Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के छात्रों ने रचा इतिहास : 14 NCC कैडेट्स का भारतीय सेना में एकसाथ चयन

Sagar News: शासकीय कला एवं वाणिज्य  महाविद्यालय सागर के छात्रों ने रचा इतिहास : 14 NCC कैडेट्स का भारतीय सेना में एकसाथ चयन


तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर। स्थानीय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रों ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के 14 जाँबाज़ राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) 11 एमपी ब्वॉयज़ बटालियन के कैडेट्स का एक साथ भारतीय सेना की 'अग्निवीर' योजना एवं पैरा मिलिट्री फोर्सेस में चयन हुआ है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सरोज गुप्ता एवं 11 एमपी ब्वॉयज़ बटालियन NCC के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. जयनारायण यादव के मार्गदर्शन में इन कैडेट्स ने कड़े प्रशिक्षण और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। चयनित कैडेट्स में भानु लोधी, शैलेश गौड, आकाश पटेल, रिंकू अहिरवार, अनुभव लोधी, सचिन सेन, गणेश पटेल, रामेश्वर अहिरवार, संजय साहू, राहुल प्रजापति, मोहित यादव, दीपक कुशवाहा एवं राकेश लोधी शामिल हैं।



महाविद्यालय में हुआ भव्य सम्मान

कैडेट्स की इस सफलता पर महाविद्यालय परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर सरोज गुप्ता ने चयनित कैडेट्स को फूल-मालाएं पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है और हमारे कैडेट्स ने राष्ट्र सेवा के प्रति अपने समर्पण को साबित कर दिया है।

इस अवसर पर NCC अधिकारी डॉ. जयनारायण यादव ने कैडेट्स के कठोर परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समारोह में डॉ. संदीप सबलोक, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ अंकुर गौतम डॉ संदीप तिवारी डॉ रविन्द्र सिंह डॉ वरुण राज यादव सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सेना के इन भावी जवानों का उत्साहवर्धन किया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


           

Share:

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने एसपी विकास सहवाल से क़ानून व्यवस्था को लेकर की चर्चा

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने एसपी विकास सहवाल से क़ानून व्यवस्था को लेकर की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर। सागर जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल से मिलकर क़ानून व्यवस्था को सुदृण करने हेतु विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया भी साथ रहें।

__________

सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

भेंटवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सम्पूर्ण जिले में पुलिस गश्त बढ़ाने व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की उन्होंने कहा कि जिले में निरंतर बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आमजनों में भय कि स्थिति पैदा हो रही हैं जो चिंताजनक हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस को और अधिक सक्रियता एवं आम जनों के साथ सामंजस बनाकर कार्य करने कि आवश्यकता हैं ताकी समय रहते अपराधियों को पकड़ कर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकें। उन्होंने बीते दिनों सागर के माता मढ़िया क्षेत्र में हुई घटना के शेष अपराधियों कि जल्द गिरफ़्तारी हेतु मांग की। 

यह भी पढ़ेंSAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

साथ ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल को सुझाव देते हुए कहा कि बडे घटनाक्रम अथवा मामलों में पुलिस अधिकारियों की मौके पर मौजूदगी हो। इससे जनता में असंतोष नहीं बढ़ता है और जनता अपनी बात भी रख सकती है। उक्त जानकरी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए संघर्ष तेज होगा : रघु ठाकुर ▪️राहतगढ़ ओवर ब्रिज का मामला राज्यसभा में उठा ▪️रेलवे स्टेशन सागर पर बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा का धरना

रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए संघर्ष तेज होगा : रघु ठाकुर

▪️राहतगढ़ ओवर ब्रिज का मामला राज्यसभा में उठा

▪️रेलवे स्टेशन सागर पर बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा का धरना

तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सागर पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। सबसे पहले मोहिनी पांडे का नशा मुक्ति के विरुद्ध गीत का वाचन किया गया।

धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि राहतगढ़ बस स्टैंड पर बना ओवर ब्रिज जन उपयोगी नहीं बल्कि हत्यारा बन गया है । लगभग 50000 की आबादी जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग व्यापारी और मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर विजय टाकीज की तरफ आते हैं इसमें तकनीकी सुधार कर आम लोगों की राय लेकर जन उपयोगी बनाया जाय।

राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह का मोर्चा ने माना आभार

रघु ठाकुर ने अपने संबोधन में राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह को बुंदेलखंड का सच्चा प्रहरी और हितेषी  बताया उन्होंने कहा कि आज जिस महिलाकी ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई थी और दूसरी घायल थी उनके प्रति राज्यसभा में राहतगढ़ ओवर ब्रिज के सवाल को उठाने का काम संजय सिंह ने किया है बुंदेलखंड मोर्चा उनका आभारी है।



उन्होंने आगे कहा बरसों से बुंदेलखंड अंचल की स्वीकृत रेल लाइन के निर्माण हेतु केंद्र की सरकार राशि जारी करें ताकि लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सके उन्होंने आगे कहा कि कटनी जबलपुर भोपाल और दमोह तक में ऑटो स्टैंड बनाए गए हैं । लेकिन सागर में ऑटो स्टैंड नहीं होने से प्रतिदिन हजारों आदमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर ऑटो स्टैंड बनाया जाए दमोह राज्य रानी गाड़ी का स्टॉपेज जरूआ खेड़ा में शुरू किया जाए शिप्रा गाड़ी को प्रतिदिन किया जाए।



पूर्व विधायक सुनील जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब जमीन ही संघर्ष का समय आ गया है हमें एक जुट होकर लड़ना पड़ेगा तभी हम अपने अधिकारों को पा सकेंगे उन्होंने ललितपुर सागर देवरी छिंदवाड़ा रेल लाइन शुरू करने की बात कही उन्होंने कहा मोर्चे का हर संघर्ष परिणाम की तरफ जाता है

धरने को संबोधित करने वालों में सुरेंद्र सुहाने, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीके सिंह, शिवसेना के पप्पू तिवारी, कम रेड चंद्र कुमार जैन, राजकुमार कोरी, राकेश राय, प्रभात जैन, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पंकज सिंघई, आदि थे।

ये रहे मौजूद

धरने में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता पप्पू,धर्मेंद्र तोमर, अखिलेश केसरवानी, विनोद तिवारी, पुरुषोत्तम सेन, गफूर मामू, कमलेश जैन,नीरज चौरसिया संजय व्यास दीपक दुबे जरूआ खेड़ा, बंडा, सहित कई गांव के लोग मौजूद थे। धरने का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया आभार अब्दुल रफीक गनी ने माना।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar News: तीन वार्डों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं एसआईआर सर्वे शिविर आयोजित

Sagar News: तीन वार्डों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं एसआईआर सर्वे शिविर आयोजित

तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर:  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशानुसार  नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बुधवार को तीन वार्डों शुक्रवारी, शनीचरी एवं कृष्णगंज वार्डके नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर सर्वे) शिविर का आयोजन नंदकिशोर होटल के पास आयोजित किया गया।शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी,  एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, पार्षद ताहिर मासाब, बबलू कमानी,संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि "आपकी महापौर आपके द्वार" एवं जनचौपाल आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए तथा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम द्वारा जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है  इससे नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा।

महापौर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर सर्वे की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ा दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपने एसआईआर फार्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा करें तथा सही जानकारी दर्ज कराएं, जिससे मतदाता सूची शुद्ध एवं पारदर्शी तैयार की जा सके।वार्ड के नागरिकों द्वारा पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, कचरा संग्रहण, सड़क मरम्मत, पेंशन, पीएम,संपत्ति कर,जलकर,पी एम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्तिकर,जलकर की राशि जमाकी गई व बिलों का सुधार सहित विभिन्न समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए । महापौर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डा.सुशील तिवारी ने कहा कि शिविर में नगर निगम की पूरी टीम उपस्थित है इसलिए नागरिकों की जो भी समस्याएं हैं उसे अवगत कराएं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है नगर निगम के सभी कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं अब सही व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे और गलत लोगों के नाम हट जाएंगे। इसका फायदा पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह क्रांतिकारी क़दम है इससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा और गलत तरीके से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों की पहचान हो सकेगी।

एमआई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि  महापौर जी द्वारा पहली बार यह अभिनव पहल प्रारंभ की गई है जिसमें शिविर में उपस्थित नगर निगम की टीम द्वारा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है तथा शिविर के माध्यम से महापौर का जनता के बीच जाना उनकी संवेदनशीलता को बताता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची है इसलिए नागरिकगण बीएलओ द्वारा दिए गए फार्म को शीघ्र जमा करें।


एमआई सी सदस्य अनूप उर्मिल ने कहा कि आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर नगर सरकार की अच्छी पहल है। पहली बार महापौर जी द्वारा आपके पास आकर आपकी समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी द्वारा एम पी15 व्हाट्सएप चैट के माध्यम से भी नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने की पहल की जा रही है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी समस्याओं को भेज सकते हैं उनका नगर निगम की टीम हल करने का प्रयास करेगी।

पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने महापौर द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर की सराहना करते हुए कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को शिविर में पहुंचकर रख रहे हैं और उनका महापौर जी द्वारा तत्काल निराकरण करने की कार्रवाई की जा रही है। 

कार्यक्रम की नागरिकों ने की सराहना

आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल कार्यक्रम की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है । शिविर में उपस्थित एडवोकेट राजेंद्र नामदेव ने कहा कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा बहुत ही अच्छी पहल प्रारंभ की गई है एक ही स्थान पर नागरिकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है । नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए परेशान होना पड़ता था मगर अब शिविर में ही सभी कार्य सुगमता से हो रहे हैं इसके लिए महापौर एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं।

ये हुए शामिल

शिविर में पूर्व पार्षद जगदीश यादव, कैलाश साहू, राजेश साहू, पन्नालाल,संजू पंडा,स्वराज शर्मा, स्वप्निल पाठक, सिद्धार्थ पंडा,राजू तिवारी, रमेश साहू,अमित साहू, आतिफ खान ,शुभम सोनी, नितिन यादव,सहबाज ख़ान,उपायुक्त एस एस बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, बृजेश तिवारी , रामाधार तिवारी, जया श्रीवास्तव, आसिमा तिर्की, रिजवान खान कौतुकेय सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar News: कलेक्टर के प्रयास का असर: ढाना हवाई पट्टी के विस्तार के लिए तैयारियां शुरू ▪️70 सीटर विमान रुकने की तैयारी , चार सौ करोड़ रुपए की आएगी अनुमानित लागत

Sagar News: कलेक्टर के प्रयास का असर: ढाना हवाई पट्टी के विस्तार के लिए तैयारियां शुरू

▪️70 सीटर विमान रुकने की तैयारी , चार सौ करोड़ रुपए की आएगी अनुमानित लागत


तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले की प्रगति एवं विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी  कड़ी में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ा जब विमानन विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा न केवल बैठक आयोजित की गई और विभिन्न विभागों से सुझाव लिए गए बल्कि ढाना हवाई पट्टी पर पहुंचकर सूक्ष्मता के साथ अध्ययन किया और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत , विमान पाटन विशेषज्ञ श्री मनीष सिंहा, अर्न्स्ट एंड यंग के डायरेक्टर श्री अंशुमन श्रीवास्तव, श्री अनुभव अरोड़ा, श्री पल्लव गोयल, श्री आर सक्सेना, एसडीएम श्री अमन मिश्रा सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद थे।

यह भी पढ़ें भ्रष्टाचार के दो मामलों में पटवारी और सहायक समिति प्रबंधक को सजा : लोकायुक्त सागर ने की थी कार्रवाई ▪️सहायक समिति प्रबंधक को सजा 05 साल की सजा व 40 लाख का अर्थदंड

बता दें कि सागर जिले में हवाई सेवा विस्तार के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी परिपेक्ष्य में आज विमान उद्योग के विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें भविष्य की संभावनाओं और सागर जिले में ट्रैफिक एवं कार्गो ट्रैफिक के संबंध में संभावनाओं को तलाशा गया। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत ने विमान विभाग के विशेषज्ञ एवं विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें सभी विभागों की अधिकारियों से चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के उद्योग संचालक, उद्योग विभाग के अधिकारी, कृषि विभाग, रेलवे, बस एसोसिएशन, कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज,जिला चिकित्सालय, ट्रक एसोसिएशन सहित अन्य विभागों के अधिकारी, उद्योगपति मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंफिल्मी दुनिया में सागर से अनेक कलाकार जुड़े लेकिन फिल्म की सागर में शूटिंग होना नईं शुरुआत : रघु ठाकुर ▪️आचरण मिलन स्टेशन की फिल्म " मायरा " का मुहूर्त हुआ

अपर कलेक्टर  अविनाश रावत ने बताया कि विमान विभाग के द्वारा चाही गई सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और इस प्रकार की बैठक भी लगातार आयोजित की जाती रहेगी।

1800 मीटर का होगा रनवे

विशेषज्ञ श्री मनीष सिन्हा ने बताया कि सागर में हवाई पट्टी विस्तार के साथ हवाई सेवाओं की अच्छी संभावनाएं देखने में आ रही हैं। ढाना हवाई पट्टी विस्तार के लिए लगभग 1800 मी का रनवे तैयार किया जाएगा जो अभी 992 मी का है,  इसे डबल किया जाएगा। 1800 मी रनवे तैयार होने के बाद ढाना हवाई पट्टी पर 70 सीटर प्लेन की लैंडिंग हो सकेगी और सागर सहित अन्य जगहों के व्यक्ति हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि हवाई सेवा का विस्तार करने के लिए प्रमुख रूप से ट्रैफिक एवं कार्गो की संभावनाओं की तलाश की जाती है आज की बैठक में ट्रैफिक एवं कार्गो की संभावनाओं को देखा गया। उन्होंने बताया कि विमानन विभाग के लिए संपूर्ण तैयारी की संभावनाओं का ड्राफ्ट तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा इसके बाद एयर सर्वे का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि सागर में विगत दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव का आयोजन किया गया था जिसमें 23,000 करोड रुपए के एम ओ यू साइन हुए थे जिसमें आईटी पार्क , डाटा सेंटर पार्क , औद्योगिक इकाइयों ने सागर में अपने उद्योग लगाने के लिए सहमति व्यक्त की थी और सागर में केंद्रीय विश्वविद्यालय , रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व , संत रविदास संग्रहालय एवं  भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, जी पी पावर प्लांट , साथ ही अन्य निजी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो गई हैं। जिससे कि हवाई सेवा की अपार संभावनाएं विकसित हुई हैं। उन्होंने बताया कि 1800 मीटर हवाई अड्डा टर्मिनल एयरपोर्ट तैयार करने के लिए लगभग 400 करोड रुपए की लागत आएगी जिसमें 70 सीटर विमान की आवा जाही शुरू हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अनुमति प्राप्त होते ही जिला प्रशासन के द्वारा भू अर्जन का कार्य प्रारंभ होगा और अन्य कार्य भी शुरू हो सकेंगे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive