Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यूनिटी मार्च: हाथों में तिरंगा थाम कर चले सांसद, विधायक,जिला अध्यक्ष : महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण: झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

यूनिटी मार्च: हाथों में तिरंगा थाम कर चले सांसद, विधायक,जिला अध्यक्ष :  महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण:  झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश


तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर,2025

सागर। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे सरदार @150 अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सागर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ.लता वानखेड़े जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी विधायक शैलेंद्र जैन ,महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार अभियान टोली की जिला संयोजक मनीष चौबे ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथी मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________

सांसद एवं प्रदेशमहामंत्री डॉ.लता वानखेड़े ने कहा किउन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मनडाविया जी के नेतृत्व में पूरे देश में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। उसी श्रृंखला में यह एकता यात्रा निकाली जा रही है, जो भारत की अखंडता और एकता को समर्पित एक यज्ञ है। विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि आज भारत जिस एकता और अखंडता के अद्भुत स्वरूप में विश्व के सामने खड़ा है, उसका श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, कुशल नेतृत्व और अदम्य साहस के बल पर देशी रियासतों एवं विभिन्न प्रांतों को भारत गणराज्य में सम्मिलित कर राष्ट्र की मजबूत नींव रखी।जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा सरदार पटेल का जीवन कर्तव्य, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। वे केवल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री ही नहीं,बल्कि आधुनिक भारत के वास्तुकार थे। उन्होंने प्रशासनिक कुशलता और दृढ़ नेतृत्व से भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी। कार्यक्रम में महापौर संगीता तिवारी ने सभी को स्वदेशी संकल्प दिलाया। 



जगह जगह स्वागत हुआ यात्रा का

सिविल लाईन स्थित स्वामी विवेकान्द जी की प्रतिमा से प्रारम्भ हुए यूनिटी मार्च में युवाओं, विद्यार्थियों,माय भारत वॉलंटियर्स, खिलाड़ी,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवी, स्काउट्स-गाइड्स तथा गणमान्य नागरिक के साथ हाथ तिरंगा थामकर सांसद , जिला अध्यक्ष  विधायक महापौर आदि शामिल रहें। लगभग 9 किलोमीटर के इस यूनिटी मार्च का जगह जगह नगरवासियों सामाजिक संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यूनिटी मार्च मार्ग पर स्थापित  महापुरुषों की प्रतिमाओं पर नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व पं.दीनदयाल चौक पर झाडू लगाकर स्वछता का सन्देश दिया। चकराघाट स्थित गंगा आरती स्थल पर यूनिट मार्च को विश्राम दिया गया जहां स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्यओं की प्रस्तुति दी गई।भगवान चौरहा पर सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और कबूला पुल चौराहे पर फल वितरण किया गया।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम में बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण कबीर पंथी जिला उपाध्यक्ष जगनाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह, रामेश्वर नामदेव चैन से ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,जिला मंत्री सुषमा यादव,जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल डॉ.अनिल तिवारी,हरिराम सिंह,सर्वजीत सिंह, तृप्ति सिंह, अर्पित पांडे  अमित वैसाखिया,नीरज यादव,नीलम अहिरवार,विक्रम सोनी,रीतेश तिवारी,आशुतोष बजाज,आशालता शिलाकरी सुनीता रैकवार प्रमिला मौर्य,कविता लरिया,नेहा जैन सतीश जैन बबलू कमानी देवेंद्र अहिरवार सुमित यादव अभिमन्यु सोनी राहुल नामदेव निखिल अहिरवार रवि ठाकुर चिराग सबलोक चेतराम अहिरवार अंकित विश्वकर्मा अमित भट्ट उपस्तिथ रहें।


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विवि: इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई इतिहास से जुड़े विषयों पर केंद्रित प्रदर्शनी : भारी संख्या में देखने आए छात्र छात्राएं और नागरिक गण

डा गौर विवि: इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई इतिहास से जुड़े विषयों पर केंद्रित प्रदर्शनी : भारी संख्या में देखने आए छात्र छात्राएं और नागरिक गण 


तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर ,2025

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग मे अध्यनरत् छात्र छात्राओं द्वारा एक एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया। आकर्षण का केंद्र बनी इस प्रदर्शनी को देखने छात्र छात्राओं और नागरिक गण भी पहुंचे और सराहा।

_____________

प्रदर्शनी की फोटो देखने क्लिक करे

फोटो फीचर: डॉ. हरीसिंह गौर विवि के इतिहास विभाग मे अध्यनरत् छात्र छात्राओं ने लगाई प्रदर्शनी इतिहास से जुड़े विषयों की

________________


जिसके केन्द्र में इतिहास की विषयवस्तु, ऐतिहासिक महापुरूष, युगों को विभाजित करने वाली घटनायें / विचारधारायें थीं। छात्रों ने सिंधु घाटी सभ्यता, गुप्तकाल का वैभव, सांची स्तूप की भव्यता, खजुराहो के कंदरिया महादेव मंदिर, शिक्षा के केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय, दक्षिण के चोल साम्राज्य, दिल्ली सल्तनत, मुगलकाल के स्थापत्य एवं शिल्प, हल्दीघाटी का युद्ध, गांधी के आश्रमों का, भारत विभाजन की विभीषिका, 1857 की क्रांति, चंद्रयान 3 का सफल प्रक्षेपण जैसे अनेक प्रतीकों का जीवंत प्रतिरूपण 45 टेबिलों पर चार हॉल मे किया गया।



 सुबह से ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं, शोध छात्रों, शिक्षिकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं छात्रों के अभिभावकों, नगर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति निरंतर बनी रही।




विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय.एस. ठाकुर, सागर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह एवं सागर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने एग्जीबिशन का विधिवत् रिबिन काटकर औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार एग्जीबिशन के संयोजक डॉ. पंकज सिंह, प्रो. बी. के. श्रीवास्तव, डॉ. संजय बरोलिया एवं शोध छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा अवलोकन के अवसर पर जीवंत प्रतिरूपण की व्याख्या एवं सारतत्व की छात्रों द्वारा प्रस्तुती दी गई। 

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________






इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों की इस रचनाधर्मिता एवं ऐतिहासिक घटनाओं को चित्रों एवं नमूनों (मॉडलों) की आत्मीय सराहना कर प्रोत्साहित किया। पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि इस एग्जीबिशन ने छात्रों के बीच प्रतिभाओं को उभारने और पहचान बनाने का अवसर प्रदान किया है छात्रों ने बड़ी ही खूबसूरती से हजारों ऐतिहासिक ग्रंथों की गाथाओं को एक मॉडल में उकेर दिया है जो कि अत्यंत सराहनीय है। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भी प्रदर्शनी के अवलोकलन उपरांत छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप कहा कि देश आपकी ओर देख रहा है आप देश का भविष्य हैं जितने करीने से आपने अपने जटिल से जटिल ऐतिहासिक विषयों को मॉडलों में प्रदर्शित किया है ऐसी ही प्रतिभा की आवश्यकता आज देश और समाज को है। 

यह भी पढ़ेंनाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए

इस आयोजन को व्यवस्थित एवं नियंत्रित रखने मे इतिहास विभाग के शोधार्थियों आशु अहिरवार, अदिति बुंदेला, पल्लवी सिंह, दीपा अहिरवार, अखलेश सेन, अभिलाषा राजपूत, निधि सोनी, भूपेंद्र अहिरवार, विजय प्रकाश, अभय चौहान, अतुल सिंह चंदेल, करूणा राजपूत, प्रविण्या श्रीवास्तव, शिवानी प्रजापति, संजना सिंह, श्रावस्ती मिश्रा, शुभम राज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

मिलिंग कार्य में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जायेगी : मंत्री गोविन्द राजपूत ▪️धान परिवहन कार्य में लगे वाहनों पर पहली बार लगेगा जीपीएस ▪️खाद्य मंत्री ने दिये एनसीसीएफ के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई एवं ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश

मिलिंग कार्य में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जायेगी : मंत्री गोविन्द राजपूत

▪️धान परिवहन कार्य में लगे वाहनों पर पहली बार लगेगा जीपीएस

▪️खाद्य मंत्री ने दिये एनसीसीएफ के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई एवं ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज:  11 नवम्बर 2025
भोपाल: 
 प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सख्त निर्देश दिये है कि मिलर्स धान मिलिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते, यदि मिलिंग कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आई तो मिलर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। यदि किसी भी जिले गें मिलिंग कार्य के दौरान कोई भी गड़बड़ी या अनियमितता पाई जायेगी तो संबंधित जिला प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ भी दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
खाद्य मंत्री श्री राजपूत मंत्रालय में प्रदेश भर के मिलर्स के साथ आयोजित बैठक में विपणन वर्ष 2025 - 26 की मिलिंग नीति के प्रारूप पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अनुराग वर्मा सहित प्रदेश भर के मिलर्स मौजूद थे। बैठक के दौरान शहडोल उमरिया क्षेत्र के मिलर्स द्वारा एनसीसीएफ के प्रभारी एवं कर्मचारियों के कार्य व्यवहार पर विरोध जताये जाने के कारण खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने एनसीसीएफ के प्रभारी एवं संबंधित जिले के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव खाद्य को दिये। बैठक के दौरान श्री राजपूत ने कहा कि हमने विधानसभा में आश्वासन दिया था कि अन्तर जिला मिलिंग एवं धान के परिवहन के लिये किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं करेंगें इसलिए विपणन वर्ष 2025-26 में जिन ट्रकों से धान परिवहन होगा उन पर जीपीएस ट्रेकर अनिवार्य रूप से लगाते हुए उक्त वाहनों का सत्यापन परिवहन सेवा पोर्टल से कराया जाये। खाद्य मंत्री ने कहा कि यदि कोई ट्रक बिना जीपीएस पाया जायेगा, तो संबंधित धान प्रदाय करने वाले कर्मचारी एवं परिवहनकर्ता तथा संबंधित मिलर्स के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

गोदामों की भंडारण क्षमता का निरीक्षण करे अधिकारी :

बैठक के दौरान खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वो समय पर मिलर्स के गोदामों की वास्तविक भंडारण क्षमता की पड़ताल करने के साथ इस वर्ष धान मिलिंग के लिये अनुबंध करने वाले मिलर्स के साथ उनके गोदाम, मिल का निरीक्षण जिला स्तरीय समिति द्वारा आवश्यक रूप से कराया जाये। श्री राजपूत ने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि मिलर्स द्वारा बताये गये गोदाम की स्थिति एवं उसकी क्षमता पर्यप्त नहीं होती है, इसलिये अधिकारी पड़ताल में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते। खाद्य मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिये कि इस विपणन वर्ष 2025-26 में जो मिलर्स गुणवत्तायुक्त अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें गत वर्ष की तुलना में 3 से 4 गुना अधिक मात्रा में धान देने के प्रावधान किये जाए जिससे उनकी मिलिंग क्षमता का पूरा उपयोग किया जा सके।

भारत सरकार की तय समय सीमा में पूर्ण करें मिलिंग कार्य :

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बैठक के दौरान कहा कि सभी मिलर्स द्वारा इस बार धान मिलिंग का कार्य भारत सरकार द्वारा जून 2026 की तय की गई समय सीमा में पूर्ण करना अनिवार्य है। उन्होंने दिसम्बर 2025 से ही पूरी मिलिंग प्रक्रिया की सतत् निगरानी एवं समीक्षा करने के निर्देश नान के प्रबंध संचालक को दिये। इसके साथ ही उन्होंने निगम मुख्यालय पर प्रत्येक 15 दिवस में क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक की बैठक कर प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये।

मिलर्स को समय पर भुगतान करने के दिये निर्देश :

बैठक के दौरान मिलर्स द्वारा उपार्जन एवं मिलिंग का भुगतान समय पर नहीं होने की समस्या बताये जाने पर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने नान के प्रबंध संचालक अनुराग वर्मा को समय पर मिलर्स के भुगतान करने के निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से भुगतान कार्य की समीक्षा अनिवार्य रूप से करें। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव खाद्य ने मिलिंग के लिये उपार्जन केन्द्र से ही अधिक से अधिक धान उठाव कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

शहर में किराए के भवनों में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन स्वामियों से लिया जाएगा व्यवसायिक टैक्स ▪️सुरक्षा हेतु फायर एन ओ सी नहीं होगी , उनके विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई-निगमायुक्त

शहर में किराए के भवनों में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन स्वामियों से लिया जाएगा व्यवसायिक टैक्स

▪️सुरक्षा हेतु फायर एन ओ सी नहीं होगी , उनके विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई-निगमायुक्त



तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर,2025

सागर : नगर निगम क्षेत्र  में किराए के भवनों में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन स्वामियों से व्यावसायिक टैक्स लिया जाएगा यह निर्देश नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने मंगलवार को सुबह निरीक्षण के दौरान दिए । उन्होंने राजस्व अधिकारी से कहा कि नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ,डीपीसी एवं बीआरसी को पत्र लिखें और जानकारी प्राप्त होने के तत्काल बाद ही जिन भवनों में जितने समय से प्राइवेट स्कूल संचालित हो रही हैं उस अवधि का संबंधित भवनस्वामी से व्यवसायिक टैक्स लिया जाए ।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________

स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम जरूरी

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने फायर शाखा प्रभारी शईदउद्दीन कुरैशी को निर्देश दिए कि जिन प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है तथा जिनके द्वारा फायर एनओसी नहीं ली गई है उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करें । निगमायुक्त ने फायर शाखा प्रभारी को निर्देश दिए कि  जिन प्राइवेट स्कूलों द्वारा  फायर एन ओ सी ली गई है उनकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रायवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा, अगर फायर एन ओ सी नहीं होगी तो संबंधित स्कूल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

नाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए

नाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव

▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए


तीनबत्ती न्यूज: 10 नवम्बर, 2025

सागर: रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण कर चुके रंगकर्मी व सिने अभिनेता गोविंद नामदेव ने कहा कि बुंदेलखंड के प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें मंच  पर लाने की जरुरत है. सिने अभिनेता गोविंद नामदेव इन दिनों सागर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और संस्कृति संचानालय के सहयोग से रंग थियेटर फोरम के द्वारा आयोजित 35 दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षिणार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होने कहा कि कार्यशाला के समापन पर उनके द्वारा लिखित नाटक बुंदेली धरती का हिंडोला का मंचन सागर के रविंद्र भवन में तीन दिन तक पांच शो में किया जायेगा. जो कि बुंदेलखंड की ही महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है. कल, आज और कल के माध्यम से नाटक का मंचन होगा जिसमें कार्यशाला के कलाकार ही भाग लेंगे. इसके पीछे बुंदेलखंड अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और निखारना है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

 SAGAR: नाट्य कार्यशाला में सिने अभिनेता गोविंद नामदेव दे रहे है प्रशिक्षण : एक महीने चलेंगा, फिर नाटक का मंचन

_____________

इस कार्यशाला में 25 प्रशिक्षिणार्थी भाग ले रहे हैं. उन्होने कहा कि रंगमंच से जुडक़र बच्चे आज आगे बढ़ रहे है. कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के बाजू में स्थित एक बंगले में किया जा रहा है. जिसमें भाग ले रहे बच्चे बुंदेलखंड के अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों से भी शामिल हैं. जिनको रंगमंच की बरीकियों से अवगत कराया जायेगा. साथ ही नाट्य कला के विविध पहलूओं पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान कर उभरते हुए कलाकारों को पेशेवर रंगमंच के लिए तैयार करना है.

1975 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लिया

सागर निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी श्री नामदेव ने 1975 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में प्रवेश लिया था. इसी दौरान बी.बी. कारंत के निर्देशन में वर्णनम वन नाटक का मंचन भी किया था. जिसके पश्चात सागर में भी श्री कारंत के निर्देशन में ही कार्यशाला के समापन पर बेगम का तकिया नाटक का मंचन हुआ था. श्री नामदेव ने सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक नाटक के मंचन के साथ विधिवत शुरुआत की थी.


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

बीकोर कला को मिली 44 लाख की सौगात, उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

बीकोर कला को मिली 44 लाख की सौगात, उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज: 10 नवंबर,2025

बीकोर कला। ग्राम बीकोर कला में श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी गई। उन्होंने नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया, जिसकी लागत राशि 44 लाख रुपये है।

श्रीमती सरोज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामवासियों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी कक्ष, चिकित्सक कक्ष, वार्ड रूम, चिकित्सक एवं स्टाफ के आवास, दवा वितरण और टीकाकरण की सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को आर्थिक सहयोग मिल रहा है तथा बेटियों के लिए साइकिल योजना से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा आई है। साथ ही क्षेत्र में मंदिर निर्माण और धार्मिक आयोजन भी लगातार किए जा रहे हैं। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि “मैं गांव-गांव जाती हूं, लोगों की समस्याएं सुनती हूं और विधायक जी के माध्यम से उनका समाधान कराने का प्रयास करती हूं।”


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती संयोगिता राजपूत ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक जी के नेतृत्व में क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि  बरोदिया नगर परिषद का गठन, सड़क निर्माण, विद्यालयों का उन्नयन, अस्पतालों की व्यवस्था और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनहित में अनेक कार्य किए हैं।


कार्यक्रमों में नीतेश यादव (मंडल अध्यक्ष), तिलक सिंह लोधी, उदयभान सिंह बिसराहा, देवकी संतोष (जनपद सदस्य), आजाद सिंह (सरपंच, रैड़ोन), अरविंद सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष, राजाराम लोधी, महेंद्र तिगरा, महादेव, गोपाल रजऊआ, साम्राट साहू, संतोष विश्वकर्मा, विष्णु बघेल (ठेकेदार), रितेश सक्सेना, श्रीमती मीना देवी (नगर परिषद अध्यक्ष), पंथी आर.सी. दुबे (वरिष्ठ कार्यकर्ता), कोमल यादव, राम सिंह यादव, मनीष पटवा (एल्डरमेन), डॉ. प्रताप, दयाराम चौरसिया, श्रीमती कमलेश कुमारी, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, विक्रता गुप्ता, संतोष राम, रूप किशोर, शिवराम, वृंदावन राय, रागिनी पटेल (प्रभारी उप स्वास्थ्य केंद्र) एवं कुसुम सैनी (सहायक), रावराजा राजपूत, सुरेंद्र सिंह पातीखेड़ा, गोदन सिंह राजपूत लोंगर, गोलू राय, बलबीर सिंह राजपूत जनपद उपाध्यक्ष, राजाभैया लोधी, राजकुमार अहिरवार, भगवान सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह बुन्देला, हर्ष सेन सरपंच, आशीष पटेरिया, बादल सिंह बघेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive