बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो अन्यथा कार्रवाई होंगी :निगमायुक्त

 पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो  अन्यथा कार्रवाई  होंगी :निगमायुक्त 
सागर । नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने रविवार को अमृत योजना के अंतर्गत बनाया जा रहे  पार्को का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय मार्ग पर 9 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे अमृत पार्क के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने  स्विमिंग पूल पाथवे एवं दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे अनुभूति पार्क के स्थल का निरीक्षण किया निगमायुक्त ने कहा कि जिला चिकित्सालय मार्ग पर बनाए जा रहे अमृत पार्क में जाने के लिए लोगों को संजय  संजय ड्राइव पर भी पुलिया का निर्माण कर गेट लगाया जाए जिसके लिए उन्होंने अमृत पार्क को  संजय ड्राइव से जोड़ने हेतु पुलिया निर्माण करने हेतु ड्राइंग एवं टफ इन ग्लास लगाने   एवं दरवाजा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे को  दिए। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने एवं पार्क के के बीच में बनाई जा रही पुलिया की सफाई एवं चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो भी यहां पर विवादित भूमि है उसका सीमांकन राजस्व विभाग से कराया जाए दिव्यांगों के लिए बनाए जा   रहे  अनुभूति पार्क में ट्राई साइकिलिंग  व्हील चेयर एवं शौचालय का निर्माण किया जाए साथ ही बच्चों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि पार्क के मुख्य द्वार पर एक्यूप्रेशर की टाइल्स लगाई जाए साथ ही पार्क में विभिन्न  प्रजातियों के पौधे लगाकर हरी घास बिछाई जाए।
काकागंज में बनाई जा रही अमृत योजना अंतर्गत ट्रैफिक पार्क के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य  कार्य को किया जाए उन्होंने काकागंज पार्क की बीचों-बीच बनाए गए शौचालय को हटाकर अन्यत्र स्थान पर नए शौचालय निर्माण कराने  के निर्देश दिए उन्होंने शासन द्वारा नियुक्त  एजिस  के इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी कार्य किया जाए वह ड्राइंग डिजाइन के अनुसार ही किया जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी निगमायुक्त ने काकागंज पार्क में नर्सरी तैयार करने एवं विभिन्न प्रजातियों की पौध रोपण करने मिट्टी की फिलिंग कर  घास लगाने  एवं पार्क की पूरी तरह साफ सफाई करने के निर्देश दिए   निगम आयुक्त ने कहा कि  पार्क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए अन्यथा संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी  निरीक्षण के दौरान कार्यपालन की विजय दुबे सहायक यंत्री संजय तिवारी रमेश चौधरी 20 उपयंत्री दिनकर शर्मा कंसलटेंट अनुराग सोनी उपयंत्री महादेव सोनी मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive