बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी
सागर। बैंक के पुराने चेक के जरिये एकाऊंट नम्बर और मोबाइल फोन से लिंक करके एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से उसके ही रिश्तेदारों ने  धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सात आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब पौने चार लाख रुपये और इन्ही रुपयों से खरीदे गए दो आई फोन जब्त किए है। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि,ASP परवीन भूरिया और CSP योगेंद्र सिंह भदौरिया ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक रेलवे जबलपुर के रिटायर्ड इलेक्ट्रिशियेशन मोहन लाल ने सिविल लाईन थाना सागर में  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस विवेचना में  पाया गया कि जया (परिवर्तित नाम ) व उसके दोस्त निखिल रैकवार ने साथ मिलकर आवेदक की बैंक मे रजिस्टर्ड  सिम को प्राप्त कर, सिम को निकेत केवट के नाम से पोर्ट कर गूगल पे एकाउन्ट खोलकर  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर अपने दोस्तो सागर केवट, आयुष तिवारी आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा के एकाउन्ट नंबर पर कमीशन मे पैसे डलवाये हैं। जिनके एकाऊंट में पैसा डाला उनको दो से पांच  हजार की राशि  देकर पूरी राशी ले ली ।
पुराने  चेक के सहारे मांगा नम्बर और ली थी सिम 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि बैंक ओटीपी नम्बर और कई माध्यमो से फ्राड हो रहे है । इनसे सतर्क रहने की जरूरत है । इस मामले में आरोपी लड़की ने अपने दोस्त के साथ जबलपुर SBI ब्रांच में जाकर चेक,आधार कार्ड आदि बताकर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का पता किया। यह नम्बर दूसरे के नाम पर था। लड़की ने वह नम्बर भी निवेदन करके ले लिया। उसे गूगल पे जोड़कर अकाउंट से पैसे चार साथियों के खातों में ट्रांसफर कर दिये । इसमे बैंक की लापरवाही भी सामने आई है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने जया (परिवर्तित नाम) व निखिल रैकवार और इनके दोस्त सागर केवट, निकेत केवट, आशा निवारी, आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया एवं धोखाधडी  कर पैसे प्राप्त किये गये पैसो मे से 3 लाख 64 हजार 800 रुपये और उन्ही पैसो से खरीदे गये दो मोबाइल फोन दो  लाख रुपये के मोबाइल आरोपीयो से जब्त किये गये हैं।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपी जबलपुर जिले के  है। इनमे निखिल रैकवार,गढा, आयुष तिवारी मैत्री नगर आधारताल, निकेश और सागर केवट निम्बोहरा पनागर के  है। फरियादी मोहन लाल रिटायर्ड  होने के बाद खुरई के गढोला जागीर में रहने लगा था। उसने पुलिस अधीक्षक महोदय   शिकायति आवेदन दिया था। 
इस कार्यवाही मे उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह ठाकुर थाना मकरोनिया सागर, सउनि बीएल पटेल,थाना सिविल लाईन सागर, सायबर शाखा से आरक्षक अमित शुक्ला, आर. 424 रविकांत पाण्डे, महिला आर.669 सोनाली नायक व चालक आर. 267 अविनाश की भूमिका उल्लेखनीय रही हैं।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive