बिनैका बंडा, गौर कृष्ण दास ठाकुर ग्राम पंचायत कंदारी बंडा, राजेंद्र ठाकुर  ग्राम पंचायत वीजरी बण्डा, भगवानदास बैरागी, ग्राम पंचायत नैनधरा बंडा, भगवान सिंह लोधी  ग्राम पंचायत चारौधा अण्डा, हरिकांत दुबे,  ग्राम पंचायत बरखेरा सिकंदर रहली, कुंजन लोधी,  ग्राम पंचायत बाकोरी केसली, नरेंद्र पाल,  ग्राम पंचायत नयानगर केसली, सतीश तिवारी ग्राम पंचायत खेरीकला केसली, संतोष राजपूत धावरीउमरिया केसली, कमल अहिरवार ग्राम पंचायत केसली जनपद केसली, बलवंत सिंह, पंचायत देहुक्षुआ केसली, तुलसीराम विश्वकर्मा मोहासा केसली, रामप्रकाश यादव, पलोहा केसली, लखन राय केरपानी केसली, निरंजन खरे, खटोला  केसली, रमेश दुबे महुआखेडा केसली, लखन लोधी  मडखेरा जनपद देवरी, गणेश सिंह ग्राम पंचायत वीना देवरी, कमल सिंह राजपूत पिपरिया पाठक देवरी, रामकुमार शुक्ला सुना पंजारा देवरी, शरद कुमार दुबे  रामखिरिया देवरी, संतोष विश्वकर्मा रेडोन मालगुजारी मालथौन, अखिलेश जैन सागोनी मालथौन, महेश सेन जुझारपुरा मालथौन, चंद्रभान विश्वकर्मा उजनेट मालथौन राजेंद्र सिंह सादपुर शाहगढ, भानुप्रताप सिंह, पुराशाहगढ़ जनपद शाहगढ़ पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन तीनबत्ती दुर्गा पंडाल में हुआ संपन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन तीनबत्ती दुर्गा पंडाल में हुआ संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर, 2025

सागरशहर सेवादल परिवार पिछले कई वर्षों से शहर के अलग अलग स्थानों पर माह के अंतिम रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम करता आ रहा है। सितंबर माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार ने गौर मूर्ति के नजदीक,तीन बत्ती पर एकता काली कमेटी के दुर्गा पंडाल की छत्रछाया में संपन्न हुआ‌। संयोगवश मातृशक्ति का पर्व नवरात्रि,बेटी दिवस और अन्तिम रविवार एक साथ होने पर मुख्य अतिथि शिवांगी चौबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया‌। मुख्य अतिथि शिवांगी द्वारा सर्वप्रथम सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेरे लिये बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल है कि नवरात्रि के इतने पावन और पवित्र पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सम्मान मुझे मिला।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव किरणलता सोनी ने भाई बहन के पवित्र प्रेम पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिये शर्मनाक बयान की अपने उद्बोधन में निंदा की।शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि बेटी दिवस पर यह कार्यक्रम संयोग से आयोजित होना बड़े सौभाग्य की बात है। लगभग 6 वर्षों में इस शहर में मासिक ध्वजारोहण का यह 74 वां आयोजन है।कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी,गांधीवादी नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी सुखदेव तिवारी की धर्मपत्नी विधावती तिवारी, शिक्षाविद् जे पी पांडे,वरिष्ठ कांग्रेसी इम्तियाज हुसेन के स्वर्गवास पर दुःख व्यक्त करते हुए इन सबकी आत्मा शांति हेतु मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू गुप्ता,जितेन्द्र रोहण,हरिश्चंद्र सोनवार,प्रेम नारायण विश्वकर्मा,शरद पुरोहित, दीनदयाल तिवारी,लीलाधर सूर्यवंशी, भैयन पटेल,नितिन पचौरी,हेमराज रजक,कल्लू पटेल,प्रवीण यादव,राहुल खटीक,पंकज सोनी,लल्ला यादव,रवि जैन,पप्पू सैनी,जुगल यादव,बांबू मछंदर, हरिनारायण कोरी,देवेन्द्र वाल्मीकि, कपिल चंदेलिया,छोटू वाल्मिकि,हरिओम चौबे,पीयूष सेन,सुहानी फहीम अंसारी पप्पू सेन चौरसिया,मीना ठाकुर के साथ एकता काली कमेटी दुर्गा मां के पुजारी पं.पवन चौबे,पं.अनुज कृष्ण शास्त्री आदि जन उपस्थित रहे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive