तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ,कई कार्यो की मंजूरी,पांच स्कूलों में बनेगे स्मार्ट क्लास रूम


सागर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ,कई कार्यो की मंजूरी,पांच स्कूलों में बनेगे स्मार्ट क्लास रूम


 सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चौदहवी बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा जिला कलेक्टर  दीपक सिंह का नये अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया गया एवं श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े डी पी आर एवं आर एफ पी प्रारूपों की समीक्षा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा कर स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 
विचारणीय है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए। 
# शहर की विभिन्न स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम के निर्माण फेस-2 में चिन्हित पांच स्कूलो क्रमशः पं. मोतीलाल नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल कटरा, गर्वमेंट मिडिल स्कूल सुभाषनगर, ज्ञानोदय विधालय, न्यू केंट गर्लस हाई स्कूल, डीएनसीबी हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को डिजिटल क्लास का लाभ देने हेतु स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण किया जा रहा है। शहर के सभी स्मार्ट क्लास रूम को गर्वमेंट एक्सीलेंस स्कूल में बनने वाले स्मार्ट स्टूडियो से जोड़ा जायेगा जिससे सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शहर एवं शहर के बाहर के विषय विशेषज्ञों से अध्ययन का लाभ प्राप्त होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। 

# केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/नगरनिगम के अंर्तगत आने वाली समस्त हेरिटेज साइटों एवं बुंदेलखंड की पहचान यहां की बावड़ियों का पुनर्विकास कार्य किया जाये।

# भारत सरकार के इंटर्नशिप प्रोग्राम ट्यूलिप को सागर स्मार्ट सिटी में भी लागू किया जाये एवं अधिक से अधिक नये स्नातकों को इसका लाभ सुनिश्चित किया जाये।  

# पुराने बस स्टैण्ड पर कर्मशियल काॅम्प्लेक्स निर्माण एवं नये बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य हेतु भूमि आवंटन की व्यवस्था कर प्रारूप तैयार करें। 

# जीआईएस प्लेटफार्म तैयार कर आॅनलाइन मेपिंग के माध्यम से डिजिटल डोर नं. हेतु प्रारूप तैयार करें।

# SHE LOUNGE के माध्यम से महिलाओं को सुविधा देने हेतु डीपीआर एवं आर एफ पी प्रारूप तैयार करें। यह स्मार्ट सिटी परियोजना की एक विशेषता के रूप में शामिल है, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक क्षेत्रों में महिला दुकानदारों और कामकाजी महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय की सुविधा और अन्य सुविधाएं प्रदान करना है।

 योजना के अनुसार SHE LOUNGE में एक फ्री-टू-यूज वातानुकूलित जोन होगा जहाँ महिला कर्मचारी नैपकिन डिस्पोजर, बैठने की सुविधा के साथ वेटिंग रूम, वाई-फाई, एफएम रेडियो आदि अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगी। 
# स्मार्ट स्वस्थ सागर के अंर्तगत जिला अस्पताल में सिविल कार्य एवं सुद्रढ़ आईटी प्रबंधन की व्यवस्था की जाये। योजना के अनुसार जिला अस्पताल में आमजन के स्वास्थ्य का प्रबंधन करने और प्रक्रिया में समय बचाने के लिए मदद करने की दृष्टि के साथ, ई-स्वास्थ बिना फाइलों और कागजात के आपके स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड का प्रबंधन करेगा। यह आपको किसी भी शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी डेटा या रिपोर्ट को अस्पताल ले जाने से भी राहत देगा। 

पढ़े : ऑनलाइन शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता : प्रो. डी.पी सिंह

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन) श्री सी यू रॉय, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA,Delhi), जे.डी.(TNCP) श्री आर के पाण्डेय, श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्यजी, श्रीमति बिंदु नायर, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, पी.एम.सी. के टीम लीडर व एक्सपर्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive