Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एलीवेटेड कॉरिडोर पर दोनों ओर जाली लगाने का कार्य शुरू: मेयर ने किया निरीक्षण : समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने तथा घाटों की सफाई कराने के निर्देश

एलीवेटेड कॉरिडोर पर दोनों ओर जाली लगाने का कार्य शुरू: मेयर ने किया निरीक्षण : समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने तथा घाटों की सफाई कराने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज: 29 दिसंबर, 2025

सागर :   महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की पहल पर नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐतिहासिक सागर झील पर बने एलीवेटेड कॉरिडोर पर जाली लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य लंबे समय से एलिवेटेड कारीडोर पर हो रही दुर्घटनाओं एवं नागरिकों द्वारा व्यक्त की जा रही चिंताओं को ध्यान में रखकर जनहित को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है।  

सोमवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एलिवेटेड कारीडोर पहुंचकर जाली लगाने के कार्य का जायजा लिया और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता से किया जाए तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने तालाब  का निरीक्षण कर घाटों की सफाई कराने के निर्देश दिए।


महापौर ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है, एलीवेटेड कॉरिडोर पर जाली लगने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी बल्कि लोग अधिक सुरक्षित एवं निश्चिंत होकर इस मार्ग का उपयोग कर पैदल भी चल सकेंगे। नगर निगम द्वारा शुरू किया गया यह  महत्वपूर्ण कार्य नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे आने वाले समय में सागर के नागरिकों को एक सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि विगत कई माह से एलीवेटेड कॉरिडोर पर दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल था। इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि कॉरिडोर के दोनों ओर जाली लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की इस जनहितकारी मांग को गंभीरता से लेते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बजट में प्रावधान करवाकर एम.आई.सी. की बैठक में विषय को रखा तथा उसे नगर निगम परिषद की बैठक में स्वीकृति हेतु भेजा। 

नगर निगम परिषद की बैठक में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से एलीवेटेड कॉरिडोर पर जाली लगाने के प्रस्ताव को पारित किया और परिषद की स्वीकृति के उपरांत नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए जाली लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह जाली एलिवेटेड कॉरिडोर के दोनों ओर लगाई जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या  तालाब में व्यक्ति के नीचे गिरने की आशंका को तक रोका जा सकेगा।इस अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी भी उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive