Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समीक्षक प्रो जैन को लहक सम्मान

समीक्षक प्रो जैन को लहक सम्मान
सागर ।. कलकत्ता  की ऐतिहासिक साहित्यिक लहक द्वारा आज सागर में आकर प्रसिद्ध साहित्यकार और समीक्षक प्रो. क्रांतिकुमार जैन को संस्मरण और कथा समीक्षा के लिए इस वर्ष के लहक सम्मान से सम्मानित किया.
    उल्लेखनीय है कि साहित्यिक पत्रिका लहक द्वारा प्रतिवर्ष यह सम्मान दिए जाते है. इस वर्ष के लिए प्रो. जैन के साथ ही साहित्कार मधुरेश का चयन किया गया. सागर विवि हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जैन को सम्मान देते हुए पत्रिका लहक के संपादक निर्भय देवयांश ने कहा कि प्रो जैन वर्तमान दौर में हिंदी साहित्य के सबसे बड़े समीक्षक हैं और पत्रिका उन्हें सम्मानित करते हुए स्वंय गौरव का अनुभव करती है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो. सुरेश आचार्य, मधुसूदन सिलाकारी, गजाधर सागर, लक्ष्मी पांडे, करूणा ठाकुर आदि मौजूद थी.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive