बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रहवासी क्षेत्र अमावनी में फेंका जा रहा वायो मेडिकल बेस्ट ★ आम जन जीवन से खिलवाड़ वर्दाश्त नही : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

रहवासी क्षेत्र अमावनी में फेंका जा रहा वायो मेडिकल बेस्ट 

★ आम जन जीवन से खिलवाड़ वर्दाश्त नही : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर ।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज,जिला चिकित्सालय सहित शासकीय, अशासकीय अस्पतालों से निकलने वाले वायो मेडिकल बेस्ट का स्थायी निष्पादन न किये जाने की ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों पर  म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ ग्राम अमावनी पहुंच कर ग्रामीणों की मौजूदगी में रहवासी इलाके में नियम विरुद्ध तरीके से फेंके जा रहे वायो मेडिकल बेस्ट की हकीकत जानी। श्री चौधरी को स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घरों के सामने वायो मेडिकल बेस्ट को फेंका जा रहा है जिससे उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों और प्रदूषण से हम ग्रषित हैं व उनका जीना दूभर हो गया है।जिस पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बायो मेडीकल के निष्पादन के नाम पर लाखों रुपये की बसूली किये जाने के बाबजूद बायो मेडिकल बेस्ट का स्थाई निष्पादन न किया जाकर आमजन जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा हैं जिसे किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही किया जावेगा। क्षेत्र भृमण के दौरान श्री चौधरी के साथ जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एड. बी. डी. पटेल, एम. आई. खान,संदीप चौधरी, खिलान सिंह,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive