Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक: पीएम आवास के अपात्रों की जगह नए को मिलेगा आवास ▪️आवारा जानवरों की देखरेख हेतु 10-10 पशुओं का खर्चा महापौर, एवं निगमायुक्त एवं 2-2 पशुओं का खर्चा पार्षद उठाएंगे

महापौर की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक: पीएम आवास के अपात्रों की जगह नए को मिलेगा आवास

▪️आवारा जानवरों की देखरेख हेतु 10-10 पशुओं का खर्चा महापौर,  एवं निगमायुक्त एवं 2-2 पशुओं का खर्चा पार्षद उठाएंगे  



तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर ,2025
सागर:  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।
बैठक में मुख्यमंत्री मछुआ समृध्दि योजना अंतर्गत स्मार्ट फिश पार्लर निर्माण कार्य हेतु काकागंज वार्ड श्मशानघाट एवं एम.आर.एस.सेंटर के बाजू से रिक्त भूमि पर फिश पार्लर निर्माण के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निगम का पुराना रिकार्ड रूम पुरानी बिल्डिंग में है अतः रिकार्ड को सुरक्षित, व्यवस्थित रखने एवं रिकार्ड का डिजीटीलाईजेशन करने के संबंध में निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि काकागंज वार्ड स्थित फायर स्टेशन की बिल्डिंग में पर्याप्त जगह है। अतः नगर निगम का रिकार्ड रूम फायर स्टेशन बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।

नई कचरा गाड़ी लगेगी

संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पत्र अनुसार अमावनी स्थित इनट्रीम फेस के कचरे का निष्पादन स्मार्ट सिटी द्वारा करने, संचालनालय के पत्र अनुसार बिन्दु क्रमांक 1, सागर एम.एस.डब्ल्यू.द्वारा गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित न करने, कचरा गाड़ियों का मेटेंनेंस एवं आवश्यकता अनुसार नई गाड़ियाॅ डेप्लाॅय करने एवं आई.एस.डब्ल्यू. एम.प्लांट पर प्रसंस्करण आदि कार्य के संबंध में निर्णय लिया गया कि सभी 12 यू.एल.बी.से बराबर-बराबर राशि ली जाय, सागर नगर निगम अपनी राशि देने तैयार है। इसके साथ ही नगर निगम सागर की कचरा गाड़ियां काफी पुरानी हो गई है। उनको बदलकर नई गाड़ी कचरा एकत्रित करने हेतु लगायी जावे।

मकरोनिया जलप्रदाय बिल बकाया

जलप्रदाय योजना अंतर्गत मकरोनियाॅं नगर पालिका को दिनांक 1 अप्रैल 2024 से बल्क में जलप्रदाय किया जा रहा है। जिसकी अक्टूबर माह तक की बकाया राशि बल्क कनेक्शन लगभग रू. 7 करोड़ बकाया है, जिसकी वसूली हेतु अनेकों पत्र एवं व्यक्तिगत संपर्क किया गया, राशि अप्राप्त है। अतः जलकर वसूली के संबंध में निर्णय लिया गया कि राशि जमा करने हेतु 1 जनवरी 2026 का समय दिया जावे, शासन द्वारा चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौतीकर नगर निगम सागर को राशि देने हेतु पत्र भेजा जावे। जो राशि उपभोक्ताओं से लेना है उनकी वसूली हेतु केम्प लगाये जावे। मकरोेनियाॅं नगर पालिका से अनुबंध करने के लिये एक सप्ताह का समय दिया जावे, और अगर उनके द्वारा अनुबंध नहीं किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

आवास योजना में पेयजल कर वसूली

आवास योजनाओं के अंतर्गत निर्मित कराये गये आवासों में नल कनेक्शन लगे हुये है जो नगर निगम रिकार्ड में स्वीकृत नहीं है। जिससे जलकर की वसूली नहीं हो पा रही है। अतः आवास आवंटित दिनांक से नल कनेक्शन रिकार्ड में दर्ज कर जलकर वसूली करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि आवंटन दिनांक से जलकर की राशि ली जावे, 3 दिवस में राजस्व अधिकारी डिमांड बनाकर प्रस्तुत करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत महाराजा छत्रसाल नगर आवासीय कालोनी में दो अस्थायी कनेक्शन लिये गये है अतः संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पत्र अनुसार 2 अस्थायी विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद करने का निर्णय लिया गया। 
म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार राज्य नगर पालिका सेवा नगरीय स्थानीय निकायों के अधिकारी ध् कर्मचारियों की 30 जून अथवा 31 दिसम्बर की सेवानिवृत्ति के उपरांत आागामी तिथि पर वेतनवृद्वि स्वीकृत की गई। राजीवनगर कालोनी शिवाजीनगर वार्ड में आवंटन की जांच हेतु महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 5 दिनांक 29.09.2023 द्वारा गठित जांच समिति के प्रतिवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यालय कलेक्टर शहरी विकास जिला सागर के पत्र एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल के पत्र अनुसार शासन द्वारा नवीन फायर स्टेशन निर्माण करने हेतु सैध्दांतिक सहमति दी गई है। इस हेतु नगर निगम स्वामित्व की भूमि जो बम्होरी तिराहा पर पुराना सम्पबेल निगम अधिपत्य में है, उक्त भूमि पर फायर स्टेशन निर्माण कराने, गौशाला निर्माण एवं कुत्तों के लिये डाॅग सेल्टर बनाने के लिये स्वीकृति प्रदान की गई।

अवैध किरायेदारों को लेकर सख्ती

राजीव आवास योजना अंतर्गत बाघराज वार्ड छत्रसाल आवासीय कालोनी में जांच उपरांत सर्वे रिपोर्ट अनुसार अपात्रध्अवैध हितग्राही जैसे किरायेदार, अन्य व्यक्ति निवासरत, मात्र अंशदान राशि जमा, अवैध कब्जाधारी, मकान विक्रय, ताला तोड़कर कब्जा, खाली प्लाट एवं आवंटन नहीं आदि के संबंध में जानकारी दी गई कि अभी तक 107 के 1248 मकानों में से  76 ब्लाक के 882 मकानों का सर्वे हो चुका है, जिसमें पात्र 472 अपात्र 311 एवं निगम अधिपत्य के 99 मकान है, इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जो लोग किराये पर आवास दिये हुये है उनके आवास आवंटन को निरस्त करते हुये राशि राजसात की गई जाय तथा किराये की राशि की वसूली की जाये। नये हितग्राही जो आवास लेना चाहते है उनके लिये एक सप्ताह के अंदर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को शिविर आयोजित कर आवास आवंटित करने की कार्यवाही की जाये। 

डेयरी व्यवस्थापन योजना अंतर्गत हफसिली स्थल पर नोटिस जारी उपरांत आवंटित भूखण्ड, नदी ध् नाले डूब में आ रहे है, भू-खण्ड आवंटित किये जाने उनके द्वारा पूर्व से ही राशि जमा है, प्रतीक्षा सूची में डेयरी मालिकों को डेयरी आवंटित किये जाने एवं नवीन डेयरी मालिक जिनकेे पास जानवर है जिन्हें भू-खण्ड आवंटित नहीं किये, ऐेसे डेयरी मालिकों द्वरारा निकाय में संपर्क किया जा रहा है आदि के इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जिनके पास जानवर है उन्हें प्लाट आवंटित किये जाये जिनके पास आवंटन निरस्त किये गये है उनकी रजिस्ट्री शून्य कराने की कार्यवाही की जाये एवं प्रत्येक 6 माह में इसकी समीक्षा की जाये अगर डेयरी संचालित नहीं होती है तो लीज स्वतः निरस्त मानी जावेगी। अगर सांची द्वारा मिल्क पार्लर खोला जाता है तो उन्हंे प्राथमिकता दी जाये। इसके साथ ही एक सप्ताह में स्टाप डेम बनाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाये। भूसा मंडी हफसिली में शिफ्ट की जाये तथा शहर के अंदर भूसा बेचने वालों के विरूध्द कार्यवाही की जाये। शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिये नगर निगम द्वारा गौ सेवा की दृष्टि से एक अभिनव पहल प्रारंभ की जायेगी जिसमें गौ सेवा की व्यवस्था हेतु 10-10 आवारा पशुओं का खर्चा महापौर, अध्यक्ष, निगमायुक्त एवं 5-5 पशुओं का खर्चा एम.आई.सी.सदस्य, 2-2 आवारा पशुआंे का खर्चा पार्षदगण वहन करेंगे। गौसेवा में नगर निगम के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक भी भागीदारी कर सकते है।

विद्युत यांत्रिकी समिति की बैठक अनुसार वाहन विभाग अंतर्गत कंडम वाहनों की नीलामी करने एवं आवश्यकता अनुसार नये वाहन क्रय करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर के पत्र  सहित अन्य विभिन्न 8 पत्रों द्वारा ट्रांसर्पोट नगर एवं मैकेनिकल काम्पलेक्स, विभिन्न पार्क तथा अन्य स्थानों पर निर्मित दुकानें तथा अन्य संपत्तियों का स्वामित्व निर्धारण करने सहित अन्य कार्यो के संबंध में पृथक से बैठक आहूत किये जाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी स्थल पर मेसर्स मोन्टीकार्लो लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा निर्मित आवास क्षतिग्रस्त होने के कारण उनकी मरम्मत हेतु राशि रू. 305.69 लाख का प्राक्कलन तैयार किया गया है। अतः उक्त कार्य कराये जाने के संबंध में संबंधित ठेकेदार की राशि से कटौती करने का निर्णय लिया गया।
इन विषयों की पुष्टि की गईरू- अमृत 2.0 योजना अंतर्गत राजघाट बांध के उन्नयन एवं कायाकल्प के कार्य हेतु आनलाईन निविदा आमंत्रित की गई, जिसमें इमपीरियल कन्स्ट्रक्शन की दर 20.09 प्रतिशत कम होने, अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत सागर नगर में वाटर सप्लायी कार्य हेतु आॅनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें इन्टेरजेन एनर्जी लिमि.की दर 7.41 प्रतिशत कम होने, अमृत 2.0 योजनान्तर्गत सीवरेज योजना कार्य हेतु आॅनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें मेसर्स एन.आर.ई.पी..सी.प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड की दर 5.99 कम न्यूनतम होने से, शहर के सीवरेज कार्य हेतु ठेकेदार लक्ष्मी सिविल इंजी.सर्विस प्रा.लि.की प्रोजेक्ट लागत रू. 299.10 करोड़ थी, अंतिम देयक के साथ इसकी लागत बढ़कर रू. 304.31 करोड़ आयी, किये गये कार्य का अंतिम भुगतान देयक रू. 7.76 करोड का तैयार किया गया, जिसमें अतिरिक्त होने वाली व्यय राशि प्रोजेक्ट लागत से रू. 5,20,59,256=00 का भुगतान नगरीय निकाय द्वारा किया जाना है। कार्य आवश्यक होने से विभागीय टीप अनुसार अतिरिक्त व्यय सहित भुगतान देयक राशि 7,76,71,446=00 की पुष्टि की गई। कार्यपालन यंत्री एम.पी.आई.डी.सी.का पत्र , औद्योगिक क्षेत्र हेतु एस.टी.पी.से 10 एम.एल.डी.शोधित जल उपलब्ध कराने, एस.टी.पी.परिसर में पम्प हाऊस एवं विद्युत सब-स्टेशन हेतु 500 वर्गमीटर भूमि एम.पी.आई.डी.सी.को प्रदाय करने, कार्य आवश्यक होने एवं शहर में उद्योग धंधो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपचारित जल की दर रू. 6.00 प्रति हजार लीटर करने तथा अनुबंध दिनांक से 2 वर्ष पश्चात् दरांें 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्वि किये जाने, विद्युत सब-स्टेशन निर्माण हेतु 500 वर्गमीटर भूमि एम.पी.आई.डी.सी.को प्रदाय करने की पुष्टि की गई। म.प्र.शासन वित्त विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार नगर पालिक निगम सागर के अधिकारी ध् कर्मचारियों को पुनरीक्षित दर से गृह भाड़ा भत्ता दिये जाने से स्वीकृति की पुष्टि की गई। छोटी झील शुध्दिकरण ध् सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु श्री राधे प्रोडक्शन जबलपुर की दर 0.49 प्रतिशत अधिक आई.एस.एस.आर.वर्ष 2021 प्राप्त हुई। कार्य आवश्यक होने से तकनीकी समिति के प्रतिवेदन अनुसार आॅनलाईन निविदा में प्राप्त श्री राधे प्रोडक्शन जबलपुर की दर की पुष्टि की गई, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 बी.एल.सी.घटक के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची की पुष्टि की गई।
 इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों अंतर्गत पी.एम.बस सेवा के संबंध में नगर निगम आयुक्त ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा 32 बसें प्रदान की जाना है, जिसमें केन्द्र, राज्य सरकार एवं नगर निगम के अंशदान से संचालित की जायेगी। विद्युत के बढ़ते व्यय को कम करने के उद्देश्य से विद्युत बचत हुेतु एनर्जी आडिट कराने को स्वीकृति प्रदान की गई।  इसके साथ ही जिन ठेकेदारों द्वारा टेंडर लेने के उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं किये जा रहे है उनके विरुद्ध नियमानुसार  कार्यवाही की जाये।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, उपयंत्री रामाधार तिवारी , दिनकर शर्मा,  आशिमा तिर्की, बबलेश साहू,, आयुष शुक्ला, मनोज अग्रवाल, श्री कृष्णकुमार चैरसिया, सईद उद्दीन कुरैशी, सहायक लेखाधिकारी हर्ष केशरवानी, लेखापाल अभिषेक तिवारी, निगम सचिव मुन्नालाल रैकवार, एम.पी.यू.. आई.सी.टाटा कंपनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

देहदान : स्व. रतन सिंह कुर्मी को गार्ड ऑफ ऑनर : देहदान से शिक्षा व अनुसंधान को मिलेगा लाभ

देहदान :  स्व. रतन सिंह कुर्मी को गार्ड ऑफ ऑनर : देहदान से शिक्षा व अनुसंधान को मिलेगा लाभ


तीनबत्ती न्यूज:  18 नवंबर 2025
सागर: मंगलवार को बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर में स्व. श्री रतन सिंह कुर्मी के परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य हेतु एनाटॉमी विभाग को समर्पित किया। इस पुण्य कार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने स्व. रतन सिंह कुर्मी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया। परिवार की इच्छा के अनुसार देहदान की यह प्रक्रिया पूर्ण सम्मान के साथ संपन्न हुई। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में देहदान के लिए गार्ड ऑफ ऑनर का पहला मामला है। 
____________

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

_____________

उल्लेखनीय है कि स्व. कुर्मी ने 27 अक्टूबर 2020 को ही देहदान हेतु अपना पंजीकरण कराया था। उनके निधन के बाद 70 घंटे के भीतर देहदान की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की गई। स्व रत्न सिंह के बेटे महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि शिक्षा और अनुसंधान को समर्पित उनका यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उनके बेटे सुरेश कुर्मी और परिजनों ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी कराई।



डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने स्व. कुर्मी के परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि समाजोपयोगी कार्य के लिए महाविद्यालय सदैव उनका आभारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष ने भी परिवार का धन्यवाद करते हुए देहदाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताया गया कि शासन के आदेश उपरांत यह महाविद्यालय में दिया गया पहला देहदान है, जिसे गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
देहदाता का नाम: स्व. श्री रतन सिंह कुर्मी : आयु: 87 वर्ष
पुत्र :: सुरेश कुमार कुर्मी 
पता: ग्राम–गिरवर, थाना सानोधा

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

पंचकल्याणक महा-महोत्सव : शांतिनाथ धाम में जन्मकल्याणक महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मना ▪️विधायक प्रदीप लारिया सहित अनेक श्रद्धालु हुए शामिल

पंचकल्याणक महा-महोत्सव : शांतिनाथ धाम में जन्मकल्याणक महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मना

▪️विधायक प्रदीप लारिया सहित अनेक श्रद्धालु हुए शामिल


तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर, 2025

सागर: शांति, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत पंचकल्याणक महा-महोत्सव के अंतर्गत आज BTIRT कैंपस, सिरोंजा में जन्मकल्याणक महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्रद्धालु एवं समाज बंधुओं की विशाल उपस्थिति रही। प्रातःकाल मंगल प्रभात गीत, शांतिधारा, अभिषेक एवं हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात तीर्थंकर शांति नाथ भगवान के जन्म, जन्माभिषेक एवं सौधर्म इंद्र द्वारा अभिनंदन का भव्य दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिक भाव से अभिभूत कर दिया।

यह भी पढ़ेंशांतिनाथ धाम में पंचकल्याणक महोत्सव में आध्यात्म और संस्कृति की दिव्य छटा से आलोकित रहा दूसरा दिन ▪️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी और विधायक शैलेन्द्र जैन पहुंचे आयोजन में

इस अवसर पर एरावत हाथी द्वारा भव्य आगवानी की गई, जिसने जन्मकल्याणक शोभायात्रा को दिव्यता प्रदान की। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, कलात्मक झांकियाँ और समाज जनों की उत्साहपूर्ण सहभागिता आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम के मुख्य यजमान एवं BT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री संतोष जैन ‘घड़ी’ एवं श्रीमती गुमाला जैन जी ने पंचकल्याणक में अपनी आध्यात्मिक सेवा प्रदान की।साथ ही सौधर्म इंद्र अलंकृत डॉ. सत्येन्द्र जैन जी एवं इन्द्राणी श्रीमती ऋचा जैन जी ने दिव्य रूप में भगवान का जन्माभिषेक एवं श्रंगार की भावभरी आराधना की।कार्यक्रम में LSSM के निदेशक श्री संदीप जैन एवं श्रीमती सिल्की जैन की ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।



दोपहर में प्रतिमाओं का अलंकरण, विशेष नृत्य-नाटिकाएँ तथा धर्मसभा का आयोजन किया गया। सांयकाल आरती, भक्ति एवं बाल लीला ने सभी श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।शांतिनाथ धाम परिसर में आयोजित यह *दिव्य जन्मकल्याणक उत्सव सागर शहर में आध्यात्मिक माहौल का अद्भुत अनुभव कराते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

BT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स को किया संबोधित

BT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के समस्त स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए दिव्य आशीर्वाद वचन प्रदान किए गए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कर्म, सेवा और आचरण से जुड़े अनेक प्रेरणादायी संदेश साझा किए। उन्होंने कहा कि “यदि नल-नील न होते तो सेतु कैसे बनता? उसी प्रकार किसी भी संस्था की प्रगति में कर्मचारी ही सर्वोपरी होते हैं। सच्ची सेवा को किसी पद की आवश्यकता नहीं होती, उसे केवल परमात्मा की दो पग चाहिए।”  रामचरितमानस के प्रसंगों, नाथ परंपरा और धार्मिक परिप्रेक्ष्यों के माध्यम से उन्होंने सेवा, विनम्रता और कर्तव्यपथ पर चलने का संदेश दिया।

पढ़ने क्लिक करे श्री शांतिनाथ धाम, BTIRT परिसर सिरोंजा में पंचकल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारंभ ▪️आध्यात्म योगी 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ नवनिर्मित शांतिनाथ धाम में दिव्य आगमन

आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि“उत्तर भारत में महान विभूतियों ने जन्म लिया, दक्षिण में गए, दक्षिण के अनेक संत और महापुरुष उत्तर आए—मध्य भारत सदैव महान रहा है। आज मध्य प्रदेश पूरे देश में चारों ओर अपना प्रभाव फैला रहा है।”कर्म और पाप-पुण्य पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि“जिस कार्य को करने से चित्त प्रसन्न और मन शांत रहे, वही पुण्य है। और जिसे करने के बाद चेहरा न दिखा पाओ—वह पाप है।”


इस अवसर पर  ग्रुप चेयरमैन संतोष कुमार जैन "घड़ी", ग्रुप एडवाइज़र डॉ. सुबोध कुमार जैन, सचिव सत्येंद्र जैन,  रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह, BTIE प्राचार्य डॉ. राजू टंडन, BTIRT प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र फुसकेले, एम. बी. ए. से डाॅ जयंत दुबे तथा लिटिल स्टार शैलेश मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य डॉ. एस. बी. सिंह उपस्थित रहे और आचार्य श्री का आशीर्वचन प्राप्त किया।  कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों ने बड़ी श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन मंगलभावना और आशीर्वचनों के साथ हुआ।

विधायक प्रदीप लारिया ने पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी के ससंघ दर्शन कर आशीर्वाद लिया


 नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के दिव्य एवं भव्य आयोजन में श्रद्धाभाव लिए पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी के ससंघ दर्शन कर विनयावत होकर श्रीचरणों में प्रणाम किया और आचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

____________


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ FIR: किसानों ने की थी शिकायत

SAGAR: गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ FIR: किसानों ने की थी शिकायत



तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर 2025
सागर
: कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मकरोनिया जिला सागर के खिलाफ कृषकों की शिकायत पर कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा कंपनी की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक श्री लवलेश सिंह राजपूत, श्री शोभाराम लोधी एवं श्री सलिल दुबे एवं उनके कुछ कर्मचारी श्री आशीष चौबे, श्री राजकुमार सेन द्वारा बिना लाइसेंस के प्रोम एवं जाइम जैसी खाद का क्रय-विक्रय किया जा रहा है।

ग्राम चनौआ एवं ग्राम रतनपुरा गढ़ाकोटा में कई किसानों के फील्ड पर कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और किसानों के कथन भी लिए गए। जांच में प्रथम दृष्टया कंपनी द्वारा प्रोम एवं जाइम खाद का विक्रय किया जा रहा है, जिसमें कंकर-पत्थर मिक्स पाया गया है। साथ ही जो जाइम लिक्विड फॉर्म में किसानों को बेचा गया है, किसानों द्वारा बताया गया कि इसका भी परिणाम अच्छा नहीं है।

कृषक जिनमें चनौआ से श्री रामजी विश्वकर्मा, श्री चुरामणि कुर्मी, श्री मोहन विश्वकर्मा, ग्राम रतनपुरा गढ़ाकोटा के कृषक श्री घासीराम कुर्मी, श्री अनिल कुर्मी एवं अन्य के द्वारा बताया गया कि लाखों रुपये का खाद खरीदने के बाद भी परिणाम अच्छा नहीं है, जिसकी वजह से हम सभी किसान शिकायत कर रहे हैं।

कृषि विभाग की टीम द्वारा कृषकों के पास उपलब्ध खाद के नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेज दिए गए हैं। साथ ही गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वैधानिक दस्तावेज जैसे लाइसेंस इत्यादि न होने की वजह से फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 की धारा 7 एवं एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट की धारा 3/7 के तहत पुलिस प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कराई गई।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: एसआईआर कार्य में लापरवाही पर पटवारी सस्पेंड

Sagarएसआईआर कार्य में लापरवाही पर पटवारी सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज:  18 नवंबर 2025
सागर
: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार जैसीनगर अनुविभागीय अधिकारी श्री रोहित वर्मा ने एसआईआर कार्य में लापरवाही करने पर पटवारी श्रीमती माधुरी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। एसआईआर कार्य के दौरान जनपद पंचायत जैसीनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम तालचिरी, पटवारी हल्का नंबर 47, तहसील जैसीनगर में पदस्थ पटवारी श्रीमती माधुरी दुबे मौके पर अनुपस्थित पाई गईं। साथ ही बताया गया कि एसआईआर कार्य में बीएलओ को सहयोग प्रदान करने के पूर्व निर्देशों के बावजूद श्रीमती दुबे द्वारा न तो ग्राम में उपस्थित रहकर कार्य किया जा रहा था और न ही बीएलओ के साथ ई-एफ फार्म का डिजिटाइजेशन/कलेक्शन कराने में कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा था।

प्रतिवेदन के अनुसार श्रीमती दुबे का उक्त पदीय दायित्वों का दुरुपयोग माना गया है। शासकीय सेवक होने के बावजूद उनका यह व्यवहार सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन किया गया। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती माधुरी दुबे, पटवारी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive