Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दिनचर्या और कार्यशैली में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करे : आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ाए: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

दिनचर्या और कार्यशैली में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करे : आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ाए: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर ,2025

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब यह महसूस कर रहे हैं भारत बहुत तेजी के साथ अपनी अर्थ व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी जो अब चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है, जापान को भी पीछे करने में हमने सफलता प्राप्त की है और अब जर्मनी अमेरिका और चाइना हमसे आगे है और जल्द ही जर्मनी को भी आर्थिक मोर्चे पर पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचेंगे और 2047 में भारत आर्थिक महाशक्ति बनकर विश्व गुरु के रूप में स्थापित होकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। तभी दुनिया में शांति की स्थापना हो सकेगी और सही दिशा में दुनिया आगे बढ़ेगी। इस सोच को पूरा करने के लिये बहुत तेजी के साथ हम अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहे है यह बात मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,सांसद लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,इंजी प्रदीप लारिया,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कार्यक्रम जिला टोली संयोजक निकेश गुप्ता उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ेडाक्टर समय का पालन कर: इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें ▪️प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण ▪️राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल की कमी दूर होगी

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ऐसे समय में जब हम विकसित भारत बनाना चाहते है तो भारत को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा और आत्म निर्भर भारत यदि बनाना है तो स्वदेशी संकल्प का जागरण करना पड़ेगा हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी इसके लिए निरंतर आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन, आत्म निर्भर भारत संकल्प यात्राओं व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि हम अपने देश में बने हुए उत्पादों का उपयोग करें जिसमें हमारे देश के नागरिकों का पसीना लगा हुआ है एवं हमारे देश की मिट्टी की सुगंध आ रही हो। ऐसी चीजों को अपनाने की आदत हम सभी को डालनी है। स्वतंत्रता के बाद यह बात सही है कि अंग्रेजो के जाने के बाद भी हम पाश्चात सभ्यता को छोड़ नहीं पाये उस समय भी हमारी विचारधारा के लोगों स्वदेशी का मंत्र फूंका और इस अभियान को बुलंद किया। और समय-समय पर स्वदेशी जागरण मंच भी अपने कार्यक्रम करता रहा और हमें स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिये हमें प्रेरित करता रहा। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जब भारत आत्मनिर्भर हो रहा है तो कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि भारत इतना सक्षम हो सकेगा।

कोविड महामारी के समय 120 करोड़ देश वासियों को डबल डोस वैक्सीनेसन कराकर उनके जीवन को बचाने का काम करने के साथ-साथ दुनिया के 100 देशों को कोविड की वैक्सीन निर्यात भी करेगा। तेजस जैसा लड़ाकू विमान का निर्यात हम लाखों करोड़ो रूपयों का कर पाएंगे यह कभी किसी ने नहीं सोचा था। ब्रह्मोस मिसाइल आज पराक्रम का प्रतीक बन गई है जो हमारे देश में निर्मित हो रही है। मोबाईल मेन्यूफेक्चरिंग में भी आज बड़ा हिस्सा भारत का है दवाईयों के निर्यातक के रूप में भी आज हम अपना एक मजबूत स्थान बना चुके है। हमारे देश के लोगों में कला और योग्यता की कमी कभी नहीं रही आवश्यकता है केवल उनके प्रोत्साहन की उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों के उपयोग की। जिसके लिये यह एक अभियान शुरू हुआ है जिसके अंतर्गत आज इस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है साथ ही अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भी स्वदेशी अपनाओं और राष्ट्र भक्त कहलाओं का नारा हम बुलंद कर रहे है। दुकानों में जाकर हम लोग व्यापारियों को स्वदेशी वस्तुओं के विक्रय एवं ग्राहको को इनके उपयोग के लिये प्रेरित करते हुये एक ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे है। जैसा बंगाल विभाजन के समय और महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में खादी को अपनाने के लिये बनाया गया था। 

आज आवश्यकता है कि हम हर स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार जन आंदोलन बनाकर करें और जिससे हम लोगों के अंदर भारत को आत्मनिर्भर बनाने भावना पैदा कर सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों के माध्यम से स्वदेशी और आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।इनमें सरकार और भाजपा और संबद्ध संगठन भरपूर मेहनत कर रहे है। हम सभी अपनी दिनचर्या और कार्यशैली में इनको अपना रहे है और सभी से अपनाने की अपील करते है।

पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन एवं आभार जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी ने व्यक्त किया।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत सागर विधानसभा में प्रबुद्धजन सम्मेलन संपन्न



भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत सागर विधानसभा में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यालय, अम्बेडकर वार्ड, धर्मश्री में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, व्यापारी वर्ग एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि “आज पूरा भारत निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। पूरा विश्व जानता है कि भारत बहुत जल्द तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है। हम जापान को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर आ चुके हैं और शीघ्र ही जर्मनी को भी पीछे छोड़ देंगे। इसके बाद हम सिर्फ अमेरिका और चीन से पीछे रहेंगे”। उन्होंने आगे कहा कि भारत अब न केवल आर्थिक रूप से बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन रहा है। “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल युद्ध में पाकिस्तान को पराजित किया, बल्कि अपने स्वदेशी हथियारों की क्षमता का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत आज रक्षा निर्माण में भी अग्रणी राष्ट्र है। आज भारतीय हथियारों की विश्वभर में मांग बढ़ रही है।”

अध्यक्षता कर रहे विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है,“वर्ष 2014 में जब माननीय नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद संभाला था, तब भारत रक्षा और आर्थिक दोनों क्षेत्रों में विश्व में 11वें स्थान पर था। आज हम चौथे स्थान पर हैं — यह परिवर्तन स्वदेशी भावना और आत्मनिर्भर भारत की नीति के कारण संभव हुआ है।”

उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है“यदि हम अपने ही बनाए उत्पादों का उपभोग करने लगें, तो हमें किसी अन्य देश पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। अमेरिका या कोई भी देश टैरिफ लगा ले, भारत अपनी क्षमता से आगे बढ़ेगा। यही आत्मनिर्भर भारत का वास्तविक स्वरूप है।”

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के विकास की आत्मा है।उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज के नीति निर्धारण में अहम भूमिका निभाता है, और ऐसे वर्ग की सहभागिता से ही यह अभियान जन-जन तक पहुंचेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी, मंडल अध्यक्ष मेघा दुबे, अमित बैसाखिया, नीलम अहिरवार, नीरज यादव, नगर निगम की सभापति संगीता तिवारी, निकेश गुप्ता, श्रीकांत जैन,मनीष चौबे, नितिन सोनी, प्रदीप पाठक सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नीरज यादव ने किया एवं आभार मेघा दुबे ने किया।

प्रभारी मंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल का महापौर ने स्वागत किया


सागर प्रवास पर पधारे मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय में स्वागत किया। इस अवसर पर रिशांक तिवारी , सूर्यांश तिवारी  सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की गणमान्य उपस्थिति रही।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर हुआ स्वागत


उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के पालक मंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को सागर प्रवास पर पहुंचे। इस अवसर पर वे विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचे, जहां श्रीमती अनुश्री जैन एवं विधायक जैन ने उनका पारंपरिक बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बुंदेली व्यंजनों का स्वाद लिया और सागर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की सराहना की। इस मौके पर सांसद डॉ. (श्रीमती) लता वानखेड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, तथा नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Share:

डाक्टर समय का पालन कर: इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें ▪️प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण ▪️राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल की कमी दूर होगी

डाक्टर समय का पालन कर: इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें
▪️प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का  किया निरीक्षण 
▪️राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल की कमी दूर होगी


तीनबत्ती न्यूज:  16 अक्टूबर 2025
सागर
: जिला चिकित्सालय में डॉक्टर समय का पालन कर उपचार प्रदान करें, इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें, हाई रिस्क गर्भवती माताओं का समय पर परीक्षण करें। उक्त निर्देश उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान दिए।
इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत, श्री श्याम तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सागर संभाग डॉ. नीना गिडियन, बीएमसी डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, डॉ. अभिषेक ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर अपने ड्यूटी आवास के दौरान पूरी ईमानदारी एवं समयबद्ध उत्तरदायित्व के साथ अस्पताल में उपस्थित होकर पीड़ितों का उपचार दें। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क गर्भवती माताओं की सभी जांच समय पर की जाए एवं उनको प्राथमिकता के साथ उपचार प्रदान किया जाए।



प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समीक्षा बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी के अनुसार डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहें, जिससे कि आपातकालीन कक्ष में आने वाले पीड़ित व्यक्ति को समय पर इलाज उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई की आवश्यकता है, इसे समय-सीमा में पूरा किया जाए और निरंतर बनाए रखा जाए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की डॉक्टरों की मांग पर कहा कि शीघ्र ही सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पूरी होगी, सरकार इस पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी को अच्छा इलाज समय पर मिल सके, यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती माताओं की सभी प्रकार की जांच महिला विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा टेलीमेडिसिन पर लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसमें विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सागर शहर मध्य प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिसके लिए गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना शासन द्वारा की गई है, जिसमें लक्ष्य के अनुसार कुपोषित बच्चों को एडमिट कराकर उन्हें पोषित करने की कार्रवाई सभी संबंधितों द्वारा की जाए।
राहतगढ़ अस्पताल में ब्लड स्टोरेज फ्रिज उपलब्ध होगा


 राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। राहतगढ़ अस्पताल में ब्लड स्टोरेज फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा गर्भवती माताओं की शत-प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य निर्देश मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने राहतगढ़ स्थित सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास साहवाल, एसडीएम श्री रोहित वर्मा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकेश फुसकेले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राहतगढ़ अस्पताल में तत्काल ब्लड स्टोरेज फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रक्त की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को आयोजित होने वाली गर्भवती माताओं की जांच शत-प्रतिशत हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने बताया कि राहतगढ़ सिविल अस्पताल सहित प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिससे शीघ्र ही यह समस्या समाप्त होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा जन उपयोगी सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार टेलीमेडिसिन की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, जिससे डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सकेगा और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध होगा।



उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री शुक्ल ने स्वर्गीय अशोक दुबे के ग्राम पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर जिले के प्रवास के दौरान केसली विकासखंड के नाहरमऊ ग्राम पहुंचकर विगत दिवस हुई श्री अशोक दुबे एवं उनकी पत्नी की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर देवरी विधायक श्री ब्रज बिहारी पटैरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, श्री श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री गगन बिसेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं परिजन और ग्रामवासी मौजूद थे।


श्री शुक्ल ने कहा कि स्व. श्री अशोक दुबे अत्यंत लगनशील, प्रतिभा के व्यक्तित्व के धनी थे। उनके जाने से हम सभी ने एक परिवार के सदस्य को खोया है। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।





Share:

SAGAR: कलेक्टर का बड़ा फैसला: नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडरों के निर्माण पर रोक

SAGAR: कलेक्टर का बड़ा फैसला:  नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडरों के निर्माण पर रोक


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर ,2025
सागर :  कलेक्टर  संदीप जी आर आपके द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए समस्त आयुक्त, नगर निगम,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छावनी परिषद्, सागर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त नगर पालिका, नगर परिषद्, जिला सागर को निर्देशित किया है कि  नगर क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडर के निर्माण पर रोक लगाए।


सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी

कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के मध्य ऊँचे-ऊँचे डिवाइडर निर्मित किए जाने से आए दिन दुर्घटना घटित हो रही हैं। उक्त स्थिति को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सभी निकायों को निर्देशित किया जाता है कि पत्र दिनांक से जिले की किसी भी नगरीय निकाय क्षेत्र में सड़क के मध्य ऊँचे डिवाइडर का निर्माण नहीं किया जाएगा।

यदि किसी मार्ग पर यातायात नियंत्रण या सौंदर्गीकरण हेतु डिवाइडर का निर्माण आवश्यक हो, तो उसकी ऊँचाई एवं चौड़ाई भारत सरकार । लोक निर्माण विभाग के मानकों के अनुरूप ही निर्धारित की जाएगी।  निर्देशित किया जाता है कि किसी भी नगर क्षेत्र में सड़क के मध्य ऊँचे डिवाइडर का निर्माण न किया जाए। पूर्व निर्मित डिवाइडरों की समीक्षा कर यदि वे मानक से अधिक ऊँचाई वाले हैं, तो आवश्यकतानुसार संशोधन हटाने की कार्यवाही की जाए। इस संबंध मेंअनुपालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में 07 दिवस के भीतर प्रेषित किया जाए।

Share:

पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी : अब तक 312 आवासों की जांच : 96 अपात्र व्यक्ति मिले ▪️निगम कमिश्नर ने अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश

पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी : अब तक 312 आवासों की जांच  :  96 अपात्र व्यक्ति मिले

▪️निगम कमिश्नर के अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर,2025

सागर :   नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने  लगातार चौथे दिन बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों  के साथ  रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की । अभी तक 312 आवासों की जांच की गई जिसमें 96 अपात्र ,174 पात्र व्यक्ति एवं 42 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले।हैं l 

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

छत्रसाल नगर में 72 लोगो मिले अपात्र :निरीक्षण जारी

_____________

जांच के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है  तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत  विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी । 

--------------

यह भी पढ़ेगरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

------------------------

निगमायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को राशि जमा करने पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

______________

खबर देखने क्लिक करे

_______________


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी,कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित बड़ी संख्या में नगर निगम एवं पुलिस बल उपलब्ध था।

Share:

ट्रेकियो टॉक ऐप " की मदद से मरीज व्यक्त कर पाएंगे मन की बात: उपचार तेज़ और प्रभावी करने में भी होगा कारगर ▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में बना एप

"ट्रेकियो टॉक ऐप " की मदद से मरीज व्यक्त कर पाएंगे मन की बात: उपचार तेज़ और प्रभावी करने में भी होगा कारगर

▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में बना एप 


तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर 

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के कान, नाक, गला विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. रीमा गोस्वामी के मार्गदर्शन में डॉ. मधु शर्मा (थर्ड ईयर पी.जी.) ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मिलकर "ट्रेकियो टॉक" (Tracheo Talk) नामक एक ऐप विकसित किया है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य ट्रेकियोस्टोमी के मरीजों को बोलने और संवाद करने में मदद करना है।

ट्रेकियोस्टोमी क्या है:

यह एक आपातकालीन प्रक्रिया है जिसमें मरीज की सांस लेने की नली (Trachea) में छेद कर नली लगाई जाती है ताकि वे सांस ले सकें। ऐसा उन मरीजों के लिए किया जाता है जिन्हें मुंह या नाक से सांस लेने में दिक्कत होती है – जैसे कैंसर, संक्रमण, या लंबे समय से वेंटिलेटर पर रहने वाले मरीज।

Tracheo Talk ऐप की विशेषताएँ:

•हिंदी भाषा में सामान्य जरूरतों और शिकायतों के लिए पहले से तैयार वाक्यांश।

•मोशन पिक्चर्स के साथ होने के कारण अशिक्षित मरीज भी आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।

•आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को बुलाने के लिए कॉल बेल फीचर।

•मरीज की भावनाओं के लिए वेलनस स्कोर भी शामिल।


मोबाइल में कर सकते है डाउनलोड

बीएमसी मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ जैन ने जानकारी दी कि यह ऐप मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है और मरीज व उनके परिजन इसका उपयोग संवाद के लिए कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मरीज “दर्द हो रहा है”, “सांस लेने में तकलीफ हो रही है”, “भूख लगी है” जैसी बातें आसानी से बता सकते हैं। इस ऐप की मदद से मरीज अपने मन की बात, भावनाएँ और आवश्यकताएँ आसानी से व्यक्त कर सकते हैं — जिससे उनकी देखभाल और उपचार तेज़ और प्रभावी हो सके।

डीन डॉ पीएस ठाकुर ने ऐप विकसित करने वाले तथा विभाग के डॉक्टर्स को बधाई देते हुए कहा कि इस ऐप की मदद से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सहित क्षेत्र के अन्य मरीजों को लाभ मिलेगा। इस ऐप का उपयोग लकवाग्रस्त एवं स्ट्रोक के मरीज भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 

कॉलेज के आईटी प्रोफेशनल्स के साथ परामर्श के बाद, ऐप को निकट भविष्य में प्ले स्टोर में डाल दिया जाएगा। जिससे भविष्य में  उक्त बीमारियों से जूझ रहे दुनिया के किसी भी कोने के मरीज उनके उपचार को बेहतर बनाने में कर सकेंगे।

Share:

Sagar: एक क्विंटल से अधिक नकली मावा सहित बेसन के लड्डू किए गए ज़ब्त

Sagar: एक क्विंटल से अधिक नकली मावा सहित बेसन के लड्डू किए गए ज़ब्त


तीनबत्ती न्यूज:  15 अक्टूबर 2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों एवं नकली खाद्य सामग्री का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिपेक्ष्य में आज तहसीलदार श्री संदीप तिवारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की गई।

तहसीलदार  संदीप तिवारी ने बताया कि आज राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित श्री भोले स्वीट्स की दुकान की जांच की गई, जहां बेसन के लड्डू की चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से जांच कराई गई। इसमें अखाद्य रंग की पुष्टि होने पर 7 किलो बेसन के लड्डू को ज़ब्त किया गया और मावा की बर्फी, मिल्क केक, कलाकंद के सैंपल लिए गए।




तहसीलदार  संदीप तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार श्री नरेंद्र पाठक द्वारा संचालित शर्मा स्वीट्स पर भी कार्रवाई की गई। जांच करने पर पाया गया कि प्रतिष्ठान पर 10-10 किलो की 11 नकली मावा की बोरियां उपयोग के लिए रखी गई थीं, जिनकी जांच की गई और वे अमानक पाई गईं। इनमें मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट तथा कंपनी का कोई भी नंबर नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
Share:

तीन लाख रुपए से अधिक के पटाखे जब्त, पुलिस कार्रवाई जारी

तीन लाख रुपए से अधिक के पटाखे जब्त, पुलिस कार्रवाई जारी


तीनबत्ती न्यूज :  15 अक्टूबर 2025
सागर
:  कलेक्टर संदीप जी.आर. के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जिले में अवैध रूप से एवं रहवासी क्षेत्र में कहीं भी पटाखों की बिक्री एवं स्टोर/भंडारण नहीं होना चाहिए। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज तहसीलदार श्री राहुल गौड़ के द्वारा कार्रवाई की गई। तहसीलदार श्री राहुल कुमार गौड़ ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार आज संत कबीर वार्ड, सिंधी कैंप में कार्रवाई की गई, जिसमें तीन लाख से अधिक के पटाखे ज़ब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब्ती के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।



तहसीलदार श्री गौड़ ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर श्री दीपक सुंदरानी पिता अर्जुन सुंदरानी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

Share:

सागर में कैंसर हॉस्पिटल का सीएम डा यादव करेंगे शिलान्यास : विधायक शैलेन्द्र जैन के आमंत्रण पर दी स्वीकृति

सागर में कैंसर हॉस्पिटल का सीएम  डा यादव करेंगे शिलान्यास :  विधायक शैलेन्द्र जैन के आमंत्रण पर दी स्वीकृति




तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025

सागर। सागर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार निरन्तर जारी है इसी क्रम में जल्द ही सागर को अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शीघ्र ही करेंगे।


यह जानकारी विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद दी।


भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने मुख्यमंत्री को सागर की जनता की ओर से कैंसर हॉस्पिटल की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु मान.मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के आग्रह को स्वीकृती प्रदान करते हुए जल्द ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु आश्वासित किया है।


साथ ही मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने पर्ल्स निवेशकों के मुद्दे पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बड़ी संख्या में निवेशकों की पूँजी लंबे समय से फंसी हुई है। इस पर मुख्यमंत्री को आग्रह किया गया कि कंपनी की जप्तशुदा संपत्तियों का नीलामी कर निवेशकों को भुगतान कराया जाए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायक जैन ने बताया कि अब सागर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी गई तीन प्रमुख सौगातें शिलान्यास हेतु तैयार हैं  रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय,आचार्य विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय, अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल इन तीनों परियोजनाओं के क्रियान्वयन से सागर का सर्वांगीण विकास होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

विधायक जैन ने कहा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सागर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। यह हॉस्पिटल सागर ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए जीवनदायिनी परियोजना सिद्ध होगी।”

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive