बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा


सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश
की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा
  

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित  हाईस्कूल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज 4 जुलाई दिन शनिवार को घोषित किया गया है। जिसमें मंे सागर जिले के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है और जिले का नाम रोशन किया है। प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही उनके भविष्य उज्ज्वल होने की कामना की।
जिनमें प्रदेश की प्रवीण्य सूची में  चौथे स्थान पर दीपशिखा दांगी शिशु मंदिर खिमलासा, पांचवे स्थान पर जयदेव कुर्मी एसपी मेमोरियल गढ़ाकोटा, सातवें स्थान पर हरीश खान पर्ल पब्लिक कान्वेंट स्कूल मालथौन, नंदनी प्रजापति होलीफेथ कान्वेंट हाईस्कूल गढ़ाकोटा एवं दसवें स्थान पर पलक जैसवाल शासकीय कृषि उमावि सुरखी, रोशन घोषी तक्षशिला हाईस्कूल गोपालगंज जिला सागर शामिल है।

पढ़े : MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

जिले की सूची

जिले  की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान पर प्रतीभा पटेल शासकीय हाईस्कूूल बम्होरी बीका, आयुष शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल रहली एवं वैशाली कोरी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, दूसरे स्थान पर नरेश सिंह दांगी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल टड़ा केसली, उन्नति कुर्मी होलीफेथ कान्वेंट हाईस्कूल गढ़ाकोटा, अमन पटेल सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल लक्ष्मीपुरा खेरवाडा एवं अंकिता विश्वकर्मा  शासकीय बालक हाईस्कूल गौरझामर तथा तीसरे स्थान पर चेतना विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल गढ़ाकोटा, संयम जैन सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल शाहगढ़, मुस्कान लोधी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल शाहगढ़, मानसी चैबे शासकीय हाईस्कूल बांदरी, स्नेहलता लोधी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, प्राची कुर्मी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, संध्या जैन एसपी जैन गुरूकुल हाईस्कूल खुरई एवं सुरभी चैकसे शासकीय एमएलबी कन्या हाईस्कूल क्रमांक-2 जिला सागर शामिल है।

पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

सागर का परिणाम इस सत्र में सुधरा

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणम आज दोपहर 12बजे घोषित किया गया। सागर जिले में कुल-127 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 33932 छात्र, छात्राएँ शामिल हुये थे । मण्डल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार सागर जिस का परीक्षा परिणाम 64.85 प्रतिशत रहा जो कि वर्ष -2019 के परीक्षा परिणाम 62.27 से 2.59 प्रतिशत अधिक है । जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया जिसमें कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा नियमित मानीटरिंग एवं मानसिकता के साथ उपलब शिक्षकों एवं अन्य संसाधनों के साथ ही उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु दिये गये निर्देश शामिल है । जिस  कार्यकाल मे नतीजे सुधरे उस समय जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप  तिवारी थे। 
 हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित जिले के 13932/तृतीय में से 13062 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी , 8804 द्वितीय श्रेणी, 149 तृतीय श्रेणी एवं 3251 विद्यार्थियों को पूरक पात्रता प्राप्त हुई है । परीक्षा परिणाम के प्रयासों में कलेक्टर का नियमित मानीटरिंग हेतु जिले के 11 विकासखण्डो के लिये दलो का गठन किया गया । इन दलों के द्वारा आवंटित किये गये विद्यालयों में औचक निरीक्षण कर पत्र में बिन्दुबार प्रतिवेदन दिया जाता था । जिनकी समीक्षा कर कमियों की प्रतिपूर्ति तत्काल मुनिश्चित की जाती थी ।
उल्लेखनीय है कि जिले के मॉडल विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 65.98 प्रतिशत तथा अशासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 62.18 प्रतिशत रहा है । जो राज्य के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों क्रमशः 62.05 एवं 60.70 के मुकाबले भी अधिक है । मण्डल के परीक्षा परिणाम अनुसार सागर जिले की प्रावीण्य सूची इस प्रकार रही । जिले के कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा प्रदेश स्तरीय तथा जिले स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थानमा छात्र ध् यात्राओं को बधाई देते हुये  शिक्षा विभाग सागर के द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने की दिशा में गये प्रयासों की सराहना की तथा इस वर्ष कोरोना कोविश संक्रमण के दृष्टिगत आनलाइन माध्यम से विद्यार्थि अध्ययन अध्यापन की यास्या डिजीलेप , समयबद्ध परिचालन तथा समय - समय पर विभाग द्वारा जारी निर्देश पालन करते हुये पुनः उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की दिशा में योजनाबट कार्य करने के लिये निर्देशित भी किया ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


शासकीय हाई स्कूल मैन पानी कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। संस्था प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए समस्त शिक्षकों को भी बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बच्चों से ऑनलाइन बात करते हुए कहा कि जो बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं वह निराश ना हो उनको अभी दूसरा मौका सप्लीमेंट्री या पुनः पढ़ने के लिए मिलेगा संस्था के छात्र आजेंद्र यादव द्वारा 89 परसेंट लाकर शाला को गौरवान्वित किया। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बम्होरी बीका स्कूल की छात्रा प्रतिभा पटेल ने जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्य श्रीमती अनीता अहिरवार ने प्रतिभा पटेल को बधाई देते हुए समस्त स्टाफ का भी धन्यबाद दिया जिनके अथक प्रयास से संस्था का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर के प्राचार्य श्री आरके वैद्य ने बताया कि 246 छात्र छात्राओं में से 189 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई जबकि 49 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। तक्षशिला हाई स्कूल श्रीराम  कॉलोनी गोपालगंज सागर से कक्षा दसवीं में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूएची मे छात्र रोशन घोषी ने 400 मे से 394 अंक प्राप्त कर दसवाँ स्थान प्राप्त किया। शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरखी की कक्षा दसवीं की छात्रा पलक जयसवाल ने मध्य प्रदेश की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाकर सागर जिले को गौरवान्वित किया। उनके मेरिट सूची में आने पर संस्था के प्राचार्य श्री ए के जैन एवं शाला परिवार ने घर पहुंचकर मिष्ठान एवं पुष्पहार से सम्मान किया हमारी पलक ने बताया कि मैं आगे जाकर बैंकिंग सेवा करना चाहती हूं। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive