Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव 29 जनवरी को

सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव 29 जनवरी को

तीनबत्ती न्यूज: 29 दिसंबर, 2025

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के शिक्षकों के संगठन "सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ" की विगत दिवस साधारण सभा जीबीएम की बैठक संघ की अध्यक्ष डॉ. रूपाली सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

इतिहास विभाग में संपन्न संघ की इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तथा जनवरी में होने वाले संघ के चुनावों हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारी प्रो. अस्मिता गजभिये ने साधारण सभा को बताया कि संघ के चुनाव 29 जनवरी 2026 को होंगे। जिसका समस्त सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया ।

15 जनवरी तक संघ की सदस्यता होगी

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक संघ की सदस्यता खुली रहेगी।  16 जनवरी को चुनावों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा। चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद सदस्यता नहीं होगी, चुनाव गुप्त मतदान एवं बेलेट पद्धति से होंगे चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए आदर्श आचार संहिता जारी की जाएगी।

संघ की सचिव अभिलाषा दुर्गवंशी ने साधारण सभा के समक्ष अन्य विचार बिन्दु प्रस्तुत कर सहमति/अनुमोदन प्राप्त किया जिसमें प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय में कार्यरत कुछ शिक्षक साथियों द्वारा संघ के नाम, पता के परिवर्तन करने के विचार को सदस्यों के सम्मुख रखा जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय दिया कि अब जो भी परिवर्तन किये जायें वह चुनावों के पश्चात् निर्वाचित कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों द्वारा ही करना उचित होगा अभी करने से सारी चुनावी प्रक्रिया पटरी से उतर जायेगी। 

संघ के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र मटसेनिया ने पिछले चार वर्षों में विश्वविद्यालय में नियुक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के स्वागत में होने वाले समारोह की चर्चा की।  उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को हमारे वरिष्ठ प्रो. अशोक अहिरवार देख रहे हैं । जनवरी के दूसरे सप्ताह में यह आयोजन संपन्न होगा। सूटा की इस साधारण सभा को विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं निदेशक शैक्षणिक गतिविधियां प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत, प्रोफेसर उत्सव आनंद, प्रोफेसर केशव टेकाम, डॉ. अनिल तिवारी विभागाध्यक्ष दर्शन विभाग, डॉ. अलीम अहमद खान ने सराहा एवं इसी तरह लोकतांत्रिकता के दायरे में अपने आयोजनों / अभियानों को रखें रहने की प्रशंसा की। 

ये हुए शामिल 

साधारण सभा की इस बैठक मे पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विभिन विभागों के शिक्षकगण जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. कल्पतरू दास, डॉ एम एस कर्णा, डॉ. सुप्रभा दास, डॉ. लोकेश उइके, डॉ. अरविंद गौतम, डॉ. रामहेत गौतम, डॉ. आर.बी. अनुराग, डॉ. वंदना विनायक, डॉ. संजय बरोलिया, डॉ. आफरीन खान, डॉ. पुष्पिता रावत, डॉ. अवधेश तोमर, डॉ. राहुल स्वर्णकार, डॉ. अभिषेक कुमार प्रजापति, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. धनंजय वी. सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सराफ, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. के.बी. जोशी, डॉ. चिट्टी बाबू, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. प्रवीण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  


 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive