Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने किया सागर का दौरा: पुलिस तथा प्रशासन कि अधिकारी नहीं दे पाए जबाब ▪️कानूनगों ने दिए सख्त निर्देश, मानव अधिकारों का हुआ उल्लंघन तो नहीं बख्शे जाएंगे अधिकारी

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने किया सागर का दौरा: पुलिस तथा प्रशासन कि अधिकारी नहीं दे पाए जबाब

▪️कानूनगों ने दिए सख्त निर्देश, मानव अधिकारों का हुआ उल्लंघन तो नहीं बख्शे जाएंगे अधिकारी


तीनबत्ती न्यूज: 05 अक्टूबर,2025

सागर। शहर में पुलिस तथा जिला प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते शुक्रवारी व शनीचरी वार्ड में हो रहे पलायन व मानव अधिकारों के उल्लंघन सहित अन्य गंभीर मामलो को लेकर रविवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सागर पहुंचकर संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान श्री कानूनगों ने वार्ड वासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। प्राप्त शिकायतों में यहां पर बिना परमिशन के चल रही मांस की दुकानों, रेस्टोरेंटों,  युवतियों और महिलाओं पर छींटाकशी, जानबूझकर हिंदु परिवारों को टारगेट करने सहित अन्य गंभीर शिकायतों को सुनने के बाद उन्होंने अपने चिर परिचित तीखे अंदाज में मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। आलम यह था कि अधिकारी जबाब न दे सके और बगले झांकते हुए नजर आए। इस दौरान श्री कानूनगो सहित राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह भी उपस्थित रहे।

 सागर अल्पसंख्यक लोगों का गढ़ है

सागर दौरे पर आए प्रियंक कानूनगों ने कहा कि भारत के संविधान में सभी नागरिक समान हैं, मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए आयोग काम कर रहा है। हमें यहां पता चला कि सागर ऐसे अल्पसंख्यक वर्ग को मानने वालों का गढ़ हैं जो अहिंसा परमों धर्म की धारणा में यकीन करते हैं, जैन समुदाय की एक बड़ी आबादी यहां पर रहती है, जैन समुदाय के लोगों की जो धार्मिक बाध्यताएं और परंपराएं है उनके आवागमन के रास्ते पर मांस के टुकड़े, मछली, मीट, मटन के टुकड़े फेंके जाएं, अंडे के छिलके फेंके जाए, स्लाटर के बाद के अवशेष फेंके जाए तो वह अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन नहीं कर पाते हैं।

सारी मांस की दुकानें अवैध 

मुझे पता चला कि इस पूरे इलाके मे मुस्लिम समुदाय के कतिपय लोगों के द्वारा अवैध रूप से मटन की दुकानें खोलने का और पशुओं को हलाल करने का काम किया जा रहा है। हमने मौके पर नगर निगम के अधिकारी से जानकारी चाही यहां पर नगर निगम के अधिकारी से यह जानकारी मांगी तो नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि जानकारी उपलब्ध नहीं है, उन्होंने जानकारी पता करके बताई तो यह पता चला कि शुक्रवारी और शनीचरी इलाके में एक भी मांस की दुकान का लायसेंस नहीं है, बिना लायसेंस के मांस की दुकान चलाना लोगों के जीवन के साथ स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। यह मानव अधिकार का उल्लंघन है। हमने हटाने के निर्देश दिए है। साथ ही रहवासी इलाके में व्यवसायिक गतिविधियों के तहत संचालित होने वाले रेस्टोरेंट और होटलों की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही इनकों बंद कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मानव अधिकारों का हो रहा उल्लंघन

पलायन होना सांस्कृतिक सभ्यतागत समस्या है। पलायन ऐसे नहीं होता कि चाकू की नोक पर किसी को घर से निकाला जाए। जब आपके रहने के लिए परिस्थिति ही न बचे, अब आप सोचिए जरा कि कोई हिंदु धर्माबलंवी या जैन है वह मंदिर जाने के लिए घर से निकला है।उसकी धार्मिक आस्था है कि वह मांस का टुकड़ा छूने से अशुद्ध होता है ऐसे मे वह मंदिर नहीं जा पाएगा, जान बूझकर टारगेट करके उसके रास्ते मे उसके घर में मांस के टुकड़े फेंकना, कटे हुए जानवरों के अवशेष फेंकना यह अपराध की श्रेणी में आता है। यह जीवन जीने के अधिकार का उल्ल्ंाघन है  मानव अधिकार के गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आता है।  

अवैध मदरसों की जांच करें

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सदस्य श्री कानूनगों ने कहा कि यहां की मस्जिदों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच करने के साथ ही अवैध मदरसों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। मस्जिदों में नियत सीमा से ज्यादा जो लाऊड स्पीकर लगे हुए हैं उनको उतारने के साथ ही, यहां पर चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिए है।

वार्ड वासियो ंकी शिकायत के बाद श्री कानूनगों ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में आवारागर्दी करने वाले युवकों, पटाखा फोडऩे वाले युवकों पर कार्यवाही करने और वाहन खड़े कर उसमें बैठकर छींटाकशी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए वाहन के परमिट निरस्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य ओंकार सिंह ने कहा कि अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए क्षेत्रवासी लिखित में शिकायत करें, पलायन किसी समस्या का हल नहीं है।

ये रहे मोजूद

इस दौरा कार्यवाही के दौरान अभिषेक रजक, प्रशांत जैन,  विकास सेन, मदन घोषी, सचिन यादव, एड. राजेन्द्र नामदेव एड. जितेन्द्र साहू, अशोक जैन, प्रदीप यादव, जितेन्द्र यादव, अर्पित पांडे, नीरज तिवारी, कपिल स्वामी, कौशल यादव, बबीता राजपूत, शिवम पांडे, शुभम शुक्ला, योगेन्द्र स्वामी, सहित किशोर न्याय बोर्ड सदस्य वंदना तोमर, चंद्रप्रकाश शुक्ला, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण शर्मा, सदस्य अनीता राजपूत, सुरेन्द्र सेन, अनिल रैकवार, भगवत शरण बनवारिया सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की बेटियों के साथ भोजन करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की बेटियों के साथ भोजन करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज: 05 अक्टूबर,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास पहुंच कर छात्रावास में रह रहीं बेटियों के साथ भोजन किया तथा उनसे शिक्षा व सुविधाओं के विषय में चर्चा की। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह प्रति रविवार स्वयं बेटियों के अभिभावकों की तरह उनकी चिंता करते हुए उन सभी से भेंट करने छात्रावास पहुंचते हैं। वे इन सभी बेटियों के साथ भोजन करते हैं, भोजन की गुणवत्ता सहित सभी सुविधाओं के विषय में चर्चा करते हैं। अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार के लिए सभी बेटियां प्रतिदिन रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर श्री राधाकृष्ण भगवान की आरती में सम्मिलित होती हैं।


महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में रह रही 40 बेटियों को पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से अपने शैक्षणिक संस्थान तक नियमित आवागमन  के लिए निःशुल्क बस सुविधा, निःशुल्क भोजन सुविधा, लाइब्रेरी, वाई फाई सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, देखरेख के लिए दो महिला वाडर्न, तीन सुरक्षा गार्डों की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज भी उन्होंने छात्राओं से शैक्षणिक व अन्य आवश्क्यकताओं के विषय में चर्चा की। बेटियों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार आवश्क्यकताओं की तत्काल पूर्ति के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की सीटें दोगुनी यानि लगभग 80 किए जाने के लक्ष्य से काम हो रहा है।




Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन का लोकार्पण ▪️अब भोपाल, जबलपुर जाने की जरूरत नहीं: डॉक्टर ईमानदारी से कार्य करें : मंत्री गोविंद राजपूत

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन का  लोकार्पण

▪️अब भोपाल, जबलपुर जाने की जरूरत नहीं: डॉक्टर ईमानदारी से कार्य करें : मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज:  05 अक्टूबर 2025

सागर: अब सीटी स्कैन एवं एमआरआई की जांच कराने भोपाल या जबलपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह सभी जांचें अब सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में होगी। डॉक्टर ईमानदारी से कार्य करें और पीड़ित व्यक्तियों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। सभी जनप्रतिनिधियों के साथ हम बीएमसी को और आगे बढाने में हर संभव मदद करेंगे एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सुविधाओं में सरकार के माध्यम से लगातार पंख लग रहे है। उक्त विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु सीटी स्कैन (160 स्लाइस) एवं एमआरआई (1.5 टेस्ला) मशीनों के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। 
इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, अधिष्ठाता डॉ. पी.एस. ठाकुर, डॉ. राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमारे, डॉ. पुण्य प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. रमेश पांडे, डॉ. सृकति श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की जो पहले छवि थी, उसको बदलने का कार्य डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की लगातार मेहनत और संकल्प से बदली है। सभी डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ पूरी ईमानदारी और लगन से पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान करें। बीएमसी में अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं दिलाने के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं और सरकार के माध्यम से इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मशीने संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए वरदान सिद्ध होंगी और अब हमारे बुंदेलखंड के निवासियों को भोपाल या जबलपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सारी जांचें और इलाज अब यहीं बीएमसी में होंगे। उन्होनें कहा कि पहले का जमाना गया जब छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भोपाल या इंदौर जाना पड़ता था। मंत्री ने कहा कि इन आधुनिक मशीनों का प्रयोग और रख-रखाव इस प्रकार हो कि ये वर्षों तक अपना कार्य करती रहें।



इस अवसर पर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आज सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीनों के लोकार्पण से बुंदेलखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं में एक नया अध्याय लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएमसी में जल्द ही प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के माध्यम से कैथ लैब की स्थापना भी की जाएगी और शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन होगा। उन्होंने सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से आग्रह किया कि वे अपनी भूमिका का निर्वहन करें और बीएमसी को बुलंदियों तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि बीएमसी के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर की लगन और कर्तव्यप्रयाणता के कारण बीएमसी लगातार आगे बढ रहा है। उनहांेने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं बीएमसी के सकारात्मक रवैये से सरकार द्वारा 125 सीटों से बढ़ाकर 150 की गई है, और अब इसे 250 सीटों तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। शीघ्र ही इसके लिए सरकार के समक्ष इसकी मांग रखी जाएगी।

डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सागर में जनप्रतिनिधियों के लगातार सहयोग से बीएमसी निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सागर बीएमसी में कैंसर अस्पताल एवं कैथ लैब की स्थापना से यह संस्थान एक जीवनदायिनी केंद्र बनेगा। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य अतिथियों ने सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीनों के तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं संचालनकर्ता डॉक्टरों एवं अन्य सहयोगियों से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. अजय गंगवानी, डॉ. ब्रजभान अहिरवार, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. ज्योति चौहान सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष जैन ने किया तथा आभार डॉ. राजेश जैन ने माना।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय




Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज:04 अक्टूबर ,2025


कबीर दास जी का एक दोहा बहुत प्रसिद्ध है, 

कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर, 

ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर" 

 जिसका अर्थ है कि संत कबीर दास इस संसार (बाजार) में सबके लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हैं, लेकिन उनकी न तो किसी से गहरी दोस्ती है और न ही किसी से दुश्मनी है.। इसी प्रकार मैं भी सभी आप सभी के सुख समृद्धि की कामना करता हूं और और इसी कामना के साथ मैं  पंडित अनिल पाण्डेय आपके पास 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल   को आपको बताने जा रहा हूं।

सबसे पहले आप सभी को शरद पूर्णिमा की बधाई ।  इसी प्रकार से सभी माता बहनों  को करवा चौथ की बधाई । यह सप्ताह शरद पूर्णिमा के साथ प्रारंभ हो रहा है और कर स्कंद षष्टी व्रत के साथ समाप्त हो रहा है । इस सप्ताह सूर्य कन्या राशि में मंगल और बुध तुला राशि में गुरु मिथुन राशि में वक्री शनि मीन राशि में और वक्री राहु कुंभ राशि में रहेंगे । शुक्र प्रारंभ में सिंह राशि में रहेंगे तथा 9 अक्टूबर के 11:34 दिन से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे ।

_________

पूरा वीडियो सुनने क्लिक करे

जैसीनगर का नाम बदलेगा : कुछ भाजपा के नेता कांग्रेसियों से मिलकर भ्रम फैलाने में लगे है: मंत्री गोविंद राजपूत

__________


आईये अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि -

इस सप्ताह आपके शत्रुओं को आपसे पराजित होना पड़ेगा  ।  मगर इसके लिए आपको भी  प्रयास  करना होगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी ।  कर्मचारियों की स्थिति अपने कार्यालय में सामान्य रहेगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे  । आपके परिवार जनों का स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में मामूली समस्या आ सकती है । 10 और 11 अक्टूबर को आपके पास धन आने का योग बन रहा है ।  अगर आप ढंग से प्रयास करेंगे तो 10 और 11 अक्टूबर को आपके पास धन आ सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में सामान्य गति रहेगी  ।  आपका भाग्य आपका साथ देगा , परंतु आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 अक्टूबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं ।  6 और 7 अक्टूबर को आपके कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपको अपने पुत्र से सहयोग प्राप्त होगा । आपको अपनी कन्या से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । कन्या का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है ।  छात्रों के पढ़ाई सामान्य गति से चलेगी  । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  पिताजी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है  । आपको दुर्घटनाओं से और  कार चलाते समय सतर्क रहना चाहिए । धन आने की उम्मीद की जा सकती है परंतु धन गलत रास्ते से  आएगा । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  सतर्कता से कार्य करने पर कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख कार्यों को संपन्न करने के लिए उत्तम है ।  8 और 9 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को अंजाम देना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके द्वारा थोड़ा सा प्रयास करने से ही आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  अतः आपको अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए आवश्यक प्रयास करना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए , भाग्य पर नहीं ।  क्योंकि भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  व्यापार ठीक चलेगा ।  आपके जीवन साथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।   कर्मचारियों की अपने कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी ।  व्यवसाईयों को भी अपने व्यवसाय में थोड़ा लाभ मिल सकता है ।  इस सप्ताह गुरु और चंद्र के योग के कारण 12 अक्टूबर को आपके कुंडली के गोचर में गज केसरी योग बन रहा है ।  यह योग आपको अपने दुश्मनों से जीत दिलाएगा ।  यही योग 12 तारीख के अलावा 6 और 7 तारीख को भी बन रहा है  ।  6 और 7 तारीख को आपको अपने व्यवसाय में लाभ हो सकता है । 6 , 7 और 12 तारीख को आपको अपने कार्यों में भी सफलता प्राप्त होगी । 10 और 11 तारीख को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


खबर देखने क्लिक करे

बीजेपी की सियासत फिर गरमाई : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की आपसी खींचतान जारी। मंत्री गोविंद सिंह ने लगाए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोप, नाम लिए बगैर

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके परिवार जनों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । माता जी के स्वास्थ्य में रक्त संबंधी कोई परेशानी हो सकती है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है परंतु उसमें एक व्यक्ति बाधक हो सकता है  ।  कर्मचारियों को अपने कार्यालय में सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार चलाते समय सावधान रहने का कष्ट करें  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । भाग्य से मदद मिलने की संभावना है ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  धन प्राप्त करने के लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे ।  आपको  शत्रुओं से समझौता होने की उम्मीद है ।   आपके जीवनसाथी को  इस सप्ताह सफलताएं मिल सकती हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 अगस्त कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन काली उड़द के दाल का दान करें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा  ।  उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे  । अगर अंतर्दशा और प्रत्यांतर दशा ठीक रही तो विवाह तय हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके  भाग्य भाव पर मंगल की दृष्टि है , जिसके कारण भाग्य से आपको कुछ मदद मिल सकती है । अगर आपके एक से ज्यादा भाई बहन हैं तो एक भाई या बहन से आपके संबंध इस सप्ताह ठीक रहेंगे  ।  बाकी से तनाव हो सकता है  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने सहकर्मियों के साथ थोड़ा सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको अपने सहकर्मियों से ठीक-ठाक सहयोग मिल सकता है । द्वितीय भाव में सूर्य बैठे हुए हैं जिसके कारण आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक है  ।  12 तारीख को धन प्राप्त होने की उम्मीद की जा सकती है  ।  12 तारीख को ही आपके संतान को लाभ प्राप्त हो सकता है । 6 और 7 तारीख को आपको सावधान रहकर के कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । बड़े हुए आत्मविश्वास के कारण आप कई ऐसे कार्यों को करने में सफल रहेंगे जो कि आप पहले नहीं कर सके थे । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में 6 ,7 और 12 अक्टूबर को गुरु और चंद्र की स्थिति के कारण गजकेसरी योग बन रहा है ।  इस गज केसरी योग के कारण 6  , 7 और 12 तारीख को आपको राज्य के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  पिताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है  ।  इसके अलावा अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में अच्छा सहयोग एवं सफलता मिलेगी। कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आप सावधान रहें  । किसी प्रकार का कोई रिस्क ना लें  ।   इस सप्ताह आपके पास धन आने का भी योग है । भाग्य का भी थोड़ा बहुत सहयोग मिलेगा । आपको अपने संतान से भी उत्तम सहयोग मिल सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 सात और 12 तारीख कार्यों को करने के लिए फलदाई है ।  8 और 9 तारीख को आपको बड़े सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके प्रयासों के कारण आपको कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है।   कर्ज में कमी भी संभव है  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  परंतु आपको थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में आपके प्रयासों के कारण वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  । आपको छोड़कर आपके परिवार के अन्य लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपकी संतान को भी थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 अक्टूबर सफलता दायक हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके पास आने वाले धन की मात्रा में भी वृद्धि होगी  ।  आपके पेट में थोड़ा कष्ट हो सकता है ।   आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  ।  संतान से आपको अच्छा सहयोग भी प्राप्त हो सकता है ।   छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  आपके पिताजी को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सहयोगियों से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 अक्टूबर सफलता दायक हैं । 8 ,9 तथा 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन  मंगलवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके परिवार में अन्य लोगों के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  व्यवसाय में उन्नति होगी  ।  धन आने का योग है  ।  अधिकारी और कर्मचारी भाइयों के लिए उनके कार्यालय में सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राजयोग तथा गजकेसरी योग बन रहा है  ।  इन दोनों के कारण आपको राजकीय कार्यों में पूर्ण सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  विशेष कर 6 ,7 और 12 अक्टूबर को । इन तारीखों का उपयोग आपको अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए भी करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप 10 और 11 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाएं और हर तरह की सावधानी रखें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि-

शुक्र के नीच राशि में  तथा बुध के दशम भाव में होने के कारण  भाग्य भाव में नीच भंग राजयोग निर्मित हो रहा है  ।  इस कारण से इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिलने की पूर्ण उम्मीद है । राजकीय कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है । जो जातक अधिकारी या कर्मचारी हैं उनको अपने सहयोगों से सहयोग प्राप्त हो सकता है  । भाई और बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  आपके आंख में थोड़ी पीड़ा हो सकती है  । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं  ।  12 अक्टूबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है ।   दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  आपके या आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी खराबी आ सकती है  ।  आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपके विशेष प्रयासों के कारण सफलता प्राप्त हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रह सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 अक्टूबर कार्यों को करने के लिए उचित है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

मीन राशि-

अगर आप अविवाहित हैं  तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में नीचभंग राजयोग तथा गजकेसरी योग दोनों निर्मित हो रहे हैं । दोनों ही योग उच्च कोटि के  हैं  । इन दोनों योगों के कारण आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है  । साथ ही व्यवसाय में तरक्की होगी और अविवाहितों के लिए विवाह के तय होने के अवसर आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बहुत सतर्क रहना चाहिए  ।  अधिकारी और कर्मचारियों को उनके कार्यालय में अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7 और 12 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

राज्यपाल 5 व 6 अक्टूबर को सागर और दमोह जिले के प्रवास पर : विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राज्यपाल  5 व 6 अक्टूबर को सागर और दमोह जिले के प्रवास पर : विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल


तीनबत्ती न्यूज: 04 अक्टूबर ,2025
सागर :  प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय श्री मंगू भाई पटेल 5 एवं 6 अक्टूबर 2025 को सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान माननीय राज्यपाल महोदय सागर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय राज्यपाल महोदय श्री मंगू भाई पटेल 5 अक्टूबर 2025 को दमोह जिले के ग्राम चौरई से कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.35 बजे हैलीपेड पहुचेगे। माननीय राज्यपाल महोदय चौरई हेलीपैड से दोपहर 3.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सागर जिले के ढाना हवाई पट्टी के लिए रवाना होकर शाम 4.10 बजे सागर जिले के ढाना हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वे ढाना हवाई पट्टी से शाम 4.15 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर सागर विश्राम गृह पहुंचेंगे। 

माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल 6 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9:15 बजे कार द्वारा सागर जिले के रहली विकासखंड के ग्राम कड़ता के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे ग्राम कड़ता पहुंचेंगे। माननीय राज्यपाल कड़ता में आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 
माननीय राज्यपाल ग्राम कड़ता से दोपहर 12 बजे कार द्वारा ढाना हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12:15 बजे ढाना हवाई पट्टी पहुंचेंगे। ढाना हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12:30 बजे अशोकनगर जिले के ग्राम खानपुर के लिए रवाना होंगे।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण

दमोह जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौरई में स्थित बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण समारोह 5 अक्टूबर 2025, रविवार दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के कर-कमलों से किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय श्री दुर्गादास उईके, मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपत्तियां उईके, राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री लखन पटेल, दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी, दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया।







Share:

जयसिंह नगर का नाम बदलने का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग : क्षत्रिय महासभा ने ज्ञापन सौंपा

जयसिंह नगर का नाम बदलने का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग : क्षत्रिय महासभा ने ज्ञापन सौंपा


तीनबत्ती न्यूज: 04 अक्टूबर, 2025

बीना। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जयसिंह नगर का नाम बदले जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए नाम परिवर्तन प्रस्ताव निरस्त किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। अनुविभागीय अधिकारी बीना की ओर से तहसीलदार ने ज्ञापन लिया। जिसमें उल्लेख है कि गत 25 सितंबर, 2025 को सागर जिले के जयसिंह नगर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी की आमसभा में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके भाई श्री हीरा सिंह राजपूत की ओर से मंच से ही प्रस्तुत की गई मांग पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह घोषणा की है कि जयसिंह नगर का नाम शासन के रिकार्ड में परिवर्तित कर जय शिव नगर किया जाएगा। इस हेतु प्रस्ताव भेजे जाने व स्वीकृत किए जाने की बात भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कही गई। इस आशय का भाषण व समाचार विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चौनलों व सोशल मीडिया पर प्रकाशित प्रसारित हुआ। यह समाचार जान कर समस्त दांगी क्षत्रिय समाज दुखी, आक्रोशित, आंदोलित व हतप्रभ है कि बिना किसी औचित्यपूर्ण कारण से मध्यप्रदेश के सागर जिले के हेरिटेज व एतिहासिक नगर के ऐसे सुंदर नाम जो पूर्णतः हिंदू, सनातनी संस्कृति सम्मत नाम है, को अनावश्यक रूप से बदला जा रहा है।

खबर पढ़ने क्लिक करे जैसीनगर का नाम नहीं बदलेगा : कुछ भाजपा के नेता कांग्रेसियों से मिलकर भ्रम फैलाने में लगे है: मंत्री गोविंद राजपूत ▪️सीएम डा मोहन यादव ने की थी घोषणा

वर्ष 2025 में ही यह ऐसा दूसरा घटनाक्रम है जब सागर जिला प्रशासन की संस्कृति एवं पर्यटन परिषद द्वारा प्रकाशित ब्रोशर व एक लेखिका द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित कराई गई पुस्तक में सागर नगर के संस्थापक दांगी क्षत्रिय शासक ऊदनशाह दांगी को सागर नगर का संस्थापक नहीं बताया जाकर एक अन्य ऐसे पश्चातवर्ती शासक को सागर नगर का संस्थापक बताया गया जिसने सागर नगर की स्थापना के लगभग 80 वर्ष बाद नगर का शासन प्रभार अपरोक्ष रूप से संभाला था। यह सागर जिले के इतिहास का विकृतिकरण, भ्रामक असत्य इतिहास की कूट रचना है। अब जयसिंह नगर का नाम बदले जाने की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब किसी योजना के तहत एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है।


सागर जिले के एक परिवार द्वारा दांगी राजपूत क्षत्रिय समाज के इतिहास को मिटाने का षड़यंत्र किया जा रहा है। यदि आगामी 5 अक्टूबर 2025 तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जयसिंहनगर का नाम बदलने की घोषणा निरस्त नहीं की गई तो 5 अक्टूबर के बाद सागर जिले के सभी ब्लाकों पर ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो पूरे प्रदेश की दांगी राजपूत क्षत्रिय समाज भोपाल में प्रदर्शन करेगी।


अतः मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि आपको गलत जानकारी देकर कराई गई जयसिंह नगर के नाम परिवर्तन की घोषणा को तत्काल निरस्त किए जाने की आधिकारिक विज्ञप्ति जनसंपर्क संचालनालय से जारी कराने का कष्ट करें। इस घोषणा से दांगी क्षत्रिय समाज में फैले जनाक्रोश का समाधान करने की हर संभव कोशिश की जाएगी ऐसी क्षत्रिय महासभा जिला सागर की आपसे विनती है। कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा महाराजा जयसिंह जी की प्रतिमा स्थापना हेतु सांकेतिक रूप से सहयोग राशि भी एकत्रित की गई, ताकि भविष्य में उनकी गौरव गाथा को स्मर्णीय बनाया जा सके।


ज्ञापन सौंपने वालों में लखन सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा जिला सागर, राजबहादुर सिंह पूर्व सांसद, राजकुमार सिंह धनौरा, इंदर सिंह धनौरा, रघवीर सिंह राजपूत, दादा भाई सरगौली, थान सिंह सिरचौंपी, इंदर सिंह खिरिया, राजाभाई सरपंच, गोपाल सिंह मालगुजार, धर्मेन्द्र सिंह निर्तला, शिवकुमार सिंह देहरी, लोकेन्द्र सिंह देहरी, रघुराज सिंह बाहरपुर, तिलक सिंह महादेवखेड़ी, वीरेन्द्र सिंह महादेवखेड़ी, भाईसाहब पड़रिया, रामस्वरूप सिंह, विनोद सिंह, अभिनव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह रारौन, नरेन्द्र सिंह धरमपुर, शिवराज सिंह पटकुई, अमरप्रताप सिंह देहरी, आकाश सिंह गोदना, विक्रम सिंह कनखर, लोकेन्द्र सिंह बसारी, प्रहलाद सिंह हासलखेड़ी, रविन्द्र सिंह नरोदा, हल्के भाई विंदई, रामकुमार बघेल, बलराम सिंह, बंटी पिठौरिया, सुमित धनौरा, आशीष सिंह सरपंच, चंदन सिंह सिरचौपी, प्रदेश सिंह, के.के. सिंह, रविन्द्र सिंह राजपूत नरोदा, रामराजा सिंह बनखिरिया, रविन्द्र सिंह ठाकुर बरोदिया, नंदकिशोर सिंह बिनायठा उपस्थित थे।



Share:

जैसीनगर का नाम नहीं बदलेगा : कुछ भाजपा के नेता कांग्रेसियों से मिलकर भ्रम फैलाने में लगे है: मंत्री गोविंद राजपूत ▪️सीएम डा मोहन यादव ने की थी घोषणा

जैसीनगर का नाम नहीं बदलेगा : कुछ भाजपा के नेता कांग्रेसियों से मिलकर भ्रम फैलाने में लगे है: मंत्री गोविंद राजपूत

▪️सीएम डा मोहन यादव ने की थी घोषणा


 तीनबत्ती न्यूज:04 सितम्बर,2025

सागर :  पिछले कुछ दिनों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में कुछ लोग भ्रम फैला कर लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जनता का फैसला सर्वमान्य है जैसी नगर के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और हमारी भोली भाली जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह यह नहीं जानते कि यह जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है।

_________

पूरा वीडियो सुनने क्लिक करे

जैसीनगर का नाम बदलेगा : कुछ भाजपा के नेता कांग्रेसियों से मिलकर भ्रम फैलाने में लगे है: मंत्री गोविंद राजपूत

__________

श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना आए अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें जो आप लोग चाहेंगे वही होगा जैसी नगर का नाम नहीं बदला जाएगा जिन लोगों ने यह षड्यंत्र रचा है उनके लिए हमारे क्षेत्र की जनता ही  जवाब देगी हम आपके साथ हैं और हमारा संकल्प है कि हमेशा आपकी सेवा करते रहे। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जैसीनगर आगमन पर उनके समक्ष जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने की बात रखी गई थी। यह बात भी जैसीनगर की आम जनता की थी। मंत्री राजपूत ने बताया की जैसीनगर एक ऐतिहासिक नगर है, जो क्षत्रिय समाज की वैभवशाली परंपरा और हिंदू धार्मिक विरासत का प्रतीक है। 


खबर देखने क्लिक करे

बीजेपी की सियासत फिर गरमाई : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की आपसी खींचतान जारी। मंत्री गोविंद सिंह ने लगाए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोप, नाम लिए बगैर


यहां एक प्राचीन बड़े महादेव का मंदिर भी है। जो भगवान शिव की पूजा का प्राचीन केंद्र है। यह मंदिर स्थानीय संस्कृति और धार्मिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। मंदिर की स्थापना राजा जयदेव सिंह द्वारा ही की गई मानी जाती है, जो हिंदू धर्म के संरक्षण में क्षत्रिय शासकों की भूमिका को रेखांकित करता है। जैसीनगर के नाम परिवर्तन का विचार क्षत्रिय समाज के इतिहास और संस्कृति को एकीकृत करने का एक सामूहिक प्रयास के रूप में उभरा था। राजा जय सिंह के नाम के जय को आधार बनाते हुए भगवान शिव के नाम को जोड़कर जय शिव नगर बनाने का सुझाव दिया गया। यह विचार व्यक्तिगत निर्णय नहीं था, अपितु समाज के सभी वर्गों की सर्वसम्मति पर आधारित था। क्षत्रिय समाज के साथ स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श एवं उनके मत को ध्यान में रखकर ही विचार किया था, जैसीनगर का नाम यथावत ही रखा जा रहा है इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।  श्री राजपूत ने कहा कि बिना किसी कारण के यह तो वही बात हुई सूत न कपास जुलाहों में लठा-लठी तिल को ताड़ बनाया जा रहा है।

नहीं भेजा गया कोई प्रस्ताव

श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब जैसीनगर आए थे, तो उनके सामने जैसीनगर का नाम बदलकर जयशिवनगर करने की बात आई थी, तब उन्होने कहा था कि इसका प्रस्ताव भिजवाए तब इस पर विचार किया जावेगा। अभी तक न तो कोई प्रस्ताव भेजा गया और न ही कोई निर्णय हुआ है। जिला प्रशासन एसडीम द्वारा भी नाम बदलने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है और ना ही कोई प्रस्ताव भेजे जाने की कार्यवाही हो रही है।राजपूत ने कहा कि राजा जयसिंह के नाम से ही इस ग्राम पंचायत का नाम जैसीनगर पडा है। राजा जयसिंह हम सबके गौरव है। उनके नाम से कोई राजनीति नही होना चाहिए।

Share:

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्वीकृति व स्थल चयन के लिए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार - महापौर संगीता तिवारी

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्वीकृति व स्थल चयन के लिए पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह का आभार - महापौर  संगीता तिवारी


तीनबत्ती न्यूज: 03 अक्टूबर, 2025
सागर। सागर सिटी स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना के प्रस्ताव व इस हेतु 1 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने तत्कालीन नगरीय विकास मंत्री, वर्तमान खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सागर नगर निगम परिषद ने प्रतिमा की स्थापना हेतु सिटी स्टेडियम परिसर का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है।

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने यहां जारी एक प्रेस नोट में कहा है कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने विभागीय मंत्री के रूप में लगभग दो वर्ष पूर्व सागर नगर में देश के गौरव महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी थी जो तभी आवंटित हो कर निगम के पास आ गई थी। तत्पश्चात पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने ही प्रतिमा स्थापना के लिए सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम करते हुए  परिसर में ही उनकी भव्य प्रतिमा की स्थापना का प्रस्ताव नगर निगम को दिया था। उनके प्रस्ताव को ही स्वीकार किया जाकर निगम परिषद ने उक्त निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया है।

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि सागर में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा की स्थापना के लिए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह जी का योगदान चिरस्मरणीय रहेगा। सागर नगर की समस्त जनता की ओर से प्रथम नागरिक के रूप में मैं इस एतिहासिक कार्य के लिए उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हूं।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive