Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आपकी महापौर आपके द्वार" 9 वां शिविर: महापौर ने कुआं एवं घरों के पानी की गुणवत्ता की जांच कराई ▪️वॉटर टैंकर का हुआ लोकार्पण

"आपकी महापौर आपके द्वार" 9 वां शिविर: महापौर ने कुआं एवं घरों के पानी की गुणवत्ता की जांच कराई

▪️वॉटर टैंकर का हुआ लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज: 07 जनवरी , 2026

सागर :  नगर निगम द्वारा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संचालित “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” के अंतर्गत 9 वां शिविर सूबेदार वार्ड स्थित गोलाकुआं के पास आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सहभागिता कर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। जिनका निराकरण मौके पर ही कराने की कार्रवाई की गई।

शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य  शैलेन्द्र ठाकुर, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, राजकुमार पटेल,श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया ,वार्ड पार्षद श्रीमती रूबी कृष्ण कुमार पटेल की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं ।

______________

वीडियो देखने क्लिक करे

लोकायुक्त पुलिस #सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

_______________

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” का उद्देश्य यही है कि नागरिकों को अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जो पात्र नागरिक अभी तक वंचित रह गए हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे राजघाट से प्रदाय किए जा रहे स्वच्छ पेयजल का ही उपयोग करें तथा जब तक कुएं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता की जांच पूर्ण न हो जाए, तब तक उसका उपयोग न करें।


वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” के अंतर्गत आयोजित यह 9वां शिविर है, जिसमें नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। शिविरों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और लोगों को अब छोटी-छोटी समस्याओं के लिए अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु परेशान न हों बल्कि शिविर में उपस्थित होकर  अपनी समस्याओं को बताएं उनका त्वरित निराकरण करने की कार्रवाई की जाएगी।

एमआई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि  महापौर जी की मंशानुरूप जनसेवा के लिए आयोजित किए जा रहे"आपकी महापौर आपके द्वार" एवं जनचौपाल शिविर का आयोजन अद्भुत एवं विलक्षण है जिसमें महापौर जी स्वयं उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करवा रही हैं,नगर निगम के इतिहास में कभी भी इस प्रकार जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं के निराकरण की पहल नहीं हुई जो महापौर जी ने करके दिखाया है। 

पूर्व पार्षद रामनाथ यादव ने कहा कि महापौर द्वारा जनसेवा के लिए प्रारंभ की गई यह पहल  बहुत ही सराहनीय है। सभी राजनैतिक दलों को दल से नहीं दिल से विकास कार्य करना चाहिए तथा जनप्रतिनिधियों को नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि 2014 में जब मैं पार्षद था उस समय अशक्त व्यक्तियों के लिए मनीआर्डर से पेंशन भेजने की व्यवस्था थी इस व्यवस्था को पुनः प्रारंभ किया जाए । उनके इस सुझाव को महापौर ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शिविर में एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल,पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया, भाजपा नेता बालकृष्ण सोनी ने भी संबोधित कर महापौर की इस अभिनव पहल की सराहना की। 

शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं वृद्धा पेंशन, कल्याणी पेंशन,संबल कार्ड, समग्र आई डी,राशन पर्ची, प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रकाश विभाग, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, लोककर्म, राजस्व विभाग के अंतर्गत संपत्तिकर,जलकर आदि विभागों की शिकायतों के प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए। नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर निगम का आभार व्यक्त किया।

महापौर ने कुआं एवं घरों के पानी की गुणवत्ता की  जांच करवाई 

शिविर के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने गोला कुआं के पास कुआं एवं घरों के पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई। इस दौरान जांच में कुआं का पानी पीने योग्य पाया गया।   संभागीय मंडल अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ  श्री थान सिंह के पुत्र गगनराज सिंह का पीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर उत्साह वर्धन किया।


इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामनाथ यादव, भाजपा आई टी सेल के अध्यक्ष बालकृष्ण सोनी,शैलेश जैन शेरा,बालकिशन सोनी,अतुल तिवारी,अनुराग तिवारी,राजेंन्द्र सेन,दीपक कोरी , सुभाष जैन,प्रशांत पटेल , परसादी पटेल,मोनू लारिया, शुभम नामदेव ,हिमांशु साहू अनिल सेन,सुनील सेलट, उपयंत्री रामाधार तिवारी, महादेव सोनी, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, बाजार सहायक प्रभारी अधिकारी जया श्रीवास्तव, केमिस्ट कौतुकेय सिंह, विक्रम सोनी,श्रीमती नीता श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा,उपयंत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

महापौर, निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने वॉटर टैंकर का लोकार्पण किया


 नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 12000 लीटर के वाटर टैंक का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। उक्त वाटर टैंक से फायर बिग्रेड के लिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी इसके साथ ही वार्डों में आवश्यकता होने पर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा डिवायडर के पौधों में पानी की व्यवस्था की जावेगी।

Share:

मुख्यमंत्री के खुरई कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में भारी उत्साह : रोड शो के रूट पर घर-घर स्वागत होगा : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

मुख्यमंत्री के खुरई कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और  जनता में भारी उत्साह : रोड शो के रूट पर घर-घर स्वागत होगा : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 07 जनवरी, 2026

खुरई। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के 10 जनवरी के खुरई रोड शो और आमसभा की तैयारियां बड़े पैमाने पर जारी हैं। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने आज खुरई नगर पालिका क्षेत्र के 12 र्वार्डों के तीन शक्ति केंद्रों की बैठकें अलग-अलग स्थानों पर आयोजित बैठकों को सम्बोधित किया और तैयारियों की समीक्षा की। इन बैठकों में हुए स्वागत कार्यक्रमों में एक भी फूल माला का उपयोग नहीं हुआ। उन्हें स्वागत में लगभग 1100 कंबल और बड़ी संख्या में कापी,पेन, स्टेशनरी के अलावा श्रीरामचरितमानस और श्रीमद्भागवत गीता जी की पुस्तकों के बंडल भेंट किए। इस पूरी सामग्री को आयोजन स्थल पर आए जरूरतमंदों को वितरित कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंलोकायुक्त पुलिस सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

पुराने आबकारी वेयरहाउस को विस्थापित कर निर्मित हुए सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 10 तारीख को अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी अपने खुरई में आ रहे हैं। उनके इस दौरे से खुरई विधानसभा क्षेत्र का व्यापक हित जुड़ा हुआ है। कोई भी बड़ा विकास का काम करना है तो बिना मुख्यमंत्री के नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं तो अपने क्षेत्र में  विकास के जो बड़े-बड़े काम रह गए हैं उन सभी कामों का निवेदन हम सब मुख्यमंत्री जी से करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब उनका स्वागत सत्कार करेंगे। खुरई के लिए हमें भी कुछ करना चाहिए यह भाव उनके मन में आएगा।  तो खुरई के जो विकास कार्य रह गए हैं वह काम करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि खुरई में उद्योग कारखानों की स्थापना से लेकर अभी बहुत काम कराना है। यहां एक स्वागत कर्ता ने श्री भूपेंद्र सिंह को स्वागत में बड़ी संख्या में श्रीमद्भागवत गीता जी और श्री रामचरितमानस पुस्तकों की प्रतियां भेंट कीं जिन्हें श्रद्धाभाव के साथ लोगों को वितरित किया गया। टैगोर वार्ड, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड और गुरु नानक देव वार्ड के कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने 250 कंबलों से पूर्व मंत्री का स्वागत किया।

______________

वीडियो देखने क्लिक करे

लोकायुक्त पुलिस #सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

_______________

सिंधी धर्मशाला में आयोजित चार वार्डों के शक्ति केंद्र की बैठक में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने योग्य था। सिंधी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण नागदेव और उनकी पुत्री महिला मोर्चा की निशा नागदेव तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में कंबल और स्टेशनरी से स्वागत किया। यहां पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि  मुख्यमंत्री जी 230 विधानसभा क्षेत्रों की अपनी भारी व्यस्तता के बाद भी हमारे आग्रह पर खुरई आ रहे हैं। 10 जनवरी को आप सभी तीन घंटे का समय निकालकर 12ः00 बजे से लेकर 3ः00 बजे तक मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में रहें है मुख्यमंत्री जी का स्वागत करें , फिर गल्ला मंडी मैदान में उनकी  सभा में शामिल हों। रोड शो के रूट पर पूरे शहर में अपने घरों से फूल बरसाएं, घरों के सामने रंगोली सजा दें, दीपक जला दें, आम के पत्ते बांध दें। यही खुरई में स्वागत की परंपरा रही है।  पार्षद और कार्यकर्ता सभी को सुगमता और सुविधा से सभास्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था को देखेंगे। उन्होंने कहा कि आप अपने 3 घंटे दो बाकी तो मेरा पूरा जीवन आपके लिए समर्पित है। मैं आप सभी को आमंत्रित करने के लिए आया हूं। 2026 का वर्ष अपने क्षेत्र के विकास के लिए नई उपलब्धियां लेकर आएगा ऐसी ईश्वर से कामना है।


माता शबरी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में खुरई के विकास की चर्चा पूरे प्रदेश में रही है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के खुरई आगमन से खुरई का विकास और तेज गति से होगा। औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे प्रयासों में खुरई भी शामिल हो जाएगा। औद्योगिक विकास के लिए खुरई विधानसभा क्षेत्र को सुनियोजित रूप से एक आदर्श क्षेत्र के रूप में, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के खुरई दौरे से औद्योगिक विकास की व्यवस्थित शुरुआत हो सकेगी जिससे क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार सृजित हो जाएगा।


इन्होंने किया स्वागत

मनोज राय, राहुल चौधरी, संतोष प्रजापति ने 201 कंबल, सौ कापी, सौ पेन से स्वागत किया। मिंद रजक ने 10 गीता, निशा नागदेव ने 51 ने कंबल, राजकुमार खत्री ने 101 कंबल तथा 101 पेन से, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई ने 12 कंपासबाक्स से, इंजीनियरिंग काशीराम ने 51 कंबल से, कमलेश राय ने 50 कंबल से , रविनायक तथा मिंटू त्रिपाठी ने 21 कंबल, अनुराग जैन ने 11 कंबल, इंदरानी जी ने बड़ी मात्रा में स्टेशनरी, वाटर बाटल तथा 11 टिफिन बाक्स, आशीष सबरंग  ने 21 कंबल, प्रशांत ठाकुर ने  21 कंबल से, ओमप्रकाश घोरट ने 5 कंबल से पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की आमसभा और रोड शो की तैयारियों के लिए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह बीते दस दिनों से लगातार खुरई विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वे हर वार्ड में जाकर कार्यकर्ताओं से की मीटिंग कर रहे हैं, जिम्मेवारियां सौंप रहे हैं और सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, नेताजी संत कवंरवार्ड, गुरु नानक देव वार्ड,नेता जी सुभाष चंद्र वार्ड, भगत सिंह वार्ड, बिरसा मुंडा वार्ड,माता शबरी, महावीर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, विद्यासागर वार्ड तथा लालबहादुर शास्त्री वार्ड के तीन शक्ति केंद्रों की कार्यकर्ता बैठकों को सम्बोधित किया।

बैठकों में भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, मुकेश कबाड़ी, संजय श्रीवास्तव, पार्षद मनोज राय, संतोष प्रजापति, पीयूष गुरहा, पार्षद विनोद राजहंस, रामशास्त्री शुक्ला, पार्षद नीटू अजमानी, बलराम यादव, आकाश परिहार, कमलेश राय, मिंदर रजक, गोपाल सेन, दीपक सोहित, नंदकिशोर पटेल, सतीश सक्सेना, संजू पड़ा, मुकेश शुक्ला, छोटू रोकड़या, विकास पांडे, श्रीमती अर्चना जैन, उमा सेन, प्रवीण जैन, महेश विश्वकर्मा, इंद्र कुमार राय, बसंत सत्संगी, राजू चंदेल, मुन्ना पटेल, सिंधी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण नागदेव, निशा नागदेव, श्यामलाल,रिंकू हंसानी, राजू , मनोज सचदेव, देवेश अवस्थी, नितिन ठाकुर, लोकेश उपाध्याय, प्रेम नारायण सोलंकी, बाबूलाल सेन, सुनील, विक्की चांदवानी,निशा नागदेव, हेमराज ठाकुर, राजेंद्र हासानी, गब्बर सिंह ठाकुर, डब्बू पटवारी, बलवीर, माता शबरी मंगल भवन बैठक में पार्षद श्रीमती अनीता रवि नायक, श्रीमती रेखा काशीराम इंजीनियर, द्वारका गौड़, श्रीमती अनीता इंद्राज ठाकुर, पूर्व पार्षद श्रीमती माया मंडल, मुकेश आदिवासी,  सन्नी राय, शैलेंद्र नेक्या, पूर्व पार्षद प्रभु अहिरवार, मेहरबान अहिरवार, सुंदरलाल अहिरवार, संजय समैया, प्रतिभा पुरोहित, माधवी कुर्मी सहित पार्टी के वरिष्ठ जन, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Share:

सांदीपनि विद्यालय: पूर्ण हो चुके भवन को 26 जनवरी से शुरू करे : लोकार्पण नहीं होने के कारण शुरू नहीं हुए विद्यालय ▪️कार्य में प्रगति न देने वाली निर्माण एजेंसी पर पेनल्टी लगाए : संभाग में 37 निर्माणाधीन ▪️सागर संभाग कमिश्नर ने संभाग के संदीपनी विद्यालयों की समीक्षा

सांदीपनि विद्यालय: पूर्ण हो चुके भवन को 26 जनवरी से शुरू करे : लोकार्पण नहीं होने के कारण शुरू नहीं हुए विद्यालय

▪️कार्य में प्रगति न देने वाली निर्माण एजेंसी पर पेनल्टी लगाए : संभाग में 37 निर्माणाधीन

▪️सागर संभाग कमिश्नर ने संभाग के संदीपनी विद्यालयों की समीक्षा


तीनबत्ती न्यूज:  07 जनवरी 2026    
सागर
: कार्य में प्रगति न देने बाली निर्माण एजेंसी पर अधिकतम पेनाल्टी लगाए, जेडी, डीईओ बीडीसी एवं पीआईयू के अधिकारी संयुक्त रूप से प्रिंसिपल के साथ निरीक्षण कर हैंड ओवर की कार्यवाही करे। साथ ही पूर्ण हो चुके भवन को 26 जनवरी से शुरू करे। उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर श्री अनिल  सुचारी ने संभाग के निर्माणाधीन संदीपनी विद्यालयो की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर श्री राजेश शुक्ला, जेडी श्री एस पी एस विशेन, श्री एम कुमार, बीडीसी पीआईयू के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंलोकायुक्त पुलिस सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिए कि सांदीपनि विद्यालय का भवन आधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त बनाएं। विद्यार्थियों के सुझाव भी आमंत्रित करें और अवलोकन भी कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का भवन एवं शौचालय दिव्यांग फ्रेंडली होना चाहिए। विद्यालय की छत पर रेलिंग्स बनवाएं ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय बनाए जाएं। दोनों शौचायलयों के बीच पर्याप्त स्थान रखा जाए, आवश्यकता हो तो बीच में बड़ा हॉल या एक कक्ष बनाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के क्लासरूम में प्रकाश, पीने के पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय के भवन को जल्द से जल्द फाइनल करके हैंडओवर करना सुनिश्चित करें।  

37 निर्माणाधीन : दमोह / छत्तरपुर में ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश

बैठक में बताया गया कि सागर संभाग में 37 सांदीपनि विद्यालय निर्माणाधीन हैं जिनमें सागर में 11, दमोह-छतरपुर में 6-6, पन्ना में 8, टीकमगढ़ में 4 एवं निवाड़ी में 2 विद्यालय बन रहे हैं। संभागायुक्त श्री सुचारी ने दमोह, छतरपुर के सांदीपनि विद्यालय में प्रगति न आने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं  निर्देश दिए कि संबंधित निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी लगाएं एवं समय सीमा में निर्माण पूर्ण कराएं। 
उन्होंने गढ़ाकोटा एवं बीना सांदीपनि विद्यालय के निर्माण कार्य में हो रही देरी के संबंध में आवश्य निर्देश देते हुए कहा कि नए सत्र अप्रैल के पूर्व भवन का कार्य पूर्ण किया जाए साथ में जो भवन पूर्ण हो चुके हैं किंतु लोकार्पित नहीं हुए हैं उनमें कक्षाओं का संचालन शुरू करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में पेयजल की उचित व्यवस्था की जावे साथ में शौचालय की स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार मॉनीटरिंग की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सांदीपनि विद्यालयों का रखरखाव शासन के निर्देशानुसार एवं गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।


Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

लोकायुक्त पुलिस सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

तीनबत्ती न्यूज: 07 जनवरी, 2026

सागर: लोकायुक्त पुलिस सागर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री और उसके ड्राईवर को डेढ़ लाख रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ई ई ने 06 लाख रुपए की रिश्वत जलजीवन मिशनके  निर्माण कार्य के बकाया कामों आर पुराने बिलों के भुगतान करने के एवज ने मांगी थी।महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में लोकायुक्त संभाग सागर  एसपी योगेश्वर शर्मा द्वारा सफल ट्रैप कार्यवाही की गई।

______________

वीडियो देखने क्लिक करे

लोकायुक्त पुलिस #सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

_______________


जल जीवन मिशन के कामों को लेकर मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस एसपी योगेश्वर शर्मा के अनुसार ठेकेदार शैलेश कुमार पिता भगवान सिंह मौआर, शासकीय ठेकेदार PHE विभाग सागर मूल निवासी - ग्राम सवना पोस्ट खुटहा थाना इमादपुर जिला भोजपुर ( बिहार) वर्तमान राजघाट रोड सागर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत के मुताबिक आवेदक द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सागर जिले में ठेकेदारी का कार्य वर्ष 2022 से किया जा रहा था । इस मिशन अंतर्गत जो कार्य अधूरे रह गए थे उन्हें शासन द्वारा पुनरीक्षित किया गया था । उक्त अधूरे कार्य को पूर्ण किए जाने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर द्वारा ठेकेदारों से सहमति मांगी गई थी । आवेदक द्वारा सहमति दिए जाने के उपरांत उसके द्वारा बिल आफ क्वांटिटी (बुक) की राशि ₹ 2 करोड़ 16 लाख 52000 के पांच प्रतिशत की राशि एफडीआर के माध्यम से शासन को जमा कर दिया गया। 

पुनरीक्षित कार्यों के कार्य आदेश जारी करने एवं पुराने बिलों के भुगतान के एवज में प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सागर श्री संतोषी लाल बाथम द्वारा रिश्वत में साढ़े तीन परसेंट राशि लगभग ₹6,00,000 रिश्वत की मांग की गई थी।  जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर  के समक्ष की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया । 

यह भी पढ़ें: फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

कार्यालय में पकड़ा आरोपी को मचा हड़कंप

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच कराने के बाद आज बुधवार को ट्रैप दल ने कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर में कार्यवाही की। इससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने संतोषी लाल बाथम, उम्र 59 वर्ष, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर को स्वयं के वाहन चालक फूल सिंह यादव के माध्यम से प्रथम किश्त के रूप में  ₹ 1,50,000 रु.रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा । अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________


ये रहे ट्रैप दल में

 ट्रैप कार्रवाई मे निरिक्षक कमल सिंह उइके तथा सहयोगी निरीक्षक रंजीत सिंह, लोकायुक्त सागर स्टाफ शामिल रहा। 

रिश्वत को लेकर करे शिकायत

सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है ।

Share:

Sagar: जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी सम्मान समारोह को लेकर बैठक : जिला सेन समाज की कार्यकारिणी गठित

Sagar: जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी सम्मान समारोह को लेकर बैठक : जिला सेन समाज की कार्यकारिणी गठित


तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

सागर : सागर में 31 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी जन्म शताब्दी सम्मान समारोह को लेकर तैयारी बैठक की गई। जिसमें लगभग 200 सामाजिक बंधुवर उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर घर-घर जाकर समाजजन को पीले चावल देकर निमंत्रण किया जाएगा । सेनाचर अचलानंद जी महाराज जोधपुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव , प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल  उपमुख्यमंत्री , मंत्री , विधायक सहित समाज के प्रतिभाओं का बुंदेली परंपराओं से स्वागत सम्मान होगा।बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त की और सहयोग देने की बात कही।  


कार्यकारिणी गठित

इस अवसर पर सागर जिला सेन समाज के ग्रामीण कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष विनोद सेन और जिला उपाध्यक्ष भरत सेन, संभागीय महामंत्री राम किशन सेन संभागीय महामंत्री पूरनलाल सेन संभागीय उपाध्यक्ष भागीरथ सेन जी द्वारा की गई । जिसमें सागर जिला कार्यकारिणी में 60 पदाधिकारी की नियुक्ति की गई एवं सागर salon संगठन के अध्यक्ष पद पर भरत सेन को नियुक्त किया गया एवं मकरोनिया में अध्यक्ष मनीष सेन को बनाया गया । श्रीमती जानकी सेन को महिला मोर्चा का जिला शहर अध्यक्ष बनाया गया। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________



बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सेन संरक्षक अनिल सेन प्रदेश उपाध्यक्ष तुलसीराम सेन, पुष्पेंद्र सेन महामंत्री अजय सेन विनायक विनोद सेन संभागीय उपाध्यक्ष बड़ा बाजार *देवकीनंदन सेन, कुंडल राम संभागीय उपाध्यक्ष रामकिशन सेन संभागीय महामंत्री पूरनलाल सेन संभागीय उपाध्यक्ष पप्पू सेन प्रदेश युवा उपाध्यक्ष भागीरथ सेन डॉ नरेंद्र सेन बंदरी रजनीश सेन कर्रापुर पूरी टीम संतोष सेन  राम कुमार राजकुमार सैन युवा नगर अध्यक्ष जैसीनगर राजकुमार सेन सुर्खी से कालीचरण सेन राजगढ़ से सागर से शिवम सेन मीडिया तुलसीराम सेन जी राहतगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी डॉक्टर *जगदीश सेन करैया से बसंत सेन जगदीश सेन मोकलपुर राहुल सेन रोहित सेन गुरु प्रसाद सेन राजकुमार सेन जैसीनगर प्रकाश सेन सिरोंज महेंद्र सेन रिछावर गिरजा शंकर सेन अरविंद सेन अरविंद उसरहती दीपेश सेन कृष्णा नगर भूपेंद्र सिंह पड़रिया राहुल सेन दूंगा सर महेश सेन से मदन शुभम सेन राकेश सेन सुंदरलाल सेन कृपाराम सेन हरि सेन बांदा विद्यापुरम भोले सेन बांदा सहित समाज जन उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन के बड़े पिताजी मालथौन के सेन समाज के अध्यक्ष मोहनलाल सेन परसोंन जी के पिताजी श्री शिवदयाल सेन जी के निधन एवं बसंत सेन पत्रकार के बड़े भाई हरिश्चंद्र सेन जी के निधन एवं जगदीश सेन जी की माता जी श्रीमती जानकी सेन जी पूर्व महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा सेन जगदीश सेन जी के बड़े भाई समाज में विगत दिनों देवलोक गमन करने वालों के लिए शोक संवेदना व्यक्त कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

          
Share:

बी.टी.आई.ई. कॉलेज में ए.आई. तकनीक पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

बी.टी.आई.ई. कॉलेज में ए.आई. तकनीक पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी


तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

सागर: बी.टी. इंस्टिट्यूट ऑफ एक्सीलेंस, मकरोनिया, सागर में "ए.आई. टेक्नोलॉजी क्रिएटिंग ए लर्निंग एनवायरनमेंट" विषय पर 5 एवं 6 जनवरी 2026 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी शिक्षा विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्ववि‌द्यालय, सागर के सहयोग से एवं नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस इंडिया (नासी), मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा प्रायोजित की गई। संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में कृत्रिम बु‌द्धिमत्ता (एआई) की भूमिका, उपयोगिता, चुनौतियों तथा भविष्य की संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना था। 


संगोष्ठी का उ‌द्घाटन डॉ. हरिसिंह गौर विश्ववि‌द्यालय, सागर के कुलपति प्रो. वाई. एस. ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अनिल जैन, प्रो. एन. पी. सिंह, डॉ. रामकुमार पाठक, प्रो. सुबोध जैन, डॉ. आशीष वर्मा, प्रो. आशीष मिश्रा, चेयरमैन संतोष जैन, डॉ. सत्येन्द्र जैन, रिचा जैन, संदीप जैन, प्राचार्य डॉ. राजू टंडन, डॉ. अनुपी समैया एवं डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वाई. एस. ठाकुर ने कृत्रिम बु‌द्धिमत्ता के शिक्षा, रचनात्मकता एवं औ‌द्योगिक क्षेत्रों में एआई की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो. अनिल जैन ने कहा कि एआई शिक्षकों का विकल्प नहीं, बल्कि उनके कार्य को सरल और प्रभावी बनाने वाला सहायक उपकरण है। प्रो. एन. पी. सिंह ने एआई के नैतिक उपयोग एवं डेटा गोपनीयता पर बल दिया, वहीं प्रो. आशीष मिश्रा ने अत्यधिक एआई उपयोग से सोचने-समझने की क्षमता पर पड़ने वाले प्रभावों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। विषय विशेषज्ञ डॉ. रामकुमार पाठक ने कहा कि एआई टूल्स मनुष्य के सहायक हैं, प्रतिस्थापक नहीं।


उन्होंने वर्चुअल लैब की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं गणित के लगभग 1200 प्रयोग उपलब्ध हैं। उन्होंने एआई के विवेकपूर्ण उपयोग एवं सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया। विज्ञान भारती, महाकौशल प्रांत प्रमुख एवं रानी दुर्गावती विश्ववि‌द्यालय, जबलपुर के पूर्व कुलपति प्रो. एस. पी. गौतम ने साइबर सुरक्षा एवं शिक्षण की पारंपरिक विधियों में बदलाव की आवश्यकता पर चर्चा की। वहीं प्राणी शास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. श्वेता यादव ने कहा कि एआई शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सशक्त बनाता है। संगोष्ठी के दौरान चैट जीपीटी, गूगल जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट, कैनवा एआई, गामा एआई, ऑफिस श्री सिक्स्टी फाइव, वर्चुअल लैब एवं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसे आधुनिक एआई टूल्स की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही एआई के नैतिक उपयोग, डेटा सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________

तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों ने एआई आधारित विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं, जिनका मूल्यांकन विश्ववि‌द्यालय के शिक्षा विभाग की डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुपी समैया द्वारा किया गया। श्रीमती रिचा जैन द्वारा विद्यार्थियों के लिए एआई पर विशेष मार्गदर्शक प्रस्तुति दी गई। समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. अभिषेक बंसल ने बताया कि एआई मूलतः एल्गोरि‌द्म पर आधारित है तथा शोध में एलएलएम आधारित सॉफ्टवेयर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने स्वयं (SWAYAM) पोर्टल पर उपलब्ध निःशुल्क पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर कुलसचिव एवं


परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. पी. उपाध्याय ने विद्यार्थियों को एआई पर अत्यधिक निर्भर न होने तथा निरंतर अभ्यास पर बल देने की सलाह दी। उन्होंने एआई विषय पर काव्य पाठ भी किया। संगोष्ठी की रिपोर्ट आयोजन सचिव श्रीमती किरण तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई। सेमिनार के दौरान पोस्टर एवं मौखिक प्रस्तुति सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एआई आधारित शिक्षण, मूल्यांकन एवं शोध सहायता से संबंधित विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आभार श्रीमती पारुल दरे ने माना।

Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगल भवन हेतु कुर्सी-बर्तन सौंपे: बाबा साहब की प्रतिमा पर छतरी लगाने की घोषणा

विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगल भवन हेतु कुर्सी-बर्तन सौंपे: बाबा साहब की प्रतिमा पर छतरी लगाने की घोषणा

तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

सागर।सुभाषनगर वार्ड में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा वहां के मंगलभवन हेतु विधायक निधि से कुर्सी और बर्तन भेंट किए। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन न संबोधित करते हुए कहा कि यह मंगल भवन सिर्फ रेत,गिट्टी से बनी हुई इमारत नहीं है इसमें हर गरीब परिवार की संवेदनाएं,भाव और खुशी बसी हैं। 55 वर्षों तक कांग्रेस शासनकाल में रही एक भी इस तरह का मंगल भवन नहीं बना सकी। हम आपके विकास के लिए संकल्पित हैं,जब जब प्रतिकूल परिस्थिति आती है हम पीठ नहीं दिखाते हैं बल्कि सब मिलकर डट कर उसका सामना करते है। ,उन्होंने कहा कि आज हमने इस मंगल भवन के संचालन के लिए कुर्सियां और बर्तन सौंप रहे हैं। यह आपकी संपत्ति है इसका रख रखाव आपकी जिम्मेदारी है। विधायक जैन ने वार्ड में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाए जाने की घोषणा की,जिस पर समाज ने विधायक जैन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सम्मान किया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________


नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि 50 लाख रुपए की लागत से इस मंगल भवन का निर्माण कराया,जितना सहयोग हमारे सुभाषनगर वार्ड को माननीय विधायक जी द्वारा मिलता है हमे उससे भी अधिक उन्हें लौटाना होगा,

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा यह नवाचार किया गया है कि वह न केवल इतने अच्छे मंगल भवन का निर्माण बल्कि इनमें कुर्सियां,खाने के बर्तन भी उपलब्ध करा रहे हैं,जिससे गरीब परिवार को अपने सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों में लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम का संचालन रामू ठेकेदार ने किया एवं आभार इंदरलाल अहिरवार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हई पटेल,देवेंद्र अहिरवार,राजेंद्र राय,बलराम राय,राम सिंह अहिरवार,निखिल अहिरवार, शुभम सूर्यवंशी, राधेश्याम अहिरवार, हेमराज अहिरवार, सीताराम कोतवाल,लाडले दादा, चतुर्भुज अहिरवार,वीरेंद्र अहिरवार, अशोक सैनी,यश अहिरवार, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं समाजजन मौजूद थे।

Share:

मुख्यमंत्री के सभास्थल पर खुरई निर्मित कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगेगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्माता एसोसिएशन की बैठक ली

मुख्यमंत्री के सभास्थल पर खुरई निर्मित कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगेगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्माता एसोसिएशन की बैठक ली 


तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

खुरई। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के 10 जनवरी को खुरई कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के कृषि उपकरण निर्माता एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने नौ वार्डों के दो शक्ति केंद्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं की दो संयुक्त बैठकें लीं। इन सभी बैठकों में खुरई में मुख्यमंत्री के रोड शो और आमसभा में भव्य स्वागत, सफल और व्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। इन सभी बैठकों में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह का 500 से अधिक कंबलों से स्वागत हुआ। स्वागत स्वरूप एकत्रित लगभग 1000 कंबलों को स्थानीय महिलाओं को वितरित कर दिया गया। 


कृषि उपकरण निर्माता एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आप सभी लोगों के परिश्रम और कुशलता ने खुरई के कृषि उपकरणों को देश प्रदेश में एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। ’एक जिला,एक उत्पाद’ के रूप में खुरई में निर्मित कृषि उपकरणों को सागर जिले के मुख्य उत्पाद के रूप में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कृषि उपकरण निर्माता अपने उत्पादों की एक प्रदर्शनी सभास्थल पर लगाएं जिसका मंच से वर्चुअली उद्घाटन मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी करेंगे। इससे खुरई के कृषि यंत्रों को एक्सपोजर मिलेगा। 


आज बिजली, पानी, रोड कनेक्टिविटी, रेलवे का गुड्स ट्रेक सभी आवश्यक सुविधाएं खुरई में उपलब्ध हैं। बुंदेलखंड की सभी बांध परियोजनाओं से जिस तरह कृषि उत्पादन में वृद्धि हो रही है उसके साथ खुरई की कृषि उपकरण इंडस्ट्री भी तेजी से आगे बढ़ेगी। इसके साथ बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्थापित किए गए केमिकल कांप्लेक्स से प्लास्टिक बेस्ड इंडस्ट्री के क्षेत्र में आप सभी को बड़ी संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। खुरई में एयर स्ट्रिप के लिए भी प्रयास हो रहे हैं जो शीघ्र ही सफल होंगे। 


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि उपसंचालक कृषि राजेश त्रिपाठी यहां हैं उनसे समन्वय करके खुरई निर्मित कृषि उपकरणों की विशेषता, उपयोगिता, इससे  हो रहे रोजगार सृजन आदि कंटेंट पर आधारित एक शार्ट फिल्म बनाएं जिसे आमसभा के मंच पर दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुरई और आप सबकी प्रगति के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी का सहयोग और समर्थन मिलना आवश्यक है तभी बड़े विकास कार्यों की निरंतरता खुरई में हो सकेगी। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का खुरई में एतिहासिक स्वागत और आमसभा होना चाहिए जिसके लिए आप सब भी अपनी ओर से तैयारियों में हिस्सा लें। कृषि उपकरण निर्माता एसोसिएशन खुरई के सभी सदस्यों ने एक मत हो कर कहा कि एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री जी के स्वागत व अभिनंदन के लिए 101 स्वागत गेट बनाए जाएंगे। कृषि उपकरणों की एग्जीबिशन लगाएंगे। इसके साथ ही सभी निर्माता अपनी फैक्ट्रियों के सभी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के स्वागत और आमसभा में जाने के लिए अवकाश देंगे। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष खुरई के कृषि उपकरणों को पूर्व की तरह सब्सिडी दिलाने के संबंध में चर्चा करेंगे। कृषि उपकरण निर्माता एसोसिएशन खुरई की ओर से बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का वितरण हेतु 151 कंबलों की भेंट और चंदन तिलक, श्रीफल के साथ स्वागत किया गया और फूल मालाएं नहीं पहनने के संकल्प को सेवा प्रकल्प के रूप में अपनाने के लिए सराहना की। 


लक्ष्मी गार्डन में आयोजित 5 वार्डों के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को विकास के माध्यम से समृद्ध किया है जिससे नगर की पूरी तस्वीर ही दस साल में बदल गई है। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ खुरई के प्रत्येक परिवार को हुआ है। लाड़ली बहिनों को बड़ी हुई राशि 1500 मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की ही देन है जिसे वे और बढ़ाने का संले चुके हैं। ऐसे संवेदनशील और विकास की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के प्रथम खुरई आगमन पर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। हम सभी मिलकर खुरई की परंपरा के अनुसार अपने मुख्यमंत्री का एतिहासिक स्वागत करेंगे। 


उन्होंने कहा कि खुरई में औद्योगिक विस्तार की अपार संभावना हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के नेतृत्व में खुरई में विकास यात्रा को गति मिलेगी और जल्दी ही खुरई के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कुशभाऊ ठाकरे वार्ड, संत रविदास वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड,  डा आंबेडकर वार्ड और रानी दुर्गावती वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को लक्ष्मी गार्डन में संबोधित किया। इसी प्रकार उत्सव गार्डन में आयोजित पं केसी शर्मा,बिहारी जी वार्ड,संत कबीर वार्ड तथा महाराणा प्रताप वार्ड की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। बैठकों के पूर्व उन्होंने रानी अवंतीबाई वार्ड रेगुवां पहुंच कर महिलाओं को कंबल वितरित किए और ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के खुरई आगमन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम में आमंत्रित किया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास पहुंच कर स्टेशनरी, टिपिन बाक्स, वाटर बाटल वितरित किए। स्थानीय महिलाओं को यहां भी कंबल वितरित किए। आज लगभग 1000 से ज्यादा कंबल वितरित किए गये और 500 कंबल स्वागत कर्ताओं ने भेंट में दिए। उन्होंने बताया कि अब तक छह लाख रुपए से ज्यादा कीमत की ऐसी उपयोगी सामग्री जरूरत मंदों व स्कूली विद्यार्थियों को वितरित की जा चुकी है जो फूल मालाओं के स्थान पर लोगों से भेंट में मिली है। उन्होंने कहा कि यह सब सामान जनता से ही मिला है और जनता को ही दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके माला नहीं पहनने के संकल्प की समाज में सराहना हो थही है जिससे मुझे और शक्ति मिलती है। 


कृषि उपकरण निर्माता एसोसिएशन की ओर से विकास समैया, विजय जैन, चंद्रप्रताप सिंह, मनोज जैन, सरदार कुलवंत सिंह तथा एसडीएम मनोज चौरसिया सहित अनेक फैक्ट्री संचालक उपस्थित रहे। कार्यकर्ता सम्मेलनों में तीनों मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत, रवीन्द्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, वार्ड पार्षद बलराम यादव, राजेंद्र यादव, मनोज दुबे, विनोद राजहंस, रविन्द्र चौरसिया, धर्मेंद्र जैन, जयराम अहिरवार, राजू आदिवासी, मेहरबान अहिरवार,देशराज सिंह यादव, मनोज राय उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ पार्षद नीतिराज पटेल ने किया।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive