सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने की बीना रिफाइनरी परियोजनाओं की समीक्षा
तीनबत्ती न्यूज: 29 दिसंबर, 2025
सागर: सागर सांसद एवं भारत सरकार की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की Consultative Committee की सदस्य डॉ. लता वानखेड़े ने बीपीसीएल बीना रिफाइनरी पहुँचकर विस्तार परियोजनाओं, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स निवेश, पर्यावरणीय अनुपालन, रोजगार सृजन और स्थानीय जनहित से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा बैठक का नेतृत्व किया। डॉ. वानखेड़े ने बताया की बीना रिफाइनरी के विस्तार से देश की ईंधन मांग पूर्ति और आयात निर्भरता में कमी आएगी। उन्होंने परियोजना की गति को लेकर टाइमलाइन, कार्य प्रगति, ठेका-प्रक्रिया, व्यय स्थिति, और प्रमुख माइलस्टोन पर क्रमवार चर्चा की।
प्रदूषण नियंत्रण अनिवार्य
पर्यावरणीय अनुपालन पर सांसद की महत्वपूर्ण सुझाव दिए बैठक में सबसे संवेदनशील मुद्दों में ZLD (Zero Liquid Discharge), वायु उत्सर्जन नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट निपटान, भू-जल प्रदूषण, कृषि भूमि पर प्रभाव और ग्रामीणों की शिकायतें शामिल रही। सांसद ने स्पष्ट कहा प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन एक विकल्प नहीं अनिवार्यता है। उन्होंने अधिकारियों से ग्राम पंचायतों से प्राप्त शिकायतों, खराब पानी निकासी, पास के जलस्रोतों के रासायनिक परीक्षण, और कृषि भूमि की उत्पादकता से संबंधित सभी गंभीर विषयों पर चर्चा की। विस्तार परियोजनाओं के चलते बढ़े भारी वाहनों के दबाव से कई ग्रामीण मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। सांसद ने निर्देश दिया जहाँ सड़कें टूटी हैं वहाँ मरम्मत की समयबद्ध योजना बनाकर प्रस्तुत की जाए। विकास स्थानीय जीवन के लिए समस्या न बने, यह ध्यान रखा जाए।
सांसद ने कहा कि रिफाइनरी स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का स्तंभ है प्राथमिकता क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिलना चाहिए, इसके लिए स्पष्ट नीति बनाई जाए। ”बैठक में भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण, अतिक्रमण, शिकायतों का जवाब, नोटिस कार्रवाई, और ग्रामीण जनप्रतिक्रिया जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सांसद ने प्रमुखता से अपनी बात रखी और कहा “किसान और ग्रामीण सिर्फ लाभार्थी नहीं — वे विकास की रीढ़ हैं। उनकी शिकायतो को प्राथमिकता से लिया जाए” उन्होंने कहा विकास की रफ्तार, पारदर्शिता की कठोरता और जनता के प्रति जवाबदेही — तीनों एक साथ चलेंगी तभी यह निवेश क्षेत्र की तस्वीर बदलेगा।” सांसद ने समापन में जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा “यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि विकास के हर कदम की जानकारी और जवाबदेही जनता तक पहुँचे। बीना रिफाइनरी का विस्तार सिर्फ परियोजना नहीं यह मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है।”








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें