Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: तीन वार्डों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं एसआईआर सर्वे शिविर आयोजित

Sagar News: तीन वार्डों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं एसआईआर सर्वे शिविर आयोजित

तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर:  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशानुसार  नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बुधवार को तीन वार्डों शुक्रवारी, शनीचरी एवं कृष्णगंज वार्डके नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर सर्वे) शिविर का आयोजन नंदकिशोर होटल के पास आयोजित किया गया।शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी,  एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, पार्षद ताहिर मासाब, बबलू कमानी,संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि "आपकी महापौर आपके द्वार" एवं जनचौपाल आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए तथा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम द्वारा जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है  इससे नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा।

महापौर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर सर्वे की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ा दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपने एसआईआर फार्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा करें तथा सही जानकारी दर्ज कराएं, जिससे मतदाता सूची शुद्ध एवं पारदर्शी तैयार की जा सके।वार्ड के नागरिकों द्वारा पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, कचरा संग्रहण, सड़क मरम्मत, पेंशन, पीएम,संपत्ति कर,जलकर,पी एम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्तिकर,जलकर की राशि जमाकी गई व बिलों का सुधार सहित विभिन्न समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए । महापौर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डा.सुशील तिवारी ने कहा कि शिविर में नगर निगम की पूरी टीम उपस्थित है इसलिए नागरिकों की जो भी समस्याएं हैं उसे अवगत कराएं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है नगर निगम के सभी कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं अब सही व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे और गलत लोगों के नाम हट जाएंगे। इसका फायदा पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह क्रांतिकारी क़दम है इससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा और गलत तरीके से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों की पहचान हो सकेगी।

एमआई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि  महापौर जी द्वारा पहली बार यह अभिनव पहल प्रारंभ की गई है जिसमें शिविर में उपस्थित नगर निगम की टीम द्वारा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है तथा शिविर के माध्यम से महापौर का जनता के बीच जाना उनकी संवेदनशीलता को बताता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची है इसलिए नागरिकगण बीएलओ द्वारा दिए गए फार्म को शीघ्र जमा करें।


एमआई सी सदस्य अनूप उर्मिल ने कहा कि आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर नगर सरकार की अच्छी पहल है। पहली बार महापौर जी द्वारा आपके पास आकर आपकी समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी द्वारा एम पी15 व्हाट्सएप चैट के माध्यम से भी नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने की पहल की जा रही है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी समस्याओं को भेज सकते हैं उनका नगर निगम की टीम हल करने का प्रयास करेगी।

पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने महापौर द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर की सराहना करते हुए कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को शिविर में पहुंचकर रख रहे हैं और उनका महापौर जी द्वारा तत्काल निराकरण करने की कार्रवाई की जा रही है। 

कार्यक्रम की नागरिकों ने की सराहना

आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल कार्यक्रम की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है । शिविर में उपस्थित एडवोकेट राजेंद्र नामदेव ने कहा कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा बहुत ही अच्छी पहल प्रारंभ की गई है एक ही स्थान पर नागरिकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है । नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए परेशान होना पड़ता था मगर अब शिविर में ही सभी कार्य सुगमता से हो रहे हैं इसके लिए महापौर एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं।

ये हुए शामिल

शिविर में पूर्व पार्षद जगदीश यादव, कैलाश साहू, राजेश साहू, पन्नालाल,संजू पंडा,स्वराज शर्मा, स्वप्निल पाठक, सिद्धार्थ पंडा,राजू तिवारी, रमेश साहू,अमित साहू, आतिफ खान ,शुभम सोनी, नितिन यादव,सहबाज ख़ान,उपायुक्त एस एस बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, बृजेश तिवारी , रामाधार तिवारी, जया श्रीवास्तव, आसिमा तिर्की, रिजवान खान कौतुकेय सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar News: कलेक्टर के प्रयास का असर: ढाना हवाई पट्टी के विस्तार के लिए तैयारियां शुरू ▪️70 सीटर विमान रुकने की तैयारी , चार सौ करोड़ रुपए की आएगी अनुमानित लागत

Sagar News: कलेक्टर के प्रयास का असर: ढाना हवाई पट्टी के विस्तार के लिए तैयारियां शुरू

▪️70 सीटर विमान रुकने की तैयारी , चार सौ करोड़ रुपए की आएगी अनुमानित लागत


तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले की प्रगति एवं विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी  कड़ी में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ा जब विमानन विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा न केवल बैठक आयोजित की गई और विभिन्न विभागों से सुझाव लिए गए बल्कि ढाना हवाई पट्टी पर पहुंचकर सूक्ष्मता के साथ अध्ययन किया और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत , विमान पाटन विशेषज्ञ श्री मनीष सिंहा, अर्न्स्ट एंड यंग के डायरेक्टर श्री अंशुमन श्रीवास्तव, श्री अनुभव अरोड़ा, श्री पल्लव गोयल, श्री आर सक्सेना, एसडीएम श्री अमन मिश्रा सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद थे।

यह भी पढ़ें भ्रष्टाचार के दो मामलों में पटवारी और सहायक समिति प्रबंधक को सजा : लोकायुक्त सागर ने की थी कार्रवाई ▪️सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा व 40 लाख का अर्थदंड

बता दें कि सागर जिले में हवाई सेवा विस्तार के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी परिपेक्ष्य में आज विमान उद्योग के विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें भविष्य की संभावनाओं और सागर जिले में ट्रैफिक एवं कार्गो ट्रैफिक के संबंध में संभावनाओं को तलाशा गया। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत ने विमान विभाग के विशेषज्ञ एवं विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें सभी विभागों की अधिकारियों से चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के उद्योग संचालक, उद्योग विभाग के अधिकारी, कृषि विभाग, रेलवे, बस एसोसिएशन, कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज,जिला चिकित्सालय, ट्रक एसोसिएशन सहित अन्य विभागों के अधिकारी, उद्योगपति मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंफिल्मी दुनिया में सागर से अनेक कलाकार जुड़े लेकिन फिल्म की सागर में शूटिंग होना नईं शुरुआत : रघु ठाकुर ▪️आचरण मिलन स्टेशन की फिल्म " मायरा " का मुहूर्त हुआ

अपर कलेक्टर  अविनाश रावत ने बताया कि विमान विभाग के द्वारा चाही गई सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और इस प्रकार की बैठक भी लगातार आयोजित की जाती रहेगी।

1800 मीटर का होगा रनवे

विशेषज्ञ श्री मनीष सिन्हा ने बताया कि सागर में हवाई पट्टी विस्तार के साथ हवाई सेवाओं की अच्छी संभावनाएं देखने में आ रही हैं। ढाना हवाई पट्टी विस्तार के लिए लगभग 1800 मी का रनवे तैयार किया जाएगा जो अभी 992 मी का है,  इसे डबल किया जाएगा। 1800 मी रनवे तैयार होने के बाद ढाना हवाई पट्टी पर 70 सीटर प्लेन की लैंडिंग हो सकेगी और सागर सहित अन्य जगहों के व्यक्ति हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि हवाई सेवा का विस्तार करने के लिए प्रमुख रूप से ट्रैफिक एवं कार्गो की संभावनाओं की तलाश की जाती है आज की बैठक में ट्रैफिक एवं कार्गो की संभावनाओं को देखा गया। उन्होंने बताया कि विमानन विभाग के लिए संपूर्ण तैयारी की संभावनाओं का ड्राफ्ट तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा इसके बाद एयर सर्वे का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि सागर में विगत दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव का आयोजन किया गया था जिसमें 23,000 करोड रुपए के एम ओ यू साइन हुए थे जिसमें आईटी पार्क , डाटा सेंटर पार्क , औद्योगिक इकाइयों ने सागर में अपने उद्योग लगाने के लिए सहमति व्यक्त की थी और सागर में केंद्रीय विश्वविद्यालय , रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व , संत रविदास संग्रहालय एवं  भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, जी पी पावर प्लांट , साथ ही अन्य निजी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो गई हैं। जिससे कि हवाई सेवा की अपार संभावनाएं विकसित हुई हैं। उन्होंने बताया कि 1800 मीटर हवाई अड्डा टर्मिनल एयरपोर्ट तैयार करने के लिए लगभग 400 करोड रुपए की लागत आएगी जिसमें 70 सीटर विमान की आवा जाही शुरू हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अनुमति प्राप्त होते ही जिला प्रशासन के द्वारा भू अर्जन का कार्य प्रारंभ होगा और अन्य कार्य भी शुरू हो सकेंगे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस - वे पर पिकअप वाहन में तीन जिंदा जले: एक झुलसा: मरने वालो में दो लोग सागर के

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस - वे पर पिकअप वाहन में तीन जिंदा जले: एक झुलसा: मरने वालो में दो लोग सागर के


तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर, 2025

अलवर: राजस्थान के  अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक पिकअप में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की  बुरी तरह जलने से मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से झुलसा हुआ व्यक्ति को  इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। हादसा रैणी थाना क्षेत्र में रात करीब 1 बजे हुआ। मृतकों में दो लोग मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहने वाले है। 

यह भी पढ़ें भ्रष्टाचार के दो मामलों में पटवारी और सहायक समिति प्रबंधक को सजा : लोकायुक्त सागर ने की थी कार्रवाई ▪️सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा व 40 लाख का अर्थदंड

एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि अनुमान है कि पिकअप को ड्राइवर साइड की तरफ किसी वाहन ने टक्कर मारी। टक्कर लगते ही पिकअप में आग फैल गई। आग के तेज होने के कारण पिकअप में सवार लोगों के बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। तीनों लोगों के शव सीट पर चिपके हुए मिले।

सागर के दो लोगों की मौत

पिकअप नंबर पर नकाबपोशों में वाहन में जिंदा जले दो लोग मध्यप्रदेश और एक हरियाणा का रहने वाला था। एएसआई ने बताया कि पिकअप में मिले तीनों शवों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (सागर, मध्यप्रदेश) और पदम (सागर, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में घायल ड्राइवर हन्नी (झज्जर, हरियाणा) हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप को पीछे से टक्कर मारी गई। सही कारण की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। 

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

जबलपुर में सराफा व्यापारी और उसके बेटे पर गोली चलाई चाकू मारे : जेवरात से भरा बैग लूटकर भागे बदमाश

__________

पिकअप में लगी आग के विकराल रूप को देखकर एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों में दहशत फैल गई। आग के बाद गाड़ियों का काफिला पूरी तरह से रुक गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक रेस्क्यू शुरू हुआ, पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के बाद मौके पर वाहन चालकों और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन एक्सप्रेस-वे पर आग बुझाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग बेबस नजर आए।

Share:

Sagar News : स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 18 दिसंबर को सागर में

Sagar News : स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 18 दिसंबर को सागर में


तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर: स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों को जागरूक करने कैट और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा एक यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा 18 दिसंबर को सागर आएगी। यह स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा हमारे कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीण लवाल, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक  सतीश कुमार के अथक प्रयासों से यह रथ यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण कर और देश वासियों को जागरूक कर रही है कि अब हमारा भारत स्वाबलंबन की ओर बढ़ रहा है और स्वदेशी विचार के साथ य सामान हमारा स्वाभिमान की परिकल्पना साकार हो, यह प्रयास जारी है । इस अभियान से जुड़े लोगों ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। 

यह भी पढ़ेंपॉवर सेक्टर से जैविक खेती तक: अजय धगट की प्रेरक यात्रा ▪️देश-विदेश की कंपनियों में सफलता हासिल करने वाले इंजीनिय कृषि व गौ संरक्षण को समर्पित

कैट के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन मालथौन ने कहा कि अमेरिका के टेरिफ वॉर ने जता दिया कि हमारे देश का विकास और स्वदेशी विचार और स्वावलंबन से ही संभव है और यदि इसको हमने अपना लिया तो निश्चित ही हम तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर जा रहे है। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इस रथ यात्रा के माध्यम से आम नागरिक, स्कूली बच्चों को स्वदेशी को को अपनाने हेतु संकल्प दिलाया जाएगा। प्रदेश मंत्री सुरेश होलानी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजित समैया , सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी एवं शैलेश केशरवानी ने अपील की है कि अधिक से संख्या में इस रथ यात्रा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

यह भी पढ़ें भ्रष्टाचार के दो मामलों में पटवारी और सहायक समिति प्रबंधक को सजा : लोकायुक्त सागर ने की थी कार्रवाई ▪️सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा व 40 लाख का अर्थदंड

कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रथ यात्रा प्रभारी विजय भूषण वर्मा एवं सह प्रभारी अनिमेष शाह ने बताया कि यह जागरूकता सागर में 18 दिसंबर 2025 को मकरोनिया में प्रवेश करेगी ।जिसका स्वागत नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा जायेगा।अगले दिन 19 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे सागर विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार के विशेष आतिथ्य, आयुक्त नगरपालिक निगम सागर राजकुमार खत्री की उपस्थिति में शुरू होगी और अतिथियों द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर रैली को आरम्भ किया जायेगा। रेली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी।संभागीय अध्यक्ष निकेश गुप्ता ने बताया कि 20 दिसंबर 2025 को यह रथ यात्रा गढ़ाकोटा की प्रस्थान करेगी। सागर श्रीमती लता वानखेड़े के द्वारा यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर गढ़ाकोटा की ओर रवाना किया जाएग। गढ़ाकोटा में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा स्वागत किया जायेगा और इसके पश्चात् यात्रा को दमोह की ओर रवाना किया जाएगा। स्वदेशी जागरण मंच के कपिल मलैया और सौरभ रान्थेलिया ने बताया कि स्वदेशी विचार, सागर में आयोजित स्वदेशी मेला में आयोजित होगा।आप साक्षात् देख और अवलोकन करअनुसरण करें।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

जबलपुर में सराफा व्यापारी और उसके बेटे पर गोली चलाई चाकू मारे : जेवरात से भरा बैग लूटकर भागे बदमाश

__________

इस मौके पर जिला कैट टीम के पदाधिकारी संजीव दिवाकर, प्रमेन्द्र रिछारिया, राकेश बजाज, सौरभ सिंघई, विकास मोदी, सौरभर, पंकज तिवारी, अभिनव जैन (पंप), संतोष स्टील ने अपील की है की इस रथ यात्रा में शामिल होकर स्वदेशी विचार को आम क पहुँचाने के लिए प्रेरक का कार्य करें।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा : देखे : सागर जिले की सूची

कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा : देखे : सागर जिले की सूची


तीनबत्ती न्यूज : 16 दिसम्बर 2025

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी  हरीश चौधरी के अनुमोदन उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी द्वारा जिलों के अंतर्गत संलग्न सूची अनुसार नवीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैIमध्यप्रदेश में 780 ब्लाक अध्यक्षों की घोषणाकी गई है। 

देखे सागर जिले की सूची:





______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

भ्रष्टाचार के दो मामलों में पटवारी और सहायक समिति प्रबंधक को सजा : लोकायुक्त सागर ने की थी कार्रवाई ▪️सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा व 40 लाख का अर्थदंड

भ्रष्टाचार के दो मामलों में पटवारी और सहायक समिति प्रबंधक को सजा : लोकायुक्त सागर ने की थी कार्रवाई 

▪️सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा व 40 लाख का अर्थदंड



तीनबत्ती न्यूज: 16 दिसंबर ,2025

सागर:  भ्रष्टाचार के दो अलग अलग मामलों में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत  टीकमगढ़ और सागर की अदालत ने पटवारी और सहायक समिति प्रबंधक को सजा और अर्थदंड से दंडित किया है। लोकायुक्त पुलिस सागर में मामले दर्ज हुए थे। 

पटवारी को सजा

न्यायालय-  विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, श्री राजकुमार गुप्ता  जिला टीकमगढ़ ने रिश्वत के प्रकरण में आरोपी  भरत सिंह दांगी तत्कालीन पटवारी, छिपरी तहसील लिधौरा जिला टीकमगढ़ को 03 साल की सजा और 10 हजार का अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

घटना का विवरण

आवेदक रतिराम लोधी द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की गई थी कि इसके द्वारा डेढ़ एकड़ कृषि भूमि खरीदी गई थी जिसके नामांतरण के एवज में  पटवारी भरत सिंह दांगी द्वारा 4000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन उपरांत ट्रैप दिनांक 14.02.2019 को आरोपी भरत सिंह दांगी को 2000रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था | समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत दिनांक 13.12.2025 को पारित निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 पीसी एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा 40 लाख का अर्थदंड

न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, श्री शहाबुद्दीन हाशमीं जिला सागर ने आय से अधिक संपति के मामले में आरोपी चंद्रशेखर ढ़िमोले सहायक समिति प्रबंधक, प्राथमिक आदिम जाति समिति रसेना तहसील देवरी जिला सागर को सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा 40 लाख का अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

घटना का विवरण 

आरोपी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के गोपनीय सत्यापन पर आरोपी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में माननीय न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किए जाकर आरोपी के तिलक वार्ड देवरी स्थित मकान की तलाशी ली जाकर इन्वेंट्री तैयार की गई।

विवेचना दौरान संकलित साक्ष्य व दस्तावेज से आरोपी द्वारा चैक पीरियड में कुल 68,64,066 रुपए की आय अर्जित करना एवं उक्त अवधि में कुल 1,27,18,195 रुपए व्यय किया जाना प्रमाणित पाया गया। आरोपी के पास 58,54,129 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति होना पाए जाने से समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत 15 दिसंबर को पारित निर्णय में आरोपी चंद्रशेखर ढ़िमोले को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 13(1) बी, 13(2) पीसी एक्ट में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 40 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive